Monday 27 May 2019

ग़ज़ब ढाता चित्रांगदा सिंह का हुस्न !







Artilce 15 का टीज़र - क्लिक करें 

Artilce 15 का टीज़र

Kiara Advani उर्फ़ इंदु की जवानी !


कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जो अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, को हाल ही में एम्मा एंटरटेनमेंट्स (मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी) की फिल्म इंदु की जवानी (Indu ki Jawani) में शामिल किया गया है । यह फिल्म बांगला लेखक-फिल्म निर्माता अबीर सेनगुप्ता (Abir Sengupta) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

जैसा कि शीर्षक से लगता है, इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है । युवाओं को आकर्षित करने वाली कॉमेडी फिल्म में किआरा अडवाणी (Kiara Advani), गाजियाबाद की एक आकर्षक लड़की इंदु गुप्ता की भूमिका निभाएगी । इंदु के डेटिंग ऐप में प्रस्तावों की भरमार है । इसी के फलस्वरूप मजेदार अराजकता पैदा होती है।


फिल्म में बारे में निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) बताते है, "कुछ समय पहले, मेरी बेटी कीया मेरे कार्यालय में आई थी । हमने अब तक जितनी फ़िल्में बनाई हैं, उन फिल्मों के पोस्टर को देखते हुए पूछा कि उनमें से सभी में केवल पुरुष हैं, महिलाएं क्यों नहीं हैं । इस समय तक मैंने इस फिल्म की कहानी के बारे में सुना था । इसे निरंजन और रयान हमारे पास लाए थे । मुझे यह कहानी प्यारी लगी । अपने इस प्रोजेक्ट किआरा को लेकर हम बहुत खुश है।"


अपनी पहली महिला केंद्रित फिल्म को लेकर उत्साहित, किआरा (Kiara Advani) बताती है, "इंदु तुनकमिजाज़, प्यारी और विचित्र है। फिल्म की कहने, वास्तव में, आज के सन्दर्भ में रोमांचक और प्रासंगिक है । यह एक विशेष पटकथा है, जिसे निखिल और मैं एक साथ करना चाहते थे । मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब हूँ ।


इंदु की जवानी (Indu ki Jawani) की शूटिंग इस साल सितंबर शुरू हो जायेगी ।  इस फिल्म को निरंजन अयंगर और रयान स्टीफन के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित किया जा रहा है।


फिल्म Super 30 के किरदार - क्लिक करें 

फिल्म Super 30 के किरदार

मैं शातिर महिला पात्रों से आकर्षित होती हूं- Sophie Turner


हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री Sophie Turner फिल्म एक्स-मेन डार्क फ़ीनिक्स में शीर्षक भूमिका कर रही हैं। डार्क फ़ीनिक्स (Dark Phoenix)दरअसलम्युटेंट जीन ग्रे (Jean Grey) की आल्टर ईगो हैजो ब्रह्माण्ड में युद्ध के दौरान अपने शक्तियों को खतरनाक हद तक बढ़ा ले  जाती है।  अब वह डार्क फ़ीनिक्स बन चुकी है। अब जीन ग्रे को अपनी बुरी शक्तियों को नियंत्रित करते हुएदूसरे म्युटेंट के साथ ब्रह्माण्ड को बचाना भी है।  

सोफी टर्नर (Sophie Turner) अपने चरित्र के मनोवैज्ञानिक पक्ष के बारे में बात करती हैं, "यह ब्रह्मांड के एक्स-मेन (X-Men) में सबसे शक्तिशाली म्युटेंट (Mutant) है। जीन ग्रे की शक्तियां खतरे के बिंदु तक पहुंच जाती हैंइसलिए फिल्म में इस किरदार का अलग ही स्वरूप निकल कर आने वाला है।"


स्क्रीन पर उनके चरित्र के विशिष्ट चित्रण के बारे में पूछे जाने परSophie Turner कहती हैं, "यह बहुत मजेदार था। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ शातिर महिला पात्रों से ही आकर्षित होती हूं। सशक्त महिलाओं की भूमिका निभाना अच्छा होता है। आजकल किसी भी स्क्रिप्ट में मैं यही सब ढूंढ रही हूं - मजबूतशक्तिशाली महिलाएं। मुझे लगता है कि अभी हर अभिनेत्री को स्क्रिप्ट्स में इसी शक्तिशाली चरित्र की तलाश रहती है।"


यह फिल्म अब तक की सबसे गहन और भावनात्मक एक्स-मेन (X-Men) फिल्म है। यह एक्स-मेन फिल्मों के २० साल का उच्चतम बिन्दु हैक्योंकि म्यूटेंट के परिवार जिन्हें हम जानते हैं और प्यार करते हैंउन्हें अब तक के अपने सबसे विनाशकारी दुश्मन का सामना करना होगा - जो उनमें से ही एक है।

X-Men: Dark Phoenix, भारत में, Fox Star India द्वारा हिंदीअंग्रेजीतमिल और तेलुगु में ५ जून २०१९ को रिलीज़ की जा रही हैं!


Rohit Shetty की फिल्मों के विलेन-  क्लिक करें