२००१ में रिलीज़ करण जौहर की अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, हृथिक रोशन और करीना कपूर अभिनीत फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार आठ साल की मालविका राज ने किया था। इस फिल्म के बाद इस नन्ही पू ने २०१० में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता २०१० में हिस्सा लिया। इसके बाद वह मॉडलिंग करने लगी। बताते चलें कि वह राज्य स्टार की फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। अब २४ साल की मालविका एक बार फिर एक्टिंग की तरफ लौटी है। वह फिल्म कैप्टेन नवाब में ३८ साल के इमरान हाश्मी की नायिका बन कर आ रही हैं। लेकिन, इससे पहले उनका फिल्म डेब्यू तेलुगु फिल्म जयदेव से हो चूका है। इस फिल्म मे आंध्र प्रदेश के एक मंत्री के बेटे घंटा रवि का फिल्म डेब्यू हुआ था। ३० जून को रिलीज़ इस फिल्म में मालविका राज के ग्लैमर की सराहना हुई थी। जयदेव एक कॉप ड्रामा फिल्म थी। अब वह एक सैन्य अधिकारी वाली फिल्म में नायिका बन कर आ रही हैं। देखने वाली बात होगी कि करीना कपूर के बचपन के किरदार में दर्शकों को खुशियां देने वाली मालविका अब किस प्रकार हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर पाती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 27 August 2017
करीना कपूर का 'बचपन' इमरान हाश्मी का प्यार बना
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment