Wednesday 6 May 2015

'पीकू' पर 'मकड़ जाल' या सनी लियॉन का 'कुछ कुछ लोचा है'

'पीकू' 'मकड़ जाल' में फंसी छटपटा रही होगी।  हम जिस 'पीकू' की बात कर रहे हैं, वह अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म है।  फिल्म में बड़ी फिल्मों के छोटे खान यानि इरफ़ान खान भी हैं।  वह पहली बार किसी फिल्म में रोमांस, वह भी दीपिका पादुकोण के साथ, लड़ा रहे हैं।  एक फिल्म का नाम भी 'मकड़ जाल' है, जो 'पीकू' के वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।  पीकू की बड़ी स्टार कास्ट के सामने 'मकड़ जाल की अमित  पुंडीर और अष्मिता बक्शी की स्टार कास्ट काफी छोटी है।  लेकिन, सनी लियॉन की फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के कारण 'मकड़ जाल' सचमुच 'पीकू' के लिए मकड़ जाल साबित हो रही है।  चार फिल्मों के बाद, सनी लियॉन ने बॉलीवुड में अपना एक छोटा ही सही,  लेकिन अपना मुकाम बना लिया है।  उन्होंने इसी साल फिल्म 'एक पहेली लीला' को अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म 'षमिताभ' से ज़्यादा ओपनिंग दिलवा कर मात दी है ।'  कुछ लोचा है' एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है। सेक्स कॉमेडी शैली में बनी फिल्मों ने अपने दर्शक बना लिए हैं।  इसलिए  '२ एस' यानि सनी लियॉन और सेक्स कॉमेडी 'कुछ कुछ लोचा है' को हफ्ते की हॉट फिल्म बना देती हैं।  वहीँ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की बाप-बेटी रिलेशन पर फिल्म 'पीकू' में गंभीरता और माहौल का भारीपन फिल्म से दर्शकों को दूर करने वाला है।  अमिताभ बच्चन  अब  दर्शक  जुटा नहीं पाते।  दीपिका पादुकोण की यह पहली परीक्षा होगी कि  वह अपने विटामिन डी (यानि दीपिका) के ज़रिये दर्शकों को कितना आकर्षित कर सकती हैं ।  उनका वीडियो 'माय चॉइस' वीमेन लिब वाली महिलाओं को तो उत्साहित कर सकता है।  लेकिन, विटामिन एस के लिए बेताब दर्शकों को विटामिन डी के फायदे गिना  पाने में दीपिका पादुकोण फिलहाल नाकाम नज़र आ रही हैं। इस लिहाज़ से 'कुछ कुछ लोचा है' को 'पीकू' से तो नहीं 'मकड़ जाल' से चुनौती मिल सकती है। मकड़ जाल  पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।  निर्माताओं की माने तो इसमे सब कुछ है।  रोमांस भी, एक्शन भी और सेक्स भी।  फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री अष्मिता बक्शी नंगी पीठ के साथ नज़र आ रही हैं।  इसलिए, 'मकड़ जाल' 'कुछ कुछ लोचा है' के दर्शकों पर डाका डाल  सकती है। इसलिए यह कहना तो सही है कि विटामिन दीपिका पादुकोण पर विटामिन सनी लियॉन और सेक्स भारी पड़ने जा रहा है।  लेकिन, वह 'मकड़ जाल' के जाल से निकल कर दूसरे नंबर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरूर कर लेगी।  
Embedded image permalink

रेडियो चैनल 'फीवर १०४ एफएम' पर 'पीकू' टीम (फोटोज)

Tuesday 5 May 2015

इस हफ्ते के कुछ चित्र (फोटोज)









