तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय और ग्लैमर का डंका बजाने के तीन साल बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू का डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू हुआ। इस फिल्म के बाद तापसी की अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म बेबी रिलीज़ हुई थी। फिल्म मे तापसी पन्नू ने एक स्पाई एजेंट का किरदार किया था। तापसी को सराहना मिली पिंक (२०१६) और नाम शबाना (२०१७) से। पिंक तो तापसी के किरदार के कारण यादगार बन गई। तापसी का यह जलवा दक्षिण की फिल्मों में भी कायम है। उन्हें ट्रेंड सेटर अभिनेत्री का खिताब दिया जा रहा है। उनकी एक तेलुगु फिल्म आनन्दो ब्रह्मा हिट हो गई है। ख़ास बात यह है कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ साउथ के किसी बड़े एक्टर का नाम नहीं जुड़ा था। तापसी ने फिल्म की पढ़ने के बाद महसूस किया कि यह बिना बड़ी स्टार कास्ट की फिल्म नायिका पर केंद्रित है। इसलिए फिल्म की लागत कम रखी जानी चाहिए। इसलिए उन्होंने फिल्म को साइन करने के लिए कोई फीस नहीं ली। तापसी ने फिल्म के निर्माता विजय चिल्ला और शशि देवीरेड्डी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर खुद के लिए प्रॉफिट बुकिंग में हिस्सा ले लिया। इससे पहले कभी किसी नायिका ने ऐसा कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया था। अब जबकि आनन्दो ब्रह्मा हिट हो चुकी है, उम्मीद की जा रही है कि दूसरी अभिनेत्रियों का भी खुद पर भरोसा बढ़ेगा। इस फिल्म में तापसी पन्नू एक भूत का किरदार किया है, जो इंसानों से डरता है । इससे पहले तापसी पन्नू दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के अभिनेत्री की नाभि पर निशाना लगाने की आदत को निशाना बना चुकी हैं। इसमें उनका साथ इलियाना डिक्रूज़ ने एक इंटरव्यू में दिया। अब देखने वाली बात होगी कि कब हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियां भी खुद पर भरोसा करते हुए अपनी सेक्स अपील पर फिल्म निर्माताओं के निशाने पर वार करती हैं !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 29 August 2017
प्रॉफिट में हिस्सा लेने वाली तापसी पन्नू !
Labels:
Tapsee Pannu,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment