Tuesday 19 September 2017

हॉट मलिका शेरावत की हॉट चाई !



हिसार, हरियाणा के एक छोटे से गाँव की रीमा लम्बा ने ६ जून २००३ को रिलीज़ फिल्म ख्वाहिश में मलिका शेरावत बन कर अपने कोस्टार हिमांशु मालिक को दिए चुम्बनों की गिनती कर सनसनी फैला दी थी।  अगले ही साल इमरान हाश्मी के साथ फिल्म मर्डर में कामोत्तेजक दृश्य करके मलिका शेरावत फिल्म स्क्रीन की कामदेवी बन गई थी।  लगा कि मलिका अपने बोल्ड चुम्बनों और सेक्सी दृश्यों के कारण हिंदी फिल्मों की दिशा
बदल देगी।  इसके बाद यह खबर आई कि मलिका शेरावत एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं।  इस फिल्म का नायक जैकी चान के होने के कारण फिल्म की खूब चर्चा हुई।  फिल्म में मलिका एक राजकुमारी बनी है और रोल जैकी के अपोजिट है, भी कहा गया।  लेकिन, जब फिल्म रिलीज़ हुई तो मलिका के प्रशंसकों को बेहद निराशा हुई।  मलिका शेरावत पलक झपकते ही फिल्म से गायब हो गई थी।  इसके बाद की कहानी मलिका की फिल्मों की असफलता और मलिका के इंडस्ट्री से बिलकुल साफ़ हों जाने की है।
अब मलिका शेरावत ट्विटर पर दिखाई देती हैं।  वह जब तब कमेंट के साथ अपनी पिक्स अपलोड कर देती हैं। उनकी फोटोज को कैसे कमेंट्स मिलते हैं, यह पढ़ना बड़ा दिलचस्प होता है।  सुबह सवेरे उन्होंने हथेलियों के बीच कप पकड़े और पौटी निकाले यह फोटो अपलोड करते हुए, कमेंट लिखा चाई #सिंपल प्लेजर ऑफ़ लाइफ।  इस पर कमैंट्स आने शुरू हो गए।   एक ने लिखा लव यू।  दूसरे ने वॉव सुपर मैम लिखा।  किसी हरबीर सिंह ने कविता मारी- एक गरम चाय की प्याली हो और मलिका पिलाने वाली हो। फारूख खान ने पूछा- आर यू स्टिल सिंगल।  यानि अब भी मौके हैं या नहीं! कुछ ने लिखा चाई पे चर्चा। मज़ा तो तब आया, जब मलिका को हेलो प्रिंसेस के खिताब के बाद हाय आंटी कहा गया।  एक ट्विटरेट्टी ने आप ही पी लो हमको तो भूल गए (जैसे पहले साथ ही पीते थे) लिखा तो दूसरे ने मलिका की हॉटनेस की तारीफ की- चाय और मलिका दोनों हॉट हैं। दूसरे कमेंट- लुकिंग होटेर देन टी के बाद कामुक कमेंट था- हाउ बीजे वोउल्ड बी हॉफ हर ! एक ने हिदायत दी- गर्म होगी ठण्ड कर पीना।  एक ने पूछा- व्हाट इज योर नेक्स्ट मूवी, व्हाई डोंट यू टर्न प्रोडूसर! आखिरी टिप्पणीकार की चिंता थी- कॉफ़ी लगती है।  

Monday 18 September 2017

लेखक चिमगामेज़ू "प्रोग्रेस" मॉरिसन ने प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक निर्देशक "संजय चेल" और अभिनेत्री पायल घोष द्वारा अपनी पहली पुस्तक "मोर विजडम इन फेलियर " नमक किताब का विमोचन किया


दशहरा में फिर करेंगे अजय देवगन और तब्बू रोमांस

टी-सीरीज के साथ निर्माता- निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन फिल्म संपादक आकिव अली करेंगे। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। फिलहाल तो लव रंजन सोनू के टीटू की स्वीटी पर काम कर रहे हैं। लेकिन, इतना तय है कि फिल्म में अजय देवगन और तब्बू रोमांस करते नज़र आयेंगे। बतौर नायिका तब्बू के करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म अग्निपथ से हुई थी।  इसके बाद यह दोनों फिल्म हकीकत और तक्षक में एक साथ नज़र आये।  तक्षक १९९९ में रिलीज़ हुई थी।  अब १८ साल बाद यह दोनों चौथी बार रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में दिखाई देंगे।  फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं। लेकिन, इस पांचवी फिल्म में अजय देवगन और तब्बू परिपक्व रोमांस करते नज़र आएंगे।  इस फिल्म के लिए युवा कलाकारों का चयन भी किया जा रहा है।  यह फिल्म दशहरा २०१८ में रिलीज़ होगी।  

इतनी देर तक चूम नहीं सकेगा टॉम क्रूज

पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटने के बाद, बॉलीवुड को उम्मीद थी कि पुराने दिन फिर लौट आएंगे। मुखिया प्रसून जोशी के सेंसर बोर्ड में गन्दी गालियों और सेक्स दृश्यों को दिखाया जा सकेगा। स्मूचिंग की अनुमति होगी। बॉलीवुड को याद था कि पहलाज निहलानी ने किस प्रकार से जेम्स बांड को तक संस्कारी बना दिया था, जब फिल्म स्पेक्ट्र में जेम्स बांड डेनियल क्रैग को लंबा चुम्बन लेने की अनुमति नहीं दी गई थी।  लेकिन, अब प्रसून जोशी के सेंसर बोर्ड ने भी कोई उदारता नहीं दिखाई।  इस बार सेंसर की कैंची का शिकार हुआ टॉम क्रूज का पायलट गरी स्पिनेली। टॉम क्रूज हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन मेड में ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइन्स के पायलट का किरदार कर रहे हैं। डौग लिमन की इस फिल्म के एक दृश्य में टॉम क्रूज अपनी साथी अभिनेत्री सारा राइट के साथ गहन चुम्बन रत दिखाए गए हैं, वह जहाज के कॉकपिट में।  सेंसर बोर्ड के सदस्यों को यह नागवार गुजरा।  जहाज की निषिद्ध कॉकपिट में एक पायलट, किसी बाहरी महिला का चुम्बन ले।  नतीजतन, इस स्मूचिंग को पूरी तरह से काटा तो नहीं गया, पचास प्रतिशत ज़रूर कर दिया गया।  

Sunday 17 September 2017

मेरा भाई बहुत साफ़ दिल है- श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर रियल लाइफ हसीना पारकर के किरदार में नज़र आने जा रही हैं।  इस किरदार के लिए उन्होंने कैसी मेहनत की, क्या कुछ जाना ! वह साहू और साइना नेहवाल पर बायोपिक भी कर रही है।  इन दोनों फिल्मों के लिए क्या ख़ास कर रही हैं ? जानने की कोशिश की इस इंटरव्यू से-  
सुना है हसीना के लुक आपकी काफी तारीफ हो रही है ?
जी हाँ, हसीना के लुक के लिए बहुत सारी तारीफ हुयी।  परिवार के लोगों ने बेहद तारीफ की, लेकिन असली तारीफ तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी।   
यह फिल्म कैसे मिली ?
फिल्म के बारे में मुझे तब पता चला जब मेरे भाई ने मुझसे कहा कि वह एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम 'हसीना पारकर' है। फिर अपूर्वा लखिया सर ने मुझे हसीना जी की तस्वीर दिखाई।  मैं नर्वस थी, लेकिन डायरेक्टर के कॉन्फिडेंस को देखकर बेहद उत्साह से परिपूर्ण थी।  
क्या हसीना पारकर से मिलना हुआ ?
हसीना जी से मिलने का मौका नहीं मिला। अपूर्व सर ने उनसे मुलाक़ात की थी। मैंने, भैया (सिद्धांत कपूर ), अंकुर भाटिया और टीम ने हसीना जी की फॅमिली के साथ काफी वक्त बिताया है।  
हसीना के बारे में क्या बातें पता चली ?
उनके परिवार से मिलने के बाद हमें कई किस्से पता चले। उन किस्सों से मैंने नोट्स बनाये।  मैं उनके सामने 3 पेज भरके सवाल किये थे।  सब कुछ इकठ्ठा करके बड़े स्क्रीन पर दर्शाने की कोशिश की है।  
रिलीज डेट करीब है
जी मैं बेहद उत्साहित हूँ और इसके बाद साहो और सायना फिल्म की जमकर तैयारी कर रही हूँ।  
सायना की बायोपिक और साहो के लिए क्या तैयारियां हैं ?
सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए मैं  बैडमिंटन सीख रही हूँ। साथ साथ साहो के लिए तेलुगु सीख रही हूँ।  
भाई के साथ काम करना कैसा अनुभव रहा हम दोनों ने एक साथ काम किया, काफी मजा आया।  मेरा भाई बहुत ही साफ़ दिल है। उससे जो भी मिलता है,  उसको उससे प्यार हो ही जाता है। मेरा भाई बहुत ही अच्छा है। 

राजेंद्र कांडपाल 

Saturday 16 September 2017

निर्माता प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपूरी फिल्म काशी अमरनाथ का ट्रेलर रिलीज़

पिछले साल रिलीज पहली भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा हैं काशी की सफलता के बाद रोज क्वार्ट्ज एन्टरटेन्मेट के साथ मिलकर पर्पल पेबल पिक्चर्स अपनी दूसरी भोजपूरी फिल्म काशी अमरनाथ लेकर आ रहें हैं। निर्माता प्रियंका चोपडा की संतोष मिश्रा निर्देशित फिल्म काशी अमरनाथ में रवी किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुवा) आम्रपाली और सपना गिल मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के एक निर्माता सिध्दार्थ चोपडा कहतें हैं, “हम बेहतरीन सिनेमा को बढावा देने का काम कर रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि अपनी सशक्त कहानी और शानदार प्रदर्शन से फिल्म काशी
अमरनाथ भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक नया मानक तय करेंगीं।"  फिल्म काशी अमरनाथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं, जो18 अक्तुबर को रिलीज हो रहीं हैं।

एक 'क्वीन' चार एक्ट्रेस

आजकल दक्षिण में 'क्वीन' की चर्चा है।  यह क्वीन २०१४ में रिलीज़ विकास बहल निर्देशित अभिनेत्री कंगना रनौत की हिंदी फिल्म है। क्वीन के निर्माण में १२.५० करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०८ करोड़ का बिज़नेस किया था।  इस फिल्म से कंगना रनौत को सशक्त अभिनेत्री भी माना  गया था। उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी फिल्म के रीमेक बनाये जांयें। यही कारण है कि दक्षिण की चार भाषाओँ में रीमेक किया जा रहा है।  क्वीन के दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम रीमेक बनाये जाने हैं ।  फिल्म के मलयालम रीमेक में अभिनेत्री मंजिम मोहन टाइटल रोल करेंगी।  तमन्ना 'बाहूबलि' भाटिया को तेलुगु, काजल अग्रवाल को तमिल और पारुल  यादव को कन्नड़ फिल्म की क्वीन बनाया जा रहा है। पारुल यादव की फिल्म का टाइटल बटरफ्लाई रखा गया है। फिलहाल जो सूचना है, उसके अनुसार समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म उत्तम विलेन के निर्देशक रामा शाम भामा तमिल और कन्नड़ संस्करणों का निर्देशन करेंगे।  देखने की बात होगी की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के रीमेक से दक्षिण की मंजिम मोहन, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल और पारुल यादव अपनी प्रतिष्ठा में कितना इज़ाफ़ा करती हैं।