Thursday 22 February 2018

वुमनिया में तपसी पन्नू और कृति सेनन

गैंगस्टर फिल्मों से मशहूर अनुराग कश्यप अब महिला प्रधान फिल्मों के निर्माण में जुट गए हैं। फिल्म मनमर्ज़ियाँ के बाद, वह दो महिला शूटरों की सफलता के कथानक पर फिल्म वुमनिया का निर्माण-निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म की दो महिला शूटरों की भूमिका के लिए, कृति सेनन के बाद, तापसी पन्नू को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार से तापसी पन्नू, दूसरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं। यह पहले बताया जा चुका है कि तापसी पन्नू निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां की भी नायिका हैं। वुमनिया में तापसी  पन्नू और कृति सेनन एक दूसरे से काफी जुडी हुई महिला शूटर बनी है। इस फिल्म में तापसी और कृति की भूमिका इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है कि दोनों को कुछ हिस्सों में सिक्सटी प्लस की महिलाओं के गेटअप में भी नज़र आना होगा। सूत्र बताते हैं कि इन महिला शूटरों के जीवन का शुरूआती दौर फ्लैशबैक में होगा। यानि फिल्म की शुरुआत तापसी पन्नू और कृति सेनन बूढ़े गेटअप में नज़र आएँगी। तापसी पन्नू, अब महिला प्रधान फिल्मों में ज्यादा नज़र आने लगी हैं। दूसरी फिल्मों में भी उनकी भूमिका सशक्त होती है। तापसी पन्नू की इस साल दो फ़िल्में मुल्क और दिल जंगली रिलीज़ होनी है। 




मनमर्ज़ियाँ में काम आई सूरमा में सीखी तापसी की हॉकी


कभी कभी एक प्रोजेक्ट के लिए की गई मेहनत अगले प्रोजेक्ट में काम आ जाती है। कम से कम यह बात बॉलीवुड और ख़ास तौर पर अभिनेत्री तपसी पन्नू के बारे मे सच साबित हो जाती है। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा में अभिनेता दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म में तपसी पन्नू ने संदीप सिंह को अपने पैरों पर खडा करने के लिए मेहनत करने वाली और हॉकी खिलाड़ी प्रीतो की भूमिका की है।  चूंकिसूरमा में वह हॉकी खिलाड़ी बनी थी, इस लिए फिल्म में अपने किरदार के लिए तपसी पन्नू को हॉकी सीखनी पड़ी थी। दिलजीत दोसांझ के मुकाबले तपसी पन्नू की भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं। लेकिन, उन्हें इस अपेक्षाकृत छोटी भूमिका के लिए हॉकी सीखने के लिए तो मेहनत करनी ही पड़ी थी। पर मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। तपसी पन्नू के साथ भी ऐसा हुआ है। उन्होंने सूरमा के लिए हॉकी सीखी, फिल्म पूरी हो गई, लेकिन हॉकी का खेल अब भी उनके काम आ रहा है। वह, आनंद एल राज की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्जियां में हॉकी खेलने वाली लड़की की भूमिका कर रही हैं। हालाँकि, फिल्म में वह प्रोफेशनल हॉकी खिलाड़ी नहीं बनी है। फिल्म मे उनका करैक्टर खेल का सामान बेचने वाली लड़की का हैं। लेकिन, फिल्म में वह हॉकी खेलती ज़रूर नज़र आयेंगी। इस प्रकार से उन्हें मनमर्जियां में अपने किरदार के लिए हॉकी पर मेहनत करने की ज़रुरत नहीं पड़ी। इस फिल्म में तपसी के सह अभिनेता विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन हैं। यहाँ बताते चलें कि सूरमा २९ जून को रिलीज़ हो रही है।




क्या शुरू होगी गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी ३ ?

अपुष्ट समाचारों के अनुसार, २०१४ में शुरू गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज की तीसरी फिल्म २०१९ की शुरू में एटलांटा में शूट होने लगेगी। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स द्वारा बनाई जा रही फिल्मों की श्रंखला में इस फिल्म को मई २०२० में रिलीज़ करने की योजना है। यह फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज की तीसरी और अंतिम फिल्म होगी। गर्मियों में जेम्स गन ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।  जेम्स गन ने ही पहले दो हिस्से लिखे और निर्देशित किये थे। जिन दर्शकों ने, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी फ़िल्में देखी हैं और तकनीक से थोड़ा भी परिचित हैं, वह जानते हैं कि इस सीरीज की फिल्मों में सबसे ज़्यादा जटिल और समय खर्च करने वाले सेट्स हैं।  इसके लिए २०१९ से पहले ही काफी तैयारियां करनी होंगी।  इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग इंडोर होनी है।  इसलिए, फिल्म की शुरुआत एटलांटा के पाइनवुड स्टूडियोज में ही होगी।  खबर है कि इस स्टूडियो का नाम एमसीयू स्टूडियोज किया जायेगा।  जहाँ तक २०१९ में फिल्म के रिलीज़ होने की  तारीख़ का सवाल है, अगर फिल्म को मई में ही रिलीज़ होना है तो १ मई की तारीख एमसीयू द्वारा ही बुक है।  इस तारीख के अलावा ७ अगस्त और ६ नवंबर की तारीखें भी एमसीयू के पास ही हैं।  बहरहाल, फिल्म कब शुरू होगी और कब रिलीज़ होगी, इसका पता तभी चलेगा, जब गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ की शूटिंग २०१९ की शुरू में होने लगे। तो तैयार रहिये क्रिस प्राट के स्टार लार्ड पीटर क्विल, जोए सल्दाना के गमोरा, डेव बॉटिस्टा के ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, विन डीजल के एनिमेटेड बेबी ग्रूट, ब्रेडले कूपर के रॉकेट, माइकल रूकर के योन्दु उदांता और करेन गिलान के नेब्युला को फिर से देखने के लिए।  



अब, 'मोगली' के लिए ज़्यादा खतरनाक होता जा रहा है जंगल

अभिनेता-निर्देशक एंडी सर्किस, जंगल बुक को ज़्यादा खतरनाक बनाने जा रहे हैं।  उनकी नई फिल्म मोगली का बाल मोगली तेंदुए बघीरा और भालू बालू द्वारा अच्छी तरह  से पाला जा रहा है।  वह उसे जंगल की कठिनाइयों से तो बता ही  रहे हैं, जंगल के क्रूर नियमों से भी परिचित करा रहे हैं।  एंडी सर्किस की यह थीम रुडयार्ड किपलिंग की किताब के अनुरूप होगी।  अभी तक की तमाम फ़िल्में बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई हैं।   लेकिन, अब एंडी सर्किस इसे मूल कहानी के अनुरूप बना रहे हैं।  ऐसा ज़रूरी भी है।  मोगली के जंगल के जानवरों द्वारा अपने में से एक मान लिया गया है।  बस, चीता शेरे खान ही उसके खिलाफ है।  लेकिन, मोगली का एक दुश्मन नहीं।  अब फिल्म में इंसान आ रहे हैं।  जब इंसान जंगल में घुसता है तो खतरा ज़्यादा बढ़ जाता है।   इंसानों से जंगल को बचाने के लिए  मोगली को ही तो सब कुछ करना होगा।   कल्ली क्लोव्स की पटकथा पर फिल्म मोगली का निर्देशन एंडी सर्किस ने किया ही है, वह बालू को आवाज़ भी दे रहे हैं।  मोगली की भूमिका रोहन चाँद कर रहे हैं।  दूसरे इंसानी किरदारों में  मैथ्यू रिस (जॉन लॉकवुड) और फ्रीडा पिंटो (मेसुआ) के नाम उल्लेखनीय हैं।  एनीमेशन किरदारों में शेरे खान को बेनेडिक्ट कम्बरबैच, का को केट ब्लैंचेट, निशा को नाओमी हरिस, बघीरा को क्रिस्चियन बेल, तबाकि को टॉम होललैंडर, अकेला को पीटर मुलन, भेड़िया भाई को जैक रेनॉर और विहान को एड़ी मारसन आवाज़ दे रहे हैं।  मोगली के निर्माता एंडी सर्किस, कल्ली क्लोव्स और जोनाथन कैवेंडिश की फिल्म मोगली को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जा रहा है।  यह फिल्म पूरी दुनिया में १९ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ होगी।


Wednesday 21 February 2018

क्या प्रियंका चोपड़ा फिर जनम लेंगी ऐतराज़ २ के लिए ?

निर्माता सुभाष घई के बैनर मुक्ता आर्ट्स के अंतर्गत, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर को लेकर एक फिल्म बनाई गई थी, जिसका टाइटल ऐतराज़ था।  यह फिल्म सेक्सुअल हरासमेन्ट पर बोल्ड फिल्म थी।  इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने वैमपिश भूमिका की थी। इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बेस्ट परफॉरमेंस  इन निगेटिव रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।  फिल्म के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे और ने बॉक्स ऑफिस पर  २६ करोड़ का कारोबार किया था।  अब खबर है कि सुभाष घई इस चर्चित और बोल्ड फिल्म का सीक्वल बनाने जा  रहे हैं।  सीक्वल के लिए स्क्रिप्ट पर सुभाष घई पिछले दो सालों से काम करते आ रहे हैं।  अब जा कर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है।  अब, सुभाष घई को फिल्म के किरदारों के लिए सितारों की तलाश है।  फिल्म की कहानी क्या है, अभी साफ़ नहीं है।  लेकिन, सुभाष घई अपने सीक्वल के लिए प्रियंका चौपड़ा को लेना चाहते हैं।  इस बारे में  प्रियंका चोपड़ा से सुभाष घई की बात भी हो गई है।  पिछले साल, प्रियंका चोपड़ा ने न्यू यॉर्क से वापस आने पर अपने घर में पार्टी दी थी।  इसमे सुभाष घई भी शामिल हुए थे।  उस समय स्क्रिप्ट पर  बात हुई थी।  प्रियंका चोपड़ा को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी।  इसलिए, खबर है कि ऐतराज़ २ में प्रियंका चोपड़ा ज़रूर होंगी।  लेकिन, वह फिल्म में कौन सा किरदार कर रही होंगी ? क्योंकि, ऐतराज़ के क्लाइमेक्स में प्रियंका चोपड़ा का सोनिया रॉय का किरदार अपने ऑफिस की बिल्डिंग से कूद कर जान दे देती थी।  इसका मतलब यह हुआ कि ऐतराज़ २ की कहानी, बिलकुल वहां से नहीं शुरू होगी, जहाँ ऐतराज़ ख़त्म हुई थी।  जहाँ तक दूसरी स्टार कास्ट का सवाल है, अक्षय कुमार ने फिल्म को साफ़ मना कर दिया है।  बताते हैं कि ऐसा  अक्षय कुमार का प्रियंका के साथ कोई फिल्म न करने की नीति का परिणाम है।  कभी  अख़बारों की सुर्खियां बनी थी कि प्रियंका चोपड़ा को लेकर ट्विंकल खन्ना और अक्षय  कुमार के बीच सरेआम झगड़ा हुआ था।  इसी के परिणामस्वरुप वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम के बाद अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिर कोई फिल्म नहीं की।  हालाँकि, इस अलगाव पर अक्षय से बात करो तो वह कहते हैं कि लगाओ प्रियंका को फ़ोन और पूछो क्या लड़ाई है।  लेकिन, जो भी हो ऐतराज़ २ में अक्षय कुमार नहीं होंगे।  अब देखने की बात यह होगी कि ऐतराज़ २ का निर्देशन कौन करेगा ? सुभाष घई या अब्बास मुस्तान की मूल जोड़ी ?



