Wednesday 28 March 2018

जानवरों की आवाज़ समझ पाने वाला डॉक्टर डूलिटिल

पिछले दिनों (२८ मार्च को) अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये अपनी मुख्य भूमिका वाली फिल्म वॉयेज ऑफ़ डॉक्टर डूलिटिल की पूरी वॉयस स्टारकास्ट के साथ अपना परिचय भी दिया। ह्यू लोफ्टिंग की १९२० में बच्चों के लिए लिखी गई किताब डॉक्टर डूलिटिल पर इस फिल्म में, रॉबर्ट ने डॉक्टर डूलिटिल की भूमिका की है। यह फिल्म एक ऐसे डॉक्टर की कहानी है, जिसे एक दिन पता चलता है कि वह जानवरों से बातचीत कर सकता है और उनकी बोली समझ सकता है। इस फिल्म में डॉक्टर डूलिटिल के अलावा दो-तीन दूसरे मानव चरित्र ही हैं। इन मानव चरित्रों को अंटोनिओ बँडेरास और माइकल शीन कर रहे हैं। फिल्म के जानवरों को आवाज़ देने वाले एक्टर्स में सेलेना गोमेज़ (बेट्सी जिराफ़), कुमैल नांजिआनी (पलिम्प्टन ऑस्ट्रिच), जॉन सेना (योष पोलर बेयर), ऑक्टेविआ स्पेंसर (डाब डाब बत्तख), मरियन कोटिलार्ड (टूटू लोमड़ी), रामी मालेक (ची ची गोरिल्ला), क्रैग रॉबिंसन (फ्लेमिंग चूहा), कार्मेन एजोगो (रेजीन शेरनी) और फ्रांसिस डे ला टूर (गिनो सोअर्स) के नाम शामिल हैं। इन एक्टरों से पहले टॉम हॉलैंड (जेपी चूहा), एमा थॉम्पसन (पोलीनीशिया तोता) और राल्फ फिएन्स (बैरी चीता) को रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ ही लिया जा चुका था। लेखक, पटकथाकार और निर्देशक स्टीफेन गैगन की फिल्म वॉयेज ऑफ़ डॉक्टर डूलिटिल १२ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ हो रही है।

केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म - क्लिक करें 

क्या केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ?

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा के ऐलान के बाद, सारा अली खान केदारनाथ के कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त हो गई है।  इससे पहले, सारा अली खान, केदारनाथ की रिलीज़ से पहले, सारा अली खान कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं कर सकती थी।  लेकिन, केदारनाथ के एक प्रोडूसर और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर से प्रेरणा अरोड़ा की तनातनी के बाद, ऐसा लगता है कि केदारनाथ की  शूटिंग लम्बे समय के लिए रुक गई है।  केदारनाथ के निर्माताओं के बीच तनातनी से चिंतित सारा के पिता सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह सक्रिय हुए।  चूंकि, वह अभिषेक कपूर और प्रेरणा अरोड़ा की तनानाती ख़त्म करा पाने में सफल नहीं हुए, इसलिए सारा अली खान के करियर को देखते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करना ही एक विकल्प नज़र आ रहा था।  इस प्रकार से, अब सारा अली खान को केदारनाथ के अलावा दूसरी फिल्म साइन करने की अनुमति दे दी गई है।  हालाँकि, सारा अली खान के रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा के साइन करने की खबर पहले ही सुर्ख हो गई थी।  लेकिन, अड़चन सिम्बा के केदारनाथ से पहले रिलीज़ होने को लेकर थी।  हालाँकि, केदारनाथ को २१ दिसंबर को रिलीज़ होना था तथा सिम्बा एक हफ्ते बाद २८ दिसंबर को रिलीज़ होती।  मगर, जो वर्तमान स्थितियां थी, उनमे  सिम्बा से पहले केदारनाथ की रिलीज़ होने की कोई संभावना नहीं थी।  जबकि, सिम्बा को किसी भी दशा में २८ दिसंबर को रिलीज़ होना ही था।  अब जबकि सारा अली खान को कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया गया है, सिम्बा के २८ दिसंबर को रिलीज़ होने में कोई अड़चन नहीं पड़ेगी।  इस प्रकार से, अब सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी।  ताज़ा खबर यह  भी है कि केदारनाथ अब २०१९ में जनवरी मध्य में रिलीज़ होगी।   

ट्रेलर १०२ नॉट आउट- देखने के लिए क्लिक करें 

१०२ नॉट आउट : १०२ साल के पिता और ७५ साल के बेटे की फिल्म

पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ईशा तलवार की डेट्रॉयट क्रॉसिंग

अमेरिका में, डेट्रॉयट और मिशिगन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों और तमिल गैंग्स की कहानी डेट्रॉयट क्रासिंग/ रनम में पृथ्वीराज सुकुमारन एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं।  थ्रिलर फिल्म रनम मलयालम, अंग्रेजी और तमिल में बनाई जा रही है।  यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में ईशा तलवार एक छोटी बच्ची की माँ की भूमिका कर रही हैं।  सिर्फ ३० साल की ईशा तलवार ने १३ साल की उम्र में फिल्म हमारा दिल  आपके पास है में ऐश्वर्या राय की किशोर बहन की भूमिका की थी।  फिल्म निर्माता विनोद तलवार की इस बेटी को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिली।  लेकिन, मलयालम फिल्म थट्टाथिन मरयाथु से उनका डेब्यू सफल रहा।  आज वह मलयालम फिल्मों की स्थापित एक्ट्रेस हैं।  उन्होंने कुछ बढ़िया तमिल फ़िल्में भी की है।  इस फिल्म में माँ की अपनी भूमिका के बारे में ईशा कहती हैं, "कभी कभी ऑब्जरवेशन काफी मददगार साबित होता है।  हमारे घर में , मैंने एक बच्चा पालते बढ़ते देखा है।  उसे देख कर जो इमोशन पैदा होते थे, मैंने उन्ही का इस्तेमाल रनम में किया है।" इस फिल्म में पृथ्वीराज और ईशा के बीच भयंकर टकराव के दृश्य हैं।  इसलिएअनुमान लगाया जा सकता है कि ईशा का किरदार अपने बच्चे के कारण बदला लेने के लिए विवश होता होगा।  ईशा तलवार को इस साल के शुरू में, सैफ अली खान के साथ फिल्म कालकांडी में राखी की भूमिका में देखा गया था।  पिछले साल की फ्लॉप फिल्म, सलमान खान की ट्यूब लाइट में ईशा का कैमिया था। मलयालम रनम और इंग्लिश और तमिल में डेट्रॉयट क्रासिंग निर्देशक निर्मल सहदेव की पहली फिल्म है।  यह फिल्म २० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


सलमान के बहनोई और कैटरीना की बहन की होती "लवरात्रि" ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान के बहनोई और कैटरीना की बहन की होती "लवरात्रि" !

कुछ दिनों पहले, सलमान खान ने ट्वीट किया था- लड़की मिल गई।  उस समय सभी लोग चौंक उठे थे कि शायद सलमान खान को शादी के लिए लड़की मिल गई है।  लेकिन, ऐसे तमाम अनुमान गलत निकले थे।  दरअसल, सलमान खान, अपने बहनोई यानि अर्पिता के पति आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए हीरोइन का ज़िक्र कर रहे थे।  आयुष के लिए सलमान खान ने गुजरात की लड़की वरीना हुसैन का चुनाव कर लिया था।  आजकल, आयुष और वरीना गुजरात में लवरात्रि की शूटिंग में व्यस्त हैं।  लेकिन, कितने लोगों को मालूम है कि अगर भाषा आड़े न आते तो सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले लवरात्रि कर रही होती।  सलमान खान ने कैटरीना कैफ से उनकी बहन इसाबेले का हिंदी फिल्म डेब्यू कराने का वायदा किया था।  जब सलमान खान अपने बहनोई के लिए फिल्म लांच करने की सोच रहे थे, उस समय उनके दिमाग में इसाबेले का नाम भी आया था।  इसाबेले, आयुष की नायिका बन सकती थी।  लेकिन, भाषा की समस्या उनके आड़े आ गई।  इसाबेले अपनी बहन की तरह हिंदी-उर्दू बोल पाने में धाराप्रवाह नहीं थी।  कैटरीना कैफ की कई शुरूआती फिल्मों की डबिंग दूसरे कलाकारों द्वारा की गई थी।  लेकिन, इसाबेले के साथ यह संभव नहीं हो पा रहा था।  इसलिए, लवरात्रि के लिए आयुष की नायिका इसाबेले के बजाय वरीना हुसैन को बना दिया गया।  लवरात्रि का निर्देशन रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे हैं।  यह स्टैनली की भी पहली  फिल्म  है। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  

विक्टोरिया मेमोरियल के सामने "धड़क" - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विक्टोरिया मेमोरियल के सामने "धड़क"

आजकल, कलकत्ता में, धड़क का शिड्यूल चल रहा है।  इस शूट में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला इशांत ठक्कर और जाह्नवी कपूर का जोड़ा हिस्सा ले रहा है।  शशांक खेतान निर्देशित धड़क एक मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है।  इस फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग पर है।  छोटी जात का लड़का और ब्राह्मण लड़की के रोमांस की इस कहानी में मोड़ तब आता है, जब यह जोड़ा घर वालों का विरोध न सह पाने के कारण अपने गाँव से भाग निकलता है। धड़क की शूटिंग, राजस्थान से शिफ्ट हो कर कलकत्ता में हो रही है।  इससे ऐसा लगता है कि फिल्म में ईशान और जाह्नवी भाग कर कलकत्ता ही आते होंगे।  पिछले दिनों, इस फिल्म की शूटिंग  के दौरान के चित्र सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे थे।  इन चित्रों में ईशान और जाह्नवी साथ साथ हैं।  धड़क का निर्माण करण जोहर द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत किया जा रहा है।  यहाँ बताते चलें कि ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स २० अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर की फिल्म धड़क तीन महीने बाद यानि २० जुलाई को रिलीज़ होगी।

माधवन ने क्यों नहीं की सिम्बा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

माधवन ने क्यों नहीं की सिम्बा ?

पिछले दिनों यह खबर थी कि रोहित शेट्टी ने अपनी तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के खिलाफ विलेन की भूमिका के लिए आर माधवन को साइन कर लिया गया है।  लेकिन, अब खबर है कि सिम्बा की विलेन की भूमिका के लिए सोनू सूद को साइन कर लिया गया है।  खबर यह भी है कि माधवन ने इस भूमिका को करने से इंकार किया था।  बताते चलें कि पिछले साल की हिट फिल्म विक्रम वेधा में एक ऐसे पुलिस किरदार विक्रम की भूमिका की थी, जो अपराधियों को बिना सफाई का मौका दिए मार देने पर विश्वास करता है।  संयोग है कि सिम्बा का पुलिस वाला भी एक क्रोधी और बन्दूक चलाने का शौक़ीन है।  उसका मित्र उसे ऐसा करने से रोकता है और समझाता रहता है कि वह अपने क्रोध का काबू रखे।  उसका टकराव एक शातिर अपराधी वसु से होता है।  माधवन को इसी भूमिका को करना था। लेकिन, माधवन इस भूमिका को चाहते हुए भी नहीं कर सके।  इसका कारण यह नहीं था कि वह खल भूमिका नहीं करना चाहते थे। बल्कि, वह अपनी एक पीरियड फिल्म की तैयारी में जिम में बुरी तरह से घायल हो गए थे।  कंधे की चोट के कारण उन्हें सैफ के साथ पीरियड फिल्म को तो छोड़ना ही पड़ा, सिम्बा को भी न कहानी पड़ी।

वेब सीरीज में अक्षरा हासन - पढ़ने के लिए क्लिक करें