यह सभी जानते हैं कि
रघुवीर यादव सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, यह बात कम लोग ही
जानते होंगे कि रघुवीर यादव अच्छे गायक और संगीतकार भी हैं। उनकी गायिकी का नमूना दर्शक फिल्म पीपली लाइव
के गीत महंगाई डायन खाय जात है में देख और सुन चुके हैं। अब वह एक बार फिर राहत काज़मी की फिल्म रबी के
लिए एक गीत गा रहे हैं। आम तौर पर मध्यम
वर्गीय परिवार में लडके की सरकारी नौकरी लग जाना लाटरी लग जाने की तरह समझा जाता
है। लडके का लड़की वाले परिवार में भाव काफी बढ़ जाता यही। इसी भावना को रघुवीर यादव
ने रब्बी के गीत अम्मा तेरी तो लग गई लाटरी में बहुत खूबसूरत तरीके से पेश किया
है। पीपली लाइव और रब्बी के गीत रघुवीर
यादव के उदाहरण नहीं। वह इन गीतों से पहले
फिल्म माया मेमसाब, मैसी साहिब, समर, संडे, डरना मना है, रामजी लंदन वाले, बिल्लू बारबर,
दिल्ली ६, आदि कुछ फिल्मों के गीतों की
धुन बना और उन्हें गा चुके हैं। फिल्म रब्बी की मुख्य भूमिका में बिदिता बाग,
फुरकान मर्चेंट, रघुवीर यादव, डॉली अहलूवालिया,
बृजेन्द्र काला, वीरेंदर सक्सेना, शोएब निकष शाह और
मानिनी मिश्रा के नाम उल्लेखनीय हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 10 September 2017
फिर गीत गा रहे हैं रघुवीर यादव
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment