Friday 29 September 2017

बिग बॉस के घर में 'कुटुंब' का जोड़ा !

कुटुंब और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे टीवी शो के हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने १३ साल पहले प्रेम विवाह किया था। हितेन तेजवानी ने पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत के निकल जाने के बाद सुशांत के मानव दामोदर देशमुख की भूमिका की थी।   इस समय वह दो बच्चों किए माता-पिता बन चुके हैं।  फोर्टी प्लस का  यह रोमांटिक जोड़ा अब सलमान खान के शो बिग बॉस ११ में शामिल होने जा रहा है।  यह जोड़ा  बिग बॉस की कोई एक रोमांटिक जोड़ा लेने की परंपरा में हैं।  इससे पहले बिग बॉस के घर में बख्तियार ईरानी-तनाज़, कीथ सेक्वेरा-रोशेले राव, सुयश राय-किश्वर मर्चेंट और अपूर्व अग्निहोत्री- शिल्पा सकलानी प्रवेश कर चुके हैं।  यहाँ बताते चलें कि इस शो में सना खान और मोनालिसा अपने अपने पुरुष मित्रों से शादी का प्रपंच भी फैला चुके हैं।  अब देखने की बात होगी कि बिग बॉस ११ में यह हॉट जोड़ा क्या कमाल दिखाता है!

मध्यम वर्गीय शहरी परिवार की दास्ताँ है रिबन

राखी शांडिल्य की फॅमिली ड्रामा फिल्म रिबन कहानी है एक कामकाजी शहरी युवा जोड़े सहाना मेहरा और करण मेहरा की। अपने घर के बच्ची के पैदा होने के बाद, दोनों बहुत खुश हैं।  लेकिन, बाहर जा कर कामकाज करना और बच्चा पालना एक साथ आसान नहीं।  शहरी मध्यम वर्गीय परिवार की इस कहानी  को राखी शांडिल्य ने राजीव उपाध्याय के साथ लिखा है।  इस फिल्म में सहाना का किरदार कल्कि कोएचलिन और करण मेहरा का किरदार सुमीत व्यास कर रहे हैं। बतौर स्वतंत्र फिल्म निर्देशक  राखी शांडिल्य की यह पहली फिल्म है।  कल्कि कोएच्लिन की एक दूसरी फिल्म जिया और जिया आजकल चर्चा में हैं।  सुमीत व्यास टीवी के मशहूर चहरे हैं।  उनके खाते में आरक्षण, इंग्लिश विंग्लिश, औरंगज़ेब, पार्च्ड और गुड्डू की गन जैसी फ़िल्में दर्ज़ है।  अभी इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ है।  फिल्म ३ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  

तनु तीसरी बार वेडिंग करेगी मनु से!

तनु और आनंद में मेल-मिलाप हो गया है।  मतलब यह कि तनु वेड्स मनु की तीसरी बार वेडिंग का रास्ता खुल गया है।  खबरें हैं कि तनु वेड्स मनु सीरीज के डायरेक्टर आनंद एल राज और फिल्म की तनु यानि कंगना रनौत के बीच सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है।  इन दोनों के बीच तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के दौरान नोकझोंक की खबरें आई थी। ऐसा लगा था कि आनंद एल राज बिना कंगना के तीसरी तनु पर काम करेंगे।  मगर आईडिया सिरे नहीं चढ़ पाया।  इसके बाद तीसरी तनु वेड्स मनु ३ बनाये जाने की खबरों पर विराम लग गया था।  वैसे इस नोकझोंक की पुष्टि किसी स्तर से नहीं हो पाई थी।  वैसे तनु वेड्स मनु (२०११)  और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (२०१५) की रिलीज़ के बीच  चार साल का अंतराल है।  इस दौरान आनंद एल राज ने सोनम कपूर और धनुष के साथ रांझणा (२०१३) बना कर रिलीज़ की।  २०१४ में कंगना रानौत की फिल्म क्वीन रिलीज़ हुई।  इसके बाद ही रिलीज़ हुआ तनु वेड्स मनु का सीक्वल।  इस समय भी ऐसा ही कुछ है।  आनंद एल राज एक बौने किरदार की कहानी परदे पर लाने के लिए शाहरुख़ खान के साथ काम कर रहे हैं।  कंगना रनौत को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी करनी है।   जैसे ही शाहरुख़ खान के साथ फिल्म से आनंद एल राज और मणिकर्णिका से कंगना  रनौत फारिग होंगे, यह दोनों फिर बैठेंगे और तनु वेड्स मनु ३ पर बात करेंगे।  आनंद एल राज को इस तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट को मांजना भी है।  अपेक्षित सुधार भी करने होंगे।  इसके बाद तनु वेड्स मनु ३ फ्लोर पर जाएगी। हो सकता है २०१८ में।   

टाइटल से ही सब गोलमाल है !


निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन जोड़ी की कॉमेडी सीरीज गोलमाल की चौथी कड़ी गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।  इस जोड़ी ने, २००६ में, जब इस सीरीज की पहली फिल्म की शुरुआत की, उसी समय से इस सीरीज की फिल्मों में गोलमाल है।  गोलमाल चार दोस्तों की कहानी है।  यह सीरीज चार दोस्त गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी) और लक्षमण (शरमन जोशी) की दोस्ती की है। इन दोस्तों के नामों के शुरूआती अक्षरों से टाइटल भी बनाया गया है।  यानि गोपाल का गो (इंग्लिश का जीओ), लकी का ल (इंग्लिश का एल), माधव का मा (इंग्लिश का एमए) और लक्षमण का ल (इंग्लिश का एल) लेकर फिल्म का टाइटल गोलमाल बना है।  इस सीरीज की दूसरी फिल्म में लक्षमण नाम का दूसरा व्यक्ति दिखाया गया था।  इस भूमिका को श्रेयस तलपड़े ने किया था।  तीसरी गोलमाल यानि गोलमाल ३ में श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू लक्षमण नाम वाले दो भिन्न करैक्टर कर रहे थे।  अब तक इन चरित्रों के साथ दूसरे चरित्रों को लेकर तीन फ़िल्में गोलमाल : अनलिमिटेड (२००६), गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) रिलीज़ हो चुकी हैं।  पिछली तीन फिल्मों की तरह दिवाली में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी अजय देवगन (गोपाल कुमार संतोषी), अरशद वारसी (माधव सिंह घई), तुषार कपूर (लकी गिल), मुकेश तिवारी (वसूली), संजय मिश्रा (बबली/डागा) और वृजेश हिरजी (पांडुरंग/अन्थोनी गोसलावेज/आत्माराम/तेजा) अपनी अपनी भूमिकाएं कर रहे हैं।  इनके अलावा श्रेयस तलपड़े (लक्षमण प्रसाद आप्टे), अश्विनी कलसेकर (मुन्नी/चिंटू), मुरली शर्मा (एमडी सावंत/इंस्पेक्टर धंदे) भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  परिणीति चोपड़ा (प्रियंका), नील नितिन मुकेश (पप्पू), तब्बू (रुक्मिणी), प्रकाश राज (शेरू भाई), सचिन खेडेकर (मुन्नी का पिता/चिंटू) और नाना पाटेकर (लकी के अंदर घुसे भूत की आवाज़) के नए किरदार शामिल किये गए हैं।  परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन की नायिका का किरदार कर रही हैं।  गोलमाल सीरीज की रिलीज़ तीन फिल्मों का कुल बजट ७५ करोड़ था।  इन तीन फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर ४१० करोड़ का ग्रॉस किया है।  गोलमाल: फन अनलिमिटेड (रिलीज़ की तारिख १४ जुलाई २००६) के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म ने ६९.९० करोड़ का ग्रॉस किया।  गोलमाल रिटर्न्स (रिलीज़ की तारिख १९ अक्टूबर २००८) दूसरी गोलमाल का निर्माण बजट २४ करोड़ था और फिल्म ने १०८ करोड़ का ग्रॉस किया।  गोलमाल ३ (रिलीज़ की तारीख़ ५ नवंबर २०१०) के निर्माण में ४० करोड़ खर्च हुए और फिल्म ने चार गुना यानि १६० करोड़ का ग्रॉस किया।  चौथी गोलमाल में भूत का भी तड़का है।  यह तड़का गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कितनी पावर देता है, इसका पता तो दीवाली वीकेंड के बाद ही चलेगा।  फिलहाल तो सब गोलमाल है! 

Thursday 28 September 2017

ऑस्कर अवार्ड्स में पाकिस्तान की दो फ़िल्में

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ९०वे ऑस्कर अवार्ड्स में विदेशी फिल्मों की श्रेणी में इस साल पाकिस्तान की दो फ़िल्में शामिल की गई है।  एक फिल्म पाकिस्तान से भेजी गई है।  दूसरी फिल्म यूनाइटेड किंगडम ने भेजी है।  यूके द्वारा अकैडमी अवार्ड्स के लिए भेजी गई, फिल्म माय प्योर लैंड का निर्माण लन्दन में जन्मे फिल्मकार सरमद मसूद द्वारा बनाई गई है।  यह फिल्म पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की महिला नाज़ो धरेजो के जीवन पर केन्द्रित है।  नाज़ो ने अपने पिता के खेत बचाने के लिए  २०० डाकुओं से लोहा लिया था ।  इस फिल्म की शूटिंग लाहौर में की गई है।  फिल्म में सोहाई अली अबरो, सलमान अहमद खान, रज़िया मलिक, तय्यब
अफज़ल और इमान फातिमा की मुख्य भूमिका में हैं।  दूसरी पाकिस्तान से भेजी गई फिल्म का टाइटल सावन है।  यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है।  एक नौ साल के अपाहिज बच्चे को उसके पिता द्वारा मरने के लिए जंगल में छोड़ दिया जाता है।   लेकिन,वह अपाहिज बच्चा अपनी जिजीविषा के सहारे बड़ी कठिनाइयां झेलने के बावजूद घर वापस पहुँच  जाता है।  इस फिल्म में अपाहिज बच्चे का किरदार करम हुसैन ने की है।  उसकी माँ का किरदार नजीबा फैज़ ने की है।  इस फिल्म का निर्देशन सिनेमेटोग्राफर फरहान आलम ने किया है।  इस फिल्म के साथ ख़ास बात यह है कि फिल्म की एडिटिंग भारत के फिल्म एडिटर असीम  सिन्हा ने की है।  उन्होंने बॉलीवुड की ज़ुबैदा जैसी फिल्म की एडिटिंग की थी।  ऑस्कर अवार्ड्स ४ मार्च २०१८ को  दिए जायेंगे।  

तेल अवीव में रोमांस करेंगे जैक्विलिन

उत्तराखंड में अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग पूरी करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की व्यस्तता ख़त्म नहीं होगी। इस शेड्यूल के बाद सुशांत फिल्म ड्राइव की शूटिंग के लिए मुंबई लौटेंगें। इस फिल्म में उनकी को-स्टार हैंजैक्विलिन फर्नांडिस। जैक्विलिन और सुशांत इस फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग मुंबई के एक मशहूर स्टूडियो में करेंगें । फिर फिल्म ड्राइव के ही दूसरे पैप्पी नंबर की शूटिंग के लिए इजरायल जायेंगें । एक पुरस्कार समारोह में, सुशांत और जैकलिन ने अपने बेहतरीन डान्स परफॉर्मन्स की झलक दिखायी थी। इजरायल की राजधानी तेल अवीव में जैक्विलिन और सुशांत पर फिल्म ड्राइव का यह पैप्पी नंबर फिल्माया जायेंगा। फिरोज खान व्दारा कोरियोग्राफ होनेवाला यह गाना इजरायल के बीच पर, तेल अवीव शहर में और उसके आसपास के इलाको के साथ ही साथ एक लोकप्रिय नाइटक्लब में भी फिल्माया जायेंगा। अपने हर काम में परफेक्शन लाने की कोशिश करनेवाले सुशांत इस गाने की शुटिंग से पहले परफॉर्मन्स की  तैयारी  करेंगें। सूत्रों बताते हैं, “सुशांत हमारे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डान्सर्स में से एक हैं। यह बात तो निश्चित हैं कि तेल अवीव की पृष्ठभूमि पर फिल्मायें जानेवाले इस गाने से जैकलिन और सुशांत की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आनेवाली हैं।" 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को पसंद नहीं आई रेस ३ की स्क्रिप्ट

चौंकाने वाली खबर है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रेस ३ को न कह दी है।  रेस ३ टिप्स की सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म थी।  इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं।  सिद्धार्थ ने  इस फिल्म को इंकार करने की हिम्मत कैसे की ? २०१२ में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से फिल्म डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म में सह नायक वरुण धवन कहाँ से कहाँ निकल चुके हैं।  यहाँ तक  कि फिल्म में इन दोनों की नायिका आलिया भट्ट का करियर भी राकेट की तरह उड़ रहा है।  लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म दिए जा रहे हैं।  उनकी पिछली दो सोलो हीरो फ़िल्में बार बार देखो और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क चुकी हैं।  ऐसे में उनके पास मल्टी स्टार्रर फिल्म करना ही विकल्प था।  इसके बावजूद उनका सलमान खान के साथ रेस ३ को ठुकराने चौंकाने वाला फैसला लगता है।  लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा को अब्बास-मुस्तान की लिखी पटकथा पसंद नहीं आई थी।  इसलिए, उन्होंने फिल्म को नकारना ही ठीक समझा।  जहाँ तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की दूसरी फिल्मों का सवाल है, सिद्धार्थ की ड्रामा फिल्म ऐयारी और इत्तेफ़ाक़ रिलीज़ होनी है।  ऐयारी को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की विज्ञान फंतासी में २.० से मुक़ाबला करना होगा।  इस फिल्म में ब्रदर्स में सिद्धार्थ के भाई बने अभिनेता अक्षय कुमार विलेन के किरदार में है।  दूसरी फिल्म इत्तफ़ाक़ ३ नवंबर को बतौर सोलो फिल्म ही रिलीज़ होगी।  पहले ऐयारी का मुक़ाबला लव रंजन की कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ हो रहा था।  लेकिन, अब लव रंजन की फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।