Sunday 10 September 2017

हॉरर इट ने लौटा दी अमेरिकी बॉक्स ऑफिस की साँसें

वार्नर ब्रदर्स और न्यू लाइन की हॉरर फिल्म 'इट' ने ११७ मिलियन डॉलर की गॉडजिला ओपनिंग ले कर फ्लॉप फिल्मों से काँप अमेरिकी बॉक्स ऑफिस की जैसे साँसे लौटा दी हैं। इस फिल्म ने सितम्बर और पतझड़ की सबसे ज़्यादा ओपनिंग ली है। यह ऎसी आर-रेटेड हॉरर फिल्म है, जिसने सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।  बॉक्स ऑफिस के बुरे हाल का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 'इट' ने कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे स्थान पर रही होम अगेन से ११० मिलियन डॉलर ज़्यादा कलेक्ट किये हैं।  इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में वीकेंड में टॉप १२ फिल्मों के कुल कलेक्शन का ७५ प्रतिशत कलेक्ट किया है। इतना ही नहीं स्टीफेन किंग के उपन्यास का पटकथा रूपांतरण फिल्म इट ने आर-रेटिंग पाई हॉरर फिल्मों में पैरानॉर्मल एक्टिविटी  के पहले के कलेक्शन ५२.५ मिलियन डॉलर के दुगने से ज़्यादा का कलेक्शन भी  किया है।  

पंजाब नहीं जाउंगी ने कमाए ३० करोड़

पहले, छह दिनों में २० करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने के बाद पाकिस्तानी फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी ने दस दिनों में ३० करोड़ का ग्रॉस करके सबसे तेज़ ग्रॉस करने वाली पाकी फिल्म का खिताब पा लिया है।  यह फिल्म चौथी पाकिस्तानी फिल्म है, जिसने तीस करोड़ का बिज़नेस किया।  इससे पहले तीन फिल्मों जवानी फिर नहीं आनी, वार और बिन रोये ही बॉक्स ऑफिस पर तीस करोड़ का बिज़नेस कर सकी थी।  

तेईस लाख प्रशंसकों की काजल

काजल अगरवाल के फेसबुक पेज पर २३.४० लाख हिट मिल चुके हैं। उनके २३ लाख से ज्यादा प्रशंसक उन्हें फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने भारत के मशहूर हस्तियों में नाम दर्ज करा लिया है।  वह इस सूचि में १५वे नंबर पर हैं। काजल अगरवाल का एक्टिंग डेब्यू बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया न में ऐश्वर्या राय की सहेली रिया के किरदार से हुआ था।  फिल्म फ्लॉप हुई।  काजल को सफलता मिली दक्षिण में।  उन्होंने दक्षिण में पहली फिल्म भारतीराजा की तमिल फिल्म बोम्मालात्तम साइन की थी, लेकिन, फिल्म के डिले हो जाने के कारण उनकी पहली फिल्म तेलुगु की तेजा के साथ लक्ष्मी कल्यामन रिलीज़ हो गई।  आज उन्हें दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय करते हुए नौ साल पूरे हो चुके हैं। उनके खाते में नाम महान अल्ला, वृन्दावनम, मगधीरा, बिजनेसमैन, नायक, आदि के नाम दर्ज हैं।  वह अब तक कोई ५० फ़िल्में कर चुकी हैं। उनके खाते में क्यों हो गया न के बाद सिंघम, स्पेशल २६ और दो लफ़्ज़ों की कहानी जैसी हिंदी फ़िल्में ही दर्ज़ हैं। इतनी कम हिंदी फिल्मों के बावजूद भारतीय हस्तियों में १५वे नंबर पर आना बड़ी बात है। इससे साबित होता है कि काजल अग्रवाल सदाबहार हैं।  उनकी आने वाली फिल्मों में कल्याणराम के साथ फिल्म एमएलए (माँची लक्षणलुन्ना अब्बाई) और मार्शल प्रमुख हैं।  वह क्वीन के तमिल रीमेक में भी काम कर रही हैं। 

फिर गीत गा रहे हैं रघुवीर यादव

यह सभी जानते हैं कि रघुवीर यादव सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, यह बात कम लोग ही जानते होंगे कि रघुवीर यादव अच्छे गायक और संगीतकार भी हैं।  उनकी गायिकी का नमूना दर्शक फिल्म पीपली लाइव के गीत महंगाई डायन खाय जात है में देख और सुन चुके हैं।  अब वह एक बार फिर राहत काज़मी की फिल्म रबी के लिए एक गीत गा रहे हैं।  आम तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार में लडके की सरकारी नौकरी लग जाना लाटरी लग जाने की तरह समझा जाता है। लडके का लड़की वाले परिवार में भाव काफी बढ़ जाता यही। इसी भावना को रघुवीर यादव ने रब्बी के गीत अम्मा तेरी तो लग गई लाटरी में बहुत खूबसूरत तरीके से पेश किया है।  पीपली लाइव और रब्बी के गीत रघुवीर यादव के उदाहरण नहीं।  वह इन गीतों से पहले फिल्म माया मेमसाब, मैसी साहिब, समर, संडे, डरना मना है, रामजी लंदन वाले, बिल्लू बारबर, दिल्ली ६, आदि कुछ फिल्मों के  गीतों की धुन बना और उन्हें गा चुके हैं। फिल्म रब्बी की मुख्य भूमिका में बिदिता बाग, फुरकान मर्चेंट, रघुवीर यादव, डॉली अहलूवालिया, बृजेन्द्र काला, वीरेंदर सक्सेना, शोएब निकष शाह और मानिनी मिश्रा के नाम उल्लेखनीय हैं।

अनंत महादेवन की खामोश फिल्म में सुनील शेट्टी

देसी कट्टे के बाद खामोश हो जाने वाले एक्शन हीरो सुनील शेट्टी अब फिर कमर कस चुके हैं। हाल ही में, कोई तीन साल बाद उन्हें फिल्म अ जेंटलमैन में देखा गया। खबर है कि अ जेंटलमैन में कैमिया के बाद वह फिर खामोश हो जायेंगे।  लेकिन, उनकी यह ख़ामोशी अनंत महादेवन की फिल्म में होगी।  यह फिल्म साइलेंट मूवी है। मतलब यह कि इस फिल्म में संगीत के अलावा कोई आवाज़ नहीं होगी।  यह फिल्म साइलेंट होने के बावजूद हास्य से भरपूर होगी।  इस फिल्म की बात करते समय दर्शकों को चार्ली चैपलिन की फ़िल्में याद आ जाएँगी।  उन्हें कमल हासन की १९८७ में रिलीज़ फिल्म पुष्पक को भी याद करना चाहिए । संगीत श्रीनिवास राव की लिखी और निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन ने एक बेरोजगार युवा का किरदार किया था। यह अच्छी कॉमेडी फिल्म साबित हुई थी। कमल हासन की फिल्म में तीन मुख्य चरित्र (कमल हासन, अमला और टीनू आनंद) थे।  अनंत महादेवन की फिल्म में कोई २५ मुख्य किरदार होंगे । सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्मों में शूटर पूरी हो चुकी है। इसके अलावा शेर, हेरा फेरी ३ और पल्टन के नाम भी सुनील शेट्टी के खाते में दर्ज़ हैं।  

पंजाबी फिल्मों की इहाना बॉलीवुड में

पंजाबी भाषा की डैडी कूल मुंडे फूल और टाइगर जैसी फिल्मों की अभिनत्री इहाना ढिल्लों का बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा है।  इहाना का यह डेब्यू निर्माता विक्रम भट्ट की इरोटिक थ्रिल्लर फिल्म फ्रैंचाइज़ी हेट स्टोरी की चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ से होगा ।  इरोटिक फिल्म का हिस्सा बनने में हर अभिनेत्री को हिचकिचाहट होती है। फिल्म के सफल होने पर इसी प्रकार की फिल्मों की अभिनेत्री का ठप्पा भी लग जाता है।  इसीलिए इहाना भी हेट स्टोरी ४ साइन करने में हिचकिचा थी।  इहाना कहती हैं, "मैं अब हेट स्टोरी ४ का हिस्सा हूँ।  मुझे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था।  शुरू में मैं थोड़ा हिचक रही थी।  क्योंकि, मैं बोल्ड रोल के साथ करियर की शुरुआत नहीं करना चाहती थी।  इसलिए पहली बार कॉल आने पर मैंने उन्हें मना कर दिया।  लेकिन, दूसरी बार फिर कॉल आया और मैंने फिल्म की कहानी सुनी।  कहानी सुन का मुझे मेरा रोल काफी पसंद आया।  इसलिए, मैंने तुरंत ही फिल्म को हाँ बोल दी।" हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में अब छोटी अभिनेत्रियो को कहानी कहने का मौक़ा मिला है। पहली हेट स्टोरी में बंगाल की अभिनेत्री पाउली डैम, हेट स्टोरी २ में सुरवीन चावला और हेट स्टोरी ३ में डेज़ी शाह और ज़रीन खान ने अभिनय किया था।  इनमे से कोई भी अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में ख़ास सफल नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि इरोटिक फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली इहाना ढिल्लों के करियर का ऊँट किस करवट लेगा।  

अब रीमिक्स में सलाम- ए -इश्क

'तम्मा तम्मा',  'हम्मा हम्मा' और 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' के रीमक्स वर्जन के बाद अब ९० के दशक के एक और हिट गीत का रीमिक्स वर्जन दर्शकों के सामने पेश होने वाला है । फिल्म मुक़द्दर का सिकंदर में रेखा पर एक मुजरा गीत सलाम- ए -इश्क मेरी जां ज़रा क़ुबूल कर लो अपने समय का बड़ा हिट गीत साबित हुआ था।  इस गीत में रेखा और अमिताभ बच्चन का रोमांस यादगार बन पडा था। इसी हिट गीत को डीजे और अभिनेत्री शिल्पी शर्मा, आर्को और जैस्मीन सैंडलस ने रिज़वीड संस्करण के साथ पेश किया है। लता मंगेशकर के गाये इस गीत के रीमिक्स वर्शन को जैस्मीन सैंडलस ने गाया है। इसका रीमिक्स आर्को ने तैयार किया है । शिल्पी शर्मा इस वीडियो में एक नए अंदाज़ में नज़र आएगी। इस गाने को दुबई और जमशेदपुर के रेगिस्तान और वास्तुशिल्प पर फिल्माया गया है। इससे इस वीडियो में चार चाँद लग गए है। शिल्पी शर्मा कहती है, "हम लोग कुछ पुराने धुनों को आधुनिक मोड़ देते हैं।"