Friday 30 January 2015

अब डॉक्टर बनाम डिटेक्टिव


वर्ल्ड क्रिकेट की जुडी कम बजट की फिल्मों  के निर्माताओं को बुरी तरह सता रही है। विश्व क्रिकेट कप का पहला मैच १४ फरवरी को खेल जायेगा। विश्व कप के तमाम मैच डेढ़ महीनों तक चलेंगे।  फाइनल २९ मार्च को होगा।  ऐसे में तमाम फ़िल्में अपनी फिल्मों की रिलीज़ के लिए चिंतित हैं।  इस लिहाज़ से फरवरी का पहला हफ्ता बेहद ख़ास हो जाता है।  यही कारण है कि ६ फरवरी को  चार छोटे बजट की फ़िल्में 'बचपन एक धोखा', 'डॉक्टर, आई लव यू', 'हम तुम दुश्मन दुश्मन', 'जय जवान जय किसान' और एक बड़ी फिल्म 'षमिताभ' रिलीज़ होनी है।  'षमिताभ' अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की आर बाल्की निर्देशित फिल्म है। ज़ाहिर है कि दर्शकों का बड़ा हिस्सा वर्ल्ड कप से ठीक पहले के हफ्ते रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन की फिल्म को मिलेगा।  ऐसे में चार कम बजट की फिल्मों को आपस में ही बचे खुचे दर्शकों के लिए सर फुटौव्वल करना मज़बूरी थी। इसे भांप कर ही फिल्म 'डॉक्टर, आई लव यू' की निर्माता कंपनी फिल्मी बॉक्स ने वितरकों की राय पर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारिख  वर्ल्ड कप से ठीक पहले के शुक्रवार ६ फरवरी से बदल कर वर्ल्ड कप के खात्मे के ठीक बाद के शुक्रवार ३ अप्रैल तय कर दी। लेकिन, यह बदलाव आसमान से गिरे खजूर पर लटके जैसा हो गया। ३ अप्रैल को निर्देशक दिबाकर बनर्जी की डिटेक्टिव फिल्म ' डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ पहले से ही तय थी। डिटेक्टिव के साथ यशराज फिल्म्स जैसा बड़ा बैनर जुड़ा है।  फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।  इसलिए अब डॉक्टर को डिटेक्टिव के साथ कडा मुक़ाबला करना होगा।  डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश के किरदार में हैं। निर्देशक मुकुल अभ्यंकर की फिल्म  में शिराज हुसैन डॉक्टर के किरदार में हैं।  साफ़ तौर पर शिराज के मुकाबले सुशांत का कद काफी बड़ा है।  यह तो वक़्त बताएगा  कि  डॉक्टर और डिटेक्टिव के मुकाबले में कौन जीतता है ! फिलहाल तो इस मुकाबले का इंतज़ार करना ही दिलचस्प होगा।  

जैकलिन की पहली डरावनी फिल्म

सलमान खान से 'किक' पा चुकी श्रीलंकाई फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज़ इन दिनों अपनी पहली हॉरर फिल्म  शूट कर रही है।  इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड में ८० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है।  इस फिल्म का  क्लाइमेक्स मलेशिया में शूट किया जाना था।  करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स के व्यस्त शेडूल के चलते जैक्विलन के लिए इस क्लाइमेक्स को मलेशिया जा कर शूट करना मुमकिन नहीं हो रहा था। अक्षय कुमार के साथ  करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स का यह प्रोजेक्ट जैक्विलिन के लिए बड़ा ख़ास है। लेकिन, जैक्विलिन हॉरर फिल्म की उपेक्षा भी नहीं कर सकती थी, क्योंकि, यह एक इंटरनेशनल फिल्म है।  इसलिए  जैकलिन ने अपनी फिल्म के लेखक निर्देशक जेम्स सिम्पसन को अपनी परेशानी बताई और फिल्म का बाकी का हिस्सा मुंबई शूट करने की गुज़ारिश की । फिल्म के निर्माताओ ने जैकलिन के बॉलीवुड में करियर को ध्यान में रख कर उनकी यह बात मान ली।  फिल्म का जो सेट पोलैंड में लगा था, वैसा ही सेट मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया । यह सेट एक हन्टेड हाउस का है, जहां फिल्म में जैकलिन के साथ क्लाइमेक्स सीन  फिल्माया गया । इस फिल्म में जैकलिन सारा फॉर्डिंग नामक सायकॉलॉजी की स्टूडेंड का किरदार निभा रही है । इस बारे में बताते हुए जैकलिन कहती है, "यह मेरा पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है।  इसलिए मैं इसके लिए बहुत चिंतित थी, क्यूंकि मेरे बिना फिल्म का क्लाइमेक्स शूट नहीं हो सकता था । करण जौहर की फिल्म का मुंबई में बिजी शिड्यूल होने के कारण मैं एक ही समय पर एक देश से दूसरे देश सफर नहीं कर सकती थी।" अब जैकलिन का इरादा दोनों फिल्मों के शूट के बीच तालमेल बनाने का है। चूंकि, जैक्विलिन की इंटरनेशनल फिल्म को इसके निर्माता नवंबर में प्रदर्शित करना चाहते है।  इसलिए जैकलिन वक्त पर फिल्म की शूटिंग पूरी कर देना चाहती है।


अब फिल्म निर्देशक दिया मिर्ज़ा

सन २००० की मिस एशिया पसिफ़िक इंटरनेशनल दिया मिर्ज़ा ने अगले ही साल माधवन के साथ म्यूजिकल लव स्टोरी रहना है तेरे दिल में से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की।   इसके दस साल बाद, उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता लव ब्रेकअप्स ज़िन्दगी बनाई।  दूसरी फिल्म बॉबी जासूस थी।  अब उनकी निगाहें फिल्म निर्देशक की कुर्सी पर लगी हुई हैं।  बस, दिया मिर्ज़ा को तलाश थी एक अच्छी स्क्रिप्ट की।  खबर है कि दिया को एक अच्छी कहानी मिल गयी है।  यह शहर की पृष्ठभूमि पर युवा प्रेम कहानी है।  इस फिल्म के लिए वह युवा कलाकारों को साइन करेंगी।  फिलहाल, दिया मिर्ज़ा फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। अगर सब ठीक रहा तो दिया मिर्ज़ा जून में निर्देशक की कुर्सी पर नज़र आएं।

आयुष्मान खुराना और पल्लवी शारदा की फिल्म हवाइज़ादा की स्पेशल स्क्रीनिंग (फोटो)

Displaying Huma Qureishi.jpgDisplaying Rannvijay with wife.jpgDisplaying Resul Pookutty with family.jpgDisplaying Anjana Sukhani.jpgDisplaying Bhavna Pani.jpgDisplaying Cyrus.jpgDisplaying Javed Jaffery.jpgDisplaying Neeta Lulla.jpgDisplaying Siddharth Mahadevan.jpg
 

Thursday 29 January 2015

५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स


इस बार के, ५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स कुछ ख़ास होगे।  इन समारोहों का आकर्षण होता है 'ग्रैमी मूमेंट्स'.इस बार के समारोहों में ग्रैमी के यही मूमेंट्स ख़ास हैं। इस मौके पर कई ग्रैमी अवार्ड विजेता  जोड़ियां बना कर परफॉरमेंस देंगे। यह जोड़ियां अपने आप में अनोखी होंगी।  इन्हे, इस साल ग्रैमी में नामांकन भी मिला है।  इस साल की ख़ास जोड़ियों में टॉनी बेनेट और लेडी गागा की संगीतमयी जोड़ी। यह दोनों पिछले ७० संयुक्त सालों से दुनियां में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्य दूसरी जोड़ियों में होज़ियर -एनी लेंनोक्स, जेसी जे और लीजेंड गायक टॉम जोंस, मैरून ५ के मुख्य गायक एडम लेविन और गायक/गीत लेखक ग्वेन स्टेफनी की जोड़ियां उल्लेखनीय है।  इन जोड़ियों के अलावा ग्रैमी मूमेंट्स के एसी/डीसी, एरिक चर्च, कॉमन के साथ जॉन लीजेंड, अरिआना ग्रैंड, मिरांडा लैबर्ट, मैडोना, एड शीरन, सैम स्मिथ, अशर और फर्रेल्ल विलियम्स के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।  दो बार के ग्रैमी विजेता एलएल कूल जे बतौर होस्ट स्टेज पर नज़र आएंगे।  यह अवार्ड्स समारोह लॉस एंजेल्स में ८ फरवरी को स्टेपल्स सेंटर में आयोजित होंगे। सोलह बार के ग्रैमी विजेता तथा रिकॉर्डिंग एकेडेमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाले टॉनी बेनेट के साथ पांच बार की ग्रैमी विजेता लेडी गागा 'चीक टू चीक' के लिए बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम के लिए नामांकित हैं। होज़ियर का गीत 'टेक में टू चर्च' सांग ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट हैं।  जेसी जे, अरिआना ग्रांडे और निक्की मिनाज के साथ 'बैंग बैंग ' के लीये बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉरमेंस की श्रेणी में नामित हुए हैं।  चार बार के ग्रैमी विजेता एनी लेनॉक्स अपने एल्बम नास्टैल्जिया के लिए बेस्ट ट्रडीटीओनल पॉप वोकल एल्बम के लिए नामित हैं। ५७वे ग्रैमी अवार्ड्स का निर्देशन लुइस जे हॉर्विट्ज़ कर रहे हैं।  इन्हे डेविड वाइल्ड और केन एहर्लिच की जोड़ी ने लिखा है।




केविन स्पेसी की आत्मा बिल्ली में

मेन इन ब्लैक के निर्देशक बैरी सोंनेनफेल्ड ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म 'नाइन लाइवस' के लिए अभिनेता केविन स्पेसी को साइन किया है।  केविन स्पेसी को इस साल फिल्म हाउस ऑफ़ कार्ड्स के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है।  नाइन लाइवस में केविन स्पेसी हमेशा काम में जुटे रहने वाले बिजनेसमैन का किरदार कर रहे हैं।  एक खतरनाक दुर्घटना में उसकी आत्मा एक पालतू बिल्ली के शरीर में फंस जाती है।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट डेनियल अंटोनिआज़ी और बेन शिफ्फ्रीन ने लिखी है। 

Wednesday 28 January 2015

एक सामान्य आदमी की असामान्य बॉम्बे वेलवेट


आज निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का फर्स्ट लुक जारी हुआ। इस फर्स्ट लुक में अभिनेता रणबीर कपूर का थके हारे जॉनी बलराज का किरदार लोहे की जाली वाली बाड़ पर हाथ रखे थका हारा सा खड़ा नज़र आ रहा है।  यह फिल्म इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की पुस्तक मुम्बई फैबल्स पर आधारित है।  यह कहानी है साथ के दशक की बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री की।  इस फिल्म में काफी पुरानापन है।  फिल्म में जैज़ म्यूजिक ख़ास है।  रणबीर कपूर एक ऐसे सामान्य युवा बने हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपना एक मुकाम बनाना चाहता है।  फिल्म अनुराग कश्यप की फिल्मों की परंपरा में इश्क़, लालच, धोखा, हिंसा, आदि मानवीय कमज़ोरियों से भरपूर है। इस फिल्म में फिल्मकार करण जौहर नेगेटिव भूमिका में हैं। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और फैंटम फिल्म्स ने किया है। 'बॉम्बे वेलवेट' पिछले साल नवंबर में रिलीज़ होने वाली थी।  लेकिन, वीएफएक्स के अत्यधिक उपयोग की संभावनाओं के कारण यह फिल्म पिछले साल रिलीज़ नहीं हो सकी।  अब यह फिल्म मई में रिलीज़ होने जा रही है।