Sunday 14 September 2014

क्यों नाराज़ हुई द टाइम्स इंडिया के वेब पोर्टल/ट्विटर पेज पर दीपिका पादुकोण !!!

View image on Twitter 
कहा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण की अजब महिमा ! इस शुक्रवार उनकी द्विभाषी फिल्म फाइंडिंग फेनी रिलीज़ हुई है. क्रिटिक और बॉक्स ऑफिस की माने तो फाइंडिंग फेनी हिट है. इसके बावजूद दीपिका पादुकोण ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पोर्टल में पब्लिश अपनी कुछ क्लीवेज शोइंग फोटोज को ट्विटर पर डाल कर कुछ यो ट्वीट किया- "Supposedly India's 'LEADING' newspaper and this is 'NEWS'!!??"/ "YES!I am a Woman.I have breasts AND a cleavage! You got a problem!!??"/ "Dont talk about Woman's Empowerment when YOU don't know how to RESPECT Women!"
यहाँ ख़ास बात यह है कि उनके यह चित्र चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ के दौरान के हैं. इस पोर्टल ने जब इन्हे डाला है, उस पर कमेंट्स कोई तीन चार महीने पहले के हैं. ऐसे में यह फोटो पिछले तीन महीने से पोर्टल पर हैं. तब दीपिका का आज इस प्रकार का ट्वीट करना समझ में नहीं आता. क्या यह फाइंडिंग फेनी को सुर्खियां देने का कारनामा है? क्योंकि,यह ट्वीट टाइम्स ऑफ़ इंडिया के ट्विटर पेज पर (देखें ऊपर का चित्र) आज दोपहर कोई १२ बजे डाला गया था. जिसे अब डिलीट कर दिया गया है.

Friday 12 September 2014

लॉरेन गोटलिब 'झलक दिख ला जा' में परफॉर्म करेंगी !


​इंटरनेशनल डांसिंग सेंसेशन लॉरेन गोटलिब का रियलिटी शो झलक दिख ला जा में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है।  उन्हें टीवी दर्शकों का बेहिसाब प्यार और समर्थन भी मिल रहा है. रेमो डि सूज़ा की फिल्म ए बी सी डी : एनी बॉडी कैन डांस में अपनी डांस प्रतिभा से सुर्ख़ियों में आई गोटलिब की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं।  शो के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।  जांच में उनकी किडनी में स्टोन पाया गया।  अब झलक दिखला जा आखिरी चरण में है।  लेकिन, लॉरेन को एक बार फिर दर्द ने घेर लिया है।  उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है।  क्या लॉरेन गोटलिब रेस्ट लेंगी? लॉरेन कहती हैं, "शो मस्ट गो ऑन। " उनके इस जुमले से क्या अर्थ निकाला जाये. इसलिए यही पूछा जा सकता है कि  क्या लॉरेन अपना फाइनल परफॉरमेंस दे पाएंगी ! 


प्राइसलेस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मैरी कॉम का ४३ करोड़ कमा ले जाना बड़ी बात नहीं. बड़ी बात यह है कि किसी महिला प्रधान फिल्म को, जिसमे अभिनेत्री डोमिनेट करती हो, इतनी अच्छी ओपनिंग मिलना।  मैरी कॉम ने पहले दिन ७.५०  करोड़ का बिज़नेस किया।  इस फिल्म का वीकेंड २७.५० करोड़ का हुआ। यह पांच बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के  किरदार को परदे पर जीवंत बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा की व्यक्तिगत सफलता थी।  उन्होंने मैरी कॉम को इस शिद्दत से जिया कि  वह सीधे दर्शकों के दिलों   में उतर  गयीं।  इसके साथ ही अफवाहें उड़ानी लगी कि  प्रियंका चोपड़ा को किरण बेदी पर फिल्म के लिए १० करोड़ और एक ब्रांड एंडोरस करने के एवज में ११ करोड़ के ऑफर मिले हैं. जब एक पीसी में यह पूछा गया कि  इस फिल्म और ब्रांड इंडोर्समेंट के बाद तो आप हाई पेड एक्ट्रेस बन गयीं हैं, तो अदाकारा का जवाब था, "मैं तो प्राइसलेस हूँ." यह जवाब सुन कर प्रेस के लोग लाजवाब हो गये.

बिपाशा बासु और विक्रम भट्ट की सफल क्रीचर ३ डी

बॉलीवुड की सेक्सी ब्यूटी बिपाशा बासु और हॉरर फिल्मों के माहिर निर्देशक विक्रम भट्ट।  बिपाशा बासु और विक्रम भट्ट की जोड़ी पहली बार २००२ में रिलीज़ फिल्म राज से बनी। यह एक थ्रिलर हॉरर फिल्म थी. फिल्म हिट हुई. राज ने बिपाशा बासु को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया. बिपाशा बासु बॉलीवुड की  सबसे सेक्सी और उत्तेजनापूर्ण अभिनेत्री साबित हो गयीं. विक्रम भट्ट ने हॉरर फिल्मों में अपनी पकड़ बना ली।  बिपाशा बासु के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म राज ३ डी  भी सुपर हिट गयी।  इसीलिए जब इन दोनों की एक साथ फिल्म क्रीचर ३ डी का ऐलान हुआ तो दर्शकों को इस जोड़ी से काफी अपेक्षाएं थी. इसमे कोई  शक नहीं कि एक बार फिर बिपाशा बासु और विक्रम भट्ट सफल साबित होते हैं.  विक्रम भट्ट की हॉरर की अपनी परिकल्पना है।  इस बार उनकी कल्पना में क्रीचर है- एक मॉन्स्टर (ब्रह्मराक्षस). विक्रम भट्ट ने सुखमनी सडाना के साथ इस क्रीचर के इर्द गिर्द अच्छी कहानी लिखी है. पटकथा चुस्त दुरुस्त है और फिल्म की रफ़्तार तेज़ रखी गयी है. पूरे १३४ मिनट तक दर्शकों को अपनी सीट के किनारे पर बैठे रहना पङता है। विक्रम भट्ट ने क्रीचर के ट्रक पर और बिपाशा बासु के होटल पर हमला करने के दृश्यों में कल्पनाशीलता दिखाई है. गुफा पर क्रीचर पर हमले  का सीक्वेंस सांस रोक देने वाला है।  ऐसे दृश्यों से दर्शकों की उत्सुकता, उत्तेजना और रूचि बनी रहती है. फिल्म हिमाचल प्रदेश में एक होटल खोलने आयी अहाना की है. उसका अपना दुखद अतीत है।  वह मुंबई छोड़ कर दूर पहाड़ी इलाके में इसीलिए आयी है कि कड़वी यादों से निजात पा सके और बुरे लोगों से बच सके।  पर यहाँ भी क्रीचर उसे चैन से नहीं रहने देता।  प्रेमी की बेवफाई भी उसे तोड़ देती है. वह आत्महत्या करना चाहती है।  पर अंत में उस राक्षस का अंत करने का निर्णय लेती है. बिपाशा बासु कैसे कर पाती है ब्रह्म राक्षस का अंत! यही फिल्म का मज़ा है।
बिपाशा बासु को ऐसे किरदारों को करने में महारत  हासिल है।  वह राज ३ डी  के बाद, एक बार फिर अच्छा काम कर ले जाती हैं. उनके नायक पाकिस्तान के इमरान अब्बास कमज़ोर अभिनेता तो हैं ही, बिपाशा बासु से उम्र में काफी छोटे लगते हैं. बिपाशा बासु पर अब उम्र भारी पड़ने लगी है. शायद इसीलिए उन्होने इमरान के साथ गर्मागर्म रोमांस नहीं किया।  इससे दर्शकों को थोड़ी निराशा ज़रूर  होती है।  पर फिल्म का मज़ा काम नहीं होता।  अन्य भूमिकाओं में दीपराज राणा, मुकुल देव, बिक्रमजीत सिंह, शेख समीर, शिरीष शर्मा, आदि ठीक ही हैं.
फिल्म का संगीत ख़ास नहीं।  गीत न भी होते तो भी चलता।  प्रवीण भट्ट ने क्रीचर के भय को उभरने लिए बड़ी चतुराई से फिल्म को कैमरा में उतार है।  अब्बास अली मुग़ल के स्टंट फिल्म के थ्रिल के अनुरूप हैं।   राजू राव का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म में थ्रिल पैदा करने में सक्षम है।
विक्रम भट्ट की यह फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करेगी. क्योंकि, उन्होंने पूरा ख्याल रखा है कि उनकी फिल्म में महिला शकित का प्रदर्शन हो. कहा जा सकता है कि बिपाशा बासु और विक्रम भट्ट की जोड़ी एक और सफल फिल्म देने जा रही है। 
Embedded image permalink






Monday 8 September 2014

क्या २१ नवंबर को ज़रूर रिलीज़ होगी सैफअली खान की फिल्म !

सैफ अली खान और इलीना डी'क्रूज़ की फिल्म हैप्पी एंडिंग की रिलीज़ डेट बार बार बदल रही है।  पहले यह फिल्म ६ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। इससे हैप्पी एंडिंग का एक्शन जैक्सन और आल इज़  वेल से   टकराव का खतरा पैदा हो गया था। फिर यकायक इस फिल्म को एक हफ्ता पहले रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया  गया। परन्तु , २८ अक्टूबर को अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट रिलीज़ हो रही थी।  बॉम्बे वेलवेट आमिर खान की फिल्म पीके से डर कर भागी रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की पीरियड फिल्म थी।  अभी इस तारीख होने वाले दिलचस्प मुकाबले को लोग दिमाग में बैठ पाते कि इसे फिर एक हफ्ता पहले करके २१ नवंबर कर दिया गया। अब हैप्पी एंडिंग के सैफअली खान २१ नवंबर को अक्षय कुमार की फिल्म द शौक़ीनस को चुनौती देंगे। हैप्पी एंडिंग दिनेश विजन के साथ सैफअली खान की बतौर निर्माता आखिरी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन ९९, शोर इन द सिटी और गो गोवा गॉन की राज निदिमोरू और कृष्ण डीके की जोड़ी ने स्पेशल अपीयरेंस भी है। 

अक्षय कुमार की 'बेबी' तापसी पन्नू दिल्ली में

अक्षय कुमार आजकल दिल्ली में अपनी २३ जनवरी २०१५ को रिलीज़ के लिए शिड्यूल फिल्म 'बेबी' की शूटिंग बड़ी तेज़ी से कर रहे हैं. नीरज पाण्डेय के साथ अक्षय की यह स्पेशल २६ के बाद दूसरी फिल्म है।  यह फिल्म  एक्शन थ्रिलर है।  फिल्म की कहाँ बेबी यानि अक्षय कुमार की पत्नी  के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार तापसी पन्नू कर रही हैं. इस फिल्म की तमाम शूटिंग ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी में शूट किये जाने के बाद दिल्ली में की जा रही है।  बेबी की चर्चा अक्षय कुमार की ही एक अन्य फिल्म गब्बर के साथ रिलीज़ होने के कारण ख़ास हो रही है।  इन दोनों फिल्मों का टकराव अनीस बज़्मी की फिल्म वेलकम बैक से हो सकता है। 








Embedded image permalinkEmbedded image permalink

Sunday 7 September 2014

उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर वालों से मुक्त नहीं है रानी की 'मर्दानगी' और प्रियंका की 'मैरी कॉम' !

उत्तर प्रदेश में किसी फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने की नीति अज़ब है. अमूमन, कितना भी जोर लगा दिया जाए, कोई भी फिल्म २ हफ्ता चलने के बाद ही कर मुक्त हो पाती है. कर मुक्ति का आदेश पूरे प्रदेश में एक बार १५ प्रिंट्स के लिए ही लागू रहता है. इस शासनादेश को फिल्म के सम्बंधित वितरक को भेज दिया जाता है. यह वितरक अपने स्तर पर तय करता है कि किस किस शहर में किस किस स्क्रीन पर फिल्म टैक्स फ्री दिखायी जाएगी. वह इस सूचना को सम्बंधित जनपद के मनोरंजन कर कार्यालय भेज देता है. मनोरंजन कार्यालय तब उन सिनेमाघरों को सूचित करता है. यह एक लम्बी, थकाऊ और उबाऊ प्रक्रिया है. पहले होता यह था कि सिनेमा के प्रदर्शक ही जल्दी टैक्स फ्री कराने के लिए लोकल कोशिश करते थे. ख़ास तौर पर लखनऊ के प्रदर्शक. क्यूंकि, शासनादेश हाथ में आते ही वह टैक्स फ्री का बोर्ड अपने सिनेमाघरों के बाहर टांग सकते थे. अब सब कुछ वितरक पर निर्भर है तो प्रदर्शक इत्मीनान से हैं. मर्दानगी को लखनऊ में तीसरे हफ्ते में, दो सिनेमाघरों के बाद टैक्स फ्री का टैग मिला. यही हाल मैरी कॉम का भी होने जा रहा है. इसका शासनादेश भी दूसरे या तीसरे हफ्ते में वितरक के हाथ आएगा. वितरक भी आराम से रहता है कि अगर पहले हफ्ते में ठीक चल गयी तो दूसरे या तीसरे हफ्ते में टैक्स फ्री टैग के साथ छलावा देंगे. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि मर्दानी को लखनऊ में साहू के अलावा मल्टीप्लेक्स में भी टैक्स फ्री का पत्र दे दिया गया है. क्या, मल्टीप्लेक्स में देखा जा सकेगा कि मर्दानी किसी दूसरी ऑडी में टैक्स फ्री नहीं दिखायी जा रही. अब अगर इतने ज़्यादा प्रिंट पर लखनऊ में ही छूट दे दी गयी है तो अन्य जिलों के दर्शक इस फिल्म को पूरे पैसे में देखेंगे. या शायद देख भी न पाएं.