Wednesday 23 August 2017

अब ३डी में टर्मिनेटर २ /इक्यावन साल की सेक्सी सलमा हायेक

हॉलीवुड की टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी और अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर के प्रशंसकों के लिए यह खुशखबरी है।  इस साल अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की साइंस फिक्शन फैन्टसी फिल्म टर्मिनेटर २: द जजमेंट डे को २६ साल हो जायेंगे।  यह फिल्म २४ अगस्त १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  निर्देशक जेम्स कैमेरॉन  की १०२ मिलियन  डॉलर से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५१९.८ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  बजट के लिहाज़ से  टर्मिनेटर फ्रैंचाइज़ी की यह फिल्म उस समय की सबसे महँगी फिल्म थी।  इस फिल्म को सबसे पहले अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दिन ३ जुलाई १९९१ को अमेरिका में रिलीज़ किया गया था। अमेरिका में ही इस फिल्म ने २०४ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस किया था।  भारत में यह फिल्म २४ अगस्त १९९१ को रिलीज़ हुई थी । कंप्यूटर से तैयार इमेज के लिहाज़ से यह फिल्म मील का पत्थर थी।  इस फिल्म के बाद हॉलीवुड की फिल्मों में  विज़ुअल इफेक्ट्स का उपयोग काफी बढ़ गया।  फिल्म को अकडेमी अवार्ड्स की छह श्रेणियों बेस्ट फिल्म एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी,  साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग, बेस्ट मेकअप और बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स में नॉमिनेशन मिला और आखिरी चार श्रेणियों के पुरस्कार मिले थे।  यह फिल्म १९९१ की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती है। टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों के बाद जेम्स कैमेरॉन विज्ञान फ़न्तासी फिल्मों के गुरु साबित हुए थे।  पिछले साल टर्मिनेटर २ को २५ साल पूरे हुए थे।  उसी दौरान फिल्म को ३डी में रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।  हॉलीवुड की कुछ फिल्मों को ३डी फॉर्मेट में फिर रिलीज़ किया गया था।  इन रीरिलीज़ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली।  टाइटैनिक ३डी (३४३.५ मिलियन डॉलर), द लायन किंग ३डी (१८५.५ मिलियन डॉलर) और जुरैसिक पार्क ३डी (११६.५ मिलियन डॉलर) को रीरिलीज़ पर भी बढ़िया सफलता मिली थी।  इस लिहाज़ से टर्मिनेटर २ : द जजमेंट डे ३डी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता सुनिश्चित लगती है।  
इक्यावन साल की सेक्सी सलमा हायेक
अगले महीने २ सितम्बर को  अमेरिकी मैक्सिकन अभिनेत्री सलमा हायेक ५१ साल की हो जाएँगी।  उनकी इस बिकिनी फोटो से क्या आपको उनकी उम्र का अंदाजा हो सकता है ? नहीं न ! सलमा हायेक की सेक्स अपील लाजवाब है।  वह फिल्म डेस्पेराडो, फ्रॉम डस्ट टिल डौन, डॉग्मा और वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट से पूरी दुनिया में मशहूर हो गई।  भारत में उनको सुर्ख़ियों में लाने वाली यही फ़िल्में थी।  फिल्म फ्रीडा में अपनी केंद्रीय भूमिका के कारण सलमा के अभिनय को सराहना मिली और ऑस्कर अवार्ड्स, गोल्डन ग्लोब आवर्स, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और बाफ्टा अवार्ड्स जैसे पुरस्कारों में नामित हुई।  उनकी  पिछली चार फ़िल्में ग्रोन अप्स, पुस इन बूट्स,  ग्रोन अप्स २ और टेल ऑफ़ टेल्स ख़ास उल्लेखनीय हैं।  इस साल उन्हें  दो कॉमेडी ड्रामा फिल्मों बेआट्रीज़ एट डिनर और हाउ टू बी अ लैटिन के बाद २५ अगस्त को एक्शन फिल्म द हिटमैंस बॉडीगार्ड और कॉमेडी फिल्म ड्रंक पेरेंट्स में देखा जा सकता है।  फिल्म द हिटमैन्स बॉडीगार्ड में वह कुख्यात हिटमैन  बने सैमुएल एल जैक्सन की उतनी ही खतरनाक बॉडीगार्ड बीवी बनी हैं।

No comments: