Saturday 1 June 2019

चतुरनाथ को ईद का तोहफा



शुक्रवार (३१ मई) एक समुदाय विशेष के लिए खास था। देश के बड़े मुसलमान समुदाय के रोज़े चल रहे हैं। रमज़ान का यह आखिरी शुक्रवार है, जिसे अलविदा जुमा कहते है। कुछ लोग इसको छोटी ईद भी कहते हैं।

इस अलविदा जुमा ने हिंदी फिल्म चतुरनाथ को खास बना दिया है। फिल्म ३१ मई को आल इंडिया प्रदर्शित हुयी है। निर्माता को सिनेमाघरों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक हर जगह फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली  है। ३१ मई को फिल्म प्रदर्शित करते हुए निर्माता डर रहे थे कि, अगले हफ्ते सलमान खान की 'भारत' रिलीज़ हो रही है। फिल्म को ५ दिन में सिनेमाघरों से निकाल दिया जायेगा। किन्तु शानदार ओपनिंग मिलने से इस फिल्म को अगले सप्ताह भी अपने सिनेमाघरों में चलाने का वादा सिनेमा मालिकों ने किया है। अब यह फिल्म 'भारत' के साथ भी स्क्रीन शेयर करेगी. भले डेली एक शो ही फिल्म को मिले।

आपको बता दें कि, आर्गन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'चतुरनाथ' में पीपली लाइव फेम ओंकारदास मानिकपुरी पहली बार लीड रोल में दिखेंगे। उनका फिल्म में चतुरनाथ के टाइटल रोल के साथ तीन किरदार है। इसी फिल्म में स्पेन की प्रसिद्द नृत्यांगना-अभिनेत्री नीरा सुआरेज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। फिल्म में ओंकारदास और नीरा सुआरेज़ के अलावा उत्तर प्रदेश के कलाकार देश दीपक, राजेश मौर्या, अरविन्द अग्रवाल, लल्लन लहिरी, मनोज अग्रवाल,  महिमा तिवारी, कंचन भारद्वाज, आरती, अखिलेश गौड़ आदि ने अहम् भूमिका निभायी है।

फिल्म का संगीत सिंह ब्रदर्स और डीजे भरली ने दिया है, गीत लिखे हैं सुप्रसिद्ध गीतकार पंडित किरण मिश्र, एस आर भारती और निरंजन ने। कैमरामैन पप्पू के शेट्टी और एडिटर दीपक गुप्ता है। फिल्म के प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स पीआर एजेंसी ने संभाली है। फिल्म को सीबीऍफ़सी ने यू / ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म हास्य और मनोरंजन से भरपूर है। कॉमेडी के साथ एक्शन है, इमोशन है, ड्रामा है। इस फिल्म के  निर्माता अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक स्वदेश है। 

तेलुगु फिल्म HIPPI यानि बॉक्सिंग के साथ घपाघप चुम्बन


निर्माता  Kalaippuli S Thanu के बैनर V Creations के अंतर्गत बनाई गई रोमकॉम फिल्म हिप्पी भरपूर मसाला फिल्म है।  फिल्म RX 100 से मशहूर अभिनेता Karthikeya और Digangana Suryavanshi की जोड़ी वाली इस तेलुगु फिल्म में हर बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग सीन के बाद इस जोड़ी के ज़ोरदार चुम्बन हैं।  फिल्म को रोमकॉम बताया जा रहा है, लेकिन ट्रेलर से यह एक्शन फिल्म लगती है।

कार्तिकेय को, २०१८ में रिलीज़ फिल्म RX 100 से बड़ी सफलता मिली थी।

फिल्म में कार्तिकेय की नायिका दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) हिंदी टेलीविज़न सीरियलों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनका टीवी करियर २००२ में सोनी के शो क्या हादसा क्या हकीकत की बाल भूमिका करके हुआ था। उन्हें स्टार प्लस के शो एक वीर की अरदास वीरा की वीरा बलदेव सिंह की भूमिका से पहचान मिली।

दिगांगना का हिंदी फिल्म डेब्यू गोविंदा (Govinda) की फिल्म फ्राईडे (Fryday) से हुआ था। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म जलेबी (Jalebi) भी रिलीज़ हुई । इस साल उनकी गोविंदा के साथ एक दूसरी फिल्म रंगीला राजा (Rangeela Raja) भी रिलीज़ हुई । यह तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई ।

इसके बाद, दिगांगना ने दक्षिण का रुख किया । अब वह तेलुगु फिल्म हिप्पी में कार्तिकेय की नायिका बन कर आ रही हैं । क्या हिप्पी में Digangana Suryavanshi का हिप्पी अवतार, उन्हें करियर की पहली हिट फिल्म दिला पायेगा ! 

कार्तिकेय और दिगांगना सूर्यवंशी के अलावा जज़्बा सिंह और जेडी चक्रवर्ती भी दूसरी महत्वपूर्ण  भूमिकाओं में हैं। फिल्म हिप्पी के लेखक निर्देशक टीएन कृष्णा हैं। 

Kabir Singh के लिए मिथुन और अरिजीत सिंह


Friday 31 May 2019

SONY MAX 2 पर १ जून से १५ जून तक


SAT
1-Jun-19
19:00:00
BIWI HO TO AISI
SUN
2-Jun-19
19:00:00
MEHERBAAN
MON
3-Jun-19
19:00:00
INDIAN
TUE
4-Jun-19
19:00:00
AADMI KHILONA HAI
WED
5-Jun-19
19:00:00
SAAJAN
THU
6-Jun-19
19:00:00
KYO KII... MAIN JHUTH NAHIN BOLTA
FRI
7-Jun-19
19:00:00
KOYLA
SAT
8-Jun-19
19:00:00
DILWALE DULHANIA LE JAYENGE
SUN
9-Jun-19
19:00:00
TIRANGAA
MON
10-Jun-19
19:00:00
KRANTIVEER
TUE
11-Jun-19
19:00:00
MUJHSE DOSTI KAROGE!
WED
12-Jun-19
19:00:00
GHAYAL
THU
13-Jun-19
19:00:00
MOHABBATEIN
FRI
14-Jun-19
19:00:00
HADH KAR DI AAPNE
SAT
15-Jun-19
19:00:00
YAARANA

SONY MAX पर १ से १५ जून तक फ़िल्में


SAT
01-Jun-19
08:00:00PM
3 IDIOTS
SUN
02-Jun-19
08:00:00PM
DJ
MON
03-Jun-19
09:00:00PM
KAASHMORA 
TUE
04-Jun-19
09:00:00PM
YEVADU 
WED
05-Jun-19
09:00:00PM
Kanchana Returns
THU
06-Jun-19
09:00:00PM
Therii
FRI
07-Jun-19
08:00:00PM
SON OF SATYAMURTHY
SAT
08-Jun-19
08:00:00PM
Janta Garage
SUN
09-Jun-19
08:00:00PM
Sketch
MON
10-Jun-19
09:00:00PM
KANCHANA 2
TUE
11-Jun-19
09:00:00PM
KASHMORA
WED
12-Jun-19
09:00:00PM
BHAIRAVAA 
THU
13-Jun-19
09:00:00PM
TADAKHA 
FRI
14-Jun-19
08:00:00PM
YUDDHAM SHARNAM
SAT
15-Jun-19
08:00:00PM
Thadaka 2

म्यूजिक विडियो धुप में भी बारिशें - Yasser Desai


The Kapil Sharma Show के सेट्स पर Krushna Abhishek का जन्मदिन