Thursday 11 December 2014

भारत में फॉक्सकैचर

उम्मीद यह की जा रही है कि ऑस्कर्स २०१५ के लिए बेनेट मिलर की फिल्म फॉक्सकैचर  कई नामांकन प्राप्त करेगी।  यह फिल्म एक ओलंपिक्स रेसलर मार्क शुल्ट्ज़ और उनके भाई डेव की रियल लाइफ स्टोरी है। फॉक्सकैचर को प्रतिष्ठित कांन्स फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ डायरेक्टर का सम्मान दिया गया था।  इस फिल्म को इस फेस्टिवल के सबसे बड़े पुरस्कार पामे डिओर में भी शामिल किया गया था। अमेरिका में यह फिल्म लिमिटेड प्रिंट्स में रिलीज़ हुई।  धीरे धीरे कर इस फिल्म को दुनिया के अन्य देशों में रिलीज़ किया गया। भारत में इस फिल्म के १६ जनवरी को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में मार्क शुल्ट्ज़ की भूमिका चानिंग टाटम  कर रहे हैं।  भारतीय दर्शकों ने चानिंग टाटम को वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस, स्टेप अप, जीआई जो : द राइज ऑफ़ कोबरा, वाइट हाउस डाउन, आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका में देखा है।  उनकी फिल्म २१ जम्प स्ट्रीट का हिंदी रीमेक करण जौहर द्वारा बनाये जाने की खबर है। बेनेट मिलर ने मनीबॉल और कापोटे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फॉक्सकैचर की पटकथा डान फटरमैन ने लिखी है. उन्होंने कापोटे को भी लिखा था। वह द मैसेंजर और अ माइटी हार्ट में अभिनय भी कर चुके हैं।

Wednesday 10 December 2014

पान मसाला ब्रांड चहरा बनकर विवेक ओबेरॉय करेंगे कैंसर पीड़तों के लिए चैरिटी

विवेक ओबेरॉय हमेशा ही सामजिक कार्यो में आगे रहते है। वे अलग अलग सामाजिक संस्थाओ के जरिये कई सामाजिक कार्य करते है। विवेक ने हालही में एक पान मसाला ब्रांड का चहरा होने के लिए हामी भरी है लेकिन यह हामी एक शर्त पर हुई है। उन्होंने कहा की जो भी कुछ फायदा होगा उसमेसे कंपनी को कुछ कमाई का हिस्सा कैंसर पीड़ित के लिए जो संस्था ये काम करती है उन्हें देना होगा। ​
    ऑफिसियल्स से के चर्चा के बाद विवेक ने पान मसाला ब्रांड के लिए हामी भरी और इसका एड शूट भी जल्दी शुरू होगा लेकिन विवेक चाहते है की कंपनी संस्थाओ को डोनेशन दे। पान मसाला कंपनी विवेक की फीस के अलावा अंदाजन २५ लाख रूपये संस्था को डोनेट करने पर राजी हुए। विवेक ने एक रिक्वेस्ट की है की वे अपने प्रोडक्ट पर वार्निंग भी लिखे की यह प्रोडक्ट टोबेको फ्री है और टोबेको सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक है। इस के पीछे यह आईडिया है की एक तरह यह जानकारी लोगो तक पंहुचे और ब्रांड से जुड़े। 
Displaying photo 5.JPG



Tuesday 9 December 2014

द नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु ने अ मोस्ट वायलेंट ईयर को चुना बेस्ट फिल्म ऑफ़ द ईयर

अमेरिका में फिल्मों के जानकार, शोधार्थी, प्रोफेशनल, आदि के समूह द नेशनल बोर्ड ऑफ़ रिव्यु ने २०१४ में रिलीज़ फिल्मों में से विभिन्न श्रणियों के लिए श्रेष्ठ फिल्मों एवं कलाकारों, तकनीशियनों का चयन किया है. इनके नाम इस प्रकार हैं-
श्रेष्ठ फिल्म : अ मोस्ट वायलेंट ईयर
श्रेष्ठ निर्देशक : क्लीन्ट ईस्टवूड- अमेरिकन स्नाइपर
श्रेष्ठ अभिनेता : ऑस्कर इसाक- अ मोस्ट वायलेंट ईयर और माइकल कीटों - बर्डमैन
श्रेष्ठ अभिनेत्री : जुलियंने  मूर- स्टिल ऐलिस
श्रेष्ठ सह अभिनेता : एडवर्ड नॉर्टन - बर्डमैन
श्रेष्ठ मौलिक पटकथा : फिल लार्ड और क्रिस्टोफर मिलर- द लेगो मूवी
श्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा : पॉल टॉमस एंडरसन - इनहेरेंट वाईस

श्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर : हाउ तो ट्रैन योर ड्रैगन २
ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस : जैक ओ' कनेल - स्टार्र्ड अप  एंड अनब्रोकन
श्रेष्ठ प्रथम फिल्म निर्देशन : गिल्लियन रोबेस्पियर - ऑब्वियस चाइल्ड
श्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म : वाइल्ड टेल्स
श्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री : लाइफ इटसेल्फ
विलियम के एवेर्सोन फिल्म हिस्ट्री अवार्ड : स्कॉट  एमन
श्रेष्ठ एन्सेम्बल : फ्यूरी
स्पॉटलाइट अवार्ड : टॉप फाइव में अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए क्रिस रॉक
एनबीआर फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन अवार्ड : रोजवियर
एनबीआर फ्रीडम ऑफ़ अवार्ड : सेल्मा
टॉप फ़िल्में
अमेरिकन स्नाइपर
बर्डमैन
बॉयहुड
फ्यूरी
गॉन गर्ल
द इमीटेशन गेम
इनहेरेंट वाईस
द  लेगो मूवी
नाईटक्रॉलर
अनब्रोकेन
विदेशी भाषाओँ में ५ फ़िल्में
फ़ोर्स मजिूरे
गेट्ट : द  ट्रायल ऑफ़ विवियन अम्सलेम
लेवित्थन
टू  डेज, वन नाईट
वी  आर  द  बेस्ट !
शीर्ष की ५ डॉक्युमेंट्रीज़ 
आर्ट एंड क्राफ्ट
जोडोरोव्स्की'ज
कीप और कीपिन ऑन
द  किल टीम
लास्ट डे इन वियतनाम

टॉप १० इंडिपेंडेंट फ़िल्में 
ब्लू रुइन
लोके
अ मोस्ट वांटेड मैन
मिस्टर टर्नर
ऑब्वियस चाइल्ड
द  स्केलेटन ट्विन्स
स्नोपियर्सेर
स्टैंड क्लियर ऑफ़ द  क्लोजिंग डोर्स
स्टार्ड अप
स्टिल ऐलिस
Embedded image permalink

पिक्चर अभी बाकी है दोस्त !

चालू साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू ही हुआ है।  यह २०१४ का आखिरी महीना है। बॉलीवुड में हलचल है।  बॉक्स ऑफिस बेताब है।   क्योंकि, अभी कम से कम  तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं, जिन पर सब की निगाहें लगी हुई हैं।  कुछ छोटे बजट वाली ऐसी फ़िल्में भी प्रदर्शित होनी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर लहरें  पैदा कर सकती हैं. जब तक यह लेख प्रकाशित होगा अजय देवगन  और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म 'एक्शन जैक्सन'  रिलीज़ हो चुकी होगी।  प्रभुदेवा की इस फिल्म के सुपर हिट होने की  सभी को उम्मीद है।  १२ दिसंबर को लिंगा प्रदर्शित होगी।  दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की के एस रविकुमार निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जा रही है।  २०१४ की आखिरी बड़ी फिल्म आमिर खान और अनुष्का शर्मा की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके होगी। १९  दिसंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म पीके इस हफ्ते की सोलो रिलीज़ फिल्म होगी।  लेकिन, बाकी हफ्ते एक से ज़्यादा फिल्मों की रिलीज़ के होंगे।  ५ दिसंबर को एक्शन जैक्सन के साथ भोपाल गैस त्रासदी पर फिल्म 'भोपाल: अ प्रेयर फॉर  रेन,  ड्रामा फिल्म मुंबई डेल्ही मुंबई और अंग्रेजी टाइटल वाली हिंदी फिल्म टेक इट इजी रिलीज़ होगी। रजनीकांत की फिल्म लिंगा के साथ १२ दिसंबर को कबड्डी पर बदलापुर बॉयज, कॉमेडी लाइफ में ट्विस्ट है, लव् ....फिर कभी, टीवी एक्टर बरुण सोबती की मैं और मिस्टर राइट, ऑब्जेक्शन माय गॉड और हॉरर रूम- द  मिस्ट्री रिलीज़ होंगी।  साल के आखिरी हफ्ते २६ दिसंबर को मुंबई कैन डांस साल की रिलीज़ के साथ साल २०१४ अलविदा कह देगा।  लेकिन, कोई शक नहीं साल के आखिरी महीने में एक्शन  जैक्सन, लिंगा और पीके के अलावा कोई छोटे बजट और छोटे सितारों वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी  शिद्दत से दर्ज़ करा दे।
आम तौर पर, किसी साल के पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से फिल्मों के लिए मनहूस माना जाता है।  इसलिए, अमूमन कोई बड़ा फिल्म निर्माता अपनी बिग बजट फिल्म पहले शुक्रवार रिलीज़ नहीं करता।  इसलिए, २०१५  का पहला शुक्रवार भी फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से सन्नाटे में रहेगा।  ९ जनवरी को निर्माता संजय कपूर की कॉमेडी एक्शन फिल्म तेवर से साल २०१५ का आगाज़ होगा।  इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है।  इसके साथ ही २०१५ में बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो जायेगा।  २३ जनवरी को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म 'बेबी' पर सबकी निगाहें लगी होंगी।  इस फिल्म को बढ़िया ओपनिंग का मतलब बॉलीवुड के अच्छे साल की शुरुआत माना जायेगा।  लेकिन, बेबी के साथ विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म खामोशियाँ बेबी को परेशान कर सकती है।  ६ फरवरी को निर्माता अरबाज़ खान की अभिषेक डोगरा निर्देशित सोनम कपूर,  राजकुमार राव और पुलकित सम्राट की कॉमेडी फिल्म डॉली की डोली रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के साथ आर० बल्की  की अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन अभिनीत ड्रामा फिल्म शमिताभ  रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में महेश भट्ट बतौर अभिनेता नज़र आएंगे।  अक्षरा की यह पहली हिंदी फिल्म है। बड़े बैनर यशराज फिल्म्स की डिटेक्टिव फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी और विक्रमजीत सिंह निर्देशित रणबीर कपूर, जैकलिन फर्नांडीज़  और अर्जुन रामपाल की फिल्म रॉय को सफलता मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है।  २० फरवरी को  रिलीज़ होने जा रही श्रीराम राघवन की सोशल ड्रामा फिल्म बदलापुर अभी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है।  बदलापुर में वरुण धवन बिलकुल भिन्न एक्शन अवतार में होंगे।  फिल्म में उनका साथ हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और यामी गौतम देंगी। सनी लियॉन की सेक्स कॉमेडी फिल्म मस्तीज़ादे बदलापुर को टक्कर देगी।
मार्च में, फिलहाल, मध्यम बजट वाली फ़िल्में ही लाइन में हैं।  निर्माता और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की डिटेक्टिव फिल्म एनएच१० के साथ यशराज फिल्म की बैंक चोर ६ मार्च को रिलीज़ होनी है । फिलहाल इन फिल्मों के अलावा मार्च में कोई दूसरी उल्लेखनीय फिल्म रिलीज़ नहीं होनी हैं।   लेकिन,अप्रैल काफी ख़ास होगा।  इस महीने तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने को तैयार हैं। २०१५ की खासियत यह होगी कि  इस साल की हर तिमाही में अक्षय कुमार की कोई न कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ होगी।  जनवरी में बेबी की रिलीज़ के बाद अप्रैल का आगाज़ अक्षय कुमार  की अपराध एक्शन फिल्म गब्बर की रिलीज़ से होगा ।  इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के निर्देशक  कृष ने किया है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका श्रुति हासन और अमला पॉल है। यहाँ बताते चलें कि  शुक्रवार ३ अप्रैल बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से यादगार हो सकता है।  क्योंकि, ३ अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर के सामने कबीर खान की सैफ अली खान और कटरीना कैफ की जासूसी फिल्म फैंटम रिलीज़ होगी।  कबीर ने सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी के साथ एक था टाइगर जैसी सुपर हिट फिल्म दी है।  क्या कबीर खान इस कमज़ोर सैफ खान के साथ भी हिट फिल्म दे पाते हैं ? अप्रैल की तीसरी बड़ी फिल्म अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की कॉमेडी फिल्म पीकू रिलीज़ होगी।  फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।
मई, थोड़ा हलचल भरा महीना साबित हो सकता है।  निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी फिल्म कैलेंडर गर्ल के ज़रिये ग्लैमरस कैलेंडरों के पीछे की रोचक कहानी सुनाएंगे ।  इसमे सभी नए मगर सेक्सी चेहरे हैं। अनुराग कश्यप की १५ मई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बॉम्बे वेलवेट का दर्शकों को बेसबी से इंतज़ार है।  पुराने जमाने   की फिल्म इंडस्ट्री पर इस फिल्म में क्या खास है, जो अनुराग दिखाना चाहते हैं, दर्शकों की इसी जानकारी का इंतज़ार है। २९ मई को अनीस बज़्मी की २००७ की हिट फिल्म वेलकम की सीक्वल फिल्म वेलकम बैक बिना अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के रिलीज़ होगी।  फिल्म में वेलकम वाले अनिल कपूर और नाना पाटेकर होंगे, लेकिन, अक्षय कुमार की  जगह जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ की जगह श्रुति हासन होंगी।
बॉलीवुड के लिए तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त बेहद महत्वपूर्ण होंगे।  इन तीन महीनों में कोई आधा दर्जन से ज़्यादा बेहद चर्चित, बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फ़िल्में रिलीज़ होंगी। जून में ज़ोया अख्तर की फरहान अक्षतर्, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर और रिद्धिमा सूद अभिनीत रोमांस फिल्म 'दिल धड़कने दो',  मोहित सूरी की विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव की ड्रामा फिल्म हमारी अधूरी कहानी, डांस पर आधारित रेमो डिसूज़ा निर्देशित वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा की डांस फिल्म एबीसीडी २, उमेश शुक्ल की अभिषेक  बच्चन,असिन और ऋषि कपूर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म आल इज़  वेल, कबीर खान के निर्देशन में सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाई जान, निर्देशक करण  मल्होत्रा की अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीज़  अभिनीत फिल्म ब्रदर्स, यशराज फिल्म्स के अंतर्गत निर्देशक मनीष शर्मा की शाहरुख़ खान, वाणी कपूर और इलेना  डिक्रूज अभिनीत ड्रामा फिल्म फैन और अनुराग बासु निर्देशित रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और गोविंदा की फिल्म जग्गा जासूस  रिलीज़ होंगी।  यह फ़िल्में सफल हो कर बॉलीवुड के चेहेरे  पर हँसी फैला सकती हैं और फ्लॉप हो कर रुला भी सकती हैं।
२०१५ की विदाई वाली तिमाही ज़बरदस्त हो सकती है।  इस तिमाही में रिलीज़ होने के लिए जो फ़िल्में लगी हैं, उनमे सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो दीवाली वीकेंड में रिलीज़ होगी।  सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली प्रेम रतन धन पायो का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हों।  फिल्म सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, स्वर भास्कर, आदि ख़ास भूमिका में हैं। प्रभुदेवा एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म सिंह इज़  ब्लिंग लेकर आ रहे हैं।  वह इस फिल्म में करीना कपूर और कीर्ति सेनन को पहली बार निर्देशित करेंगे।  क्रिसमस वीकेंड उस समय ख़ास हो जाता है, जब बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को यह पता लगता है कि  इस वीकेंड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के ज़रिये खुद से टकरा सकती हैं।  क्योंकि, इस वीकेंड में संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी तथा इम्तियाज़ अली की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत रोमांस ड्रामा फिल्म तमाशा रिलीज़ होंगी ।
२०१५ में क्या होगा ? इसका अनुमान लगाना दूर की कौड़ी लाना जैसा होगा।  क्योंकि, अभी तो दिसंबर २०१४ ही खासा दिलचस्प है ।  ५  दिसंबर को रिलीज़ एक्शन जैक्सन  बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है ! क्या इंडिया के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म लिंगा शेष भारत में भी हिट होगी ! क्या पीके ३०० करोड़ क्लब में शामिल होगी ! २०१४  में ऐसे तमाम सवाल उठेंगे और अनुमान लगाए जाते रहेंगे।  आखिरी उत्तर साल के ख़त्म होने तक ही मिल सकेंगे।
राजेंद्र कांडपाल

ईरोस और सलमान साथ : 'हीरो' बने 'बजरंगी भाईजान'

बॉलीवुड से बड़ी खबर यह है कि  मशहूर फिल्म निर्माता और वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल और अभिनेता सलमान खान की सलमान खान फिल्म्स ने हाथ  मिला लिया है।  यह दोनों फिल्म बजरंगी भाईजान और हीरो  के निर्माण में सहयोग करेंगे।  बजरंगी भाईजान, सलमान खान और करीना कपूर की कबीर खान निर्देशित फिल्म है।  यह फिल्म अगले साल जुलाई में ईद पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म की शूटिंग जबसे दिल्ली में शुरू हुई है, प्रशंसकों की निगाहें 'बजरंगी भाईजान' पर टिकी हुई हैं। बजरंगी भाई जान का निर्माण सलमान खान प्रोडक्शन के साथ रॉकलाइन वेंकटेश फिल्म्स कर रहे हैं।  निखिल अडवाणी की फिल्म 'हीरो' सुभाष घई की १९८३ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और मिनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत हिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक है।  अपनी घोषणा के साथ ही निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो इसलिए चर्चा में आ गयी है कि इस फिल्म से आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब का बेटा  सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी के साथ जैकी श्रॉफ और मिनाक्षी शेषाद्रि वाली भूमिकाये कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। 

बीसीएल के झगड़ालू ऐजाज़ और इमाम

एकता कपूर हों और उनका टीवी सीरियल हो, उसमे परपंच न हों तो वह सीरियल क्या हुआ।  दर्शक उनके 'के' से शुरू होने वाले कथित घरेलू सीरियलों में सजी धजी औरतों के प्रपंचों से अच्छी तरह से परिचित हैं।  ऐसे में जब वह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर क्रिकेट पर रियलिटी शो ले कर आ रही हैं तो किसी नए की उम्मीद की ही जानी चाहिए।  लेकिन, एकता ने क्रिकेट में भी परपंच के डैने  फैला दिए है।  इस शो में भी घात-प्रतिघात और छल-प्रपंच होंगे।  यह घात प्रतिघात और छल प्रपंच केवल टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्रियां ही मैदान पर या मैदान के बाहर नहीं कर रही होंगी, बल्कि पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा करने से बाज़ नहीं आएंगे। एकता कपूर के इस शो में बिग बॉस के दो सबसे विवादित चेहरे  क्रिकेट मैदान पर प्रपंच फैलाते नज़र आएंगे।  टीम राउडी बैंगलोर के ऐज़ाज़ खान, जितना विवादित बिग बॉस में थे, उससे कुछ काम बॉक्स क्रिकेट लीग में नज़र नहीं आएंगे।  वह मैदान और मैदान के बार कोई न कोई स्टंट या व्यवहार करते ज़रूर नज़र आएंगे।  वह इतनी बक बक करेंगे कि  करण 'ये है मोहब्बतें' पटेल भी खीज कर ऐजाज़ के लिए फेविस्टिक की ज़रुरत बता देंगे, ताकि ऐजाज़ कुछ देर बोल न सकें। वहीँ बॉक्स क्रिकेट लीग चंडीगढ़ क्लब के समर्थक इमाम सिद्दीकी का पूरा ध्यान क्रिकेट से ज़्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने के  लिए रंग-बिरंगी पोशाकें और टोपी पहन कर उतरेंगे और ऊल जुलूल हरकते करेंगे। वह कभी ज़मीन पर लौटते हुए तो कभी नक़ली गुस्सा करते हुए दिखाई देंगे।  ऐज़ाज़ और इमाम ऐसा करें भी क्यों न ! आखिर एकता कपूर का सीरियल और पब्लिक की नज़रों में जो आना है।


बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' की शूटिंग शुरू


जेम्स बांड सीरीज की चौथी फिल्म 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग  शुरू हो गयी।  फिल्म का पहला शॉट मैडम एम की मेज का लिया गया।  इस चित्र में एम की मेज पर रखा पोर्सिलेन का कुत्ता साफ़ नज़र आ रहा है। https://pbs.twimg.com/media/B4XNz_dIYAE8JLy.jpg:large