
धार्मिक फ़िल्म जय संतोषी माँ से अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा को शोहरत मिली हॉरेक्स फ़िल्म लव सेक्स और धोखा से. मुम्बई के मुस्लिम परिवार से नुसरत को स्कूल के दिनों से ही अभिनय से लगाव था. वह थिएटर किया करतीं थीं. अब तक जय संतोषी माता, कल किसने देखा, लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी जैसी पांच फ़िल्में कर चुकी नुसरत को अभी तक वह शोहरत नहीं मिल सकी है, जो हिट फिल्मों की हीरोइन को मिलनी चाहिए। अब जब उनकी छठीं फ़िल्म डर एट द मॉल रिलीज़ होने जा रही है, उनके प्रशंसकों को यह जान कर आश्चर्य होगा कि नुसरत ने अभी तक अपना पोर्टफोलियो तक नहीं बनाया है. जबकि,फ़िल्म इंडस्ट्री का कायदा है कि किसी भी एक्टर को ऑडिशन से पहले अपना पोर्टफोलियो दिखाना ज़रूरी होता है. परन्तु, नुसरत के सन्दर्भ में हकीकत यह है कि उन्होंने अभी तक बिना पोर्टफोलियो पेश किये ही सीधा ऑडिशन दिया और छह फ़िल्में कर डाली। इससे साबित होता है कि नुसरत को पोर्टफोलियो से ज़यादा अपनी प्रतिभा पर विश्वास है। डर एट द मॉल में नुसरत जिम्मी शेरगिल के साथ एक अहम् किरदार कर रही हैं. २१ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही अपनी फ़िल्म के बारे में बताते हुए नुसरत कहती हैं, ''मैंने इस फ़िल्म के लिए काफी मेहनत की है. फ़िल्म देखते समय यह दिखायी भी पड़ेगी''.
No comments:
Post a Comment