फ़िल्म
अभिनेता गोविंदा ने ९ फरवरी को लाइट बॉक्स में म्यूजिक
एल्बम "ना हीरे नु सता" रिलीज़ किया । इस अवसर पर एल्बम की अभिनेत्री
शोभिता राणा, निर्माता अजय मक्कड़, निर्देशक रूपेश राय सिकंद, संगीतकार
अल्ताफ सय्यद, गीतकार अतिया सय्यद, नृत्य निर्देशक सौरभ गोस्वामी, क्रिएटिव
हरी ओम, गायक संझ वी और गायिका पलक मुछाल के अलावा मुम्बई पुलिस साउथ जोन
के एडिशनल कमीशनर कृष्ण प्रकाश, अभिनेत्री- मॉडेल तनीषा सिंह के अलावा काफी लोग मौज़ूद थे। इस एल्बम का फिल्मांकन मालवण के मनोरम स्थानो
पर किया गया है. एल्बम की ख़ास बात यह है कि पहली बार इस एल्बम में दोहरी
भूमिका दर्शाई गयी है । एल्बम "ना हीरे नु सता" एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो
नायिका के खामोश दर्द को दिखाती है। इसका निर्माण ए एम् फिल्म्स के बैनर
तले किया गया है । अभिनेता
गोविंदा ने रुपेश राय सिकंद, अजय मक्कड़ व शोभिता राणा को इस खूबसूरत
एल्बम के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाये दी . निर्देशक रूपेश राय
सिकंद ने कहा कि मालवण जैसी खूबसूरत जगह को अभी तक रुपहले परदे पर नहीं
दर्शाया गया था, इसलिए उन्होंने इस मधुर गीत का फिल्मांकन मालवण में किया ।
रुपेश राय सिकंद कई धारावाहिक, म्यूजिक एलबम्स, डॉक्यूमेंट्रीज,
टेलीफिल्म्स, व कमर्शियल फिल्मो का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं व कई
अवार्ड भी हासिल कर चुके है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 10 February 2014
गोविंदा ने रिलीज़ किया म्यूजिक एल्बम "ना हीरे नु सता"
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment