Saturday 27 January 2018

हेट स्टोरी ४ यानि उर्वशी रौतेला की स्मूचिंग और बूब्स

निर्देशन विशाल पांड्या की इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी ४ में कुछ भी नया नहीं। हेट स्टोरी (२०१२) में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में पाओली डैम ने जिस इरोटिका थ्रिलर सिलसिले की शुरुआत की थी, वह आज विशाल पंड्या के निर्देशन में भी जारी हैं।  नायिकाएं बदली हैं, लेकिन इरोटिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  हेट स्टोरी ४ की नायिका का सफर पाओली डैम से शुरू हो कर, हेट स्टोरी २ में सुरवीन चावला तक सीमित था।  लेकिन, हेट स्टोरी ३ में दो नायिकाएं  आ गई थी- ज़रीन  खान और डेज़ी शाह।  अब चौथी फिल्म में उर्वशी रौतेला और पंजाबी फिल्मों की स्टार इहाना ढिल्लों ने  यह मोर्चा सम्हाल लिया है।  ट्रेलर  के लिहाज़ से कामुकता फैलाने का जिम्मा उत्तराखंड के हरिद्वार की उर्वशी रौतेला के जिम्मे हैं। उर्वशी  रौतेला ने सनी देओल  की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से शुरुआत की थी।  भाग जॉनी, सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में छोटी अंग प्रदर्शक भूमिकाओं में फंसी रही उर्वशी रौतेला ने हृथिक रोशन की फिल्म काबिल में एक कैबरे-नुमा आइटम किया था।  हेट स्टोरी ४ में वह अपने भारी स्तनों का प्रदर्शन करते दो नायकों करण वाही और विवान  भतेना के साथ स्मूचिंग, कामुक हूह आह और  बिस्तर पर गर्मागर्म दृश्य करती ही नज़र आ रही हैं।  चूंकि, फिल्म में इहाना ढिल्लों की भूमिका एक कॉर्पोरेट की है।  इससे ऐसा लगता है कि सारा कामुकता प्रदर्शन उर्वशी रौतेला को ही करना है।  ट्रेलर से ऐसा भी लगता है कि उर्वशी का मॉडल किरदार धोखा खाने के कारण करण वाही के परिवार से बदला लेना चाहती है।  हेट स्टोरी में पाओली डैम ने अपनी बदला लेने वाली नायिका की भूमिका प्रभावशाली ढंग से शुरू की थी।  क्या उर्वशी रौतेला पाओली डैम के मुक़ाबले सक्षम साबित होंगी ? इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी नज़र आएंगे। अगर यह फिल्म ९ मार्च को रिलीज़ हुई तो इस फिल्म का मुक़ाबला हॉलीवुड  की एक्शन फिल्म डेथ विश के अलावा सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के मुक़ाबले में होगी।


केसी बोकाडिया की मराठी फिल्म सोहळा का आखिरी शिड्यूल पूरा (photo feature)

के सी बोकाडिया की मराठी फिल्म सोहला

के सी बोकाडिया अब मराठी फिल्म ले कर आ रहे हैं। अरिहंत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले सोहन बोकाडिया और सुरेश गुंडेचा की मराठी फिल्म सोहला का निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है। इस फिल्म का अंतिम शेड्यूल हाल ही में मड आयलैंड स्थित क्रिश विला में संपन्न हुआ। आखिरी दिन की शूटिंग में सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, आस्था खामकर,लोकेश गुप्ते व अन्य डांसरों के साथ पार्टी सॉग शूट किया गया। इस गीत की कोरियोग्राफर फुलवा खामकर है। संगीत दिया है नरेंद्र भिडे ने। फिल्म के बारे में के सी बोकाडिया ने बताया, "मराठी फिल्मों में कंटेट वाइज बहुत ही प्रोग्रेस देखने को मिली है। अब तो हिंदी फिल्मों के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और कई एक्टर्स भी मराठी फिल्मों का निर्माण कर रहे है।" सोहला के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने फिल्म की कथा लिखी है।फिल्म की कहानी आज के मॉर्डन युग का कल्चर और पुराने जमाने के कल्चर में कितना अंतर आया है और इसके चलते रिश्तों में कितना बदलाव आया है का चित्रण करती है। एक लाइन में कहा जाए तो यह फिल्म हर परिवार का सेलेब्रेशन है। 
जिदंगी ही गोल गोल आहे...इस पार्टी सॉग के दो-तीन शॉट लेने के बाद फिल्म के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने बताया कि फिल्म के कथानक के लिए हमने पहले तो बहुत सारे लोकेशन देखे और बाद में हमने डिसाइड किया कि फिल्म को रत्नागिरी के निसर्गरम्य और सदाबहार लोकेशन पर शूट करना है। फिल्म के निर्माताओं को भी यह बात अच्छी लगी। इस फिल्म में माइक्रो फैमिली के संबंधों की कहानी है, जो कि आज के मॉर्डन युग की ही कहानी है, जिसमें किस तरह का रिश्तों में बदलाव आया है और क्या-क्या हो रहा है... यह तो आपको फिल्म सोहळामें देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म सही मायने में हर घर का एक हिस्सा है। फिल्म देखते वक्त दर्शक सोचेगा कि यह तो हमारे ही घर की कहानी है।"   
फिल्म के मुख्य कलाकार सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, विक्रम गोखले, मोहन जोशी, आस्था खामकर, लोकेश गुप्ते और अन्य है। फिल्म अप्रैल-मई माह में रिलीज करने की प्लानिंग है।


नंबर १ ड्रामेबाज़ सीजन ३ का आगाज़

अनाथालय से बॉलीवुड की यात्रा नंबर १ ड्रामेबाज़ सीजन ३

पहले और दूसरे सीज़न की भारी सफलता के बाद, भारत की लोकप्रिय रियलिटी शो "नं १ ड्रामाबाज़ सीजन ३" ने अनाथ बच्चों सहित ४ साल से १६ साल के हुनरमंद बच्चों द्वारा रोमांचित प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक इस रीयल्टी शो के दूसरे सीजन में एक घंटे के उत्साहजनक एपिसोड होंगे और पहले और दूसरे सीज़न से बड़ा और बेहतर होने का वादा है। इस रिएलिटी शो का निर्माण विजय भारद्वाज ने ट्रायविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। यह कार्यक्रम २४ जनवरी २०१८ को अंधेरी पश्चिम के रहेजा क्लासिक क्लब में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीनियर कलाकार प्रेम चोपड़ा जी ने शो के कलाकारों को एक्टिंग की टिप्स दी। प्रमुख अतिथि, निर्देशक राजकुमार संतोषी, मेहुल कुमार, एक्टर एहसान कुरेशी, सुनील पाल व फूल सिंह थे, इवेंट में केक काटने के बाद एहसान कुरेशी व सुनील पाल ने दर्शकों का मनोरंजन किया।बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा,  सिद्धेश पाई, कनिका माहेश्वरी और विजय भारद्वाज, प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करेंगे। जश्न अग्निहोत्री और सुनील पाल ने शो का संचालन किया। यह सीजन पिछले सीजन से बहुत भिन्न है क्योंकि २० प्रतिशत अनाथ बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसकी शूटिंग २७ जनवरी से शुरू होगी और यह शो टीवी चैनल ई २४ पर २५ फरवरी २०१८ से प्रसारण होगा।  
श्री अनिल मित्तल (सीएमडी सत्तोला ग्रुप), श्री ओपी खन्दुजा (बिजनेस हेड डीएस ग्रुप), श्री योगेश लखानी (एमडी ब्राइट आउटडोर मीडिया), श्री वहिद अली (एमडी यूरोफोबेस), श्री अर्जुन सिंह (प्रबंध निदेशक  लाइट एंड क्राफ्ट मीडिया) सहित सारे जज, शो के एंकर और कई बॉलीवुड हस्तियां, निर्देशक और निर्माता भी मौजूद थे, ताकि अनाथ बच्चों, और अन्य प्रतियोगियों को प्रेरित किया जा सके। सभी ने इस पहल के लिए शो के निर्माता श्री विजय भारद्वाज की प्रशंसा की । विजय भारद्वाज ने कहा कि अब लगभग 3 साल लग गए हैं, अब लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और उनकी सराहना करते हैं।  कैमरे के पीछे की टीम ने भी अपनी उपस्थिति दी, निर्देशक नीरज भसीन, डीओपी सुरेंद्र रावत, सहायक निदेशक आसिफ खान और कई और भी दिखाई दिये। 


गन्दी बस्ती के बच्चों के साथ सुष्मिता सेन ने फहराया तिरंगा, मनाया गणतंत्र दिवस

Thursday 25 January 2018

अब गणतंत्र दिवस २०१९ पर रिलीज़ होगी सुपर ३०

बसंत पंचमी को, सरस्वती पूजा के दिन अभिनेता हृथिक रोशन की एक अध्यापक की भूमिका वाली फिल्म सुपर ३० की शूटिंग शुरू हो गई। इस फिल्म का निर्देशन क्वीन जैसी हिट फिल्म के निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं। हृथिक रोशन ने इस फिल्म की शुरुआत को लेकर ट्विटर पर लिखा, ”सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर, मैं सुपर ३० की शुरुआत कर रहा हूँ। मैं पहली बार एक टीचर का किरदार कर रहा हूँ। माँ सरस्वती मुझे आशीर्वाद दे। इसके साथ ही यह खबर भी है कि सुपर ३० के प्रदर्शन की तारीख़ बदल दी गई है। ऐसा, निर्माता करण जोहर द्वारा अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की रिलीज़ की तारीख़ २३ नवम्बर तय कर देने के बाद किया गया। करण ने २४ जनवरी को अपनी फिल्म की तारीख का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद अध्यापक आनंद कुमार पर इस बायोपिक फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से टकराव में आ गई थी। इस फिल्म में हृथिक रोशन पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका कर रहे हैं। आनंद कुमार हर साल, ३० बच्चो को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करते हैं। इस टकराव को देखते हुए रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने सुपर ३० की रिलीज़ को टालना ही उपयुक्त समझा। अब यह फिल्म हृथिक रोशन के लकी डे २५ जनवरी २०१९ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में मृणल ठाकुर को हृथिक रोशन की नायिका बनाये  जाने की खबर थी। इधर यह अफवाह भी है कि हृथिक इस भूमिका में सारा अली खान को चाहते हैं।