Tuesday 14 October 2014

ठन्डे ब्राज़ील से आयी गर्म ब्रूना

ब्रूना अब्दुल्ला ब्राज़ील की एक्ट्रेस हैं।  बॉलीवुड फिल्मों में अन्य तमाम विदेशी अभिनेत्रियों की तरह काम करना चाहती हैं. उन्हें सबसे पहले देखा गया २००७ में रिलीज़ अनुभव सिन्हा की फिल्म कॅश के आइटम रहम करे में। इस आइटम पर उनके  डांस से ज़्यादा उत्तेजक उनके लटके झटके थे।   कम  से कमतर कपडे तो पहने ही थीं ।  आई  हेट लव स्टोरी के जिसेल  के किरदार में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सकी। फिर उन्हें देसी बॉयज के एक आइटम में देखा गया। इंद्रकुमार की सेक्स कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती के मेरी के किरदार में वह सेक्स कॉमेडी का टारगेट बनी हुई थी।  वह फिल्म में दर्शकों का ध्यान अपने  चेहरे  से हटा कर अपने तराशे बदन के उतार चढ़ाव और उभारों की और खींच पाने में कामयाब होती थीं।  ज़ाहिर तौर पर वह बॉलीवुड की न सही पेज ३ की सेक्स बम तो बन ही गयी थीं।  अब उन्हें मशहूर मैगज़ीन एफएचएम इंडिया के कवर पर कामुक मुद्रा में देखा जा सकता है।  उन्होंने मर्दों के इस मैगज़ीन के लिए फोटो शूट में बिंदास अंग प्रदर्शन किया है।  इस फोटो शूट का वीडियो तो पानी में आग लगाने वाला है। 


अपना टीवी शो बनाने की ईवलीन शर्मा की चाहत

फ्रॉम सिडनी विथ लव से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जर्मन-भारतीय इवेलिन शर्मा के खाते मे यह जवानी है दीवानी, मैं तेरा हीरो और यारियां जैसी सफल फ़िल्में दर्ज हैं. वह  भैयाजी सुपरहिट और डंक जैसी फ़िल्में कर रही हैं। उन्होंने कई रियलिटी शोज को न कर दी थी।  लेकिन, इन दिनों वह थाईलैंड में फॉक्स लाइफ के शो लाइफ में एक बार की शूटिंग कर रही हैं. इस शो को करते हुए उन्हें लगा की वह भी एक बड़ा रियलिटी शो बनायें।  इसके लिए ईवलीन  ने तैयारी भी कर ली है।  शो का कांसेप्ट बिलकुल तैयार है।  तलाश एक अच्छे चैनल की है, जो इस प्रोडूस  टेलीकास्ट कर सके।  इसे स्वीकार करते हुए ईवलीन  कहती हैं, "मैं एक रियलिटी शो बनाने जा रही हूँ।  मेरी टीम इस पर काम कर रही है।  मैंने कुछ चैनलों से बात की है।  अगर सब ठीक ठाक चला तो आप जल्द ही एक बड़ा ऐलान सुन सकते हैं। " ईवलीन  थाईलैंड में जिस शो लाइफ में एक बार की शूटिंग कर रही हैं, वह एडवेंचरस स्पोर्ट्स शो  है।  उन्हें इस शो को करने में बड़ा थ्रिल मिला।  वह बताती हैं, "लाइफ इस सो अमेजिंग।  मैं इस प्रकार के एडवेंचर शो  करना चाहूंगी।  मेरा शो भी ट्विस्ट एंड टर्न लिए अडवेंचरस शो ही होगा।" यहाँ बताते चले कि  ईवलीन की एक फिल्म लव यु अगले साल के शुरू में रिलीज़ होने जा रही है।  

धर्मेन्द्र ने किया फिल्म बदलापुर बॉयज का म्यूजिक लांच

कर्म मूवीज़ की फ़िल्म बदलापुर बॉयज कबड्डी के खेल पर बनी है।  पिछले दिनों थाणे के पास शाहपुर में इस फिल्म का संगीत अभिनेता धर्मेन्द्र ने लांच किया। धर्मेन्द्र हमेशा की तरह आकर्षक नज़र आ रहे थे।  इस अवसर पर शाहपुर में अस्थाई रूप एक स्टेडियम बनाया गया था, जिस में करीब १० हजार लोग मौजूद थे। इस अवसर पर कर्म मूवीज ने एशियन खेल में भारत की गोल्ड मैडल विजेता कबड्डी टीम को ५ लाख रुपये का चेक भी दिया, जिसे लेने के लिये कबड्डी टीम के कप्तान राकेश कुमार उपस्थित थे।  धर्मेन्द्र ने राकेश कुमार को सम्मानित करते हुए कहा, विजेता टीम के कप्तान के साथ खड़ा होने में मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।  कबड्डी टीम के कप्तान राकेश ने कहा कि, मेरे लिए भी यह बहुत ही गर्व की बात है कि मैं आज अपने आदर्श धर्म पाजी के सामने खड़ा हूँ। इनसे मिलना मेरे एक सपने के पूरा होने जैसा है। यह अवसर मेरे लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट के समान है।" इस अवसर पर फिल्म के नायक निशान, पूजा गुप्ता, किशोरी शहाणे निर्देशक शैलेश वर्मा, निर्माता सतीश पिलंग्वाड और गायिका ऋतु पाठक के अलावा अभिनेता जाकिर हुसैन, सिद्दार्थ जाधव और सचिन खेड़ेकर भी उपस्थित थे।   

मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'रेड आर्मी'


आज (१४ अक्टूबर) से शुरू हो रहे मुंबई फिल्म फेस्टिवल में गेब  पोल्स्की निर्देशित ७६ मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'रेड आर्मी हॉकी डॉक्यूमेंट्री' ख़ास होगी।  देश विदेश में पुरस्कार समारोहों और पत्र पत्रिकाओं में सराही जा चुकी यह डॉक्यूमेंट्री शीत  युद्ध के दर्जन के सोवियत यूनियन की रेड आर्मी हॉकी टीम की कहानी कहती है। इसे रेड आर्मी हॉकी टीम के कप्तान स्लावा फेटिसोव की जुबानी कहा गया है।  यह फिल्म सत्तर और अस्सी के दशक के लौह आवरण में छुपे उस सोवियत यूनियन की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों की कहानी है, जो अपनी रहस्यमयता के कारण दुनिया के लिए अचरज भरी उत्सुकता का विषय हुआ करता था।  यह फिल्म अगली शताब्दी को जाते देश के बारे में इस एक व्यक्ति के ज़रिये बताती है कि खेल विश्व में अपनी बात कहने  का जरिया भी है और परस्पर उलझी सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान को भी बताने वाला है। इस डॉक्यूमेंट्री में मार्क डॉकिन्स और व्यचेस्लाव फेटिसोव की महत्वपूर्ण भूमिका है।  यह फिल्म मुंबई फिल्म फेस्टिवल में १५ अक्टूबर को दिखायी जाएगी।

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंग्लेट बनी कुणाल की नायिका

सरस्वतीचन्द्र की कुमुद यानि जेनिफर विंग्लेट, छोटे परदे पर सरस्वतीचन्द्र यानि गौतम रोड़े से  रोमांस करने के बाद अब बड़े परदे पर रोमांस करने जा रही हैं।  वह निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली के साथ फिल्म 'फिर से' में रोमांस करेंगी। आज इस फिल्म के पोस्टर जारी हुए. इन पोस्टरों से जेनिफर की फिल्म रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी लगती है।  फिर से लंदन की पृष्ठभूमि पर फिल्म है।  फिर से कहानी है अमृतसर की एक तलाकशुदा औरत की, जो लंदन में अपनी ज़िन्दगी नए सिरे से शुरू करने आती है। लंदन में कुणाल और जेनिफर के किरदार मिलते हैं। फिर से कुणाल कोहली की बतौर फिल्म एक्टर पहली फिल्म है। फिल्म में कुणाल की भूमिका भी तलाकशुदा व्यक्ति की है।  इससे साफ़ है कि  फिर से एक नारी प्रधान फिल्म है।  यानि, जेनिफर के लिए अभिनय के ज़्यादा अवसर। वैसे 'फिर से' जेनिफर की ज़िंदगी की कहानी जैसी लगती है।  क्योंकि, जेनिफर के अपने पति करण  सिंह ग्रोवर से तनावपूर्ण संबंधों की अफवाह है।  करण  भी एक फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ डेब्यू कर रहे हैं।  २०१२ में टीवी की सेक्सिएस्ट अभिनेत्री चुनी जाने वाली विंग्लेट ने २००४ में शाकालाका बूम बूम सीरियल से अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश की था।  उन्हें शोहरत मिली कसौटी ज़िन्दगी की स्नेह बजाज के रूप में।  लेकिन, फिर से जेनिफर का फिल्म डेब्यू नहीं।  वह इससे पहले अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बरात, राजा को रानी से प्यार हो गया और कुछ न कहो जैसी फिल्मों बाल अभिनेत्री से लेकर भिन्न आयु वर्ग वाले किरदार कर चुकी हैं।   वैसे टीवी के दर्शक कुणाल को कई टीवी सीरियलों में विभिन्न भूमिकाओं में देख चुके हैं। वह हम तुम और फना जैसी सुपर हिट  निर्देशक है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो जाएगी.

Sunday 12 October 2014

टीना आहूजा बन कर आएगी गोविंदा की बेटी

गोविंदा की बेटी नर्मदा का हिंदी फिल्म डेब्यू काफी सालों से लटका हुआ था। लेकिन, अब लगता है कि  नर्मदा का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है।  अगर सब ठीक रहा तो वह पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जिप्पी ग्रेवाल  के साथ अपना फिल्म डेब्यू कर लेंगी।  वह पंजाबी फिल्म निर्माता समीप कांग की पहली अनाम हिंदी फिल्म में जिप्पी  की नायिका होंगी. यहाँ सवाल हो सकता है कि  नर्मदा अपने मूल नाम से डेब्यू क्यों नहीं कर रहीं? क्या इसके लिए ज्योतिष की गणना जिम्मेदार है? तो जवाब यह है कि  टीना नर्मदा का निकनेम है।  उनके निकट के जानने वाले लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। इसलिए, यह ठीक समझा गया कि  नर्मदा टीना के नाम से फिल्मों में जानी जाएँ।  यहाँ बताते चले कि  कभी टीना मुनीम को हिंदी फिल्मों में ज़बरदस्त सफलता मिली थी. इस समय भी टीना नाम की एक अभिनेत्री टीना देसाई  फिल्मे कर रही है।  नर्मदा के टीना बनने की ख़ास वजह यह है कि  उनकी पिता ने भी हिंदी फिल्मों में गोविंदा आहूजा नाम से प्रवेश किया था।  इसलिए सोचा जा रहा है कि अपने पिता की तरह टीना आहूजा को भी फिल्मों में सफलता मिलेगी।  लेकिन, यहाँ एक बात साफ़ है कि  नर्मदा का टीना आहूजा नाम केवल स्क्रीन तक होगा।  बाकी जगह वह नर्मदा आहूजा के बतौर ही जानी जाएंगी.

अली फज़ल की बाबा ब्लैक शीप


लखनऊ के अली फज़ल सातवें आसमान पर है. आमिर खान की २००९ की फिल्म '३ इडियट्स' में जॉय लोबो की छोटी भूमिका के बाद उन्हें पिछले दो सालों में एक पहचान मिल गयी हैं. २०१३ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म फुकरे में उन्होंने अपने अलमस्त अभिनय से दर्शकों को आकर्षित किया था. इस साल रिलीज़ बॉबी जासूस में विद्या बालन का किरदार मुख्य और केंद्रीय है।  लेकिन, इस फिल्म में उनका किरदार तसव्वुर विद्या बालन की बॉबी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलता है। उन्होंने उन्होंने  हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फूरियस ७ में साइन कर रखी है।  उनकी फिल्म सोनाली केबल जल्द रिलीज़ होने जा रही है। उन्होंने, हाल ही में ऋचा चड्डा के अपोजिट निर्माता पूजा भट्ट की फिल्म भी साइन कर ली है। अब उन्हें अनुपम खेर और अनु कपूर जैसे सशक्त अभिनेताओं के साथ निर्देशक विश्वास पंड्या की फिल्म बाबा ब्लैक शीप में हास्य अभिनय करने का मौका मिलने जा रहा है। बाबा ब्लैक शीप एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी।
                                                          हैप्पी एंडिंग में सैफ का कैमिया ! 
क्या सैफ अली खान अपनी घरेलु फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में हीरो नहीं, कैमिया में छोटा किरदार कर रहे हैं? यह वास्तव में  भ्रम पैदा करने वाली बात लगती हैं. क्योंकि, अभी तक हैप्पी एंडिंग को इलेअना के साथ सैफ अली खान की फिल्म बताया जा रहा था।  अब फिल्म में सैफ का कैमिया बताना दर्शकों के क्या दर्शकों के साथ धोखा धडी नहीं ? वास्तविकता यह है कि  हैप्पी एंडिंग के हीरो भी सैफ हैं और वही कैमिया भी कर रहे हैं. दरअसल, सैफ ने फिल्म में इक्का दुक्का किरदार भी किये हों।  इनमे से एक कमर मटका मटका कर गाने वाले रॉक स्टार योगी का किरदार भी है।  सैफ का यही योगी किरदार ही फिल्म के हीरो सैफ अली खान का कैमिया है। राज और डीके निर्देशित हैप्पी एंडिंग २१ नवंबर को रिलीज़ होगी।
नेशनल दुनिया १३ अक्टूबर २०१४ 

Saturday 11 October 2014

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ इन्डिया वाले


पतित नायिका और लम्पट नायक से बना बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का शहंशाह

आज सदी के महा नायक (?) अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है।  जिन्होंने ज़ंजीर के बाद की अपनी तमाम फिल्मों के ज़रिये हिंदी फिल्मों की मदर इंडिया, अछूत कन्या, सुजाता और पाकीज़ा को हिंदी फिल्मों का बदनुमा दाग बना दिया. कभी जो काम मीना कुमारी  और धर्मेन्द्र की फिल्म फूल और पत्थर में वैम्प के किरदार में  शशिकला ने किया था, वह काम अमिताभ बच्चन की ज़ीनत अमान और परवीन बॉबी जैसी सुपर नायिकाओं ने कर दिया. मिनाक्षी शेषाद्रि जैसी सक्षम अभिनेत्री भी शहंशाह फिल्म में हॉट पैंट और लॉन्ग बूट में डट कर अपनी सेक्स अपील के ज़रिये इस बिग सितारे के दर्शकों को ललचा रही थी. इस सुपरस्टार की फिल्म की नायिकाओं के कपडे फिल्म दर फिल्म भूमिका की तरह संक्षिप्त होते चले गए. इस अभिनेता ने तीन दशकों में ऎसी निकम्मी कौम विकसित की, जो अकेले आदमी  के द्वारा सब करने की राह देख रही थी।  चरित्र निर्माण की एक भी फिल्म इस महान (!) अभिनेता के खाते में दर्ज़ नहीं है।  बच्चन की फिल्मों के ज़्यादा किरदार हरामी यानि बिना बाप के नाम के लावारिस, आवारा, गुंडे और गैंगस्टर थे. यही कारण है कि कुणाल कोहली, मिलन  लुथरिया, तिग्मांशु धूलिया, अनुराग कश्यप और विशाल भरद्वाज जैसे निर्देशकों की फिल्मों का आदर्श गैंगस्टर, आतंकी या डॉन होता है।  यह लोग जिस मुंबई में अपनी रोटी रोजी कमा रहे हैं, उस मुंबई को रौंद  देने वाले दावूद इब्राहिम में अपना मसीहा नज़र आता है. ऐसे समाज विरोधी किरदारों के जरिये सुपरस्टार बनने वाले मीडिया के इस महानायक को जन्म दिन पर शुभकामनायें।  

Monday 6 October 2014

बोल्ड पायल रोहतगी की "हमसफर्स" बनीं बोल्ड नेहा धूपिया

सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित हो रहे सीरियल हमसफर्स में फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी एक बोल्ड भूमिका में हैं. इस सीरियल में आजकल फैशन शो के सीक्वेंस दिखाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक सीक्वेंस में अभिनेत्री नेहा धूपिया अपनी आने वाली फिल्म इक्कीस तोपों की सलामी के घूर घूर के गीत पर मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी की तरह नीली साडी पहन कर उत्तेजक डांस करती नज़र आएंगी. दक्षिण से हिंदी फिल्म में आई नेहा धूपिया और पायल रोहतगी हमउम्र हैं. दोनों ने 'रक्त' फिल्म में एक साथ अभिनय भी किया था. संजय दत्त और सुनील शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रक्त में बिपाशा बासु, अमृता अरोरा और याना गुप्ता जैसी सेक्स बम भी थीं. एक फिक्शन शो में पायल और नेहा का साथ आना पहली बार होगा. नेहा धूपिया के इस उत्तेजक गीत को देखने के लिए टीवी दर्शकों को हमसफर्स सीरियल देखना होगा.

'स्लैम लंदन' में इंडिया वाले शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान का इस साल का वर्ल्ड टूर "स्लैम द  टूर" के आखिरी पड़ाव 'स्लैम लंदन' में अपनी इंडिया वाले टीम के साथ पहुंचे।  इस पड़ाव पर टीम के साथ माधुरी दीक्षित भी थीं।  अब खान की टीम विदेश में धमाल मचाने के बाद देश में टीवी के ज़रिये धमाल मचाएंगे।  पेश है स्लैम लंदन की एक झलक-