Thursday 19 April 2018

इंटरनेशनल डांस डे पर गुरमीत चौधरी का वीडियो

गुरमीत चौधरी वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर एक स्पेशल डांस वीडियो शूट करने जा रहे है!
यह वीडियो, वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस डे पर, २९ अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा।  इस वीडियो मे गुरमीत चौधरी अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के साथ डांस करते नज़र आएंगे !
गुरमीत अपने डांस इंस्ट्रक्टर की वजह से इन बच्चों के संपर्क में आए !
यह बच्चे अभिनेता गुरमीत के प्रशंसकों में से है। वह उनसे मिलने के अवसर का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे!
उन बच्चों से गुरमीत को मिलाने का आयोजन उनके डांस इंस्ट्रक्टर ने किया था। इन बच्चों से मिलने के दौरान ही गुरमीत ने उन् बच्चो के  साथ डांस वीडियो बनाने का मन बना लिया था!
गुरमीत का मानना है की इन बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलना चाहिए!
यह, ऐसे बच्चों को मंच प्रदान करने का गुरमीत का अपना तरीका है!

गुरमीत ने कहा, "यह बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं और मुझे यकीन है की ऐसी एनर्जी के साथ वह एक दिन बहुत नाम कमाएंगे! सारे बच्चे बेहद अच्छे और उम्दा डांसर है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है! मैं उनके साथ शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं!"

गोविंदा की फिल्म फ्राईडे का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गोविंदा की फिल्म फ्राईडे का पोस्टर

गोविंदा, एक बार फिर कॉमेडी अंदाज़ में नजर आने वाले हैं। इस खालिस कॉमेडी फिल्म फ्राईडेमें गोविंदा, वरुण शर्मा के साथ कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। फ्राईडे का यह दूसरा पोस्टर है। इस पोस्टर में गोविंदा के हाथ में एक आरओ है, जिसके अंदर वरुण शर्मा बंद हैं और इसका पाइप गोविंदा के मुंह में है। जबकि कानों से पानी का फव्वारा निकल रहा है। फ्राईडे के पहले पोस्टर में भी गोविंदा और वरुण शर्मा के साथ आरओ मशीन और गोविंदा के मुंह में उसका पाइप नज़र आता था।  इससे ऐसा लगता है कि इन दोनों किरदारों के साथ आरओ का कोई कनेक्शन है। दरअसल फिल्म में वरुण शर्मा वाटर प्योरिफाइर मशीन के विक्रेता है। फुकरे रिटर्न्स के चूचा वरुण शर्मा के लिए यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, गोविंदा के सामने अपनी हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन कर, वह खुद को बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों में स्थापित कर पाएंगे।  गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राईडेको अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है। अभिषेक डोगरा ने इससे पहले सोनम कपूर, फव्वाद खान और राजकुमार राव की फिल्म डॉली की डोलीनिर्देशित की थी।  फिल्म 25 मई को रिलीज़ हो रही है। 


नहीं रहे एनीमेशन फिल्मों के जन्मदाता भीमसेन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं रहे एनीमेशन फिल्मों के जन्मदाता भीमसेन

वरिष्ठ फिल्मकार और भारत  में एनीमेशन में एनीमेशन की शुरुआत करने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक भीमसेन का, मुंबई में जुहू के एक हॉस्पिटल में, गुर्दे फेल हो जाने के बाद, हो गया। वह ८१ साल के थे।
भीमसेन ने अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब और डॉक्टर श्रीराम लागू की फिल्म घरोंदा का निर्देशन किया था।
लेकिन, भीमसेन की पहचान एनीमेशन फिल्म निर्माता के तौर पर बनी।
उनकी पहली एनीमेशन फिल्म (शॉर्ट) द क्लाइंब को शिकागो फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर ह्यूगो अवार्ड मिला।
देश में उन्हें जन जन तक पहुंचाया १९७४ में, राष्ट्रीय एकता पर बनी विजया मुले के साथ बनाई गई एनीमेशन फिल्म एक अनेक एकता ने।
इस फिल्म का गीत एक चिड़िया, अनेक चिड़िया अपने समय में बेहद लोकप्रिय हुआ। छोटे बच्चों का यह प्रिय गीत बन गया था।
आज के पकिस्तान के मुल्तान में १९३६ में जन्मे भीमसेन ने फाइन आर्ट्स और क्लासिकल म्यूजिक में डिप्लोमा लखनऊ यूनिवर्सिटी से पाया।
उनकी चर्चित फिल्मों में ना, एक-दो, फायर, मुन्नी, फ्रीडम इज अ थिन लाइ, मेहमान, कहानी हर ज़माने की और बिज़नेस इज पीपल के नाम उल्लेखनीय हैं।
१९८५ में भीमसेन फिर टेलीविज़न की ओर लौटे।
उन्होंने छोटी बड़ी बातें, जैसा लोकप्रिय सिटकॉम बनाया। उन्होंने दूरदर्शन के लिए देर आये दुरुस्त आये, शादी शादी, जीवन रहस्य, सेतु, रौशनी और कथनी करनी एक सी जैसी पॉपुलर डॉक्यूमेंट्री बनाई।
भारत का पहला कंप्यूटर एनीमेशन सीरियल लोक गाथा (१९९१) बनाने का सेहरा भी भीमसेन के सर है। 
भीमसेन ने, घरोंदा के अलावा उत्तम कुमार और शर्मीला टैगोर के साथ दूरियां का निर्देशन भी किया। श्रद्धांजलि !




विन डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विन डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को !

हॉलीवुड से खबर गर्मागर्म है कि लॉस एंजेल्स के स्टूडियो द एच कलेक्टिव नेरेवोलुशन स्टूडियोज से  हिट ट्रिपल एक्स  फ्रैंचाइज़ी के अधिकार, फिल्म के तमाम सितारों और निर्माता वन रेस फिल्म्स  सहितखरीद लिए हैं। हालाँकि, ट्रिपल एक्स की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रेवोलुशन स्टूडियो के पास ही रहेंगे।  इस सौदे के बाद स्टूडियो ने, चौथी ट्रिपल एक्स फिल्म का निर्माण भी शुरू कर दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा पिछली ट्रिपल एक्स फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के निर्देशक डीजे कारुसो को सौंपा गया है।  इस फिल्म में जेंडर केज की भूमिका विन डीजल ही करेंगे।  इस साल दिसंबर से, निर्माता जोए रॉथ, जेफ़ किरसचेंबौम, विन डीजलसामंथा विन्सेंट और द एच कलेक्टिव की फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्मों (एक्सएक्सएक्स, एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ़ द यूनियन और एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज) को पूरी दुनिया में बहुत अच्छी सफलता मिली थी। इन तीन फिल्मों ने १ बिलियन डॉलर के आसपास का कारोबार किया है।  जैंडर केज को इसके निर्माता रिच विल्क्स ने दिलचस्प ढाला है।  यह चरित्र स्पोर्ट्स का उत्साही रसिया, स्टन्टमैन और  विद्रोही प्रकृति का बनाया है, जिसे उसकी मर्ज़ी के खिलाफ नेशनल  एजेंसी ने अपना एजेंट बना कर खतरनाक मिशन पर भेजना शुरू कर दिया है। पहली फिल्म एक्सएक्सएक्स (२००२) में जेंडर केज सेंट्रल यूरोप में, ताक़तवर रुसी  आतंकियों को ख़त्म करने के लिए भेजा जाता था।  ट्रिपल एक्स सीरीज की दूसरी फिल्म स्टेट ऑफ़ यूनियन (२००५)  में विन डीजल का जेंडर केज चरित्र नहीं था।  उसकी जगह, आइस क्यूब के डारियस स्टोन ने ले ली थी।  जहाँ तक विन डीजल की फिल्मों का सवाल है, हॉलीवुड फिल्म के दर्शकों को विन डीजल नहीं, उनकी आवाज़ सुनाई देगी।  पिछले साल रिलीज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में विन  डीजल ने फिल्म के करैक्टर ग्रूट को आवाज़ दी थी।  २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी ग्रूट के होंठों से विन डीजल की आवाज़ निकलेगी।  अगले साल रिलीज़  होने जा रही, अनाम अवेंजर्स फिल्म में भी ग्रूट को विन डीजल ही देंगे।


जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का नया पोस्टर  - क्लिक करें 

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का नया पोस्टर




सैफ अली खान की फिल्म का नाम दशहरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सैफ अली खान की फिल्म का नाम दशहरा

सैफ अली खान ने, नवदीप सिंह के निर्देशन में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। खबर है कि इस फिल्म का नाम दशहरा रखा गया है। नवदीप सिंह ने, जब इस फिल्म का निर्माण शुरू किया था, तब इसका टाइटल सूरमा रखा था।  लेकिन, इसी बीच दिलजीत दोसांझ के साथ हॉकी पर फिल्म का नाम सूरमा रख दिया गया। विवश हो कर नवदीप को अपनी फिल्म का टाइटल दशहरा रखना पड़ा है। वैसे अभी इस टाइटल का अधिकारिक ऐलान किया जाना है। नवदीप सिंह की दशहरा में, सैफ अली खान एक पठान की भूमिका कर रहे है, जिसके बचपन में ही उसके परिवार को मार डाला गया था। यह पठान अपने परिवार की हत्या का बदला लेता है। इस किरदार के लिए सैफ ने अपने चहरे पर पठानों वाली दाढ़ी बढ़ा ली थी। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में शुरू हुई थी। इधर लम्बे समय से सैफ अली खान का समय अच्छा नहीं चल रहा है। उनकी एक के बाद रंगून, शेफ और कालकांडी जैसी फ़िल्में असफल हुई हैं। ऐसा माना जा रहा था कि दर्शकों में अब सैफ अली खान की फिल्म देखने के लिए वैसा उत्साह नहीं है। लेकिन, सैफ अली खान ऐसा नहीं मानते। वह कहते हैं, “मैं काम करता रहूँगा। कभी तो सब ठीक हो जायेगा।” तारीफ के काबिल है सैफ का यह आत्मविश्वास ! यहाँ बताते चलें कि सैफ अली खान ने एक डिजिटल सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका की है, जिसका बुरा वक़्त चल रहा है। 


हृथिक रोशन बनेंगे संजय लीला भंसाली के प्रिंस ! - पढ़ने के लिए क्लिक  करें 

हृथिक रोशन बनेंगे संजय लीला भंसाली के प्रिंस !

एक और पीरियड फिल्म बनाए जाने की खबर है। पद्मावत की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली, यह पीरियड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन के साथ बनायेंगे। कुछ समय पहले, संजय लीला भंसाली के दफ्तर से हृथिक रोशन को निकलते देखा गया था। हृथिक और संजय की यह मुलाक़ात, शायद इसी फिल्म के लिए ही थी। इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल प्रिंस रखा गया है। हृथिक रोशन ने, आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो जैसी पीरियड फ़िल्में की है। हृथिक रोशन ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में फिल्म गुज़ारिश में मुख्य भूमिका की थी। वह, भंसाली की फिल्म मेकिंग से काफी प्रभावित हैं। पिछले साल यह खबर थी कि संजय लीला भंसाली, उपन्यासकार अमिश त्रिपाठी की पुस्तक द इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में, वह हृथिक रोशन को भगवान् शंकर की भूमिका के लिए लेना चाहते थे। संजय की अब बताई जा रही फिल्म का टाइटल इतना तो साबित करता ही है कि प्रिंस, इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा पर फिल्म नहीं है। बाकी के विवरण प्रोडक्शन ऑफिस से अभी जारी नहीं हुए हैं। हृथिक रोशन भी अपनी फिल्म सुपर ३० की गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में व्यस्त है। इस फिल्म के पूरी होने के बाद, हृथिक यशराज फिल्म्स की टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म शुरू करेंगे। उनकी तीसरी फिल्म कृष ४ होगी।   

सुपर हीरो के इंतज़ार में हर्षवर्द्धन कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें