Sunday 13 August 2017

'इन स्टाइल' के कवर पर गायिका अभिनेत्री सेलेना गोमेज़

सेलेना मारी गोमेज़ ने टीवी सीरीज बार्नी एंड फ्रेंड्स से बतौर बाल कलाकार एक्टिंग डेब्यू किया।  डिज़्नी चैनल की सीरीज विज़ार्डस ऑफ़ ववरली प्लेस ने सेलेना को मशहूर कर दिया।  सेलेना ने हॉलीवुड रिकार्ड्स से कॉन्ट्रैक्ट किया और अगले साल अपना बैंड सेलेना गोमेज़ एंड द सीन की  स्थापना की।  तीन स्टूडियो एल्बम और ३० सिंगल जारी किये।  रमोना एंड बीज़स (२०१०) और मोंटे कार्लो (२०११) ने उन्हें बतौर एक्ट्रेस स्थापित कर दिया।  २०१५ में उनका सोलो एल्बम रिवाइवल निकला।  अगले साल सेलेना ने रिवाइवल टूर किया।  दोनों ही काफी सफल माने गए।  उनकी होटल ट्रांसिलवानिया फिल्म सीरीज काफी सफल हुई।  अगले साल इस सीरीज की तीसरी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  वह टीवी सीरीज १३ रीज़न व्हाई की प्रोडूसर हैं।  सेलेना गोमेज़ के लिए यह माना जाता है कि वह चाहे कुछ भी पहने रॉक करती है।  शायद इसीलिए प्रख्यात फैशन और सेलिब्रिटी  मैगज़ीन ने अपने सितम्बर अंक के कवर के लिए सेलेना गोमेज़ को चुना है।
ओसबोर्न हाउस में फिल्म विक्टोरिया और अब्दुल के कॉस्ट्यूम्स 
निर्देशक स्टीफन फ्रेअर्स की फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुलमहारानी विक्टोरिया और उनके सबसे विश्वसनीय क्लर्क अब्दुल करीमके बीच रोमांटिक दोस्ती पर आधारित है । फिल्म में जूडी डेंच महारानी विक्टोरिया और अली फजल क्लर्क अब्दुल करीम की भूमिका में हैं । अठारहवीं सदी के अंतिम दशकों में विक्टोरिया गौरव को ध्यान में रखकर दोनों लीड कलाकारों के लिए अनेक कॉस्ट्यूम्स डिजाईन किये गए हैं । खास तौर से जुडी और अली के किरदारों के कॉस्ट्यूम्स को ओरिजिनल लुक देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गयी। अब. जबकि फिल्म सितम्बर में रिलीज़ होने जा रही है, इसके निर्माताओं ने यह तय किया है कि इन सटीक कॉस्ट्यूम्स को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाए। इसलिए यह सारे कॉस्ट्यूम्स यू.के. के वाइट टापू में स्थित ओसबोर्न हाउस में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखे जायेंगे। विक्टोरिया और अब्दुल के अधिकांश दृश्यों को इसी हाउस में फिल्माया गया था, जिससे उन्हें प्रामाणिकता मिलती है। 

अल्पना कांडपाल 

No comments: