Tuesday 23 June 2015

इंडिपेंडेंस डे के २० साल बाद रिलीज़ होगी सीक्वल फिल्म

रोलाण्ड एमरिच ने कोई एक महीना पहले इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' की शूटिंग शुरू कर दी।  २२ जून को वह अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ वर्ल्ड मीडिया के सामने आये।  इस फिल्म में एमरिच का साथ जेफ़ गोल्ड्ब्लूम, जूड्ड हरश्च, विविका ए फॉक्स, ब्रेंट स्पाइनर, अंगेलाबबी, माइका मोनरो, सेल वार्ड, जेसी अशर और लियम हेम्सवर्थ दे रहे हैं।  'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' की कहानी एक सामान्य दिन में असामान्य घटने की है।  गर्मियों का दिन।  पूरी धरती के ऊपर विशाल परछाइयाँ गहराने लगती हैं।  वातावरण में अनोखी वस्तुएं फ़ैलने लगती हैं। यह अशुभ और सम्मोहित करने वाली हैं।  सभी आँखे ऊपर की ओर उठ जाती हैं। सभी के मन में यह विचार उठ रहा है कि क्या हम ब्रह्माण्ड में सचमुच अकेले हैं! कुछ ही मिनटों में पूरी दुनिया में लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली थी।  हमारे ब्रह्माण्ड का अस्तित्व खतरे में हैं।  ऐसे समय में मानवता उठ खडी होती है।  यह दिन ४ जुलाई का है।  अमेरिका की स्वतंत्रता का दिन नहीं, पूरी दुनिया के इंडिपेंडेंस का दिन।  मनुष्य लड़ कर जीतता है।  निर्माता डीन डेवलिन की रोलाण्ड एमरिच के साथ लिखी फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले २ जुलाई १९९६ को रिलीज़ हुई थी।  ७५ मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।   यह १९९६ की सबसे बढ़िया वीकेंड और बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।  यह हॉलीवुड फिल्म इतिहास की पहली फिल्म थी जिसने पूरी दुनिया ५०० मिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया।  अब जबकि २० साल बाद इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' २४ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होने वाली है, रोलाण्ड एमरिच और डीन डेवलिन और जेम्स वंडरबिल्ट को पूरा भरोसा है कि वह लोग वापस आ रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रोलाण्ड एमरिच 



जैकी चैन के साथ 'योग' करेगी कैटरीना कैफ

मई में, जब आमिर खान अपनी फिल्म 'पीके' को लेकर चीन गए थे, उसी समय इंटरनेशनल अख़बारों में यह खबर थी कि आमिर खान फिल्म 'कुंग फु योग' में चीनी सुपरस्टार जैकी चैन के को-स्टार होंगे।  इस फिल्म में जैकी चैन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ के मुख्य भूमिका में होने की भी खबर थी। लेकिन, एक दो दिन बाद ही यह साफ़ हो गया कि आमिर खान निर्देशक स्टैनली टोंग की फिल्म नहीं कर रहे । यह डेट प्रॉब्लम थी।  आमिर खान 'दंगल' की तैयारी  कर रहे थे।  उन्हें अपना वज़न बढ़ाना था।  वैसे भी आमिर एक बार में एक ही फिल्म करते हैं ।  लेकिन अगर आमिर खान रम्बल इन द ब्रोंक्स के डायरेक्टर टोंग की फिल्म कर रहे होते तो वह और कटरीना कैफ धूम २  के बाद दूसरी बार साथ नज़र आते।  फिलहाल, कटरीना कैफ  चीनी यूनिवर्सिटी की भारतीय प्रोफेसर की भूमिका कर रही हैं, जो एक चीनी पुरातत्ववेत्ता जैकी चैन की, जो मगध काल में राजा बिंबसार के ख़ज़ाने की खोज करना चाहता है, मददगार की भूमिका में होंगी। जैकी चैन की फिल्मों की परंपरा में 'कुंग फु योग' में ढेरों स्टंट होंगे।  मार्शल आर्ट्स की  भरमार होंगी।  कैटरीना कैफ के हिस्से में भी खूब एक्शन आये हैं। भारतीय दर्शकों में कुंग फु योग के प्रति उत्सुकता इस लिए भी होगी कि वह देखना चाहेंगे कि फिल्म में
कैटरीना की भूमिका, जैकी चैन की ही फिल्म 'द मिथ' में मल्लिका शेरावत की भूमिका से कितनी लम्बी होगी, जो 'द  मिथ' के परदे से पलक झपकते ही गायब हो गई थी।  संयोग की बात है कि स्टैनली टोंग हांगकांग  से हैं और कैटरीना कैफ का जन्म भी हांगकांग में ही हुआ है। कुंग फु योग इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही तीन फिल्मों में से एक फिल्म होगी।  फिल्म के भारतीय निर्माता वायकॉम १८ होंगे। इस फिल्म में रिया सेन की भी ख़ास भूमिका है।  'कुंग फु योग' २२ दिसंबर २०१७ को रिलीज़ होगी। इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही दूसरी फिल्म एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर वांग कार वाइ की तांग वंश (६१८-९०७) के बौद्ध भिक्षु गुआन झांग के जीवन पर होगी, जो बौद्ध धर्म का अध्ययन करने भारत यात्रा पर आता है।  कोप्रोडक्शन की तीसरी फिल्म डा नाओ तिअन झू (काजिंग हवोक इन इंडिया) होगी।  इस फिल्म का निर्देशन चीन के फिल्म स्टार वांग बाओकीअंग करेंगे। फिल्मों के लिहाज़ से चीन एक बड़ा बाज़ार है।  'पीके' के चाइना कलेक्शन से यह साबित भी हुआ है।  चीन में २०१४ से अब तक ४ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  कोई १४ फ़िल्में चाइना सेंट्रल चैनल पर दिखाई जा चुकी है।  चीन ने लगभग एक दर्जन से ज़्यादा भारतीय टीवी सीरियल भी आयात किये हैं। जैकी चैन की फिल्म भारत के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।  




Saturday 20 June 2015

'टर्मिनेटर' : १९८४ से 'जेनेसस' २०१५ तक

काइल रीस खुद को नई टाइम-लाइन में पाटा है।  वह जॉन कोनोर की माँ साराह और बूढ़े टर्मिनेटर के साथ मिल कर भविष्य के लिए भय के कारण 'जजमेंट डे' को रोकने की कोशिश करता है।  यह कहानी है टर्मिनेटर सीरीज की जुलाई में रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसीस' की।  एलन टेलर निर्देशित इस फिल्म से अर्नाल्ड श्वार्जेनेज़र टर्मिनेटर के रूप में अपनी वापसी कर रहे हैं।  जैसन क्लार्क जॉन कोनोर, जे कॉर्टनी काइल रीस, एमीलिया क्लार्क साराह कोन्नोर के किरदार में हैं। जेनिसीस फ्रैंचाइज़ी है ३० साल पुरानी टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों की।  इस सीरीज की फिल्मों ने अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर को सुपर हीरो बना दिया था।  आइये जानते है टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों के बारे में -
'द टर्मिनेटर (१९८४)- यह टर्मिनेटर सीरीज की पहली फिल्म थी।  जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित 'द टर्मिनेटर' २६ अक्टूबर १९८४ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अर्नाल्ड ने पहली बार एक मानव निर्देशित और मानव की तरह दिखने वाले साईबोर्ग बने थे, जो भविष्य का रोबोट है।  यह फिल्म २०२९ की दुनिया पर केंद्रित थी।  २०२९ के इस साईबोर्ग को १९८४ में भेजा जाता है, एक वेट्रेस की हत्या  करने के लिए जिसके पेट में पल रहा बच्चा मशीन के विरुद्ध युद्ध छेड़ेगा।  उस समय ६.४ मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर को सुपर स्टार बनाया ही, निर्माता को ७८.४ मिलियन डॉलर भी कमा दिए।
टर्मिनेटर २: जजमेंट डे (१९९१)- इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव किये गए।  अब अर्नाल्ड का करैक्टर हत्यारे का नहीं, बल्कि हीरो हो गया था।  इस फिल्म में साराह कोनोर बनी लिंडा हैमिलटन को खूब एक्शन करने का मौका दिया था।  इस फिल्म में साराह के बेटे जॉन कोनोर का प्रवेश होता था।  जॉन का किरदार एडवर्ड फर्लांग कर रहे थे।  बुरे टर्मिनेटर का किरदार अब रॉबर्ट पैट्रिक कर रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन भी जेम्स कैमरून ने ही किया था।  फिल्म ३ जुलाई १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म का बजट ९४ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का था।  लेकिन, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५१९.८ मिलियन डॉलर की कमाई की।
टर्मिनेटर ३: राइज ऑफ़ द मशीनस (२००३)- जजमेंट डे के १२ साल बाद रिलीज़ फिल्म 'टर्मिनेटर ३: राइज ऑफ़ द मशीनस में पूरी तरह से फ्रैंचाइज़ी के विज्ञानं फंतासी पहलू को दर्शाया गया था।  मतलब फिल्म में रोबोट्स की भरमार थी।  एक फीमेल टर्मिनेटर की भी एंट्री हुई थी।  इस रोल को क्रिस्तांना लोकेन कर रही थी।  यह पहली टर्मिनेटर फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर की कुर्सी पर जेम्स कैमरून नहीं बैठे थे।  अलबत्ता, अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर एक बार फिर टर्मिनेटर के किरदार में थे।  यह फिल्म अर्नाल्ड के कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर बनने से पहले की थी । फिल्म में साराह कोनोर की कैंसर से मृत्यु हो जाना बताया गया था।  उसके बेटे जॉन का किरदार निक स्तहल कर रहे थे।  राइज ऑफ़ द मशीनस का निर्देशन जोनाथन मोस्टव कर रहे थे।  २ जुलाई २००३ को रिलीज़ इस फिल्म का बजट १६७ मिलियन डॉलर के आसपास का था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४३३.३ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।
 टर्मिनेटर : साल्वेशन (२००९)- मैकजी द्वारा निर्देशित 'साल्वेशन' २१ मई २००९ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर नहीं थे।  उनके शामिल दृश्यों को सीजी मॉडल से तैयार कर एक बॉडीबिल्डर रोलां किकिन्जर के शरीर पर जड़ दिया गया था।  इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल, सैम वर्थिंगटन, आंतों एल्चीन, मून ब्लडगुड और हेलेना बोनहम कार्ट ने मुख्य भूमिकाएं की थी।  फिल्म में क्रिस्चियन बेल ने बूढ़े और थके हुए जॉन कोनोर की भूमिका की थी।  सैम वर्थिंगटन साईबोर्ग टर्मिनेटर बने थे।  लेकिन, यह टर्मिनेटर निर्दयी नहीं था।  वह खुद को मनुष्यों के निकट पाता था।  लेकिन, २०० मिलियन डॉलर में बानी टर्मिनेटर  सीरीज की चौथी फिल्म 'साल्वेशन' केवल ३७१.३ मिलियन डॉलर ही जुटा पाई।   
हॉलीवुड की सबसे पुरानी फ्रैंचाइज़ी में से एक 'टर्मिनेटर' के तीसरी सीक्वल की असफलता के बाद अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर  फिर वापस कर रहे हैं।  वह फिल्म में अपनी उम्र के अनुरूप भूमिका कर रहे हैं।  श्वार्जेनेजर ने जब पहली टर्मिनेटर की थी, तब वह ४६ साल के थे।  अर्नाल्ड ३० जुलाई को ६९ साल के हो जायेंगे।  जेनिसीस टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों की रिबूट फिल्म है।  फिल्म का निर्देशन थॉर के निर्देशक एलन टेलर कर रहे हैं।  इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह २०२९ की दुनिया की होगी।  जवान साराह होंगी, जिन्हे १९८४ में जाकर टी- ८०० मार डालना चाहता है।  फिल्म में अर्नाल्ड के साथ जैसन क्लार्के, एमिलिआ क्लार्क, जे कोर्ट्नी, ली ब्यूंग-हुनम मैट स्मिथ और जेके सिमंस भी होंगे। १ जुलाई २०१५ को रिलीज़ होने जा रही १२६ मिनट की इस फिल्म का बजट १७० मिलियन डॉलर है।


Thursday 18 June 2015

फीमेल 'घोस्टबस्टरस' में मेल क्रिस हेम्सवर्थ

सोनी और पॉल फ़िग द्वारा १९८४ की घोस्ट कॉमेडी फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ की फीमेल रिबूट फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ में क्रिस हेम्सवर्थ को रिसेप्शनिस्ट की भूमिका में लिए जाने की खबर है। १९८४ की घोस्टबस्टरस के न्यू यौर्क सिटी में भूत पकड़ने वाले तीनो पैरासाइकोलोजिस्ट पुरुष थे। इस रिबूट फिल्म में यह भूमिकाएं मेलिसा मैककार्थी, क्रिस्टन वीग, केट मैककिनन और लेस्ली जोंस कर रही हैं। क्रिस हेम्सवर्थ इन घोस्टबस्टरस के रिसेप्शनिस्ट बने हैं। बताया जाता है कि हेम्सवर्थ को पहले भी यह भूमिका ऑफर की गई थी । लेकिन, उस समय क्रिस को अपनी भूमिका काफी छोटी लगी। इस पर सोनी ने स्क्रिप्ट पर क्रिस हेम्स्वोर्थ के अनुरूप फिर काम करने के लिए केटी को वापस भेज दिया। वैसे क्रिस स्वयं भी अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं। पॉल फ़िग को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। उनके द्वारा निर्देशित जेम्स बांड की स्पूफ फिल्म ‘स्पाई’ को यूस बॉक्स ऑफिस पर नंबर १ की ओपनिंग मिली थी। फीमेल घोस्टबस्टरस को केटी डिपोल्ड ने लिखा है। इस फिल्म के निर्माता इवान रिटमैन ही हैं। थॉर, स्नो वाइट, द हंट्समैन और हार्ट ऑफ़ द सी के बाद ‘घोस्टबस्टरस’  क्रिस हेम्सवर्थ की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली फिल्म हो सकती है। घोस्टबस्टरस २२ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होगी। 

स्टार वर्ल्ड पर ‘मॉडर्न फॅमिली’

भारत का पसंदीदा इंग्लिश मनोरंजन चैनल स्टार वर्ल्ड कई पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिटकॉम ‘मॉडर्न फॅमिली’ को भारतीय दर्शकों के लिए ला रहा है। इस शो को अब तक प्राइम टाइम एमी अवार्ड्स में ४६ नॉमिनेशन मिले हैं, जिनमें से २१ इस शो ने जीते हैं। यह शो ‘माक्युमेंट्री’ स्टाइल में है। यह एक परिवार के मुखिया जय प्रित्चेट और उसके अनुशासनहीन और बर्बाद बड़े परिवार की है।  इस शो को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया है। ख़ास तौर पर इसके लेखन और अभिनय प्रतिभा के कारण। शो में मुख्य भूमिका में एड ओनील, सोफ़िया वेरगरा, टी बुर्रेल और जूली बोवेन जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार काम कर रहे हैं।मॉडर्न फॅमिली ने लगातार पांच साल असाधारण हास्य के लिए प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते हैं। इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट टेलीविज़न सीरीज का अवार्ड भी मिला है। भारतीय दर्शक ‘मॉडर्न फॅमिली’ को अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर २२ जून से रात आठ बजे देख सकते हैं। 


क्वेंटिन टारनटिनो की 'द हेटफुल एट' क्रिसमस पर

क्वेंटिन टारनटिनो की नवी फिल्म ‘द हेटफुल एट’ क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान रिलीज़ होगी। इसका ऐलान द वेंस्टाइन कंपनी द्वारा पिछले दिनों किया गया। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म के चबा चबा कर संवाद बोलते पात्र और तेज़ रफ़्तार एक्शन करते पात्रों को देखना अनोखा अनुभव होता है। यही क्वेंटिन की पहचान भी है। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म का रिलीज़ होना अमेरिकी दर्शकों के लिये २५ दिसम्बर से ‘टू-वीक रोड शो’ का शुरू होना बताया जा रहा है। इस दौरान पूरे अमेरिका के कई शहरों के दर्शकों को क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म ‘द हेटफुल एट’ ७० एमएम के परदे पर दिखाई जायेगी। इस फॉर्मेट में फिल्म को दिखाया जाना टारनटिनो की व्यक्तिगत पसंदगी है। क्योंकि, आजकल डिजिटल का ज़माना है। इसके फलस्वरूप इस दो हफ्ते के समय में दर्शकों को ‘द हेटफुल एट’ टारनटिनो की पसंद के अनुरूप ७० एमएम के पुराने फॉर्मेट में दिखाई देगी। इन दो हफ़्तों के बाद फिल्म को डिजिटल फॉर्मेट में ८ जनवरी २०१६ से पूरे विश्व में दिखाया जायेगा। तरंतिनों की फिल्म और ख़ास फॉर्मेट का तकाजा है कि अमेरिका के फिल्म 'द हेटफूल एट' प्रदर्शित करने जा रहे थिएटर अपने इक्विपमेंट यानि प्रोजेक्टर इत्यादि पुराने फॉर्मेट में ला रहे हैं। अब यह तो क्रिसमस वीकेंड ही बताएगा कि टारनटिनो का फॉर्मेट फिल्म को कितना सफल बना पाता है। 


मुनव्वर भगत की फिल्म में साठ के दशक के गीत

शोर शराबे वाले आज के संगीत के बीच कुछ निर्माता कर्णप्रिय संगीत की तलाश में रहते हैं। अब चाहे वह पचास और साठ के दशक की फिल्मों के गीतों को रीक्रिएट करना ही क्यों न हो। अनुराग कश्यप और विकास बहल जैसे फिल्मकार इन गीतों को रीमिक्स करके अपनी फिल्मों में शामिल करते हैं। ऐसे ही फिल्मकारों में मुनव्वर भगत भी है, लेकिन कुछ हट कर।  उनकी आने वाली फिल्म 'लाखों हैं यहाँ दिल वाले' में एक नहीं बल्कि पूरे ग्यारह गीत साठ के दशक की फिल्मों के हैं।  इस फिल्म का गायक नायक भी साठ के दशक के गीतों को गाना पसंद करता है। मुनव्वर भगत ने सारेगामा के अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर उनसे इन गीतों के अधिकार ले लिए।  यह सभी गीत सारेगामा के सर्वाधिकार में हैं।  इन गीतों में फिल्म काली टोपी लाल रुमाल का चित्रगुप्त का संगीतबद्ध गीत लागी  छूटे न, मिस मैरी का हेमंत कुमार द्वारा संगीतबद्ध ओ रात के मुसाफिर गीत, फिल्म उजाला का शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध याला याला दिल ले गई गीत, फिल्म किस्मत का ओपी नय्यर द्वारा संगीतबद्ध लाखों हैं यहाँ दिलवाले गीत, आदि उल्लेखनीय हैं। किस्मत के गीत पर तो फिल्म का टाइटल ही रखा गया है। इन गीतों को रितेश नलिनी द्वारा रीक्रिएट कर फिल्म में शामिल किया जायेगा।  फिल्म में इन गीतों के बारे में मुनव्वर भगत दावा करते हैं, "ये ग्यारह गीत फिल्म में अलग अलग सिचुएशन में आते हैं।" लाखों हैं यहाँ दिलवाले में मुख्य किरदार वीजे भाटिया और कृतिका गायकवाड़ ने निभाए हैं।  अन्य भूमिकाओं में आदित्य पंचोली, किशोरी शहाणे, अंजू महेंद्रू, अरुण बख्शी, आदि के नाम भी उल्लेखनीय हैं।  इस फिल्म का संगीत सारेगामा द्वारा ही रिलीज़ किया जायेगा।