Wednesday 30 December 2015

लाइव करैक्टर के साथ हु फ्रेम्ड रॉजर रैबिट

रॉबर्ट ज़ेमिकस निर्देशित फिल्म 'हु फ्रेम्ड रॉजर रैबिट' २२ जून १९८८ को  रिलीज़ हुई थी।  यह अमेरिकन फैंटसी कॉमेडी फिल्म इस मायने में ख़ास थी कि फिल्म में पहली बार मनुष्य चरित्रों के साथ एनीमेशन करैक्टर्स का उपयोग किया गया था।  इस फिल्म की पटकथा जेफ्री प्राइस और पीटर एस सीमैन ने गैरी के वुल्फ के १९८१ को प्रकाशित उपन्यास 'हु सेंसर्ड रॉजर रैबिट' को आधारित कर लिखा था। यह फिल्म १९४७ के काल्पनिक हॉलीवुड के एनिमेटेड डिस्ट्रिक्ट 'टूनटाउन' की कहानी थी, जहाँ कार्टून करैक्टर मनुष्यों से नियमित बाते किया करते थे। एडी एक प्राइवेट डिटेक्टिव था, जो अपने भाई के साथ टूनटाउन में रहता था।  एड़ी टून चरित्रों के साथ मिल कर जासूसी के काम करता था।  लेकिन, एक टून करैक्टर द्वारा उसके भाई की हत्या के बाद वह शराब में डूब जाता है।  १०४ मिनट लम्बी यह फिल्म ५८ मिलियन डॉलर से बनी थी। यह अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी तथा इसके कास्ट क्रेडिट भी  सबसे लम्बी थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ३२९.८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था।  इस फिल्म में बॉब हॉकिन्स, क्रिस्टोफर लॉयड, जोअन्ना कसीडी और एलन टिल्वेन ने इंसानी किरदार किये थे।  जबकि, चार्ल्स फ्लैशर ने रॉजर रैबिट, कैथलीन टर्नर ने जेसिका रैबिट, लोउ हिरश  ने बेबी हरमन और डेविड लैंडर ने स्मार्ट एस के एनिमेटेड किरदारों को आवाज़े दी थी।  इस फिल्म की ख़ास बात यह थी कि निर्माता स्टूडियो डिज्नी की इस फिल्म में वार्नर ब्रदर्स के टून करैक्टर बग्स बनी और डफ़्फ़ी डक भी डिज्नी के टून करैक्टर मिक्की माउस और डोनाल्ड डक के साथ लिए गए थे।  वार्नर ब्रदर्स को डिज्नी द्वारा उनके कार्टून चरित्रों का फिल्म में उपयोग करने पर ऐतराज़ नहीं था।  लेकिन, उन्होंने शर्त लगा दी थी कि उनके करैक्टर डिज्नी के टून चरित्रों के बराबर ही दिखाए जायेंगे।  यही कारण था कि जहां जहाँ भी मिकी माउस और डोनाल्ड डक दिखाए गए थे, वहां वहां बग्स बनी और डफी डक भी साथ थे।  यह इकलौती फिल्म थी, जिसमे डिज्नी और वार्नर के कार्टून चरित्र साथ थे।










रॉबर्ट लंगडोन की थ्रीक्वेल फिल्म 'इन्फर्नो' में इरफ़ान खान

सोनी पिक्चर्स द्वारा जारी तस्वीरों में टॉम हैंक्स, फ़ेलिसिटी जोंस के साथ भागते नज़र आ रहे हैं।  डायरेक्टर रोन होवार्ड का थ्रीकुएल इन्फर्नो टॉम हैंक्स के करैक्टर रॉबर्ट लंगडोन के साथ तीसरी ब्लॉकबस्टर मिस्ट्री बताई जा रही हैं।  यह फिल्म डान ब्राउन के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है।  डान ब्राउन ने प्रोफेसर रॉबर्ट लंगडोन के काल्पनिक करैक्टर के साथ चार उपन्यास 'एंजेल्स एंड डीमॉन्स' (२०००), डा विन्ची कोड (२००३), द लॉस्ट सिंबल (२००९) और इन्फर्नो (२०१३) लिखे थे।  पहले दो उपन्यासों पर इसी टाइटल के साथ बनी फिल्मों में टॉम हैंक्स ने प्रोफेसर रॉबर्ट लंगडोन के किरदार किये थे।  अब वह तीसरी बार इस तीसरी कड़ी में इस किरदार को कर रहे हैं। प्रोफेसर रॉबर्ट लंगडोन सिंबलोजिस्ट (चिन्ह विशेषज्ञ) है।  इन्फर्नो में वह जब इटली के एक हॉस्पिटल में आँख खोलता है तो सब कुछ भूल चूका है।  वह एक डॉक्टर सिएना ब्रुक्स की मदद से अपनी खोई यादें वापस पाना चाहता है।  क्योंकि, तभी वह एक सिरफिरे को दांते की अमर पुस्तिका के ज़रिये दुनिया में प्लेग फैलाने से रोक सकता है। फिल्म में डॉक्टर सिएना ब्रुक्स का किरदार द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग की नायिका फ़ेलिसिटी जोंस, हैरी सिम्स का किरदार बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान, क्रिस्टोफर ब्रूडर का किरदार द इनटॉचबलस के ओमर सय और डॉक्टर एलिज़ाबेथ सिंस्की का किरदार बोरगेन की बाबेट्ट कनडसेन कर रहे हैं। फिल्म के मुख्य विलेन वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के हेड का किरदार लोन सर्वाइवर के बेन फोस्टर कर रहे हैं।  इन्फर्नो की पटकथा डेविड कोएप ने लिखी है।  फिल्म २८ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ होगी।   



Monday 28 December 2015

शिव को पूर्णता की और ले जाने वाली फिल्म 'शिवाय'

आगामी फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन बतौर अभिनेता और निर्देशक नज़र आएंगे। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'यू मी और हम' थी, जो २००८ में रिलीज़ हुई थी। पत्नी काजोल के साथ उनकी यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। अब आठ साल बाद वह निर्देशन की कमान सम्हाल रहे हैं तो फिल्म का विषय बदला हुआ है। उनकी बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म 'शिवाय' एक धुंआधार एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन ने सांस रोक देने वाले एक्शन किये हैं। इसका अंदाज़ा तस्वीर देख कर लगाया जा सकता है, जिसमे वह पहाड़ की ऊंचाई से लटके नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म की एक दूसरी ख़ास बात यह है कि फिल्म में अजय देवगन की नायिका १८ साल की सयेशा सैगल हैं। छियालीस साल के अजय देवगन की १८ साल की नायिका कोई अजूबा बात नहीं। यहाँ ख़ास यह है कि सयेशा सैगल दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी शाहीन और अभिनेता सुमीत सैगल की बेटी है। यहाँ एक ख़ास बात यह भी है कि दिलीप कुमार को शाहीन और सुमीत की मुस्लिम हिन्दू शादी बिलकुल नापसंद थी। उन्होंने इसे व्यक्त करने से परहेज़ भी नहीं किया। इन दोनों परिवारों का मिलना जुलना भी खबर नहीं बना। शिवाय आधुनिक शिव पर या यो कहा जाये कि भगवान शिव के मानवीय पहलू पर फिल्म है। यह फिल्म शिव के अधूरेपन और पूर्णता पाने के सफर को दर्शाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में शिवाय के रोल में अजय देवगन है और सयेशा सति के किरदार मे हैं। फिल्म की कथा- पटकथा संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में होगी। २०१६ की दीपावली के वीकेंड में २८ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का बजट २५० करोड़ का है। इस फिल्म को करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से मुक़ाबला करना पड़ सकता है।


बॉबी देओल के साथ मोनिका डोगरा की थ्रिलर 'चंगेज़'

मोनिका डोगरा अपने अंदाज़ के म्यूजिक के लिए जानी जाती हैं।  उन्होंने फिल्म ब्रेक के बाद के लिए दूरियां भी हैं ज़रूरी जैसा मशहूर गीत गया है। उनका एक इलेक्ट्रॉनिक रॉक ग्रुप शाइर है।  उन्होंने बतौर अभिनेत्री फिल्म रॉक ऑन में एक छोटी भूमिका की थी।  आमिर खान की बीवी किरण राव की फिल्म 'धोबी घाट' की वह नायिका थी। भारतीय मूल की अमेरिकन सिंगर-एक्ट्रेस मोनिका डोगरा ने अपने अपने दम पर अपना यह मुकाम बनाया है । नए साल में यह ज़बरदस्त कलाकार एक नयी शुरुआत करने जा रही है।  वह फ़िल्म चंगेज़ में बॉबी देओल के साथ नज़र आएँगी । चंगेज़ को बॉबी देओल की धमाकेदार वापसी से जोड़ कर देखा जा रहा है । यह फ़िल्म 2016 में शुरू होने जा रही है और इसका पहला शूट भी राजधानी नयी दिल्ली में होने जा रहा है ।गज़ब की सर्दी में दिल्ली की तमाम लोकेशन्स को इस फ़िल्म में दर्शाया जायेगा । विवेक सिंह चौहान के निर्देशन में बनने वाली इस डार्क एक्शन थ्रिलर में मोनिका डोगरा एक हिंदुस्तानी किरदार निभा रही हैं । इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मोनिका कहती हैं," मैं नए साल की शुरुआत चंगेज़ की शूटिंग के साथ करने जा रही हूँ । इस फ़िल्म में मेरा रोल बेहद चैलेंजिंग है और यह अपनी तरह का एक अलग ही किरदार है । इस किरदार के बारे में अभी मैं सिर्फ इतना कह सकती हूँ कि यह थोडा सा बदमाश तरीके का है । जहाँ तक बॉबी देओल का सवाल है वह बहुत कुछ मेरे जैसे ही है। वह विनम्र हैं,  दयालु हैं,  क्रेजी हैंडसम हैं और एक ऐसे कलाकार हैं जो पूरी तरह से अपनी कला को समर्पित है ।" 

Sunday 27 December 2015

'सरबजीत' की शूटिंग शुरू

आखिरकार पाकिस्तानी जेल में मारे गए भारतीय  कैदी सरबजीत सिंह पर फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई।  यह फिल्म सरबजीत  की बहन दलबीर कौर की सरबजीत को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने के लिए किये गए संघर्ष की कहानी है।  फिल्म में दलबीर की भूमिका के लिए शुरू में सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया था।  यकायक सोनाक्षी द्वारा फिल्म छोड़ देने के बाद उनकी जगह ऐश्वर्या राय बच्चन आ गई।  ऐश्वर्या की इसी साल वापसी फिल्म 'जज़्बा' रिलीज़ हुई है।  'सरबजीत' का निर्देशन मैरी कॉम के डायरेक्टर ओमंग कुमार कर रहे हैं।  फिल्म में सरबजीत की भूमिका में रणदीप हुडा हैं।  ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी की सशक्त भूमिका में हैं।  मैरी कॉम में मैरी कॉम के पति का  किरदार करने वाले दर्शन कुमार सरबजीत के वकील की भूमिका में हैं।  मुंबई में फिल्म की शूटिंग के बाद इसका अगला शिड्यूल पंजाब में अमृतसर, मालेकोटला, भिकिपिंड और पटियाला में होगा।  'सरबजीत' २० मई २०१६ को रिलीज़ होगी।

बड़े सितारों का ही होगा २०१६ भी

२०१५ के ख़त्म होते होते हॉलीवुड से एक फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' २५ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  यह फिल्म दुनिया के सिनेमाघरों में से केवल आईमैक्स इफेक्ट्स में रिलीज़ हो कर ही सुपर हिट साबित हो चुकी है।  इस फिल्म को देखने के बाद भारतीय दर्शक भी किसी हिंदी फिल्म को आईमैक्स इफ़ेक्ट में देखने की चाहत रखेंगे।  क्या २०१६ में कोई आईमैक्स इफेक्ट्स के साथ हिंदी फिल्म रिलीज़ हो सकती है? फिलहाल तो इसका जवाब बड़ा-सा 'न' है।  आईमैक्स तकनीक पर बनी फ़िल्में महंगी तो होती ही हैं, हिंदुस्तान में आईमैक्स थिएटर्स का अभाव भी है।  इस समय हमारे देश में केवल ८ आईमैक्स थिएटर हैं।  यहाँ तक कि दिल्ली-एनसीआर रीजन में भी कोई आईमैक्स थिएटर नहीं है।  ऐसे में बॉलीवुड या दक्षिण के फिल्म निर्माता अगले कई सालों तक आईमैक्स फ़िल्में बना भी सकेंगे, इसकी उम्मीद भी नहीं की जानी चाहिए।
वास्तविकता तो यह है कि बॉलीवुड को त्रिआयामी फिल्मों में भी ख़ास रूचि नहीं।  पिछले साल रेमो डिसूज़ा की फिल्म 'एबीसीडी २' को त्रिआयामी प्रभाव में रिलीज़ किया गया था।  इस फिल्म को ठीक ठाक सफलता मिली थी।  २०१६ में किसी दूसरी ३डी फिल्म की उम्मीद दक्षिण से ही की जा सकती है।  बाहुबली द कंक्लूजन' की रिलीज़ २०१७ कर दी गई है।  वैसे दूसरी ३डी फिल्म दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की 'एंधिरन २' (रोबोट २) हो सकती है।  रेमो की अगली फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' भी ३डी प्रभाव के साथ बनाई जा रही है।
बॉलीवुड फ़िल्में सौ करोड़ बजट का आंकड़ा तो ज़रूर छू पा रही हैं।  लेकिन, तकनीक उत्कृष्टता के लिहाज़ से आज भी पीछे हैं।  हॉलीवुड बड़ी संख्या में डॉल्बी अटमॉस साउंड सिस्टम पर काफी फ़िल्में बना रहा हैं।  लेकिन, हिंदुस्तान में पहली बार २०१२ में रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी ३डी' डॉल्बी अटमॉस इफ़ेक्ट के साथ रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद से अब तक कोई १०० से ज़्यादा भारतीय फ़िल्में इस तकनीक से बनाई जा चुकी है।  डॉल्बी अटमॉस वाली हिंदी फिल्मों में किक, रेस २, धूम ३, आदि फिल्मों में नाम उल्लेखनीय हैं।  वैसे देश में इस तकनीक में सिनेमाघर बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है।  लेकिन २०१६ में डॉल्बी अटमॉस तकनीक पर केवल एक हिंदी फिल्म 'अज़हर' के बनाये जाने की सूचना है।
बॉलीवुड सिनेमाघरों के अभाव में महँगी तकनीक पर फ़िल्में बनाने से कतरा ज़रूर रहा है।  लेकिन, बड़े सितारों वाली महंगी फ़िल्में बनाने में उसे गुरेज़ नहीं।  २०१६ में एक बार फिर बड़े सितारों वाली, बड़े बजट की फिल्में प्रदर्शित होंगी।  इस साल तीनों खानों की फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। अक्षय कुमार अपनी अलग विषय वाली फिल्मों से चर्चाओं में रहेंगे।  अजय देवगन बतौर निर्देशक नज़र आएंगे।  आइये नज़र डालते हैं ऎसी कुछ फिल्मों पर -
रोबोट २ - निर्देशक शंकर की इस फिल्म को हिंदी में 'रोबोट २' और तमिल में 'एंधिरन २' टाइटल के साथ बनाया जा  रहा है।  २०१० में रिलीज़ रजनीकांत की सफल फिल्म 'एंधिरन' की इस रीमेक फिल्म को '२.०' टाइटल से भी रिलीज़ किया जा सकता है।  इस फिल्म का हिंदी दर्शकों के लिए महत्व इसलिए नहीं कि यह तमिल के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही है, बल्कि इस फिल्म में बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार विलेन के किरदार मे होंगे।  पहले इस रोल के लिए आमिर खान, विक्रम और हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के नामों पर भी विचार हुआ था ।
वज़ीर- बिजॉय नाम्बियार निर्देशित फिल्म 'वज़ीर' एक अपाहिज शतरंज के ग्रैंड मास्टर खिलाड़ी (अमिताभ बच्चन) और एक एटीएस अफसर (फरहान अख्तर) की दोस्ती की थ्रिल भरी कहानी है।  इस फिल्म से जुडी ख़ास बात यह है कि वज़ीर विधु विनोद चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बनने वाली थी। फिल्म में डस्टिन हॉफमैन को लिया जाना था।  लेकिन, इसके निर्माता की अकस्मात् मौत के बाद फिल्म में काफी बदलाव हो गए।  फिल्म की अन्य भूमिकाओं में जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी, मानव कौल, आदि के नाम उल्लेखनीय है।  परन्तु, वज़ीर की भूमका नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।
एयरलिफ्ट- यह फिल्म १९९० की उस सत्य घटना पर आधारित है जब कुवैत मे फंसे १ लाख ११ हजार भारतीयों को, एक कुवैती व्यापारी की मदद से हवाई मार्ग से बाहर निकाला गया था।  इस कुवैती व्यापारी रंजीत कत्याल की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं।  इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने अरबी भाषा सीखी है।  राजा कृष्ण मेनन निर्देशित फिल्म में निम्रत कौर अक्षय की बीवी के किरदार में हैं।
फितूर- चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित अभिषेक कपूर की फिल्म है फितूर। पिछले दिनों इस फिल्म की चर्चा अभिनेत्री रेखा द्वारा बीच में फिल्म छोड़ देने के कारण हुई थी। अब फिल्म में रेखा की जगह तब्बू ने ले ली है।  मुख्य भूमिका कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की है।  इस फिल्म की तमाम शूटिगं कश्मीर में हुई है।
तीनों खान अभिनेताओं की फ़िल्में- २०१६ में शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में 'फैन' और 'रईस' रिलीज़ होंगी।  मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 'फैन' और राहुल ढोलकिया निर्देशित 'रईस' रिलीज़ होंगी।  रईस से एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है।  एक दूसरी पाक़ी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' भी इसी साल प्रदर्शित होगी।  सलमान खान की फिल्म सुल्तान और आमिर खान की फिल्म दंगल भी २०१६ में रिलीज़ होंगी।
बायोपिक फ़िल्में- इस साल कुछ बायोपिक फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।  जहाँ, एयरलिफ्ट एक कुवैती भारतीय द्वारा कुवैत में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने की साहसिक कहानी थी।  वहीँ, 'दंगल' हरियाणा के एक पहलवान महावीर फोगाट द्वारा अपनी बेटियों बबिता और गीता को कुश्ती के लिए तैयार कर विश्व स्तरीय पहलवान बनाने की कहानी है।  आमिर  खान महावीर फोगाट के  किरदार में हैं।  पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर के सरबजीत को छुड़ाने के लिए किये गए प्रयासों की कहानी है ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' । इस फिल्म में सरबजीत की बहन का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन कर रही है।  एक दूसरी बायोपिक मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बनाई जा रही है।  टोनी डी सूज़ा निर्देशित फिल्म 'अज़हर' में अज़हरुद्दीन का किरदार इमरान हाशमी कर रहे हैं।   भारतीय हवाई जहाज का अपहरण कर कंधार ले जाने की १९८६ की घटना पर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' में अभिनेत्री सोनम कपूर जहाज की एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार कर रही हैं, जिसे यात्रियों को बचाने के कारण आतंकवादियों ने मार डाला था ।
सीक्वल फ़िल्में - घायल की रिलीज़ के २५ साल बाद सनी देओल इसके सीक्वल 'घायल वन्स अगेन' का निर्देशन कर रहे हैं।  उनके साथ मुख्य भूमिका में सोहा अली खान हैं।  एकता कपूर की क्या कूल हैं हम सीरीज की तीसरी फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम ३' इस बार एडल्ट कॉमेडी नहीं पोर्न कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है।  प्रकाश झा की २००३ की हिट फिल्म 'गंगाजल' का लेडीज सीक्वल 'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा पुलिस  अधिकारी की भूमिका में होंगी।  मस्ती और ग्रैंड मस्ती की तीसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म है 'ग्रेट  ग्रैंड मस्ती' ।  साजिद खान की हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म 'हाउसफुल ३' जून में रिलीज़ होगी।
उपरोक्त फिल्मों के अलावा ह्रितिक रोशन और आशुतोष गोवारिकर की जोड़ी 'मोहन जोदड़ो' लेकर आ रही है। सिंधु सभ्यता पर यह फिल्म १२ अगस्त को रिलीज़ हो सकती है।  अजय देवगन 'शिवाय' फिल्म के एक्टर- डायरेक्टर होंगे।  इस फिल्म से दिलीप कुमार की नातिन सयेशा सैगल का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' और  टाइगर श्रॉफ की रेमो डीसूजा निर्देशित फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' सुपर पावर रखने वाले चरित्रों की कहानियाँ हैं।

हॉलीवुड २०१६ : छाये रहेंगे कॉमिक्स के सुपर हीरो

पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड की आईमैक्स तकनीक से बनी फिल्मों को मिली ज़बरदस्त सफलता का असर यह हुआ है कि हॉलीवुड में आईमैक्स तकनीक से बनाई जा रही फिल्मों की संख्या बढ़ती जा रही है।  इसके साथ ही दुनिया के तमाम देशों में आईमैक्स सिनेमाघरों की संख्या भी बढ़ रही है।  इस साल रिलीज़ होने जा रही तमाम बड़ी फ़िल्में आईमैक्स तकनीक पर बनाई गई हैं। २०१६ में रिलीज़ होने वाली आईमैक्स फिल्मों में द फाइनेस्ट ऑवरस, डेडपूल, क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन: सोर्ड ऑफ़ डेस्टिनी, द डिवेर्जेंट सीरीज : अलेजन्ट, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डान ऑफ़ जस्टिस, द जंगल बुक, कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर, एलिस थ्रू द लुकिंग ग्लास, वॉरक्राफ्ट, फाइंडिंग डॉरय, इंडिपेंडेंस डे: रेसर्जेन्स, द लीजेंड ऑफ़ टार्ज़न, नाइटस ऑफ़ द राउंडटेबल: किंग आर्थर, स्टार ट्रेक बियॉन्ड,  सुसाइड स्क्वॉड, डीपवाटर होराइजन, इन्फर्नो, डॉक्टर स्ट्रेंज, फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड व्हेर तो फाइंड देम और रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी के नाम उल्लेखनीय हैं।
सुपर हीरो फ़िल्में भी  
हॉलीवुड मे सुपर हीरो फिल्मों की भरमार होने जा रही है।  बताते हैं कि मार्वल स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के पास कॉमिक्स के सुपर हीरो करैक्टरस पर कहानियों का ज़खीरा है।  यह दोनों स्टूडियोज २०२० तक सुपर हीरो फ़िल्में बनाने लायक कहानी रखते हैं।  २०१६ में रिलीज़ होने वाली सुपर हीरो फिल्मों में एक्स- मेन फिल्मों के करैक्टर डेडपूल पर फिल्म 'डेडपूल', बैटमैन और सुपरमैन के टकराव को दिखाने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस, कैप्टेन अमेरिका पर 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' , 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस: आउट ऑफ़ द शैडोज', एक्स-मेन ट्राइलॉजी की दूसरी फिल्म 'गैम्बिट' तथा मार्वल कॉमिक्स के एक अन्य करैक्टर 'गैम्बिट' पर इसी टाइटल के साथ फिल्म 'गैम्बिट' के नाम शामिल हैं।
सीक्वल फिल्मो का साल !
हॉलीवुड के लिहाज़ से २०१६ को सीक्वल फिल्मों का साल कहा जा रहा है।  इस साल सुपर हीरोज फिल्मों के सीक्वल बनेंगे ही, हॉरर फिल्मों के सीक्वल भी देखने को मिलेंगे और डकैती का रोमांच भी।  कैप्टेन अमेरिका सीरीज की तीसरी फिल्म 'सिविल वॉर' अगले साल की गर्मियों में ६ मई को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन अन्य सुपर हीरोज के साथ दो फाँट नज़र आएंगे। बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस इस लिहाज़ से सीक्वल फिल्म है कि इसमे बैटमैन और सुपरमैन अपने किरदारों के साथ एक दूसरे का मुक़ाबला कर रहे हैं।  यह फिल्म २५ मार्च को रिलीज़ होगी।  पिक्सर की फिल्म फाइंडिंग डोरी एक ३डी कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म है।  यह फिल्म २००३ की हिट फिल्म फाइंडिंग निमो की सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म १७ जून को रिलीज़ होगी।  एक्स-मेन सीरीज की नवी फिल्म 'अपोकलीप्स' २७ मई को रिलीज़ होगी।  अमेरिकी-चाइनीज एक्शन कॉमेडी एनीमेशन सीरीज की तीसरी फिल्म है कुंग फु पांडा ३' । यह फिल्म २९ जनवरी को रिलीज़ होगी।  १० जून को २०१३ की डकैती फिल्म नाउ यू सी मी की सीक्वल नाउ यू सी मी २ रिलीज़ होगी।  १९९६ की डिजास्टर फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' का २० साल बाद सीक्वल 'इंडिपेंडेंस डे: रेसर्जेन्स'
 २४ जून २०१६ को  रिलीज़ होगा। इसी प्रकार से डिवर्जेंट सीरीज की तीसरी फिल्म 'अलेजन्ट'  १० मार्च को,
अलेजियंट', एक्स-मेन सीरीज की 'डेडपूल' १२ फरवरी को, २०१३ की कांजरिंग सीरीज की फिल्म 'द कांजरिंग २' जून में ही १० तारीख को,  जॉन विक (२०१४) की सीक्वल फिल्म 'जॉन विक २' ,  ऐलिस इन वंडरलैंड की सीक्वल फिल्म 'एलिस थ्रू द लुकिंग ग्लास',   टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस २', आदि फ़िल्में रिलीज़ होंगी।
इसमे कोई शक नहीं कि हॉलीवुड फिल्मों का शौक़ीन दर्शक २०१६ की गर्मियों का इंतज़ार कर रहा है।  लेकिन, गर्मियों से पहले ही उसके मनोरंजन के लिए 'राइड अलोंग २' , 'द फिफ्थ वेव', 'जेन गॉट अ गन', 'द फाइनेस्ट ऑवरस' , 'कुंग फु पांडा ३', 'डेडपूल', 'जूलैंडर २', 'द अदर साइड ऑफ़ द डोर', 'लंदन हेज फालेन' 'ज़ूटोपिआ', 'द ब्रदर्स ग्रिम्सबी', 'अलेजेंट', आदि फ़िल्में मनोरंजन के लिए हाजिर होंगी।  यह फ़िल्में विषय वस्तु और तकनीकी उत्कृष्टता के कारण दुनिया के दर्शकों को आकर्षित कर पाएंगी।