जब सेंसर बोर्ड ने चुप कराया ग्लोरी टू हनुमान को

ग्लोरी टू हनुमान : म'बाकू (विंस्टन ड्यूक) 
हिन्दुस्तानी सेंसर बोर्ड के सन्दर्भ में मैन प्रोपोसेज गॉड डिस्पोसेज, बदल कर प्रोडूसर प्रोपोसेज बोर्ड डिस्पोज़ेस हो जाता है। कम से कम, शुक्रवार १६ फरवरी को रिलीज़ रयान कूगलर निर्देशित आल ब्लैक स्टारकास्ट फिल्म ब्लैक पैंथर को लेकर तो ऐसा कहा ही जा सकता है। इस फिल्म के एक दृश्य में जाबरी कबीले का मुखिया म’बाकू (विंस्टन ड्यूक) अपने आराध्य का जिक्र करते हुए, उसकी महिमा का बखान करते हुए कहता है, “ग्लोरी टू हनुमान”  इस संवाद को मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लोगों ने हिन्दुस्तानी लोगों को फिल्म की ओर आकृष्ट करने के लिए एक तोहफे के तौर पर रखा गया था। सब जानते हैं कि ब्लैक पैंथर मार्वल कॉमिक्स में जाबरी अफ्रीका की एक जनजाति है, जिसके लोग मैन –एप यानि बन्दर आदमी की पूजा करते हैं।  कॉमिक्स में यह मैन-एप गोरिल्ला दिखाया गया है। भारत का फिल्म सेंसर बोर्ड दूर की कौड़ी लाया। उसे लगा कि अगर फिल्म के पात्र ने गोरिल्ला को हनुमान कहा तो हिन्दू जनता की धार्मिक भावनाएं चोटिल हो सकती हैं। इसलिए सेंसर ने ग्लोरी टू हनुमान शब्द को ही म्यूट कर दिया। अब हिंदी या इंग्लिश, तमिल और तेलुगु दर्शक इस संवाद के दौरान अभिनेता विंस्टन ड्यूक हिलते होंठ ही दिखाई देंगे, सुनाई कुछ नहीं देगा। जबकि, दुनिया के बाकी सिनेमाघरों में ग्लोरी टू हनुमान गूँज रहा होगा। 




डिस्कवरी जीत पर सनी लियॉन का हास्यास्पद रोमांच

नए हिंदी चैनल डिस्कवरी जीत पर बॉलीवुड अभिनेत्री लोकप्रिय सर्वाइवल सीरीज मैन वर्सेज वाइल्ड हिंदी में कर रही हैं। इस सीरीज में दर्शकों को पूर्व पोर्न फिल्म स्टार और बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्टर सनी लियॉन का एडवेंचर पक्ष दिखाई देगा । वह शो में कई कठिन एक्शन कर रही होंगीबेशक इनके साथ हास्य भी होगा। यह सीरीज बेअर ग्रिल्स के इसी टाइटल वाले शो पर आधारित होगी ।  बेअर गिल्स अपने इस शो में बताते थे कि दुनिया के दूरस्थ इलाकों में अति विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार से जीवित रहा जाये, कैसे जंगल के जीवों के साथ सामंजस्य बैठाया जाए ।  हिंदी शो में सनी लियॉन अपने एडवेंचर के अनुभव ख़ास तौर पर बनाए गए सेट्स पर आकर बतायेंगी । इस शो का नाम मैन वर्सेज वाइल्ड विथ सनी लियॉन है ।  इस शो के सेट में तालाबगुफाएं और घने पेड़ भी होंगेताकि सेट्स वास्तविक लग सकें और दर्शकों को जंगल का अनुभव हो । इस शो को लेकर उत्साहित सनी लियॉन अपने सोशल अकाउंट पर हास्य परिहास के शब्दों के साथ चित्र डालती रहती हैं । इनसे इस शो के बारे में जानकारी मिलती रहती है । सनी लियॉन कहती हैं, “इस शो के ज़रिये मुझे अपने रोमांचक पक्ष का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है । इस पक्ष को अभी तक मेरे टेलीविज़न दर्शक नहीं देख पाए हैं ।” सनी लियॉन जानती हैं कि बेयर ग्रिल्स ने २००६ से २०११ के बीच अपने शो बॉर्न सर्वाइवर : बेयर ग्रिल में जो कर दिखाया हैउसे वह नहीं कर सकती । लेकिनवह कहती है, “मैं इसे अपनी शैली में हास्य और मज़े से भरपूर पेश करने की कोशिश करूगी ।”