Friday 24 April 2015

कांचना 2 के लिए मुश्किल तैयारियों से गुज़री तापसी पन्नू

 स्मोकिंग से कोसों दूर रहने वाली तापसी पन्नू के लिए यह पहला मौक़ा है जब उन्हें किसी फ़िल्म के लिए स्मोकिंग सीन शूट करने पड़ रहे हैं।  उन्हें कुछ दिनों के लिए धुंए से घिरे रहना होगा।  लेकिन स्मोकिंग से कोसों दूर तापसी पन्नू फिल्म 'कंचना २' में अपने इस सीन के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज दुरुस्त करने में जुटी हुई  हैं । सूत्र बताते हैं कि इस सीन की तैयारियों में जुटी तापसी के साथ घाटी कई मज़ेदार घटनों में से एक उनके बालों का जलना भी है । दरअसल हुआ यूं की माचिस की तीली से सिगरेट जलाने की कोशिश में जुटी तापसी ने गलती से वह तीली अपने बालों पर गिरा ली जिससे उनके बाल जल गए । इसका परिणाम यह हुआ की तापसी को सिगरेट जलाने के लिए तीली की बजाय लाइटर दिया गया । सिर्फ यही नहीं इस फ़िल्म में तापसी एक हॉरर लुक के साथ नज़र आनेवाली हैं जिसमें उनके किरदार को कंविंसिंग बनाने के लिए उन्हें अपाहिजों की तरह चाल ढाल दी गयी है । गौरतलब है की इसकी प्रैक्टिस तापसी के लिए काफी मुश्किल रही क्योंकि इस दौरान उनके पैरों में कई बार अकड़न भी आए । अब जब तापसी के इस किरदार को इतना सराहा जा रहा है तो तापसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उन्हें इसके लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।




Thursday 23 April 2015

हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' देखने पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स (फोटोज)

Displaying Farah Khan.JPGDisplaying Huma Qureishi and Farah khan.JPGDisplaying Genelia deshmukh.JPGDisplaying masaba gupta.JPGDisplaying Sonakshi sinha and ironman (1).JPGDisplaying Rakesh omprakash mehra.JPGDisplaying Sonakshi sinha and ironman (2).JPGDisplaying Sonakshi sinha and ironman (3).JPGDisplaying Sonakshi sinha and ironman (4).JPGDisplaying Sonakshi sinha and ironman (5).JPGDisplaying Sonakshi sinha and ironman (6).JPGDisplaying Varun and shraddha with Ironman and Avengers (1).JPGDisplaying Varun and shraddha with Ironman and Avengers (2).JPGDisplaying Varun and shraddha with Ironman and Avengers (3).JPGDisplaying Varun and shraddha with Ironman and Avengers (4).JPGDisplaying Varun and shraddha with Ironman and Avengers (5).JPGDisplaying Varun and shraddha with Ironman and Avengers (6).JPGDisplaying Yami Gautam.JPG

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी : इन एंड एज 'लतीफ़'

स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की फिल्म 'अन अनफोल्ड फैक्ट लतीफ़' के शीर्षक में लिखा होगा - इन एंड एज लतीफ़।  गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से बहुचर्चित नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को 'लंचबॉक्स' से प्रशंसा मिली और सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' से कमर्शियल सक्सेस।  इसीलिए, निर्देशक इसरार अहमद की फिल्म 'अन अनफोल्ड फैक्ट लतीफ़' में लतीफ़ का केंद्रीय करैक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं। लतीफ़ कहानी है एक ऐसे नौजवान की जो डाक्टर बनना चाहता है, पर उसका भाग्य उसे भ्रष्टराजनीति और ड्रग माफिया के चक्रव्यूह में फसा देती है। ड्रग ट्रैफिकिंग और टेररिज्म पर केंद्रित इस फिल्म की निर्मात्री श्रीमती अमीना अहमद अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के लेखक सचिंदर शर्मा और बादशाह खान,  डी ओ पी मंसूर शेख, संगीतकार  यासीन दरबार व गीत शब्बीर अहमद ने लिखे है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म के अन्य कलाकारों में मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, प्रतिमा काज़मी, अखिलेन्द्र मिश्रा, इन्द्राणी तालुकदार, नागेश सालवन, सुशील योगी, व विख्यात अदाकार कादर खान के नाम उल्लेखनीय हैं

ऐश्वर्या ने नहीं किया यह 'कल्याण'

आभूषण के ब्रांड कल्याण जूलर्स के एक एड से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विवादों में घिर गई।  इस एड में ऐश्वर्या राय के पीछे एक काला बच्चा छतरी लगाए खड़ा है।  इसे रंग-भेद और बच्चों के शोषण का प्रतीक माना गया।  चूंकि, ऐश्वर्या एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए इस एड में उनका नाम लिया जाना ही था ।  जबकि, कोई एड किस प्रकार से बनाया जाये, यह विज्ञापनदाता का विशेषाधिकार होता है।  इसे साफ करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से एक बयान जारी किया गया।  इस बयान के साथ उस फोटो शूट की तस्वीर भी है, जिसे ऐश्वर्या ने शूट किया।  इससे साफ़ है कि ऐश्वर्या ने जब फोटो शूट किया, तब उनके  कोई बच्चा छतरी लेकर नहीं खड़ा था।  यह इंडोर शूट था। इस बयान में कहा गया, "विज्ञापन का फाइनल लेआउट ब्रांड की क्रिएटिव टीम का विशेषाधिकार है।"

Wednesday 22 April 2015

रुसो ब्रदर्स के हाथों में अवेंजर्स की लगाम

२०१२ की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'द अवेंजर्स' के सीक्वल 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' के निर्देशन की कमान जॉस व्हेडों को ही सौंपी गई थी।  अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है।  इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का बढ़िया कलेक्शन कर यह पुख्ता कर दिया कि एक और हॉलीवुड फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का बिज़नेस करने जा रही है।  लेकिन, मार्वेल स्टूडियो के बॉस तीसरे अवेंजर्स की कमान जॉस को सौंपने के मूड में नहीं।  उन्हें कप्तान अमेरिका: द विंटर सोल्जर' की दो भाइयों की निर्देशक जोड़ी जोए रुसो और अन्थोनी रुसो ने काफी प्रभावित किया है। इसीलिए इन दोनों भाइयों को 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के निर्देशन का भार भी सौंप दिया गया था।  'अवेंजर्स सीरीज' की फिल्मों के निर्माता केविन फाइज 'अवेंजर्स' की तीसरी कड़ी 'इंफिनिटी वॉर' को दो हिस्सों में बनाने वाले हैं।  उन्होंने इन दोनों भागों यानि 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर १' और '२' के निर्देशन हेतु रुसो भाइयों को साइन कर लिया है।  रुसो भाई 'सिविल वॉर' के अलावा सोनी और घोस्टबस्टर्स फिल्मों के लिए अनुबंधित हैं।  रुसो भाई व्हेडों की तरह अपनी फिल्मों को खुद नहीं लिखते।  इसलिए 'अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' को रुसो भाइयों के बजाय कैप्टेन अमेरिका 'विंटर सोल्जर और सिविल वॉर के लेखक क्रिस्टोफर मार्कस और स्टेफेन मकफीली की जोड़ी लिखेगी। 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' भारत में यूके रिलीज़ के एक दिन बाद २४ अप्रैल को रिलीज़ हो रहे है, अमेरिकी ऑडियंस इस फिल्म को १ मई को देख सकेंगे।  'अवेंजर्स के अगले दो हिस्से 'अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर पार्ट १' पूरी दुनिया में २७ अप्रैल २०१८ को तथा अमेरिका में ४ मई २०१८ को रिलीज़ होगी।  पार्ट २ के अमेरिका में ३ मई २०१९ तथा शेष दुनिया में २६ अप्रैल को रिलीज़ होने की संभावना है।



इंडिपेंडेंस डे के सीक्वल में अमेरिकी प्रेजिडेंट भी

डायरेक्टर रोलाँ एमरिच की १९९६ में प्रदर्शित विज्ञानं फंतासी विनाश फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे'  का सीक्वल बनाये जाने की तैयारी जोरों पर है।  विल स्मिथ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' के निर्माण में ७५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८१७.४ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर लिया था।  इतनी बड़ी सफलता के बावजूद फिल्म के निर्माता और लेखक डीन डेवलिन ने 'इंडिपेंडेंस डे' का सीक्वल बनाने की नहीं सोची।  अब लगभग बीस साल बाद फिल्म का सीक्वल 'इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर' बनाया जा रहा है।  इस फिल्म के करैक्टर कैप्टेन स्टीवन हिलर की भूमिका करने के लिए विल स्मिथ उपलब्ध नहीं हुए हैं।  उनके बेटे का रोल करने के लिए जेसी अशर को लिया गया है। लेकिन, बिल पूलमैन और जूड्ड हर्ष अपने अपने करैक्टर करने के लिए शामिल किया गए हैं।  'इंडिपेंडेंस डे' में बिल पूलमैन ने अमेरिकी प्रेजिडेंट थॉमस जे व्हिटमोर और जूड्ड हर्श ने जूलियस लेविंसन की भूमिका की थी।  'इंडिपेंडेंस डे' के कुछ अन्य कलाकारों में जोए किंग और ब्रेंट स्पिनर को भी 'इंडेपनेडेन्स डे फॉरएवर' में शामिल कर लिया गया है। 'इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर' २४ जून २०१६ को रिलीज़ होनी है।  

जैज़ सिंगर रवीना टंडन और अनुष्का शर्मा (फोटोज)






Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink