Wednesday, 30 August 2017

मैरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स की जेम्मा चान, इक्वलाइज़र के सीक्वल का विलेन पेड्रो पास्कल

सीआईए का अश्वेत अधिकारी मैकाल रिटायरमेंट के बाद हिंसा से दूर शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है।  परन्तु, एक के बाद एक कई क्रूर हिंसक घटनाएं, उसे फिर से बन्दूक उठाने को मज़बूर कर देती हैं। यह कहानी ३ अक्टूबर २०१४ को भारत में रिलीज़ डेन्ज़ेल वाशिंगटन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म इक्वलाइज़र की है ।  ७३ मिलियन  डॉलर के बजट में बनी निर्देशक एंटोनी फुका की फिल्म इक्वलाइज़र ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर १९२.३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। सीक्वल फिल्म के डायरेक्टर एंटोनी फुका ही होंगे।  फिल्म की कहानी तथा दूसरे विवरण का अभी खुलासा नहीं किया जा रहा है ।  पिछली फिल्म में डेन्ज़ेल वाशिंगटन के किरदार ने रशिअन सिंडिकेट से पंगा लिया था। सीक्वल फिल्म में क्या करने जा रहे हैं, अभी साफ़ नहीं है । कुछ ऐसा ही द एडजस्टमेंट ब्यूरो के पॉल डि सांतो अभिनेता पेड्रो पास्कल की इस सीक्वल फिल्म में भूमिका के बारे में भी कहा जा सकता है।  जहाँ तक इक्वलाइज़र की रिलीज़ की तारीख का सवाल है, यह १४ सितम्बर २०१८ पहले से ही तय है।  लेकिन, इस बीच दर्शकों को पेड्रो पास्कल को फिल्म किंग्समैन: द गोल्डन सर्किल (२२ सितम्बर २०१७ रिलीज़) में राजनेता जैक डेनियल/ एजेंट व्हिस्की के किरदार में देख चुके होंगे। 
मैरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स की जेम्मा चान
ब्रितानी- अमेरिकी फिल्म मैरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है।  यह फिल्म जॉन ग़य की लिखी आत्मकथा माय हार्ट इस माय ओन: द लाइफ ऑफ़ मैरी क्वीन पर आधारित फिल्म है। फिल्म की पटकथा बेउ बिलिमन ने लिखी है। इस फिल्म में सओरिस रोनन क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स के किरदार में हैं।  फिल्म में कई दूसरे महत्वपूर्ण चरित्र भी है।  मसलन, मार्गोट रॉबी महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम, जैक लोब्डेन लॉर्ड डार्न्ले, मार्टिन कप्सटन जेम्स हेपबर्न, जो एल्विन रोबर्ट डडले, ब्रेंडन कोयल मैथ्यू स्टीवर्ट, डेविड टेन्नंत अन्थोनी बैबिंगटन, मारिया-विक्टोरिया ड्रगस मैरी फ्लेमिंग और इस्माइल क्रूज़ कोरडोवा डेविड रिज़्ज़िओ के किरदार में हैं।  अब इस स्टारकास्ट में एलिज़ाबेथ की घनिष्ठ मित्र एलिज़ाबेथ हार्डविक के किरदार में एक्शन थ्रिलर फिल्म जैक रयान: शैडो रिक्रूट की एमी चांग की मैरी चांग को शामिल कर लिया गया है।  फिलहाल इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख तय नहीं है, लेकिन फिल्म २०१८ के अंत तक रिलीज़ हो सकती है। 

No comments: