''मैं भारत के लिए ग्रैमी अवार्ड लाने जा रहा हूँ,'' मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह ने यह घोषणा तब की जब वह मैनेजमेंट गुरु विवेक देओलंकर और निवेदिता श्रेयांस की पुस्तक 'टॉप १०० सेलिब्रिटी ब्रांड्स' का विमोचन कर रहे थे. यो यो हनी सिंह अपने गीत संगीत और गायिकी से युवाओं में क्रेज बने हुए हैं. इसलिए, जब इस किताब का विमोचन उनके द्वारा किये जाने की खबर फैली तो मैनेजमेंट के तमाम छात्र भी उन्हें सुनने के लिए मौज़ूद थे. हनी सिंह का स्वागत हार पहना कर और शाल उढ़ा कर किया गया. पुस्तक का विमोचन 'इनोवेशन एंड इन-रोड्स इन कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इन द ग्लोबल एरीना, चैलेंजेज अहेड' विषय पर इंटरनेशनल कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कांफ्रेंस का एक हिस्सा था. हनी सिंह ने मौके के अनुरूप अपने सम्बोधन में कहा, ''यह देख कर बेहद ख़ुशी हुई की मुम्बई यूनिवर्सिटी में पढने के लिए विदेशी भी आते हैं. छात्रों की यह सही उम्र होती है अपनी ज़िन्दगी को आकर देने की, क्योंकि तभी आप अपना भविष्य भी निर्धारित करते हैं''. उन्होंने युवाओं को लक्ष्य पाने के गुर भी बताये। उन्होंने कहा' "अगर आप सेलिब्रिटी बनना चाहते हैं तो खुद को वैसा ही महसूस भी कीजिये और उसी तरह से रहिये भी, दुनिया आपकी होगी। मैं एक माध्यम वर्गीय परिवार से आया हूँ, मैंने आज इसी सोच के चलते सफलता पायी है". इस कांफ्रेंस का आयोजन मुम्बई यूनिवर्सिटी ने पिल्लै ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सहयोग से किया है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 8 February 2014
''मैं भारत के लिए ग्रैमी अवार्ड लाने जा रहा हूँ,''- हनी सिंह
''मैं भारत के लिए ग्रैमी अवार्ड लाने जा रहा हूँ,'' मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह ने यह घोषणा तब की जब वह मैनेजमेंट गुरु विवेक देओलंकर और निवेदिता श्रेयांस की पुस्तक 'टॉप १०० सेलिब्रिटी ब्रांड्स' का विमोचन कर रहे थे. यो यो हनी सिंह अपने गीत संगीत और गायिकी से युवाओं में क्रेज बने हुए हैं. इसलिए, जब इस किताब का विमोचन उनके द्वारा किये जाने की खबर फैली तो मैनेजमेंट के तमाम छात्र भी उन्हें सुनने के लिए मौज़ूद थे. हनी सिंह का स्वागत हार पहना कर और शाल उढ़ा कर किया गया. पुस्तक का विमोचन 'इनोवेशन एंड इन-रोड्स इन कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इन द ग्लोबल एरीना, चैलेंजेज अहेड' विषय पर इंटरनेशनल कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कांफ्रेंस का एक हिस्सा था. हनी सिंह ने मौके के अनुरूप अपने सम्बोधन में कहा, ''यह देख कर बेहद ख़ुशी हुई की मुम्बई यूनिवर्सिटी में पढने के लिए विदेशी भी आते हैं. छात्रों की यह सही उम्र होती है अपनी ज़िन्दगी को आकर देने की, क्योंकि तभी आप अपना भविष्य भी निर्धारित करते हैं''. उन्होंने युवाओं को लक्ष्य पाने के गुर भी बताये। उन्होंने कहा' "अगर आप सेलिब्रिटी बनना चाहते हैं तो खुद को वैसा ही महसूस भी कीजिये और उसी तरह से रहिये भी, दुनिया आपकी होगी। मैं एक माध्यम वर्गीय परिवार से आया हूँ, मैंने आज इसी सोच के चलते सफलता पायी है". इस कांफ्रेंस का आयोजन मुम्बई यूनिवर्सिटी ने पिल्लै ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सहयोग से किया है.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment