Saturday 16 December 2017

खुश वेडिंग मैगज़ीन के कवर पर भूमि पेडनेकर का सेक्सी अवतार

दम लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान की नायिका अभिनेत्री भूमि पेडनेकर विवाह सम्बन्धी सामग्री वाली अंग्रेजी पत्रिका खुश  के कवर पर उत्तेजक अवतार में नज़र आ रही हैं।  उन्होंने इस कवर को अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट  करते हुए कमेंट किया है- स्ट्रांग, सेक्सी एंड अनस्टॉपेबल @ख़ुशी मैग #कवरगर्ल।  ज़ाहिर है कि उनका यह कमेंट खुश पत्रिका को लेकर भी है और खुद पर भी।  इस पत्रिका की एडिटर-इन-चीफ सोनिया उल्ला हैं।  छायाकार माइकल शेलार हैं।  भूमि को इतना स्ट्रांग और सेक्सी बनाने में कई हाथों का योगदान है।  मसलन, भूमि की पहनी स्कर्ट मनीष मल्होत्रा ने तैयार की है।  टॉप पायल सिंघल का सिला हुआ है।  उन्होंने आम्रपाली के आभूषण पहने हैं।  इस फोटोशूट की क्रिएटिव डायरेक्टर मन्नी सहोता हैं।  मोहित रैछ का स्टाइल है।  मेकअप गिनी भोगल ने।   हेयर स्टाइल आमिर नवीद ने बनाया है। 

समुद्री डकैती पर सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म

सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के अंतर्गत एक सच्ची घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  सोमालियाई इलाके के ऊंची ऊंची लहरों के बीच चलते समुद्री जहाज पर समुद्री डाकुओं द्वारा डकैती की सच्ची कहानी मर्चेंट नेवी के एक युवा अधिकारी की आँखों देखी है।  यह कहानी थ्रिल, ड्रामा और संवेदन से भरी है।  इस कहानी को सिद्धार्थ ने सबसे पहले उस जहाज में तैनात मर्चेंट नेवी अफसर औदुम्बर भोई से सुना।  इसे सुनते ही सिद्धार्थ को कहानी की अविश्वसनीय अनोखेपन ने मुग्ध कर दिया।  यह कहानी उन्हें ख़ास तौर पर मानवीय दृष्टिकोण से सुनाने वाली लगी।  सिद्धार्थ ने तुरंत इस प्रोजेक्ट पर  काम करने के लिए विज्ञापन फिल्म निर्माता और हँसी तो फसी के निर्देशक विनिल मैथ्यू और एनएच १० और उड़ता पंजाब के पटकथाकार सुदीप शर्मा को नियुक्त कर दिया ।  सिद्धार्थ कहते हैं, "विनिल में एक मिनट के अंदर कहानी को पूरी संवेदनशीलता और उसमे शामिल कर लेने  की क्षमता है।  उनके साथ सुदीप जैसा पटकथाकार सोने  पे सुहागे की तरह है। " इस  फिल्म की शूटिंग अगले साल के उत्तरार्द्ध में  शुरू हो जाएगी।  

एक खतरनाक मिशन पर नताली पोर्टमैन

एक्स मशीना के डायरेक्टर अलेक्स गारलैंड की नई फिल्म अनीहिलेशन का ट्रेलर नताली पोर्टमैन को एक अनजाने और खतरनाक मिशन पर जाते दिखाता है।  फिल्म की पटकथा अलेक्स गारलैंड ने जेफ़ वंडरमीर की इसी टाइटल वाली पुस्तक पर लिखी है।   अनीहिलेशन, नताली पोर्टमैन के एक अनजाने, हमेशा के लिए बंद कर दिए गए और सुदूर रहस्यमय एरिया एक्स में एक खतरनाक मिशन पर जाने की कहानी है।  पिछले ३० सालों से सरकार ने इस क्षेत्र को पर्यावरणीय दृष्टि  से नाशवान क्षेत्र घोषित कर रखा है।  इस क्षेत्र में जो भी दल जाने का साहस करता है, भयानक परिणामों से गुजरता है।   सेना की वरिष्ठ जीव विज्ञानी नताली पोर्टमैन का पति जब इस क्षेत्र से वापस लौटता है तो खतरनाक बीमारी से घिरा होता है।  नताली इस बीमारी का रहस्य जानने के लिए एरिया एक्स में जाने का निर्णय लेती है।  नेटफ्लिक्स की फिल्म अनीहिलेशन में नताली  पोर्टमैन ने जीव विज्ञानी लेना, ऑस्कर इसाक ने  लेना के पति, जेनिफर जैसन लेघ ने मिशन के लीडर और मनोविज्ञानी, जीना रोड्रिगुएज ने एंथ्रोपोलॉजिस्ट अन्या थोरेन्सन, टेसा थॉम्पसन ने सर्वेक्षक और तुवा नोवोत्नी ने भाषा विज्ञानी की भूमिकाएं की हैं।  यह विज्ञान फ़न्तासी एक्शन हॉरर फिल्म २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  

मास्टर कार्ड के ब्रांड एम्बेसडर इरफ़ान खान

अभिनेता इरफान खान ने हॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के जरिए भारत को वैश्विक मानचित्र पर स्थान दिला दिया है। नेमसेक, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड, इन्फर्नो, आदि कई हॉलीवुड फिल्मों से अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज़ कराने वाले इरफान खान को अमेरिकी ब्रांड मास्टर कार्ड के एम्बेसडर के तौर पर शामिल किया गया हैं। मास्टर कार्ड एक अमेरिका का एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा ब्रांड है और दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित है। पहली बार कोई बॉलीवुड कलाकार इस ब्रांड की ब्रांडिंग कर रहा है। हाल ही में राजस्थान के गुलाबी शहर में इरफान खान ने मास्टर कार्ड के लिए शूटिंग की। इसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। मास्टर कार्ड विश्व की सबसे बड़ी और तेज़ी से भुगतान और वित्तीय सेवा है। इरफान इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश है। 

क्या बनेगी पद्मावती पर एक और फिल्म ?

रानी पद्मावती 
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अभी चाहे रिलीज़ न हुई हो, लेकिन इस फिल्म ने पद्मावती के करैक्टर को चर्चित बना दिया है।  फिल्मों के इतिहास में रानी पद्मावती पर इक्का दुक्का फ़िल्में बनाने वाला भारतीय फिल्म उद्योग इस विवादित करैक्टर को भुनाने के लिए कमर कस चूका है।  पद्मावती पर इतने विवाद के बावजूद खुद राजस्थान में ही पद्मावती पर फिल्म मैं हूँ पद्मावती बनाए जाने की खबर है।  इस फिल्म की कहानी एक राजस्थानी लेखक अशोक शेखर लिख रहे हैं ताकि राजस्थानी होने के कारण भंसाली की फिल्म जैसा विवाद इस फिल्म को लेकर न हो।  खबर है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी स्टार कास्ट के बजाय इस फिल्म को बिलकुल नए कलाकारों के साथ बनाया जायेगा।  इस फिल्म को राजस्थानी और हिंदी में रिलीज़ किया जायेगा।  वैसे एक राजस्थानी लेखक द्वारा चित्तोड़ की रानी पद्मिनी को मालिक मोहम्मद जायसी के काल्पनिक महाकाव्य की पद्मावती के नाम से बुलाने की क्या ज़रुरत पड़ गई ! 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का 'मुक्काबाज़' आइटम सांग

फिल्मों में ज़्यादातर गैंगस्टर किरदार करने वाले अभिनेता  नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अब आइटम बॉय भी बन गए हैं।  निर्देशक अनुराग कश्यप की इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने एक बॉक्सर की भूमिका की हैं।  ज़ोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन सह भूमिकाओं में हैं।  अनुराग कश्यप ने अपनी बॉक्सिंग पर फिल्म में एक ख़ास गीत रखा है।  सुनील जोगी का लिखा गीत मुश्किल है अपना मेल प्रिये  उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है।  इसलिए, अनुराग ने सोचा कि क्यों न इस गीत को परदे पर हिंदी फिल्मों में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी अभिनेता से करवाया जाये ! नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी इस इमेज में परफेक्ट थे।  इस गीत के बारे में अनुराग कश्यप बताते हैं, "नवाज़उद्दीन इस गीत के लिए जहाज द्वारा बरेली पहुंचे।  पूरा गीत रात में ही शूट किया गया।   उसके बाद नवाज़ वापस हो गए।  उन्होंने कुछ मूव दिखाए हैं।  वह डांसिंग नहीं।  लेकिन, नवाज़ मेरे लिए कुछ भी कर सकता है।" मुश्किल है अपना मेल प्रिये वर्ग विभेद की बात करने वाला गीत है, जो फिल्म के विषय पर फिट बैठता था।  इसलिए, जब एक समारोह में सुनील जोगी से अनुराग  कश्यप मिले तो उन्होंने फिल्म के लिए इस गीत का उपयोग करने की अनुमति सुनील से मांग ली।  इरोस इंटरनेशनल, और आनंद एल राज की प्रस्तुति और निर्माता कलर येलो और फैंटम फिल्म्स की फिल्म मुक्केबाज़ अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।  

आर.​माधवन का उद्यमशीलता और प्रौद्योगिकी पर प्रेरणादायक भाषण

आ​र.​ माधवन,​ शानदार अभिनेता होने के अलावा विभिन्न अवसरों पर अपने प्रेरक भाषनों और विषयों की जानकारी के लिए ​भी ​​जाने जाते है।​ ​इस साल अक्टूबर में उन्हें वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) में वाशिंगटन ​चैप्टर ​पर भाषण ​पर ​दर्शकों​ की प्रशंशा मिली ​। हाल ही में लॉस एंजिल्स (यूएसए) में अभिनेता ने,  'उद्यमशीलता प्रौद्योगिकी की परिदृश्य बदल रही है - क्या उम्मीद है और निकट भविष्य की तैयारी कैसे करें​' विषय पर ​प्रेरणादायी भाषण दिया । इस कार्यक्रम के मेजबान और क्यूरेटर लक्ष्मी ​प्रत्यूरी ने अभिनेता की प्रशंसा करते हुए कहा, "आर​. ​माधवन ने तकनीकी भविष्य की यात्रा को संतुलित करने के बारे में उनकी जानकारी से हम बहुत खुश हैं । उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभा के बारे में और उपलब्धियों की कहानियों को समझने की आवश्यकता के बारे में बताया । उन्होंने एक छत के नीचे वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रगति को मजबूत करने की आवश्यकता के बारे में बात की, जिससे कि लोग इसे दोहराए जाने के बजाय एक दूसरे के काम का लाभ ले सकें। यह भारतीय ​इनोवेशन का सेलिब्रेशन​ था और इसे वित्तीय ​के साथ ही नीतिगत निर्णयों​ को ​भी समर्थन था।" ​सूत्रों का कहना है कि व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद, माधवन हमेशा उन गतिविधियों के लिए समय निकालने में कामयाब होते हैं, जिन्हें वे पसंद करते हैं। वह काम के लिए विभिन्न स्थानों की यात्रा पसंद करते हैं, और भारत ​तथा विदेशों में प्रेरक भाषण देते हैं।