Wednesday 9 September 2015

आतिया के साथ सूरज चमकेगा !

११ सितम्बर को, जब पूरब से सूरज उग रहा होगा, ठीक उसी समय सिल्वर स्क्रीन पर भी एक सूरज का उदय हो रहा होगा । यह सूरज सलमान खान की फिल्म 'हीरो' का युवा और नवोदित चेहरा हैं। सलमान खान ने फिल्म हीरो की कमान निर्देशक निखिल आडवाणी को सौंप रखी है।  यह फिल्म १९८३ में रिलीज़, सुभाष घई के निर्देशन में बनी जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की म्यूजिकल रोमांस फिल्म 'हीरो' का रीमेक है।  इसी फिल्म से सूरज पंचोली और आतिया शेट्टी के स्क्रीन डेब्यू हो रहे है। यह दोनों जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की भूमिकाओं से अपना परिचय दर्शकों को दे रहे होंगे । दर्शक इन दोनों की एक्टिंग को कितने नंबर देते हैं, इसका पता तो ११ सितम्बर के बाद ही चलेगा। फिलहाल इन दोनों का परिचय यही है कि यह दोनों युवा चेहरे स्टार सन एन डॉटर हैं। सूरज पंचोली, अस्सी के दशक की वीडियो फिल्मों कलंक का टीका, शिंगोरा और सियाही जैसी वीडियो फिल्मों के नायक और दम मारो दम, बॉडीगार्ड और रेस २ जैसी फिल्मों के विलेन आदित्य पंचोली तथा राजश्री की चितचोर और घरोंदा जैसी फिल्मों की नायिका ज़रीना वहाब के बेटे हैं। पिछले दिनों सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म हीरोका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था । इस पोस्टर में सूरज नंगी पीठ के साथ खड़े हुए थे ।  इस लुक से सूरज रफ़ टफ लुक वाले अभिनेता लगते हैं। उन्होंने डांस की ट्रेनिंग ली है। वह मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं। एक्टिंग का कोर्स भी किया है। संजय लीला भंसाली को फिल्म गुज़ारिश’ में और कबीर खान को एक था टाइगरमें असिस्ट कर चुके हैं। चौबीस साल के सूरज को सलमान खान प्रमोट कर रहे हैं। निखिल आडवाणी की फिल्म में सूरज की नायिका अतिया शेट्टी हैं।  आतिया, अस्सी के दशक की बलवान, मोहरा, आदि फिल्मों के नायक सुनील शेट्टी और फैशन डिज़ाइनर मान्या की बेटी हैं। वह न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग और अन्य विधाएं सीख कर आई हैं। आतिया अभी सिर्फ २३ साल की हैं। हीरोअस्सी के दशक की जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म का रीमेक है। फिल्म में मीनाक्षी वाला किरदार आतिया कर रही हैं, जबकि सूरज जैकी श्रॉफ वाले रोल में हैं। सूरज में हीरो मटेरियल है।  हालाँकि, उन पर २००८ में रिलीज़ आमिर खान की फिल्म गजिनी की सह नायिका अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।  इसके बावजूद उनके सर पर सलमान खान का हाथ है।  उन्हें अपनी अभिनय प्रतिभा दिखानी है। आतिया शेट्टी ग्लैमरस और सेक्सी हैं। बॉलीवुड को नए चेहरों  की सख्त ज़रुरत है, जो बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस क्वीन और बादशाह दे सके। यह दोनों इस लिहाज़ से लकी हैं कि उन्हें सलमान खान और सुभाष घई जैसे फिल्म निर्माताओं और फिल्म की समझ रखने वालों को सहारा मिल रहा है। वह बिना फिल्म रिलीज़ हुए स्टार बन चुके हैं।  उन्हें अब इसे सिर्फ पुख्ता करना है। अगर इन दोनों में अभिनय प्रतिभा है तो आतिया और सूरज को बॉलीवुड के फिल्माकाश में चमकने से कोई नहीं रोक सकता। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह कि आतिया शेट्टी की फिल्म 'हीरो' उसी तारीख़ को रिलीज़ हो रही है, जिस तारीख़ को उनके पिता सुनील शेट्टी की फिल्म 'बलवान' रिलीज़ हुई थी। 'बलवान' हिट फिल्म साबित हुई थी।  क्या पिता की तरह बेटी की भी फिल्म हिट होगी ?  

Tuesday 8 September 2015

महिला मित्रता को दर्शाती भारतीय सिनेमा इतिहास में पहली फिल्म 'एंग्री इंडियन गौडेसेस'

फिल्म 'एंग्री इंडियन गौडेसेस' भारतीय सिनेमा के इतिहास में महिला मित्रता को दर्शाती पहली फिल्म है। इस फिल्म के स्टार कास्ट में साराह जेन, तनिष्ठा चैटर्जी, अनुष्का मनचन्दा, संध्या मृदुल, अमृत मघेरा, पवलीन गुजराल और राजश्री देशपंडे जैसे बहुमुखी कलकार शामिल हैं। फिल्म 'एंग्री इंडियन गौडेसेस' का निर्देशन अंतराष्ट्रीय स्टार पर मशहूर निर्देशक पैन नलीन ने किया है।इस फिल्म के निर्माता जंगल बुक एंटरटेनमेंट हैं।  इस फिल्म को टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर चुना गया है। यह फिल्म जल्द ही भारत में रिलीज़ की जाने वाली है। फिल्म 'एंग्री इंडियन गौडेसेस' महिला मित्रता के उन पन्नो को प्रदर्शित किया है जो आम तौर पर  अबतक की बॉलीवुड फ़िल्में में नहीं दिखाया गया है। फिल्म की कहानी 7 लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म का सबसे खास तत्त्व राम संपत द्वारा फिल्म के लिए रचा गया संगीत है। फिल्म के बारे में बताते हुए पुरस्कार विजेता निर्देशक पैन नलीन ने बताया है ' दुनिया जल्द ही भारत की पहली महिला मित्रता को दर्शाती फिल्म 'एंग्री इंडियन गौडेसेस' की गवाह बनने वाली है। मै अपने दर्शकों को यह फिल्म दिखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। यह तो बस शुरुवात है आगे और बहुत कुछ आनेवाला है। फिल्म 'एंग्री इंडियन गौडेसेस' को देखने के लिए तैयार रहें।' 

Monday 7 September 2015

अक्षय कुमार का बर्थडे, प्रभुदेवा का गिफ्ट, 'सिनेमा देखे माम्मा'

अभिनेता अक्षय कुमार ९ सितम्बर को ४८ साल के हो जायेंगे।  उनकी प्रभुदेवा के साथ 'सिंह इज किंग' सीरीज की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।  अपने अच्छे दोस्त अक्षय कुमार को गिफ्ट देना का यूनिक आईडिया प्रभुदेवा के दिमाग में आया।  उन्होंने अक्षय कुमार के बर्थडे गिफ्ट के रूप में 'सिंह इज ब्लिंग' का अक्षय कुमार का पसंदीदा गीत 'सिनेमा देखे माम्मा' ९ सितम्बर को रिलीज़ करने का इरादा बनाया है।  हालाँकि, 'सिंह इज ब्लिंग' की को मुश्किल से तीन हफ्ते बचे हैं।  इस बीच फिल्म के सभी गीत दर्शकों के सामने होने चाहिए।  इसके बावजूद प्रभुदेवा ने फिल्म के इस गीत की रिलीज़ ९ सितम्बर तक होल्ड कर लिया।  यह अक्षय कुमार के लिए चौंकाने वाला फैसला था।  गणेश आचार्य के कोरियोग्राफ इस गीत का फिल्मांकन अक्षय कुमार और फिल्म में उनकी नायिका एमी जैक्सन पर हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग पटियाला के एक गाँव में की गई है।  इस गीत के लिए पूरे गाँव को ख़ास तौर पर पेंट किया गया था। अब देखना होगा कि ९ सितम्बर को अपना जन्मदिन अपने पसंदीदा गीत की रिलीज़ के साथ सेलिब्रेट करते अक्षय कुमार कितने खुश नज़र आते हैं!

Sunday 6 September 2015

मैट डैमन की बॉर्न फ्रैंचाइज़ी में वापसी !

खबर है कि अमेरिकी अभिनेता, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता मैट डेमन की बॉर्न फ्रैंचाइज़ी में जल्द वापसी हो सकती है।  एरिक वान लस्टबडर  के उपन्यासों के काल्पनिक चरित्र जैसन बॉर्न पर पहली फिल्म 'द बॉर्न आइडेंटिटी' २००२ में रिलीज़ हुई थी।  जैसन बॉर्न का करैक्टर बाद की दो सीक्वल फिल्मों 'द बॉर्न सुप्रीमसी' और 'द बॉर्न अल्टीमेटम' में दिखाई दिया।  तीनो ही फिल्मों में मैट डैमन इस करैक्टर को कर रहे थे।  इस फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म 'द बॉर्न लिगेसी' में जेरेमी रेनर आ गए।  दरअसल, मैट डैमन  बिना डायरेक्टर पॉल ग्रीनग्रास के बॉर्न सीरीज की चौथी फिल्म नहीं करना चाहते थे।  ग्रीनग्रास बॉर्न सीरीज की दूसरी और तीसरी फिल्म के डायरेक्टर थे।  जबकि, चौथी फिल्म को टोनी गिलरॉय डायरेक्ट कर रहे थे। बॉर्न सीरीज की फिल्मों को अच्छी सफलता मिलती रही है।  बॉर्न सीरीज की चार फिल्मों के निर्माण में ३७० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड १२२२१.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  एक समय जैसन बॉर्न को ब्रितानी जासूस जेम्स बांड के लिए खतरा बताया जाता था।  बॉर्न सीरीज की चौथी फिल्म 'द बॉर्न लिगेसी', जिसमे बॉर्न का किरदार जेरेमी रेनर कर रहे थे, २७६ मिलियन डॉलर का साधारण बिज़नेस किया था, जबकि इसके निर्माण में १२५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  यह साधारण बिज़नेस था।  अब इस सीरीज की पांचवी फिल्म 'द बॉर्न बिट्रेयल' में एक बार फिर पॉल ग्रीनग्रास और मैट डैमन की जोड़ी साथ आ गई है। द बॉर्न बिट्रेयल मशहूर एडवर्ड स्नोडेन स्कैंडल पर फिल्म है।  इस व्यक्ति ने सीआईए के अंतर्गत काम किया था और बाद में उसकी कुछ अत्यंत गोपनीय सूचनाएं लीक कर दी थी।  द बॉर्न बिट्रेयल की शूटिंग दुनिया के कई देशो में की जाएगी।  फिल्म की शूटिंग की शुरुआत ग्रीस से होगी।  फिल्म का अंत लॉस वेगस में होगा।  द बॉर्न बिट्रेयल २९ जून २०१६ को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।  

क्या एक्सपेंडेबल्स ४ में होंगे सलमान खान !

अभिनेता सीलवेस्टर स्टॉलोन ने 'एक्सपेंडब्ल्स ४' बनाने की तयारी शुरू कर दी है।  इस समय वह फिल्म के लिए कास्ट फाइनल कर रहे हैं।  ख़ास कर, पुरानी फिल्मों की कास्ट के अलावा किन नई कास्ट को 'एक्सपेंडब्ल्स ४' में शामिल करना है।  हालाँकि, एक्सपेंडब्ल्स सीरीज की तीसरी फिल्म 'एक्सपेंडब्ल्स ३' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बावजूद  स्टैलोन इस फिल्म को खतरनाक दृश्यों से भरपूर बनाना चाहते हैं।  वह इस बार फिल्म के मुख्य विलेन के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू ई के मशहूर हल्क होगन को लेना चाहते हैं।  इस बात का संकेत खुद हल्क होगन ने दिया था।  बताते हैं कि होगन को दुनिया के सबसे खतरनाक विलन का जामा पहनाने के लिए काफी सोच विचार किया जा रहा है।  फिल्म की स्टार कास्ट में फिलिपिनो बॉक्सिंग चैंपियन मेनी पैक्वाइओ भी हो सकते हैं।  क्योंकि, उन्हें स्टैलोन के साथ अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ने भी फिल्म की कास्ट में शामिल होने का न्योता दिया है। खुद पैक्वाइओ भी इस फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हैं। बेइंतहा ख़ुशी की खबर है इंडियन ऑडियंस के लिए।  एक्सपेंडब्ल्स सीरीज की पहली दो फिल्मों ने भारत में उत्साहजनक प्रदर्शन किया है।  इस सीरीज की फिल्मों की कास्ट से भारतीय दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। सीलवेस्टर स्टैलोन अपनी फिल्म को भारत में बहुप्रतीक्षित बनाना चाहते हैं।  इसलिए, वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता सलमान खान को अपनी फिल्म में लाना चाहते हैं।  खुद सलमान खान भी 'रॉकी' स्टार के दीवाने हैं।  सलमान खान अगर एक्सपेंडब्ल्स ४ की स्टार कास्ट में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें पहली बार सीलवेस्टर स्टैलोन और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के अलावा जैसन स्टेथम, टेरी क्रुज और मिक्की रोउरके के साथ काम करने का मौका मिलेगा।


Saturday 5 September 2015

समलैंगिकता पर फिल्म 'टाइम आउट' से 'चुंबन' गायब !

वायकोम १८ मोशन पिचर्स की फिल्म "टाइम आउट " से रिखिल बाहदुर का निर्देशन डेब्यू  हो रहा है।  उन्होंने फिल्म में बोल्ड सब्जेक्ट लिया है।  'टाइम आउट'  ऐसे दो भाइयो की कहानी जो ताजीवन अपनी अलग पहचान तलाशते है।  परन्तु यह फिल्म  समलैंगिकता पर आधारित है, जो कि भारतीय समाज और कानून में टैबू है।  ज़ाहिर है कि यह बहुत ही सेंसेटिव विषय है।  इस फिल्म में समलैंगिक संबंधों के दृश्यों में अभिनेता प्रणय पचौरी और वेदब्रत राव के बीच  कुछ चुम्बन दृश्य फिल्माये जाने  थे, पर बाद में पता चला कि किसी कारणवश इन दृश्यों का फिल्मांकन नहीं हो सका । आप सोच रहे होंगे कि सेंसर बोर्ड के डर के कारण समलैंगिक फिल्म में चुम्बन दृश्य नहीं फिल्माए जा सके ! काफी मामलों में सेंसर का भय हकीकत हो सकता है।  परन्तु,  टाइम आउट के मामले में कुछ दूसरा ही कारण था।  फिल्म की शूटिंग के दौरान मजूद सूत्र बताते हैं, " निर्माताओ ने दोनों मेल अभिनेता को चुंबन दृश्य के लिए राजी भी कर लिया था। लेकिन जिस दिन यह सीन होना था, उसी दिन इन दोनों अभिनेताओं के पैरेंट सेट पर आ  धमके। जब उन्हें इस बारे में  पता चला वे बहुत ही गुस्सा हुए। हालाँकि, ​फिल्म टाइम आउट के लिए यह सीन काफी मायने रखता था।  पर एक्टर्स के पेरेंट्स के कारण इस सीन को फिल्म की स्क्रिप्ट से ही निकाल दिया गया।"  चिराग मल्होत्रा, प्रणय पचौरी और वेदब्रत राव अभिनीत ​फिल्म "टाइम आउट" २५  सितम्बर  २०१५ को सभी सिनेमाग्रहो में प्रदर्शित होगी।  

Friday 4 September 2015

बॉलीवुड की लेडी टीचर हॉट क्यों होती है !

बॉलीवुड की फिल्मों में, कम ही सही टीचर होते हैं। तमाम अभिनेता- अभिनेत्रियों ने स्कूल टीचर के किरदार किये।  राजेश खन्ना फिल्म मास्टरजी में मास्टर बने हुए कॉमेडी कर रहे थे तो अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र क्रमशः इंग्लिश और बॉटनी के प्रोफेसर बने हुए दर्शकों को हंसा रहे थे। यहाँ तक कि शाहिद कपूर जैसा चॉकलेटी हीरो भी पाठशाला में बच्चों को पढ़ा चूका है।  इस लिहाज़ से हिंदी फिल्मों की कई अभिनेत्रियों में फिल्मों में लेडी टीचर का किरदार अदा किया है। पाठशाला में शाहिद की नायिका आयेशा टाकिया ने भी एक टीचर का किरदार किया था। लेकिन, सामान्य तौर पर महिला टीचर किरदारों की बात करें तो वह हॉट लगती हैं। बासु चटर्जी की १९७८ में रिलीज़ रॉम कॉम  फिल्म दिल्लगी में धर्मेन्द्र संस्कृत टीचर बने थे और हेमा मालिनी केमिस्ट्री पढ़ाती थी।  कुमार संभव पढ़ाते समय धर्मेन्द्र इस कथानक का जिस प्रकार से वर्णन करते थे, वह हेमा मालिनी को पसंद नहीं आता।  क्योंकि, वह खुद इस वर्णन से कामुक हो उठती है।  हालाँकि, दिल्लगी की हेमा मालिनी कोई सेक्स अपील नहीं  झलका रही थी, लेकिन शिक्षिकाओं की इमेज को सेक्सी ज़रूर बना रही थी। क्यों हिंदी फिल्मों के टीचर किरदार हॉट होते हैं ? इसे जानने के लिए ज़रूरी है महिला शिक्षक किरदार वाली फिल्मों पर एक नज़र डालना।  आइये जानते हैं ऐसी कुछ टीचरों के बारे में -
मैं हूँ न- कोरियोग्राफर फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने एक कॉलेज की टीचर की भूमिका की थी।  वह फिल्म में केमिस्ट्री की टीचर थी।  लेकिन, पूरे कॉलेज में वह हॉट अंदाज़ में फिरती नज़र आती थी। तमाम युवा छात्र उनसे केमिस्ट्री भिड़ा रहे थे।  इसके लिए सुष्मिता सेन को हॉट पेंट या शॉर्ट्स पहनने की ज़रुरत नहीं पड़ी।  वह साड़ी और ब्लाउज में पर्याप्त हॉट लग रही थी।  नाभि-दर्शन शिफॉन साड़ी बांधे सुष्मिता सेन का पीछे से गांठदार डीप नैक ब्लाउज और खुले बाल, उन्हें सुपर सेक्सी केमिस्ट्री टीचर बना रहे थे ।
देसी बॉयज़- रोहित धवन की फिल्म 'देसी बॉयज़' में चित्रांगदा सिंह मैक्रो इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर तान्या बनी थी। वह कॉलेज में अपने विषय से ज़्यादा लुक से चर्चित होती रहती है। वह क्लास में मिनी स्कर्ट और ब्लाउज में आती है।  वह बड़े काले चश्मे और कटारीदार काजल लगा कर पढ़ाती तान्या सेक्सी टीचर लगती थी।
कुर्बान- रेंसिल डि'सिल्वा की फिल्म 'कुर्बान' में करीना कपूर और सैफ अली खान डेल्ही यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर बने हैं । फिल्म के किसी भी सीन में दोनों को क्लास लेते नहीं दिखाया गया।  करीना कपूर अल्ट्रा ग्लैमरस लुक में सैफ के साथ इश्क़ के पेंच लड़ाती नज़र आती थी।
नशा- स्कूल टीचर अनीता के किरदार में अभिनेत्री पूनम पाण्डेय क्लास टीचर काम आवारा लड़ाई ज़्यादा लगाती थी।  फिल्म में उन्होंने जम कर एक्सपोज़र किया था।  वह अपने छात्रों से सेक्सुअल रिलेशन रखती थी। शब्द- एक उपन्यास के लेखक की इस कहानी में ऐश्वर्या राय बच्चन एक कॉलेज की सीनियर टीचर बनी थी।  वह विवाहित होते हुए भी अपने जवान साथी से प्रेम करने लगती है । इस फिल्म में ऐश्वर्या राय कामुक अंदाज़ में थी।  उन पर एक गर्मागर्म बेड रूम सीन भी फिल्माया गया था।
हिंदी फिल्मों की महिला शिक्षकों के किरदारों को कई अन्य अभिनेत्रियों ने भी किया है। रानी मुख़र्जी ने फिल्म कभी अलविदा न कहना में प्राइमरी स्कूल टीचर, आयशा टाकिया ने फिल्म पाठशाला, शहनाज़ टायरवाला
फिल्म 'लव का द एंड' में कॉलेज टीचर, केवल एक फिल्म करने वाली गीता जोशी भी फिल्म स्वदेश में गाँव के स्कूल की टीचर बनी थी। कुछ कुछ होता है में अर्चना पूर्ण सिंह, स्टैनले का डिब्बा में दिव्या दत्ता भी अध्यापिका के किरदार में थी।
हिंदी फिल्मों की महिला टीचर का सेक्सी और ग्लैमरस अंदाज़ उनकी रियल लाइफ इमेज का नतीजा है। सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, चित्रांगदा सिंह, करीना कपूर, रानी मुख़र्जी और आयशा टाकिया की रियल लाइफ इमेज भी फैशन आइकॉन की है।  अपनी फिल्मों में भी यह अभिनेत्रियां ख़ास ग्लैमरस अंदाज़ में सेक्सी नज़र आती हैं।  ऐसे में यह संभव ही नहीं कि इन अभिनेत्रियों से सीधे सादे अंदाज़ में रहने वाली  टीचर के रूप में पेश जाए।  पूनम पाण्डेय ने नशा करने से पहले ट्विटर पर अपनी जिस प्रकार की पिक्स अपलोड की थी, नशा कुछ उसी अंदाज़ में बनी फिल्म थी।  देसी बॉयज़ में चित्रांगदा सिंह अपने निजी जीवन को जी रही थी।  ऐसे में  अगर टीचर सुष्मिता सेन जैसी हॉट केमिस्ट्री टीचर हो और शाहरुख़ खान जैसा छात्र हो तो दोनों की केमिस्ट्री बैठनी ही है।  मैं हूँ न में बहुत कुछ ऐसा ही हुआ था।  कुछ इसी अंदाज़ में नागेश कुकनूर ने अपनी १९९९ मे रिलीज़ फिल्म 'रॉकफोर्ड' में टीचर नंदिता दास को दिखाया गया था, जिसकी सेक्स अपील का दीवाना उसका एक स्टूडेंट हो जाता है।  इस फिल्म में एक महिला टीचर को अपने छात्रों से सेक्सुअल फेवर माँगते दिखाया गया था।
हिंदी फिल्मों की सेक्सी टीचर की श्रंखला में सुष्मिता सेन सेक्सिएस्ट टीचर मानी जाती हैं।  इसे नकारा भी नहीं जा सकता।  लेकिन, सुष्मिता सेन की सुपर सेक्सी इमेज के मद्दे नज़र रेखा और सिम्मी ग्रेवल की टीचर को भी नकारा नहीं जा सकता।  वात्स्यायन के कामसूत्र पर मीरा नायर की फिल्म 'कामसूत्र' में सेक्स को किस प्रकार से जीवन को खुशहाल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, की शिक्षा कामसूत्र पढ़ाने वाली अध्यापिका रस देवी देती है।  रेखा ने इस भूमिका को किया था।  सक्षम अभिनेत्री रेखा इस किरदार को बिना कामुकता लाये कर जाती थी। राजकपूर के सुपर फ्लॉप फिल्म 'मेरा नाम जोकर' तीन हिस्सों में बनी फिल्म थी। इस फिल्म में सिमी ग्रेवल कान्वेंट टीचर मैरी के किरदार में थी।  टीन एज ऋषि कपूर उन पर आसक्त हैं।  वह एक दिन उन्हें नंगा देख लेते है।  ऋषि कपूर की आसक्ति टीचर का मंगेतर भांप लेता है।  तब यह उस बच्चे का समझाता है।