Tuesday 6 June 2017

सुन्दर सुशील और रिस्की 'अ जेंटलमैन'

अ जेंटलमैन का पोस्टर एक बढ़िया एक्शन फिल्म की उम्मीद जगाता है।  इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्वेलिन फर्नांडीज़ को थामे सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों हाथों से बन्दूक चला रहे हैं।  पोस्टर देख कर २०१४ में रिलीज़ हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग की याद आ जाती है।  लेकिन, यह फिल्म बैंग बैंग की सीक्वल फिल्म नहीं बताई जा रही। वैसे इस फिल्म को पिछले साल तक रीलोड टाइटल के साथ बनाया जा रहा था।
देखिये पिछले साल रिलीज़ ट्रेलर-  
लेकिन, अब कहा जा रहा है कि फिल्म सीक्वल नहीं, बल्कि प्रीक्वेल फिल्म है।  यानि बैंग बैंग  से पहले की कहानी।  फिल्म कहानी है गौरव की, जो एक मिशन पर है।  वह एक आकर्षक लड़की काव्या से प्यार करने लगता और शादी करना चाहता है।  काव्या को चाहिए एक सुन्दर और सुशील भलेमानुष की, जिसके साथ थोड़ा खतरा भी हो और जोश भी। इसीलिए, अ जेंटलमैन की टैग लाइन 'सुन्दर सुशील रिस्की' है।  इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की कहा नी में मोड़ तब आता है, जब गौरव को एक मिशन पर मुंबई  आना पड़ता है।  इस फिल्म में सुनील शेट्टी एक रिटायर कर्नल की भूमिका में है, जो एक मिशन के तहत रंगरूटों की भर्ती चला रहा है । सिद्धार्थ उन्ही रंगरूटों में से एक है। फिल्म को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने लिखा और निर्देशित किया है।इस फिल्म की तमाम शूटिंग मलेशिया में हुई है। फिल्म में कई देशी विदेशी कलाकार हैं।  एक्शन ज़बरदस्त तरीके से खतरनाक है।  देखने की बात होगी कि द जेंटलमैन २७ अगस्त को बॉक्स ऑफिस को कितना बैंग बैंग कर पाती है।   

Monday 5 June 2017

हॉट बॉडी वाली साक्षी

यह साक्षी चोपड़ा हैं।  यह १९ साल की हैं।  लेकिन, इनका क्वांटिको और बेवॉच गर्ल प्रियंका चोपड़ा और मेरी प्यारी बिंदु की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से कोई रिलेशन नहीं है, सिवाय सरनेम मिलने के। दरअसल, वह फिल्मकार मीनाक्षी सागर की बिटिया हैं और रामायण के रामानंद सागर की नातिन। उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज लंदन से वोकल में डिग्री ली है। वह एक पब में कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बिटिया पूजा बेदी की भी बेटी आलिया फर्नीचरवाला के साथ झगड़े के कारण मशहूर हुई।  उनका मानना है कि उनकी बॉडी दिखाने लायक है।  इसलिए वह दिखाती हैं । वह इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक हॉट और सिज़लिंग बिकिनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं।  इंस्टाग्राम पर उनकी बॉडी देखने वालों की संख्या पौने तीन लाख से ज़्यादा निकल चुकी है।  वह दूसरों को भी सलाह देती हैं कि अगर आपके पास कुछ दिखाने लायक है तो ज़रूर दिखाओ।  चाहे वह मर्द हो या औरत। उनकी इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज देख कर छोरे भँवरे की तरह मंडराने लगे हैं।  वैसे उनका कहना है कि इंडिया एक हॉट कंट्री है।  मुझे गरमी लगती है, इसलिए मैं टॉपलेस भी हो जाती हूँ और बिकिनी में भी नज़र आती हूँ।





Sunday 4 June 2017

रहस्यपूर्ण है ‘एक हसीना थी एक दिवाना था’ का रोमांटिक संगीत

सुनील दर्शन की फिल्म एक हसीना थी एक दिवाना था रोमांटिक फिल्म है । लेकिन, उनके सामने चुनौती थी इस रोमांटिक रहस्य शैली की फिल्म के संगीत को थीम के अनुरूप रोमांस और रहस्य से भरपूर बनाये रखने की । इसीलिए सुनील दर्शन को फिल्म के तमाम गीतों को अंतिम रूप देने के लिए लगभग पांच महीने लगें । उन्हें इस मामले में मदद की संगीतकार नदीम (नदीम-श्रवण फेम) ने, जिन्होंने सुनील को एक से बढकर एक गाने कम्पोज करके दिये । सुनील दर्शन बतातें हैं, "जब मैंने एक हसीना थी एक दीवाना था  बनाने का फैसला किया तो मैंने फिल्म शुरू करने से पहले ही फिल्म के गीतसंगीत और गाने लॉक करने का फैसला किया। नदिम को स्क्रिप्ट भेजने के बादमैं दुबई में नदीम से मिलने गया। जब मैं वहाँ पहूँचा तब तक नदीम ने पहले से ही हर सिच्युएशन पर अलग अलग धुनें तैयार कर रखी थी। उन्होंने सभी गीत मुझे सुनायें । उनमे से जो मुझे पसंद आयेवह मैंने सिलेक्ट कर लिए ।" नदीम (श्रवण के साथ) और सुनील दर्शन का रिश्ता एक रिश्ता: दि बॉन्ड ऑफ लवहाँ मैने भी प्यार कियाअंदाजबरसातदोस्तीमेरे जीवन साथी के समय से बना हुआ है  एक हसीना थी एक दिवाना था इन दोनों की एक साथ सातवी फिल्म हैं। बेटे शिव दर्शन के करियर को फिर से जमाने के लिए बनाई जा रही यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी ।

सावधान ! सचमुच में बहन होगी तेरी !!

पिछले दिनों, निर्माता अंटोनी डिसूज़ा की फिल्म बहन होगी तेरी का प्रमोशन बड़े दिलचस्प तरीके से किया गया । इस फिल्म के पोस्टरों से पटी एक वैन देश के आठ शहरों में घूमी । चंडीगढ़, रांची, नॉएडा, बनारस, इंदौर, पटना, जयपुर और कानपूर के कई इलाकों से गुजारी यह वैन जिस इलाके में रुकती, उसमे से एक लड़की आरती की थाली के साथ उतरती । वह वहां खड़े जोड़ों के सामने पहुंचती । उनमें लडके से कहती कि वह उसका भाई बन जाए । आम तौर पर कोई लड़का अपनी पत्नी या प्रेमिका के सामने ऐसे प्रस्ताव को यकायक ठुकरा नहीं सकता है । तब वह लड़की उनकी आरती उतारती और यह कहते हुए राखी बाँध देती कि अब तुम मेरे भाई हुए । प्रचार का यह तरीका निर्देशक अजय के पन्नालाल की फिल्म की थीम के अनुरूप था । इस फिल्म की कहानी एक ऐसे मौहल्ले के लडके की है, जिसे मोहल्ले की हर लड़की का भाई बता दिया जाता था । वह चाहते हुए भी अपनी पसंद की लड़की से शादी नहीं कर सकता था । फिल्म के ऐसे ज़बरदस्ती के भाई की भूमिका राजकुमार राव ने की है । उनकी प्रेमिका का किरदार श्रुति हासन ने किया है । गौतम गुलाटी, गुलशन ग्रोवर और रणजीत की ख़ास भूमिका वाली यह फिल्म ९ जून को रिलीज़ होने जा रही है ।।
     

नेहा कक्कड़ का टल्ली गीत

वीरे दी वेडिंग और वीरे की वेडिंग में फर्क करने की ज़रुरत है । गायिका नेहा कक्कड़ जिस फिल्म के लिए टल्ली हुई हैं, वह करीना कपूर और सोनम की फिल्म वीरे दी वेडिंग नहीं, बल्कि जिमी शेरगिल और युविका चौधरी की वीरे की वेडिंग है । नेहा कक्कड़ का टल्ली टल्ली गीत राजेश बक्शी की हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग के लिए नेहा का गाया गीत पिछले दिनों मीत ब्रदर्स स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया । इस गीत को लिखा है जानेमाने कुमार ने और संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने। फिल्म के निर्देशक आशु त्रिखा हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलाग दिलीप शुक्ला ने लिखे हैं । फिल्म का पहला शिड्यूल जिमी शेरगिल और युविका चौधरी के साथ पूरा हो चूका है।

मॉम के विलेन अक्षय खन्ना

दर्शकों ने अक्षय खन्ना को २०१२ में रिलीज़ गली गली में चोर है में पॉजिटिव भूमिका में आखिरी बार देखा था ​। इसके बाद वह पिछले साल जॉन अब्राहम और वरुण धवन की फिल्म डिशूम में खलनायक वागा के किरदार में थे ​। यह हिंदी फिल्मों के नायक अक्षय खन्ना की बतौर खलनायक वापसी थी ​। अक्षय खन्ना इससे पहले भी हमराज़, दीवानगी और रेस जैसी फिल्मों में अपनी खलनायिकी के तेवर दिखा चुके थे ​। अब वह एक बार फिर फिल्म मॉम में खलनायिकी के तेवर दिखाने जा रहे हैं । बोनी कपूर कहते है " ​फिल्म मॉम से अक्षय की असली वापसी हो रही है। मॉम में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । मेरा दावा है कि यह अक्षय के कैरियर का बेहतरीन प्रदर्शन कहा जायेगा  फिल्म मॉम में अपनी भूमिका पर अक्षय खन्ना कहते है "यह मेरे कैरियर में मील का पत्थर है । फिल्म में मैं और केवल मैं श्रीदेवी और नवाज जैसे बेहतरीन कलाकारों के अपोजिट खडा हूँ । यह एक तगड़ी स्क्रिप्ट है । ऐसी कास्ट और क्रू के साथ शूट करके मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ ।"             

भारत-रूसी मित्रता की फिल्म बेस्ट फ्रेंड्स लॉन्च

फिल्म निर्माता महमूद अली की फिल्म बेस्ट फ्रेंड्स भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती से प्रभावित होकर बनाई जा रही फिल्म है । इस फिल्म का निर्माण इंडो रशियनचेचन फिल्म्स रशिया  और पेन एन कैमेरा इंटरनेशनल  के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है । अंधेरी के रहेजा क्लासिक में २६ जून को आयोजित एक शानदार समारोह में फिल्म बेस्ट फ्रेंड्स शुरुआत हुई । निर्देशक बेस्लान तेरेकेबाव ने फिल्म के बारे में बताया, "बेस्ट फ्रेंड्स एक बच्चों की फिल्म है  यह तीन दोस्तों की कहानी है जो अपनी कामनाएं पूरी करने के लिए पहाड़ों की यात्रा करते हैं  यह तीन दोस्तों की चेचनमॉस्को से मुंबईदिल्ली और कश्मीर तक की यात्रा है। यह दोस्ती खुशी भावनाओं और संस्कृति का एक पूरा सफर है। इस फिल्म की शूटिंग १० जून से मुंबईदिल्ली और कश्मीर में होगी।