पुराने गीतों के रीमिक्स शाहिद कपूर-अलिया भट्ट के ठुमके

निर्देशक विकास बहल को पुराने ज़माने की सुपर हिट फिल्मों के रीमिक्स अपनी फिल्म में रखने का चस्का लग गया है ।  अपनी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म 'क्वीन' में उन्होंने १९७३ में  रिलीज़ फिल्म 'अनहोनी' का संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की धुन पर आशा भोंसले का  गाया सुपर हिट गीत 'हंगामा हो गया' को अमित त्रिवेदी से रीमिक्स करवा कर अभिनेत्री कंगना रनौत पर फिल्माया था।  यह तो नहीं कहा जा सकता कि इस एक  गीत की वज़ह से क्वीन हिट हो गई।  लेकिन, यह गीत फिल्म का ज़बरदस्त आकर्षण ज़रूर था।  अब विकास बहल दो कदम आगे बढे है। उन्होंने शाहिद कपूर और अलिया भट्ट के साथ अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शानदार' में दो पुरानी फिल्मों के हिट गीतों को रीमिक्स कर फिल्म में शामिल किया है। उन्होंने फैंटम फिल्म के पसंदीदा रीमिक्स कंपोजर मिकी मैकक्लेअरी से  १९५८ की सुनील दत्त और शकीला अभिनीत फिल्म 'पोस्ट बॉक्स ९९९' का  हेमंत कुमार और लता मंगेशकर का गाया 'नींद न मुझको आये' गीत रीमिक्स करवाया है।  इस गीत के संगीतकार कल्याणजी वीरजीशाह थे।  इस गीत को नींद न आने की बीमारी से ग्रस्त शाहिद कपूर और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है। इसी प्रकार से मिकी ने फिल्म आशा (१९५७) के सी रामचन्द्र के कंपोज़ और किशोर कुमार-आशा भोंसले के गाये गीत 'ईना मीना डीका' को भी रीमिक्स किया है। यह गीत किशोर कुमार और वैजयंतीमाला पर फिल्माया गया था। फिल्म आशा का यह गीत जहां दोगाने के तौर पर था, मिकी ने इसे केवल गायिका की आवाज़ में रिकॉर्ड करवाया है। 'शानदार' १४ सितम्बर  २०१५ को रिलीज़ होगी ।









Monday 4 May 2015

‘मैं चुनौती मानता हॅू हर किरदार को'- गौतम अरोड़ा

साउथ की अनेक फिल्में करने के बाद में गौतम अरोडा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘तमाशा' से बालीवुड में डेब्यू करने जा रहे है । दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगें, और बर्फी जैसी फिल्मों को पसंद करने वाले गौतम सही मायने में सलमान खान के दीवाने रहे है ।गौतम को बचपन से ही अभिनय का शौक था, लेकिन बालीवुड में कोई दूर तक रिश्तेदार नही था । इसलिए फ़िल्में पाने के लिए काफी सघर्ष करना पडा । पहले माॅडलिंग की फिर डीजे बने और अभिनय की पायदान पर आ पहुंचे हैं । आज वह तीनों ही जगह सक्रिय है । गौतम के अभिनय करियर की शुरुआत साउथ की कई हिट फिल्मों से हुई है । अब ‘तमाशा’ के ज़रिये वह हिन्दी फिल्म दर्शकों की तरफ मुखातिब है। पेश है कुछ अंश-
आप तीन साल बाद हिंदी फिल्म पा सके।  आपके लिए यह कैसा अनुभव रहा?
तीन वर्षों के बाद पुनः फिल्म इंडस्ट्री में आगे आना स्वयं में काफी चुनौतीपूर्ण था। मैंने एक कदम पीछे इसलिए हटाया ताकि लंबी छलांग मार सकूँ । पिछले कई वषों में मैं माॅडल ,डीजे और दक्षिण की फिल्मो में अभिनेता तो बन गया, परंतु अपनी जड़ों तथा हकीकत से दूर चला गया। पिछले 3 वर्षों में मैंने हकीकत को जानने की कोशिश की। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से दूर रह कर जीवन के विभिन्न पहलुओं का जानने का मौका मिला। यह अनुभव भी काफी जरूरी था ।
‘तमाशा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रंणवीर कपूर के साथ यादगार पल कौन से रहे?
तीन वर्षों के बाद मैं किसी हिंदी फिल्म के सैट पर आने के कारण मैं काफी डरा हुआ था ।  मेरे मन में भय व खौफ था। कैमरे का सामना करने के लिए अनुभव काफी जरूरी था । शूटिंग के दौरान रणवीर के साथ काम करते हुए मैंने उनको बहुत बारीकी से देखा और उनसे प्रेरणा भी लेता रहा।  
आपने साउथ की हिट फिल्मों में काम किया है।  क्या आपको लगता है कि आपके जीवन का सबसे अच्छा समय आ चुका है या फिर बाद में आएगा?
(हंसते हुए) - अभी तो पिक्चर बाकी है मेरे भाई, यह तो ट्रेलर था। अभी मेरा अच्छा समय आना है। मैं जब तक इंडस्ट्री में रहूंगा तब तक अपने अच्छे अभिनय से लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करूंगा। मैं कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म करना चाहता हूं। परंतु मुझे इसका अधिक मौका नहीं मिला। इस फिल्म के दौरान मैंने काफी एंज्वाय किया। 
इम्तिआज अली काफी सुलझे डारेक्टर है,उनके साथ काम करने कैसा अनुभव रहे ? 
इम्तियाज जी,अनुभवी व सुलझे इंसान है। कलाकारों से कैसे काम लिया जाता है वह अच्छी तरह से जानते है और उसी के अनुरूप काम लेते है। मेरा उनके साथ करने का एक अलग ही अनुभव रहा है।
साउथ की फिल्मोें में अच्छा कर रहे है।  बालीवुड में आने की कोई खास वजह ?
मेरे पास भी साउथ कई फिल्मों के आफर है, लेकिन तमाशा ख़ास फिल्म है।  इसलिए मुझे आफर मिला तो मैने हाॅ कर दी ।
आप माॅडल और डीजे भी हैं। कैसे मैनेंज करते हैं इसे ?
मैं कम किन्तु अच्छा काम करना पंसद करता हॅू। उसी के मुताबिक काम करता हॅू। साथ ही इस वक्त का ध्यान रखता हॅू कि किसी की भी डेटस क्लेश ना हो।



राजेंद्र कांडपाल 

सोनम कपूर का नीरजा भनोट लुक

पैन अमेरिका की फ्लाइट ७३ को ५ मई १९८६ को आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया था।  इस फ्लाइट के अटैंडेंट २३ साल की नीरजा भनोट ने अपनी जान पर खेल कर प्लेन के यात्रियों को बाहर की कोशिश  की थी।  इसी कोशिश में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। नीरजा को इस बहादुरी के लिए मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान अशोक चक्र दिया गया। सोनम कपूर इसी बहादुर  महिला के जीवन पर बनाई जा रही फिल्म में केंद्रीय भूमिका कर रही हैं। मशहूर फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर इस फिल्म को फॉक्स स्टार सुडिओस के साथ अपनी कंपनी ब्लिंग मीडिया के अंतर्गत बना रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं।  इस फिल्म में अपना पहला लुक अभिनेत्री सोनम कपूर ने जारी किया।  पेश है सोनम कपूर का नीरजा भनोट लुक। 













Embedded image permalink

Sunday 3 May 2015

फैंटास्टिक फोर के चार करैक्टर पोस्टर

निर्देशक जोश ट्रैंक की विज्ञानं फंतासी एक्शन फिल्म 'फैंटास्टिक फोर' के चार करैक्टर पोस्टर रिलीज़ कर दिए गए हैं।  इन पोस्टरों में स्यू स्टॉर्म/ इनविजिबल वुमन, रीड रिचर्ड्स/मिस्टर फैंटास्टिक, बेन ग्रीम/द थिंग और जॉनी स्टॉर्म/ ह्यूमन टॉर्च को दिखाया गया है।  इन भूमिकाओं को क्रमशः केट मारा, माइल्स टेलर, जेमी बेल और माइकल बी जॉर्डन कर रहे हैं।  इस फिल्म का बजट १२२ मिलियन डॉलर बताया जा रहा है।  फिल्म ७ अगस्त को रिलीज़ होगी। २००५ में रिलीज़ 'फैंटास्टिक ४' की रिबूट फिल्म है 'फैंटास्टिक फोर' ।
स्यु स्टॉर्म, रीड रिचर्ड्स, जॉनी स्टॉर्म और द थिंग

द थिंग के रोल में जेमी बेल

जॉनी स्टॉर्म बने माइकल बी जॉर्डन

रीड रिचर्ड्स बने माइल्स टेलर

स्यु स्टॉर्म बनी केट मारा