Monday 3 June 2019

Karanvir Bohra की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर



संसद में बंगाल का ग्लैमर


१७वी लोकसभा के लिए चुनाव के बाद, इस बार संसद में बंगाल का ग्लैमर देखने को मिलेगा।

२०१९ के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बहुत से बांगला फिल्म एक्टर उतार दिए थे। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। हालाँकि, बीजेपी ने भी बांगला सिनेमा से जुडी हस्तियों को मैदान में उतारा था।

इस चुनाव में जीती कुछ बंगला फिल्म हस्तियों में ३० साल की फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और २९ साल की नुसरत जहाँ के नाम उल्लेखनीय हैं। यह दोनों पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी थी। इन दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था कि यह राजनीती में क्या कर पाएंगी। मगर, इन्होने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से हराया।


इन दोनों के अलावा तृणमूल कांग्रेस से अभिनेत्री शताब्दी रॉय लगातार तीसरी बार संसद के लिए चुनी गई हैं। इन बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी चुनाव जीत पाने में सफल हुई है। संसद में बंगाल का ग्लैमर और बढ़ जाता, अगर मुनमुन सेन चुनाव जीत जाती। लेकिन, उन्हें बीजेपी के बाबुल सुप्रियों ने हरा दिया।

मुनमुन सेन ने २०१४ का लोकसभा चुनाव बांकुरा से लड़ कर जीता था। इस बार उनका अपने क्षेत्र में हुई हिंसा को नकारना तथा सफाई में यह कहना कि उन्हें देर से बेड टी मिली थी, इसलिए उन्हें मालूम नहीं हो सका, भारी पडा। 

Manoj 'Sharma जी की भी लग गई लाटरी' !


कॉमेडी फ़िल्म शर्मा जी की लग गई लाटरी के निर्देशक मनोज शर्मा (Manoj Sharma) की भी लाटरी लग गई लगती है। इसलिए वह आजकल बहुत खुश नज़र आते हैं।

क्यूंकि उनकी एक नहीं बल्कि तीन कॉमेडी फ़िल्में शुरू होने जा रही है । ऐसा कभी कभी ही होता है कि एक निर्देशक की एक साथ तीन फिल्मों का ऐलान हुआ हो।

मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने अपना करियर निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) के आठवे असिस्टेंट से शुरू किया। बाद में वो एडिटर बने। फिर वीनस रिकार्ड्स (Venus Records) के लिए ७० से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किये।

Manoj Sharma द्वारा निर्देशित की जाने वाली निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishor Mishra) की तीन फिल्मों के नाम  खली-बली (Khali-Bali), फ्लैट नंबर ४२० (Flat No. 420) और भूतियापा (Bhootiapa) है । फ़िल्म का निर्माण वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज कर रही है।

मनोज शर्मा बताते हैं, "सबसे पहले मेरी हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) फ़िल्म खली बली शुरू हुई है। इस फिल्म से अभिनेत्री मधु (Madhu) वापसी कर रही हैं। उनके साथ फिल्म में रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal)कायनात अरोरा (Kainat Arora)विजय राज (Vijay Raj)राजपाल यादव (Rajpal Yadav)हेमंत पाण्डे (Hemant Pande)एकता जैन (Ekta Jain)यासमीन ख़ान (Yasmin Khan) और असरानी भी हैं।

भूतियापा नवंबर में शुरू होगी जिसमे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) मुख्य भूमिका में होंगे।

तीसरी फ़िल्म इन दोनों फिल्मों के बाद शुरू होगी जिसका नाम फ्लैट नंबर ४२० (Flat No. 420)  है। मैं समझता हूँ कि फ़िल्म कहानी से चलती है और मैं अच्छी कहानी के साथ फॅमिली के साथ देखनेवाली फ़िल्म बनाता हूँ।"

Anveshi Jain की बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म Ghostana


एकता कपूर (Ekta Kapoo) की डिजिटल सीरीज (Digital Series) गंदी बात से मशहूर अभिनेत्री अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) इस समय बैक टू बैक वेब शो, प्रादेशिक फिल्मो और अब बॉलीवुड फिल्म के साथ अपनी ड्रीम लाइफ जी रही हैं।

Anveshi Jain ने हाल ही में गुजरात के सबसे कम उम्र के निर्माता अर्जुन सिंह हाड़ा और नितेश पिपारेकर के होम प्रोडक्शन मां एंटरटेनमेंट हाउसके साथ अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट फिल्म घोस्टाना (Ghostana) साइन की है। इस फिल्म की शूटिंग जून के मध्य से शुरू की जाएगी।

हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने को लेकर उत्साहित अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) ने कहा, "मैं 'घोस्टाना' ( Ghostana) का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। इस फिल्म का पोस्टर पिछले हफ्ते ही अहमदाबाद और गुजरात में लॉन्च किया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन यह एक भूत और चार पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक डरावनी कॉमेडी है और मैं इस फिल्म में भूत का केंद्रीय किरदार निभा रही हूं।

Anveshi Jain ने हाल ही में अपनी गुजराती फिल्म 'जीकी शूटिंग  पूरी की है।

जी के निर्देशक मयूर कछाड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरानी अन्वेशी के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अन्वेशी को अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म घोस्टाना (Ghostana) के लिए भी साइन कर लिया।

Ghostana की शूटिंग राजस्थान के एक महल में की जाएगी ।

Amrish Puri का पोता 'PAAGAL'


बॉलीवुड में बेटों और बेटियों की कतार के बाद, अब तीसरी पीढ़ी का ज़माना आने वाला है।

धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते करण (Karan Deol) के बाद, एक दूसरा पोता फिल्म एक्टर बनने के लिए कतार में है। यह हैं, धर्मेन्द्र के साथ कोई दो दर्जन फिल्मों में विलेन की भूमिका करने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) ।

बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बावजूद फिल्मों में आने का प्रयास करने वाले वर्धन (Vardhan Puri) को अभिनय का नशा बचपन से ही था। वह घर में अपने दादाजी अमरीश पुरी (Amrish Puri) की विग पहन कर उनकी नक़ल करके सबका मनोरंजन किया करते थे।

बड़े हुए तो हबीब फैसल (Habib Faisal) और मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) जैसे निर्देशकों के सह निर्देशक बन गए। इससे उन्हें फिल्मों का एंगल समझने में मदद मिली।

वर्धन (Vardhan Puri) के लिए फिल्म पागल का निर्माण जयंतीलाल गाडा (Jayantilal Gada) के साथ राजीव अमरीश पुरी (Rajiv Amarish Puri) कर रहे हैं।

इस फिल्म में वर्धन की नायिका शिवालीका (Shivaleeka) का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है। शिवालीका (Shivaleeka) और वर्धन (Vardhan Puri) दोनों ही ने फिल्म में आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

Vardhan Puri जहाँ यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की फिल्म इशकज़ादे, दावत ए इश्क और शुद्ध देसी रोमांस में सहायक निर्देशक थे तो शिवालीका (Shivaleeka) निर्माता साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म किक और हाउसफुल ३ की सह निर्देशक थी।

वर्धन और शिवालीका की फिल्म पागल की रिलीज़ की तारीख़ को लेकर दिलचस्पी हो सकती है। यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इसी दिन कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) भी रिलीज़ हो रही है। टाइटल से दिमागी बीमार लोगों की बाते करने वाली इन दोनों फिल्मों का टकराव किसी पागलपन से कम नहीं लगता।  

फूलन देवी (Phoolandevi) पर बनेगी Web Series



फूलन देवी (Phoolandevi) के जीवन पर वेब सीरीज बनाए जानी की तैयारी चल रही है। फूलन देवी का चरित्र रहस्यमय और पहेली सा था। वह एक सीधी सादी किसान से नृशंस डाकू बनी और बाद में संसद तक पहुंची। उनकी इसी दौरान दिल्ली में हत्या हो गई।

फूलन देवी के इस जटिल जीवन गाथा को वेब सीरीज (Web Series) में विकसित करने के लिए नमः पिक्चर्स ने उनके पति उम्मेद सिंह से अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। 

सीरीज के निर्माताओं का मानना है कि फूलन देवी का चरित्र स्त्रियों को प्रेरित करने वाला है। क्योंकि, फूलन देवी अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली महिला है। उन्होंने अपने अपमान का बदला लेने के लिए घर छोड़ कर बीहड़ का रास्ता पकड़ लिया।

नमः पिक्चर्स  (Namah Pictures) के किशोर अरोरा कहते हैं, “फूलन देवी देश की सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्तित्व थी। उनके जीवन के कई ऐसे पन्ने हैं, जिन्हें सामने नहीं लाया गया है। यह वेब सीरीज उनकी पड़ताल करेगी।

अभी इस सीरीज के निर्देशक और कलाकारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है । किस डिजिटल प्लेटफार्म से प्रसारित होगी, इसका भी खुलासा होना है।

यहाँ बताते चलें कि शेखर कपूर की १९९४ में रिलीज़ फिल्म बैंडिट क्वीन फूलन देवी के जीवन पर ही फिल्म थी । फूलन देवी पर एक बंगाली फिल्म भी बनाई गई है ।