सनी लियॉन की त्रासदी ही है कि उनकी फ़िल्में चाहे जिस शैली की हों, चर्चा सनी लियॉन शैली में ही होती है। २०१२ में फ़िल्म जिस्म २ से बॉलीवुड में अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली सनी लियॉन ने अभी तक अपनी पोर्नो इमेज से चर्चा पायी है. शूटआउट एट वडाला में उनके आइटम 'लैला' का जिक्र भी कामुकता उभरने वाले आइटम की तरह हुआ. कैजाद गुस्ताद की फ़िल्म में वह एक कॉन वुमन बनी थीं. फ़िल्म में उन्होंने बदन उघाड़ू पोशाकें पहनी थी, लेकिन ज़िक्र उनके कथित थ्रीसम बेड सीन की हुई. जबकि, यह सीन फ़िल्म में था ही नहीं। ज़ाहिर है कि इसका उद्देश्य भी सनी लियॉन की पोर्न अभिनेत्री वाली इमेज को भुनाना था. अब उनकी एकता कपूर के बैनर की फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ रिलीज़ होने जा रही है तो फिर सनी लियॉन का पोर्नो अभिनेत्री वाला चेहरा उभारा जा रहा है.फ़िल्म के प्रचार की शुरुआत सनी लियॉन के महंगे अंतःवस्त्रों और उन्हें चुरा लिए जाने के जिक्र के साथ हुई. फिर यह प्रचारित किया गया कि रागिनी एमएमएस का ट्रेलर एडल्ट साइट्स पर जारी होगा। इसे यु ट्यूब पर रिलीज़ किया गया तो यह कह कर कि ट्रेलर बिना सेंसर वाले सनी लियॉन के गर्मागर्म सींस के साथ हैं। फिर यह बताया गया कि इस ट्रेलर को सोशल साइट्स पर ओनली फॉर एडल्ट्स के टैग के साथ रिलीज़ किया जा रहा है.सनी लियॉन पर फिल्मांकित बेबी डॉल गीत की हॉटनेस का भी जिक्र किया जा रहा है. रागिनी एम् एम् एस २ के ट्रेलर में सनी लियॉन के शावर बाथ को अल्फ्रेड हिच्कॉक की इंग्लिश फ़िल्म सायको जैसा बताया जा रहा है। यह भी कि इस सीन को शूट करने में ५ घंटे लगे और इस दौरान सनी को शॉवर
में ही रहना पड़ा। उल्लेखनीय सायको में नग्न नहा रही औरत की चाकू मार कर हत्या कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि यह शॉवर सीन फ़िल्म सिटी में बाथ रूम सेट पर गरम पानी के साथ शूट
किया गया। सन्नी ने निर्देशक भूषण पटेल को रिक्वेस्ट कर कहा कि वे सेट को
बंद कर दे और मॉनिटर भी ढांप कर रखे तथा उस समय कैमरामैन के अलावा दूसरा कोई क्रू
मेंबर सेट पर मौजूद नहीं रहे। यह इंटिमेट सीन टेलीविज़न के कलाकार करण मेहता
के साथ हॉट वाटर शॉवर में शूट किया गया। ज़ाहिर है कि बालाजी मोशन पिचर्स के लिए रागिनी एमएमएस२ का हिट होना ज़रूरी है। पहली रागिनी एमएमएस में हॉरर भी था और गर्मागर्म उत्तेजक दृश्य भी। फ़िल्म इन दृश्यों के कारण बाद में चर्चित और हिट हुई. सनी लियॉन तो चर्चित ही अपनी नग्नता के लिए हैं. इसलिए उनकी फ़िल्म को उन्ही की शैली में प्रचारित करना फ़िल्म निर्माताओ की मज़बूरी भी है और ज़रुरत भी। बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते
है " यह शावर सीन इस फ़िल्म का काफी महत्वपूर्ण सीन है जो कि आगे घटने वाली घटनाओ आधार हो सकता है। यह सीन काफी सेक्सी और बहुत ही सुन्दर सीन है।''
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 26 February 2014
सनी लियॉन की पोर्नो त्रासदी रागिनी एम् एम् एस २ !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment