बाहुबली: द कांक्लुजन के हिंदी संस्करण को हिंदी बेल्ट में जैसी सफ़लता मिली, उससे बॉलीवुड के खान अभिनेताओं का रुतबा भी फीका पड़ गया है। 'बाहुबली' प्रभाष को हिंदी दर्शक अच्छी तरह पहचानने लगे हैं। प्रभाष का चेहरा मोहरा भी हिंदी फिल्मों के उपयुक्त है। इसीलिए, प्रभाष लेकर बनाई जा रही फिल्म साहो को हिंदी में भी शूट किया जायेगा। इस फिल्म में प्रभाष की नायिका श्रद्धा कपूर होंगी। यह वही भूमिका है, जिसे करने से कैटरीना कैफ जैसी स्थापित और दिशा पटनी जैसी नवोदित अभिनेत्री भी इनकार कर चुकी है। भारी भरकम १५० करोड़ के बजट से बनाई जा रही साहो को प्रभाष की बाहुबली इमेज के अनुरूप एक्शन से भरपूर बनाया जा रहा है। कम से कम दक्षिण की एक्शन फिल्मों में नायिका के लिए कुछ ख़ास नहीं होता। श्रद्धा कपूर का आज हिंदी फिल्मों में एक मुकाम है। इसके बावजूद वह प्रभाष के साथ साहो करने के लिए तैयार हुई तो इसके एवज में उन्हें चार करोड़ का भुगतान किया जा रहा है। इस फिल्म के नायक प्रभाष को ३० करोड़ मिल रहे हैं। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश खल किरदार करेंगे। यूटीवी क्रिएशन्स की इस फिल्म का निर्माण तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी किया जायेगा। यह प्रभाष की पहली फिल्म होगी, जिसमे उनका किरदार हिंदी बोलता नज़र आएगा। फिल्म में शंकर एहसान लॉय का संगीत है। श्रद्धा कपूर की गैंगस्टर फिल्म हसीना पारकर २२ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 18 August 2017
बाहुबली प्रभाष की नायिका को मिलेंगे ७ करोड़
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment