निर्माता एकता कपूर की फ़िल्म रागिनी एमएमएस का एक गीत बेबी डॉल बड़े धमाकेदार तरीके से मुम्बई के इनफिनिटी मॉल में जारी किया गया. मॉल पर एक पिंजड़े का सेट बनाया गया था. इस पिंजरे में अभिनेत्री सनी लियॉन क़ैद थी. गीत की धुन बजते ही थिरकती हुई सनी लियॉन पिंजरे बाहर निकल कर नाचने लगी. उत्तेजक हाव भावों के साथ नाच कर रही सनी पर तमाम निगाहें टिकी हुई थीं. वह गीत के बोल की तरह सचमुच बेबी डॉल लग रही थीं. बेबी डॉल के बेबी डॉल बनने की दिलचस्प कहानी है. पहले इस गीत के बोल बार्बी डॉल थे. इन्हीं बोलों के साथ फ़िल्म के गीत को लन्दन में रिकॉर्ड भी कर लिया गया था. लेकिन, बाद में बालाजी की लीगल टीम को ध्यान आया कि इस बोल के साथ अंतर्राष्ट्रीय डॉल मेकर्स के साथ पंगा हो जायेगा। वैसे भी बार्बी डॉल एक ब्रांड नाम है. इसका उपयोग करने के लिए मूल धारक से स्वीकृति लेना अनिवार्य होता है.इसलिए यह निर्णय लिया गया कि किसी झमेले में फंसने से भला गीत के बोल ही बदल देने में है. इसलिए बार्बी डॉल गीत को बेबी डॉल में बदल कर, फिर से डब किया गया. यही कारण था कि इंफिनिटी मॉल में मौज़ूद तमाम तमाशाई बार्बी डॉल बनी सनी लियॉन को बेबी डॉल गाते और इन बोलों पर थिरकते देक्ख रहे थे.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 14 February 2014
जब बार्बी डॉल बनी बेबी डॉल
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment