कुछ सालों तक लटके रहने के बाद सैंड्रा बुलक की पोस्ट महाविनाश के बाद की कथा पर फिल्म बर्ड बॉक्स अब शुरू हो सकती है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट अर्रिवल के पटकथाकार एरिक हेइससेरर लिख रहे हैं। यह फिल्म जोश मलेरमन के २०१४ में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। निकट भविष्य की दुनिया की इस कहानी में एलियंस के हमले से दुनिया की अधिकतर आबादी का सर्वनाश हो जाता है। ऐसे ही बचे कुछेक लोगों में एक माँ (सैंड्रा बुलक) और उसके दो युवा बच्चे छोटी सी नौका से २० मील का सफर कर रहे हैं। इस सफर के दौरान इन लोगों को अपनी चतुराई और बच्चो को अपने प्रशिक्षित कानों पर भरोसा करना है। पहले २०१३ में इस फिल्म को यूनिवर्सल द्वारा बनाया जाना था, लेकिन अब इस फिल्म का निर्माण नेटफ्लिक्स के हाथों में हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन मामा के एंडी मुस्कैटी करेंगे। सैंड्रा बुलक अगले साल २२ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म ओसियन'स एट में नज़र आएंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 13 August 2017
महाविनाश के बाद की बर्ड बॉक्स !
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment