Sunday, 20 August 2017

तीस साल बाद रिलीज़ होगी लिबास

झेलम (पाकिस्तानी पंजाब) में १८ अगस्त १९३४ को जन्मे सम्पूरण सिंह कालरा, जिन्हें हिंदी फिल्म जगत गुलजार के नाम से जानता है, के लिए उनका ८३ वां जन्मदिन खुशियों की बरात ले कर आया।  उन्हें जन्म दिन का सबसे अच्छा तोहफा दिया था, फिल्मकार विकास मोहन के बेटे अमूल विकास मोहन ने गुलजार निर्देशित और ३० साल पहले पूरी हो चुकी डिब्बा बंद फिल्म लिबास को रिलीज़ करने के निर्णय का ऐलान किया।  गुलजार ने अपनी यह फिल्म स्पर्श और मासूम की हिट जोड़ी नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी को लेकर बनाई थी।  समय से काफी पहले बनाई गई यह फिल्म विवाहेत्तर संबंधों पर थी। लिबास गुलजार की लघु कथा सीमा पर आधारित है।  इस फिल्म को देश विदेश के फिल्म समारोहों में दिखाया गया और सराहा गया।  लेकिन, यह फिल्म देश में रिलीज़ नहीं हो सकी।  इसके लिए फिल्म की बोल्ड सामग्री जिम्मेदार नहीं थी।  बल्कि, फिल्म के निर्माता विकास मोहन और निर्देशक गुलजार के बीच गहरा विवाद था।  यही कारण है कि जहाँ फिल्म के निर्माता विकास मोहन की मृत्य (३१ मई २०१६) के १८ महीने बाद फिल्म की रिलीज़ का ऐलान हुआ।  वहीँ फिल्म का संगीत भी संगीतकार राहुल देव बर्मन की मृत्यु के बाद ही रिलीज़ हुआ।  इस फिल्म में राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अनु कपूर और सविता बजाज की भी ख़ास भूमिका है। फिल्म की रिलीज़ की तारिख का ऐलान जल्द किया जायेगा।   

No comments: