Monday 21 August 2017

क्या खुद से टकराएंगे अक्षय कुमार

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है।  अक्षय कुमार की आर बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन की रिलीज़ की तारीख  २६ जनवरी २०१८ तय कर दी गई है।  इसी दिन, रजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ पहले से  ही तय है।  इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के साथ अक्षय कुमार एक बैड रोबोट का बुरा किरदार कर  रहें हैं।  यानि फिल्म में उनकी भूमिका विलेन वाली है।  इस प्रकार से हीरो अक्षय कुमार अपने विलेन से टकराएगा। हालाँकि, यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार दोनों फिल्मों में हीरो नहीं है।  दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली वाली हैं।  पैडमैन सामजिक सन्देश वाली फिल्म है। इनके टकराव से फिल्म के दर्शक बटेंगे नहीं।  क्योंकि, दोनों ही फिल्मों के दर्शक भिन्न हैं। लेकिन, हिंदी बेल्ट में २.० का काफी क्रेज अक्षय कुमार के कारण बना है।  वैसे यह खबर आ रही है कि रजनीकांत की फिल्म में वीएफएक्स का बहुत काम पूरा नहीं हुआ है।  इसलिए, उम्मीद की जा सकती है कि २.० की रिलीज़ की तारिख फिर बढ़ा दी जाए। यह भी कहा जा रहा है कि अगर २.० की तारीख टली नहीं तो अक्षय पैडमैन को अप्रैल में रिलीज़ करेंगे। इसके बावजूद दो फिल्मों का टकराव होना तय है।  २६  जनवरी को नीरज पांडेय का सैनिक ड्रामा फिल्म ऐयारी रिलीज़ हो रही है।  यह सैन्य जासूसी पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा केंद्रीय भूमिका में हैं।  अक्षय कुमार ने निर्माता, निर्देशक और लेखक नीरज पांडेय की स्पेशल २६, बेबी, रुस्तम, नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा की है।  अक्षय कुमार ने मनोज बाजपेई के साथ बेवफा, स्पेशल २६ और नाम शबाना जैसी फ़िल्में की हैं।  ऐसे में २६ जनवरी २०१८ को टकराव तो देखने को मिलेगा ही।  देखने वाली बात यह होगी कि इसकी तीव्रता कितनी होगी।  

No comments: