Thursday 30 November 2017

फिर आदित्य के साथ श्रद्धा

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की आशिक़ी जोड़ी फिर बनने जा रही है।  मोहित सूरी, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की तिकड़ी ने आशिक़ी २ जैसी सुपर हिट फिल्म रची थी।  अब यही तिकड़ी फिर आ रही है।  मोहित सूरी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।  मोहित की आदत अपने एक्टरों को जिल्दबंद स्क्रिप्ट उपलब्ध कराने की है।  वह कहते हैं, "मैं एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ।  इस स्क्रिप्ट के लिए आदित्य परफेक्ट हैं।" २०१३ में आशिक़ी २ रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, इसके बाद इन तीनों ने एक साथ कोई फिल्म नहीं की है।  यहाँ तक कि आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फिर साथ आने में चार साल लग गए।  लेकिन, २०१७ में रिलीज़ फिल्म ओके जानू बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी।  क्या मोहित सूरी इस जोड़ी के साथ फिर एक हिट फिल्म बना पाएंगे ? 

सामजिक विषय पर भी फिल्म बना सकते हैं अनीस बज्मी

अनीस बज़्मी ने नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज ब्लिंग, वेलकम बैक और रेडी जैसी ठहाकेदार कॉमेडी फ़िल्में बनाई हैं। उनकी अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका वाली अनिल कपूर, अथिया शेट्टी और इलीना डिक्रूज़ के साथ कॉमेडी मुबारकां हाल ही में रिलीज़ हुई थी।  यही फ़िल्में उनकी पहचान बन चुकी है। दर्शक भूल चुके हैं कि अनीस ने शुरूआती दौर में प्यार तो होना ही था जैसी रोमांटिक और दीवानगी जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भी बनाई है। अब अनीस बज़्मी सोशल सब्जेक्ट पर काम कर रहे हैं।  वह इस समय कोई चार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।  इनमे से एक कई सितारों वाली कॉमेडी फिल्म होगी। एक रोमांटिक प्रेम कहानी होगी तो दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। चौथी फिल्म  किसी सामजिक विषय पर होगी। विषय क्या होगा अनीस बताते नहीं।  अनीस बज़्मी की फिल्म की एक निर्माता चित्रांगदा सिंह होंगी।  इस फिल्म का निर्देशन डॉली की डोली के अभिषेक डोगरा करेंगे। अनीस बज़्मी की फ़िल्में अगले साल से शूट होना शुरू हो जाएँगी।  

अनुष्का शर्मा बनेगी जस्मीन

श्री नारायण सिंह 
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के साथ शौचालय की उपलब्धता जैसे सामाजिक विषय पर संदेशात्मक और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म देने वाले श्री नारायण सिंह अब निर्माता भी बन गए हैं। वह इस समय शाहिद कपूर के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का निर्माण कर रहे हैं।  इस फिल्म में शाहिद कपूर एक वकील की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा श्री नारायण सिंह एक फिल्म लिख भी रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का टाइटल जास्मिन सोचा है। यह फिल्म  जास्मिन के किरदार के एक युवती  बनने और माँ-बेटे के अटूट प्रेम की कहानी है।  एक अख़बार के अनुसार श्री नारायण जास्मिन के किरदार के लिए अनुष्का शर्मा को लेना चाहते हैं।  परन्तु, अभी स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हुई है।  इसलिए, स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद ही अनुष्का शर्मा से संपर्क करेंगे।  अनुष्का को हमेशा से ऐसे ही विषयों की ज़रुरत रही है।  बतौर निर्माता एनएच १० से लेकर फुल्लौरी और परी तक अनुष्का की फ़िल्में नायिका प्रधान फिल्मों की दास्ताँ हैं। यहाँ बताते चलें कि जास्मिन का निर्देशन खुद श्री नारायण सिंह नहीं करेंगे।  इस फिल्म के लिए सबसे पहले वह किसी निर्देशक का चुनाव करेंगे।  उसके बाद ही फिल्म की कास्ट फाइनल की जाएगी।  

कैटरीना कैफ की फिल्म में कैटरीना नहीं !

आमिर खान के साथ धूम ३ और हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग जैसी हिट फ़िल्में देने के बाद कैटरीना कैफ की तमाम रिलीज़ फ़िल्में फैंटम, फितूर, बार बार देखो और जग्गा जासूस असफल फ़िल्में साबित हुई।  फितूर और बार बार देखों में वह आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नायिका थी।  अक्षय कुमार के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्मों के ज़रिये खुद के करियर को पुख्ता करने वाली कैटरीना कैफ ने जल्द ही खान अभिनेताओं की फिल्मों में अपनी जगह बना ली।  वह शाहरुख़ खान के साथ जब तक है जान, सलमान खान के साथ युवराज, नमस्ते लंदन और एक था टाइगर और आमिर खान के साथ धूम ३ फ़िल्में करके सभी खान अभिनेताओं की नायिका बनने  का कीर्तिमान बनाया।  वह आज भी तीनों खानों के साथ फिल्मेँ कर रही हैं।  सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और शाहरुख़ खान के साथ आनंद एल राज की अनाम फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  खबर गर्म है कि आनंद एल राज ने ख़ास कैटरीना कैफ के लिए एक फिल्म लिख रखी है।  इस फिल्म का टाइटल कैटरीना मेरी जान रखा गया है। फिल्म की नायिका बेशक कैटरीना कैफ होंगी, मगर फिल्म की नायिका का नाम कैटरीना नहीं होगा।  वैसे फिल्म का विषय क्या है, अभी साफ़ नहीं हुआ है।  परन्तु, यह कोई विज्ञान फैन्टसी फिल्म नहीं होगी। फिल्म किस विषय पर होगी, इसका पता तो शाहरुख़ खान और कैटरिना खान की फिल्म की रिलीज़ के बाद ही चलेगा।  

मलयालम फिल्म का 'टेकऑफ' है 'टाइगर ज़िंदा है'

टेक-ऑफ में समीरा की भूमिका में पार्वती 
गोवा में  ख़त्म हुए ४८वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेले में मलयालम फिल्म टेक-ऑफ को बेस्ट फिल्म का स्पेशल जूरी अवार्ड मिला है।  फिल्म की नायिका पार्वती को श्रेष्ठ अभिनय के लिए सिल्वर पीकॉक मिला है।  लेकिन, पार्वती खासी नाराज़ हैं।  वह नाराज़ हैं टाइगर ज़िंदा है के मेकर्स से।  उन्होंने टेक-ऑफ की कहानी को टेक-ऑफ कर टाइगर ज़िंदा हैं बना ली।  टेक-ऑफ कहानी है केरल की एक नर्स समीरा की, जो इराक में रोजी रोटी के लिए जाती है।  लेकिन, आतंकवाद से ग्रस्त इराक में केरल की नर्सों का अपहरण कर लिया जाता है।  उन्हें छुड़ाने के
टाइगर ज़िंदा है 
लिए समीरा कोशिशें करती हैं, जो उसकी सूझ बूझ के कारण अंततः सफल होती है।  इस फिल्म के निर्देशक महेश नारायण टेक-ऑफ को हिंदी में बनाने की लगभग तैयारियां पूरी कर चुके थे कि तभी उन्हें पता चला कि अली अब्बास ज़फर ने भी २०१४ में इराक में हुई वास्तविक घटना पर अपनी  सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है बना रहे  है ।  इसलिये, उन्होंने टेक-ऑफ का हिंदी रीमेक बनाने का विचार छोड़ दिया।  अब जबकि टाइगर ज़िंदा है २२  दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है और टेक-ऑफ को श्रेष्ठ फिल्म का जूरी अवार्ड मिल चुका है, विवाद को फिर सर उठाना ही था।  पार्वती को गिला है कि एक नारी प्रधान विषय को बदल कर
टेक-ऑफ का एक दृश्य 
पुरुष प्रधान क्यों कर दिया जाता है।  २०१४ की घटना में नर्स किरदार की भूमिका अहम् थी।  जबकि टाइगर ज़िंदा है में फिल्मकारों ने सारा श्रेय सलमान खान के चरित्र टाइगर दे डाला है।  पार्वती  सवाल करती हैं कि टाइगर ज़िंदा है क्यों नहीं नायिका प्रधान बनाई जा सकती थी ? जवाब के लिए पार्वती को समझना होगा कि यह सब बॉक्स ऑफिस का  तक़ाज़ा है।  २०१६ में एआर मुरुगदास ने सोनाक्षी सिन्हा को मुख्य भूमिका में लेकर अकीरा का निर्माण किया था।  यह फिल्म २०११ की मौना गुरु का हिंदी रीमेक थी।  मौना गुरु नायक प्रधान फिल्म थी।  मुरुगदास ने इस नायक को नायिका बना कर पेश किया था।  लेकिन, इसका बॉक्स ऑफिस क्या हश्र हुआ ? तीस करोड़ में बनाई गई अकीरा बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से ४६.५  करोड़ का ग्रॉस कर पाई।  

हार्पर बाजार ब्राइड के कवर पर करीना कपूर खान !

हार्पर बाज़ार ब्राइड के दिसंबर- जनवरी अंक में विवाह के बंधन में बंधने जा रही युवतियों के लिए लेख हैं।  इन लेखों में नववधू के लिए पोशाकों पर ख़ास ध्यान दिया गया है।  यह पोशाकें वधु के सौंदर्य में इज़ाफ़ा करने वाली है।  इन पोशाकों को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के ज़रिये प्रदर्शित किया गया है।  इन पोशाकों को करीना कपूर के ख़ास फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।  पत्रिका कहती है- करीना कपूर फिट और शानदार हैं।  उन पर हर पोशाकें जंचती है। ख़ास तौर पर विवाह की पोशाकों में वह गज़ब की लगती हैं। 

Wednesday 29 November 2017

सुपर डांसर चैप्टर 2 में सबसे फिटेस्ट रेखा

सुप्रसिद्ध अदाकारा रेखा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे बच्चों के सबसे बड़े रियल्टी डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 2 के मंच पर चार चांद लगा दिए। ऑफ-शूट मूमेंट के दौरान, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रेखा का परिचय लिविंग लीजेंड के तौर पर कराया। 63 वर्ष की उम्र में भी रेखा फिट और फाइन नजर आई जिन्होंने बच्चों जजेस के साथ डांस किया।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा खुद भी एक फिटनेस फ्रीक है। वह रेखा की फिटनेस देखकर दंग रह गई। वह खुद को उनकी ताकत और डांस के लिए तारीफ करने से नहीं रोक सकी। यह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए एक फैन मूमेंट था। विनम्रता के साथ रेखा ने तत्काल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को एक बच्चे की तरह अपने गोद में बिठाया लिया। यह दिखाते हुए कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कितनी फिट हैं। रेखा ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को हेल्थ-कॉन्शियस व्यक्ति के तौर पर दिखाया, जो अपने आहार का बहुत ख्याल रखती हैं।
सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि वह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए एक फैन मूमेंट था। रेखा की इस उम्र में भी फिटनेस और ताकत देखने के बाद तो जैसे शिल्पा उन्हें अपना आदर्श मानने लगीं। वे दोनों ही एक-दूसरे की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थके। तभी अचानक रेखा ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को अपनी गोद में बिठा लिया।

सुपर डांसर चैप्टर 2 का एपिसोड देखिये हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।