सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के अंतर्गत एक सच्ची घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सोमालियाई इलाके के ऊंची ऊंची लहरों के बीच चलते समुद्री जहाज पर समुद्री डाकुओं द्वारा डकैती की सच्ची कहानी मर्चेंट नेवी के एक युवा अधिकारी की आँखों देखी है। यह कहानी थ्रिल, ड्रामा और संवेदन से भरी है। इस कहानी को सिद्धार्थ ने सबसे पहले उस जहाज में तैनात मर्चेंट नेवी अफसर औदुम्बर भोई से सुना। इसे सुनते ही सिद्धार्थ को कहानी की अविश्वसनीय अनोखेपन ने मुग्ध कर दिया। यह कहानी उन्हें ख़ास तौर पर मानवीय दृष्टिकोण से सुनाने वाली लगी। सिद्धार्थ ने तुरंत इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए विज्ञापन फिल्म निर्माता और हँसी तो फसी के निर्देशक विनिल मैथ्यू और एनएच १० और उड़ता पंजाब के पटकथाकार सुदीप शर्मा को नियुक्त कर दिया । सिद्धार्थ कहते हैं, "विनिल में एक मिनट के अंदर कहानी को पूरी संवेदनशीलता और उसमे शामिल कर लेने की क्षमता है। उनके साथ सुदीप जैसा पटकथाकार सोने पे सुहागे की तरह है। " इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के उत्तरार्द्ध में शुरू हो जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 December 2017
समुद्री डकैती पर सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment