सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म सिंघम का ऐलान हो गया है। लेकिन, इस फिल्म में भारी फेर बदल हुआ है। तमिल सिंहम पर तीन फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं। इन तीनों ही फिल्मों के नायक सूर्या ही थे। बॉलीवुड ने पहली सिघम का रीमेक करने के बाद दूसरी सिंघम रिटर्न्स काले धन और बाबाओं के गठजोड़ की अलग कहानी पर आधारित थी । इस तीसरी फिल्म में सिंघम का चोला अभिनेता अजय देवगन ओढ़ने नहीं जा रहे। सिंघम ३ का निर्देशन भी रोहित शेट्टी नहीं करेंगे। अब सिंघम ३ का निर्माण जयंतीलाल गाड़ा के साथ सनी देओल करेंगे। वह इस फिल्म में सिंघम का किरदार भी करेंगे। इस बाबत, सनी देओल ने अपने मित्र अजय देवगन की राय भी ले ली है। अजय देवगन को सनी देओल द्वारा सिंघम फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म बनाने पर ऐतराज़ भी नहीं है। मगर, सनी देओल फिल्म में सिंघम टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सिंघम ३ टॉलीवूड की ओर वापसी ज़रूर होगी। यह फिल्म सूर्या की फिल्म सिंहम ३ का रीमेक ही होगी। परन्तु इस फिल्म का टाइटल एसआई ३ होगा। इसे शार्ट में सिंघम भी समझा जा सकता है। इस फिल्म से सिनेमेटोग्राफर के० रवि चंद्रन का बॉलीवुड डेब्यू होगा। इस फिल्म की कहानी ठगों के कारनामों पर आधारित होगी, जो एक पुलिस अधिकारी रहस्यमय तरीके से हत्या कर देते हैं। इस फिल्म की नायिका का चयन नहीं हुआ है। ज़ाहिर है कि सनी देओल एक बार फिर अपने ढाई किलो के हाथ का जौहर दिखाने जा रहे हैं। उनकी, अपने भाई बॉबी देओल के साथ कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है। वह बेटे करण को नायक बनाने के लिए एक फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 31 August 2017
तीसरे सिंघम बनेंगे सनी देओल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment