Sunday, 13 August 2017

हॉलीवुड की ब्री लार्सन की भारतीय फिल्म

ब्री लार्सन, बेशक अपनी साइंस फिक्शन फिल्म कॉंग स्कल आइलैंड के लिए टीन चॉइस अवार्ड्स के लिए नामित की गई हों, लेकिन उनके पास की फ़िल्में दूसरी कहानी कहती हैं।  वह हर शैली की फ़िल्में करती हैं। पिछले साल वह ड्रामा फिल्म रूम में लिए टीन चॉइस थी।  वह एक्शन, ड्रामा, रोमांस, आदि भिन्न शैलियों की फ़िल्में कर चुकी हैं।  उनकी ११ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म ग्लास कैसल ड्रामा फिल्म है।  ब्री लार्सन निर्देशित फिल्म यूनिकॉर्न स्टोर एक कॉमेडी फिल्म है।  इस साल रिलीज़ होने जा रही ब्री की चौथी फिल्म बासमती ब्लूज भारत के लिहाज़ से ख़ास है।  एक तो यह कि यह फिल्म  हिंदी में भी बनाई जा रही है। दूसरी बात यह कि डान बैरन द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म ब्री लार्सन के साइंटिस्ट किरदार लिंडा पर केंद्रित हैं, जो अपने पिता बेन के साथ चावल की अनुवांशिक तौर पर शोधित चावल की ईज़ाद करती हैं। उनका बॉस उन्हें इस चावल को भारत में ग्रामीण किसानों को बेचने को भेजता है।  इस फिल्म में भारतीय सिनेमा के कुछ चेहरे भी नज़र आएंगे।  इनमे दक्षिण की अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू और हिंदी दर्शकों की जानी पहचानी सुहासिनी मुले के नाम उल्लेखनीय हैं।
अब दुष्टों की मददगार  बनेगी ऐलिस मिला जोवोविच !
रेजिडेंट ईविल सीरीज की छह फिल्मों में दुष्ट पिशाचों का नाश करने वाली और बुरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए जान की बाज़ी लगा देने वाली ऐलिस का किरदार करने वाली अमेरिकन मॉडल एक्ट्रेस मिला जोवोविच ने अब पाला बदल लिया लगता है।  कम से कम हेलबॉय सीरीज की तीसरी फिल्म हेलबॉय: राइज ऑफ़ द ब्लड क्वीन में वह बुरी ताक़तों का साथ दे रही हैं।  अभी तक हेलबॉय सीरीज की दो फिल्मों को  गुइलर्मो डेल टोरो ने निर्देशित किया था।  लेकिन, इस तीसरी फिल्म राइज ऑफ़ द ब्लड क्वीन के निर्देशन का दायित्व नील मार्शल के हाथों में हैं। नील, गेम ऑफ़ थ्रोन्स जैसी टीवी सीरीज के अलावा कोंस्टनटिन, हनिबल, वेस्टवर्ल्ड और टाइमलेस जैसी  फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  हेलबॉय चरित्र के क्रिएटर माइक मिगनोला ने इस फिल्म का रिबूट लिखा है।  अभिनेता डेविड हारबर द्वारा मुख्य चरित्र बिग रेड की भूमिका की जायेगी।  प्रोफेसर ब्रूम का किरदार इयान मैकशेन करेंगे।  यह फिल्म बिग रेड और पृथ्वी को नष्ट करने को तैयार दुष्ट शक्तियों की नेता और जादूगरनी ब्लड क्वीन के टकराव की कहानी है।  बताया जा रहा है कि मिला जोवोविच इन्हीं दुष्ट शक्तियों की मददगार होंगी।  इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से बुल्गारिया और यूके में शुरू हो जाएगी।  फिलहाल मिला जोवोविच को रॉब रेनर की फिल्म शॉक एंड अव् और जेम्स फ्रांको की फिल्म फ्यूचर वर्ल्ड में नज़र आएंगी।  

No comments: