Wednesday 23 August 2017

बॉलीवुड को हॉलीवुड और टॉलीवूड की चुनौती !

इस महीने के आखिरी शुक्रवार (२५ अगस्त) को दक्षिणेतर भारत के बॉक्स ऑफिस पर संयोगों का शुक्रवार कहा जा सकता है।  यह संयोग रिलीज़ हो रही हिंदी, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड की फिल्मों के कारण पैदा हो रहा है।  इस शुक्रवार जीतनी भी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, वह ज़्यादातर एक्शन फ़िल्में हैं।  हॉरर और थ्रिलर भी है एक्शन के साथ।  बाल जासूस और सीक्रेट एजेंट भी अपना किरदार निभा रहे होंगे।  दक्षिण और हॉलीवुड की फ़िल्में जहां बड़े सितारों वाली हैं, वही बॉलीवुड की कोई भी फिल्म बड़े एक्टरों वाली नहीं।  कुल मिला कर रिलीज़ हो रही फिल्मों की संख्या शुभ अंक १३ में है।
एजेंट, बन्दूकबाज़ और बाल जासूस
हिंदी में रिलीज़ हो रही बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ और अ जेंटलमैन एक्शन फिल्म है।  दोनों फिल्मों के हीरो बन्दूकबाज़ हैं।  निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की फिल्म  अ जेंटलमैन का गौरव  एक अंडरकवर एजेंट है।  वह जिस लड़की से प्रेम करता है, वह एक सुंदर और सुशील मगर कुछ रिस्की और एक्ससिटेमेंट वाला हो।  क्या सूंदर सुशील गौरव में यह  तीनों खासियतें मौजूद हैं? अ जेंटलमैन जेम्स बांड की शैली वाली फिल्म है।  कहने को बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के बाबूमोशाय नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी भी जेम्स बांड टाइप हैं, लेकिन बन्दूक बाज़ी में।  कुषाण नंदी की इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन अपनी नायिका बिदिता बाग़ से ब्रितानी जासूस की तरह चुम्बनबाज़ी करते नज़र ज़रूर आएंगे।  इन दोनों फिल्मों के साथ अमोल  गुप्ते की बाल फिल्म स्निफ ज़िक्र करना ठीक रहेगा।  यह फिल्म भी २५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  इस बच्चे की सूंघने की क्षमता लाजवाब है।  वह सूंघ कर अपराधियों का पता लगा कर पुलिस की मदद किया करता है।
दीपक आनंद और कैदी बैंड
हालाँकि, फिल्म द रैली की ख़ास चर्चा नहीं हो रही।  लेकिन, जिन दर्शकों को सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म बलवान की याद है, वह दीपक आनंद को भी जानते हैं।  इस फिल्म के निर्देशक दीपक आनंद ही थी।  दीपक आनंद ने फिल्म याद रखेगी दुनिया से आदित्य पंचोली और तुमसे अच्छा कौन है (२००२) से आरती छबरिआ को लांच किया था।  फिल्म अ रैली से वह दो नए चहरे मिर्ज़ा और अरशीं मेहता को लांच कर रहे हैं।  यह फिल्म हिमालय रैली की पृष्ठभूमि में हैं।  मिर्ज़ा का सपना रैली में हिस्सा लेना था।  इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है।  यहाँ तक कि अपने रोमांस को भी धोखा दे देता है। दीपक आनंद तुमसे अच्छा कौन है (२२०२) की रिलीज़ के १५ साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं।  क्या उनकी इस मसालेदार एक्शन, रोमांस ड्रामा फिल्म में उनके निर्देशक की पकड़ नज़र आएगी? इस लिहाज़ से यशराज बैनर की हबीब फैसल निर्देशित फिल्म कैदी बैंड काफी अलग है।  इस फिल्म की कहानी जेल के अंडरट्रायल की है, जो मिलकर जेल का एक म्यूजिक बैंड तैयार करते हैं।  यही बैंड उनकी स्वतंत्रता की गारंटी भी है।  इस ड्रामा फिल्म से  आदर जैन और अन्या सिंह का डेब्यू हो रहा है। हबीब फैसल की फिल्म इशकज़ादे से बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर का हिट डेब्यू हुआ था।  क्या राजकपूर के नाती (बेटी रीमा के बेटे) का करियर भी हबीब फैसल की फिल्म से बन पायेगा ? 
हॉलीवुड से एक्शन ही एक्शन 
बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का मुक़ाबला हॉलीवुड और साउथ  की एक्शन फिल्मों से है।  द हिटमैन्स बॉडीगार्ड में बॉडीगार्ड माइकल ब्राइस को एक हिटमैन को सुरक्षित ले जाकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के सामने ट्रायल के लिए पेश करना है।  इस हिटमैन की पत्नी उसे छुड़ाने का प्रयास करती हैं।  इस एक्शन फिल्म में हिटमैन का किरदार सैमुएल एल जैक्सन, उसके बॉडीगार्ड का किरदार रयान रेनॉल्ड्स और हिटमैन की पत्नी का किरदार सलमा हायेक कर रही हैं।  फिल्म के निर्देशक पैट्रिक ह्यूजेज हैं।  रोलां डिस्चैन को मैन इन ब्लैक से, ब्रह्माण्ड की एकता को स्थिर करने वाले ब्लैक टावर को बचाना है।  इस दौरान दुनियां अच्छों और बुरों का भयंकर युद्ध छिड़ जाता है।  निकोलज आर्केल निर्देशित एक्शन एडवेंचर फंतासी फिल्म ब्लैक टॉवर में इदरीस अल्बा रोलां और मैथ्यू मैकाने वालटर की भूमिका में हैं। 
तमिल और तेलुगु की दो दो एक्शन फ़िल्में 
हॉलीवुड फिल्मों के बाद अब साउथ का सिनेमा भी हिंदी फिल्मों के लिए चुनौती बनता जा रहा है।  इस दिन दो तमिल और दो तेलुगु फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  शिवाकार्तिकेयन, नयनतारा, स्नेहा और फहद फ़ासिल की मोहन राजा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म एसके ११/वेलाइकरण गन्दी बस्ती में रहने वाला एक युवा खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ उठ खड़ा होता है।  विवेगम इंटरपोल के भारतीय अधिकारी एके को  मलेशिया में एक अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर को पकड़ने का काम सौंपा जाता है।  यह तमिल सुपर स्टार अजित कुमार की फिल्म है।  फिल्म में अक्षरा हासन और काजल अग्रवाल के साथ बॉलीवुड के एक्टर विवेक ओबेरॉय गैंगस्टर के किरदार में हैं।  फिल्म के निर्देशक शिवा हैं।  तेलुगु फिल्म टच चेसी चुडु पुलिस वाले श्याम की एक मुस्लिम लड़की सारा से प्रेम की एक्शन भरी रोमांटिक कहानी है।  इस फिल्म में रवि तेजा, राशि खन्ना और सीरत कपूर मुख्य भूमिका में हैं।  फ्रेड्डी दारुवाला की खल भूमिका है।  राशि खन्ना की एक और फिल्म ऑक्सीजन भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है।  गोपीचंद और जगपति बाबू के साथ राशि खन्ना की यह फिल्म भी एक एक्शन फिल्म है।  
इस लिहाज़ से २५ अगस्त की तारीख बॉलीवुड के अ जेंटलमैन, बाबूमोशाय बन्दूकबाज़, द रैली और कैदी बैंड के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी। तमिल और तेलुगु की फिल्मों की खासियत यह भी होगी कि यह दक्षिण के स्थापित चेहरों की फ़िल्में हैं।  इन फिल्मों में हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चहरे भी हैं।  विवेगम में अक्षरा हासन और काजल अगरवाल के अलावा विवेक ओबेरॉय मुख्य विलेन  हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।   वेलाइकरण में हिंदी फिल्मों में विलेन किरदार करने वाले प्रकाश राज हैं।  ऑक्सीजन और  टच चेसी चुडु की नायिका राशि खन्ना के फिल्म करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म मद्रास कैफे से हुई थी।  टच चेसी चुडु का संगीत बॉलीवुड के संगीतकार प्रीतम के जैम ८ ने दिया है।  इस फिल्म में हिंदी फिल्म कमांडो २ के विलेन  फ्रेडी दारुवाला मुख्य विलेन हैं।  ऑक्सीजन में दर्शकों को सयाजी शिंदे और अभिमन्यु सिंह के खल चेहरे भी नज़र आएंगे।  इसके अलावा यह बड़ी फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों के लिए स्क्रीन झपट लेने वाली फ़िल्में तो बन ही जाती हैं।  

अब ३डी में टर्मिनेटर २ /इक्यावन साल की सेक्सी सलमा हायेक

हॉलीवुड की टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी और अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर के प्रशंसकों के लिए यह खुशखबरी है।  इस साल अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की साइंस फिक्शन फैन्टसी फिल्म टर्मिनेटर २: द जजमेंट डे को २६ साल हो जायेंगे।  यह फिल्म २४ अगस्त १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  निर्देशक जेम्स कैमेरॉन  की १०२ मिलियन  डॉलर से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५१९.८ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  बजट के लिहाज़ से  टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी की यह फिल्म उस समय की सबसे महँगी फिल्म थी।  इस फिल्म को सबसे पहले अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दिन ३ जुलाई १९९१ को अमेरिका में रिलीज़ किया गया था। अमेरिका में ही इस फिल्म ने २०४ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस किया था।  भारत में यह फिल्म २४ अगस्त १९९१ को रिलीज़ हुई थी । कंप्यूटर से तैयार इमेज के लिहाज़ से यह फिल्म मील का पत्थर थी।  इस फिल्म के बाद हॉलीवुड की फिल्मों में  विज़ुअल इफेक्ट्स का उपयोग काफी बढ़ गया।  फिल्म को अकडेमी अवार्ड्स की छह श्रेणियों बेस्ट फिल्म एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी,  साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग, बेस्ट मेकअप और बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स में नॉमिनेशन मिला और आखिरी चार श्रेणियों के पुरस्कार मिले थे।  यह फिल्म १९९१ की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती है। टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों के बाद जेम्स कैमेरॉन विज्ञान फ़न्तासी फिल्मों के गुरु साबित हुए थे।  पिछले साल टर्मिनेटर २ को २५ साल पूरे हुए थे।  उसी दौरान फिल्म को ३डी में रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।  हॉलीवुड की कुछ फिल्मों को ३डी फॉर्मेट में फिर रिलीज़ किया गया था।  इन रीरिलीज़ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली।  टाइटैनिक ३डी (३४३.५ मिलियन डॉलर), द लायन किंग ३डी (१८५.५ मिलियन डॉलर) और जुरैसिक पार्क ३डी (११६.५ मिलियन डॉलर) को रीरिलीज़ पर भी बढ़िया सफलता मिली थी।  इस लिहाज़ से टर्मिनेटर २ : द जजमेंट डे ३डी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता सुनिश्चित लगती है।  
इक्यावन साल की सेक्सी सलमा हायेक
अगले महीने २ सितम्बर को  अमेरिकी मैक्सिकन अभिनेत्री सलमा हायेक ५१ साल की हो जाएँगी।  उनकी इस बिकिनी फोटो से क्या आपको उनकी उम्र का अंदाजा हो सकता है ? नहीं न ! सलमा हायेक की सेक्स अपील लाजवाब है।  वह फिल्म डेस्पेराडो, फ्रॉम डस्ट टिल डौन, डॉग्मा और वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट से पूरी दुनिया में मशहूर हो गई।  भारत में उनको सुर्ख़ियों में लाने वाली यही फ़िल्में थी।  फिल्म फ्रीडा में अपनी केंद्रीय भूमिका के कारण सलमा के अभिनय को सराहना मिली और ऑस्कर अवार्ड्स, गोल्डन ग्लोब आवर्स, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और बाफ्टा अवार्ड्स जैसे पुरस्कारों में नामित हुई।  उनकी  पिछली चार फ़िल्में ग्रोन अप्स, पुस इन बूट्स,  ग्रोन अप्स २ और टेल ऑफ़ टेल्स ख़ास उल्लेखनीय हैं।  इस साल उन्हें  दो कॉमेडी ड्रामा फिल्मों बेआट्रीज़ एट डिनर और हाउ टू बी अ लैटिन के बाद २५ अगस्त को एक्शन फिल्म द हिटमैंस बॉडीगार्ड और कॉमेडी फिल्म ड्रंक पेरेंट्स में देखा जा सकता है।  फिल्म द हिटमैन्स बॉडीगार्ड में वह कुख्यात हिटमैन  बने सैमुएल एल जैक्सन की उतनी ही खतरनाक बॉडीगार्ड बीवी बनी हैं।

Tuesday 22 August 2017

दो देशों के जोड़ों के रोमांस की फिल्म द बिग सिक !

अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी  फिल्म द बिग सिक रियल लाइफ स्टोरी है ही, इस फिल्म में कई देशों से एक्टरों की मिली जुली स्टारकास्ट भी है।  यह फिल्म इस की लेखक जोड़ी एमिली वी  गॉर्डन और कुमैल नांजिआनी की रील लाइफ स्टोरी है।  फिल्म का पाकिस्तानी नायक कुमैल एक स्टैंडअप कॉमेडियन है।  एक शो के दौरान वह एमिली से मिलता है।  दोनों में प्रेम हो जाता है।  कुमैल एमिली से शादी करना चाहता है, लेकिन वह नहीं जानता कि पाकिस्तान में उसका रूढ़िवादी परिवार इस शादी के बारे में क्या सोचेगा।  इसी बीच एमिली कोमा में चली जाती है।  इस दौरान कुमैल के एमिली के परिवार ख़ास कर एमिली के लिए चिंतित उसकी माँ और पिता से गहरा लगाव पैदा हो जाता है।  फिल्म में कुमैल का किरदार खुद कुमैल नांजिआनी ने किया है।  जोए कज़न एमिली बनी है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अज़मत के किरदार में हैं।  

Monday 21 August 2017

क्या खुद से टकराएंगे अक्षय कुमार

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है।  अक्षय कुमार की आर बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन की रिलीज़ की तारीख  २६ जनवरी २०१८ तय कर दी गई है।  इसी दिन, रजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ पहले से  ही तय है।  इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के साथ अक्षय कुमार एक बैड रोबोट का बुरा किरदार कर  रहें हैं।  यानि फिल्म में उनकी भूमिका विलेन वाली है।  इस प्रकार से हीरो अक्षय कुमार अपने विलेन से टकराएगा। हालाँकि, यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार दोनों फिल्मों में हीरो नहीं है।  दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली वाली हैं।  पैडमैन सामजिक सन्देश वाली फिल्म है। इनके टकराव से फिल्म के दर्शक बटेंगे नहीं।  क्योंकि, दोनों ही फिल्मों के दर्शक भिन्न हैं। लेकिन, हिंदी बेल्ट में २.० का काफी क्रेज अक्षय कुमार के कारण बना है।  वैसे यह खबर आ रही है कि रजनीकांत की फिल्म में वीएफएक्स का बहुत काम पूरा नहीं हुआ है।  इसलिए, उम्मीद की जा सकती है कि २.० की रिलीज़ की तारिख फिर बढ़ा दी जाए। यह भी कहा जा रहा है कि अगर २.० की तारीख टली नहीं तो अक्षय पैडमैन को अप्रैल में रिलीज़ करेंगे। इसके बावजूद दो फिल्मों का टकराव होना तय है।  २६  जनवरी को नीरज पांडेय का सैनिक ड्रामा फिल्म ऐयारी रिलीज़ हो रही है।  यह सैन्य जासूसी पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा केंद्रीय भूमिका में हैं।  अक्षय कुमार ने निर्माता, निर्देशक और लेखक नीरज पांडेय की स्पेशल २६, बेबी, रुस्तम, नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा की है।  अक्षय कुमार ने मनोज बाजपेई के साथ बेवफा, स्पेशल २६ और नाम शबाना जैसी फ़िल्में की हैं।  ऐसे में २६ जनवरी २०१८ को टकराव तो देखने को मिलेगा ही।  देखने वाली बात यह होगी कि इसकी तीव्रता कितनी होगी।  

टॉयलेट एक प्रेम कथा १० दिन ११५.०५ करोड़

टॉयलेट एक प्रेम कथा ने १० दिन में किया ११५.०५ करोड़ का कलेक्शन. डेली कलेक्शन इस प्रकार रहा- (संख्या रुपये करोड़ मे)
शुक्रवार – १३.१०
शनिवार – १७.१०
रविवार-   २१.२५
सोमवार –  १२.००
मंगलवार-  २०.००
बुद्धवार-     ६.५०
गुरुवार -    ६.१०
शुक्रवार-     ४.००
शनिवार-     ६.७५
रविवार-      ८.२५ 

कुल योग  ११५.०५ करोड़

Sunday 20 August 2017

तीस साल बाद रिलीज़ होगी लिबास

झेलम (पाकिस्तानी पंजाब) में १८ अगस्त १९३४ को जन्मे सम्पूरण सिंह कालरा, जिन्हें हिंदी फिल्म जगत गुलजार के नाम से जानता है, के लिए उनका ८३ वां जन्मदिन खुशियों की बरात ले कर आया।  उन्हें जन्म दिन का सबसे अच्छा तोहफा दिया था, फिल्मकार विकास मोहन के बेटे अमूल विकास मोहन ने गुलजार निर्देशित और ३० साल पहले पूरी हो चुकी डिब्बा बंद फिल्म लिबास को रिलीज़ करने के निर्णय का ऐलान किया।  गुलजार ने अपनी यह फिल्म स्पर्श और मासूम की हिट जोड़ी नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी को लेकर बनाई थी।  समय से काफी पहले बनाई गई यह फिल्म विवाहेत्तर संबंधों पर थी। लिबास गुलजार की लघु कथा सीमा पर आधारित है।  इस फिल्म को देश विदेश के फिल्म समारोहों में दिखाया गया और सराहा गया।  लेकिन, यह फिल्म देश में रिलीज़ नहीं हो सकी।  इसके लिए फिल्म की बोल्ड सामग्री जिम्मेदार नहीं थी।  बल्कि, फिल्म के निर्माता विकास मोहन और निर्देशक गुलजार के बीच गहरा विवाद था।  यही कारण है कि जहाँ फिल्म के निर्माता विकास मोहन की मृत्य (३१ मई २०१६) के १८ महीने बाद फिल्म की रिलीज़ का ऐलान हुआ।  वहीँ फिल्म का संगीत भी संगीतकार राहुल देव बर्मन की मृत्यु के बाद ही रिलीज़ हुआ।  इस फिल्म में राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अनु कपूर और सविता बजाज की भी ख़ास भूमिका है। फिल्म की रिलीज़ की तारिख का ऐलान जल्द किया जायेगा।   

तो एक पिट्ठू से रोमांस कर रही है सैफ अली खान की बेटी !

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान के फिल्म एक्ट्रेस बनने की खबरे इस साल की शुरू से ही शुरू हो गई थी।  लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि सारा अली खान अब 'केदारनाथ' के पिट्ठू से रोमांस करने जा रही हैं।  वैसे सारा ने ऑन स्क्रीन रोमांस के अच्छे मौके खोये हैं।  निर्माता-निर्देशक करण जौहर सारा को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सीक्वल से लांच करना चाहते थे।  इस फिल्म में उनकी जोड़ी जैकी श्रॉफ और आयेशा श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ बनाई जा रही थी।  लेकिन, सारा की माँ अमृता सिंह को यह रोमांस पसंद नहीं था।  वह निजी कारणों से करण जौहर से खुंद खाती हैं।  इस प्रकार से सारा का स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से डेब्यू नहीं हो सका।  इसके बाद सारा को हॉलीवुड की फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार्स के रीमेक में लिया जा रहा था।  यह  फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर के सौतेले छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ बनाई जा रही थी।  ईशान, पूर्व अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम के राजेश खट्टर से बेटे हैं।  शाहिद कपूर की माँ नीलिमा अज़ीम है और पिता पंकज कपूर।  सारा को यह रोल दमदार लगा था।  लेकिन, बात कॉन्ट्रैक्ट पर अटक गई।  सूत्र बताते हैं कि निर्माता चाहते थे कि सारा अली खान अपनी पब्लिसिटी का का काम एक ख़ास एजेंसी को दे।  सारा को यह मंज़ूर नहीं हुआ।  नतीजतन वह फिल्म छोड़ कर चल दी।  अब खबर है कि वह अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू की फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत की नायिका बनेगी।  इस फिल्म में सुशांत सिंह केदारनाथ की भूमिका में हैं।  केदारनाथ एक पिट्ठू है, जो अपनी पीठ पर बीमारों और अपाहिजों को लाद कर तीर्थ स्थलों की ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।  सारा एक अमीर लड़की हैं, जो इस पिट्ठू से प्रेम करने लगती हैं।  खुद फिल्मों में फ्लॉप रहे अभिषेक कपूर ने रॉक ऑन और काई पो चे से फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और सुशांत सिंह राजपूत को स्टार बना दिया था।  क्या अभिषेक कपूर के निर्देशन में एक गरीब पिट्ठू से अमीरज़ादी सारा का रोमांस बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमायेगा ?