Saturday 16 December 2017

एक खतरनाक मिशन पर नताली पोर्टमैन

एक्स मशीना के डायरेक्टर अलेक्स गारलैंड की नई फिल्म अनीहिलेशन का ट्रेलर नताली पोर्टमैन को एक अनजाने और खतरनाक मिशन पर जाते दिखाता है।  फिल्म की पटकथा अलेक्स गारलैंड ने जेफ़ वंडरमीर की इसी टाइटल वाली पुस्तक पर लिखी है।   अनीहिलेशन, नताली पोर्टमैन के एक अनजाने, हमेशा के लिए बंद कर दिए गए और सुदूर रहस्यमय एरिया एक्स में एक खतरनाक मिशन पर जाने की कहानी है।  पिछले ३० सालों से सरकार ने इस क्षेत्र को पर्यावरणीय दृष्टि  से नाशवान क्षेत्र घोषित कर रखा है।  इस क्षेत्र में जो भी दल जाने का साहस करता है, भयानक परिणामों से गुजरता है।   सेना की वरिष्ठ जीव विज्ञानी नताली पोर्टमैन का पति जब इस क्षेत्र से वापस लौटता है तो खतरनाक बीमारी से घिरा होता है।  नताली इस बीमारी का रहस्य जानने के लिए एरिया एक्स में जाने का निर्णय लेती है।  नेटफ्लिक्स की फिल्म अनीहिलेशन में नताली  पोर्टमैन ने जीव विज्ञानी लेना, ऑस्कर इसाक ने  लेना के पति, जेनिफर जैसन लेघ ने मिशन के लीडर और मनोविज्ञानी, जीना रोड्रिगुएज ने एंथ्रोपोलॉजिस्ट अन्या थोरेन्सन, टेसा थॉम्पसन ने सर्वेक्षक और तुवा नोवोत्नी ने भाषा विज्ञानी की भूमिकाएं की हैं।  यह विज्ञान फ़न्तासी एक्शन हॉरर फिल्म २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  

No comments:

Post a Comment