Wednesday 12 June 2019

Aksha Kumar के मिशन पर Ekta Kapoor का Mission Mars


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की, इसरो की महिला वैज्ञानिकों के सीमित समय और बजट में मिशन मार्स ऑर्बिट सफलतापूर्वक पूरा करने की कहानी पर फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ९ अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के अन्तर्गत इस मिशन को पहले ही पूरा करने की ठान ली है।  उनकी वेब सीरीज एमओएम : मिशन ऑन मार्स (MOM: Mission Over Mars) का कथानक भी, वही प्रमुख रूप से इसरो की महिला वैज्ञानिकों द्वारा पूरा किये गए इस मिशन मार्स का ही है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अहम् भूमिका वाली, निर्देशक जगन शक्ति (Jagan Shakti) की पहली फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) में विद्या बालन (Vidya Baalan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), नित्या मेनन (Nithya Menan), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और कीर्ति कुलहरि (Kirti Kulhari) इसरो की महिला वैज्ञानिकों की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में शरमन जोशी (Sharman Joshi) की भी भूमिका ख़ास है।

एकता कपूर की वेब सीरीज MOM: Mission Over Mars की कहानी भी मिशन मंगल (Mission Mangal) वाली है। यह सीरीज चार महिला वैज्ञानिकों के दृढं निश्चय संघर्ष और विजय की कहानी है।  इस सीरीज में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), मोना सिंह (Mona Singh), निधि सिंह (Nidhi Singh) और पॉलोमी घोष (Polomi Ghosh) महिला वैज्ञानिकों की भूमिका में हैं।  इस सीरीज को ३५ करोड़ के भारी बजट से बनाया जा रहा है।

आजकल वेब माध्यम और सिनेमा माध्यम का टकराव आम हो गया है। जिस दौरान, भारतीय प्रधान मंत्री के जीवन पर ओमंग कुमार (Omang Kumar) की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रिलीज़ हो रही थी, उसी समय इरोस नाउ (Eros Now) पर वेब सीरीज मोदी जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन (Modi Journey of a Common Man) स्ट्रीम हो रही थी।  संभव है कि कुछ ऐसा ही नज़ारा मिशन मंगल के रिलीज़ होने के दौरान देखने को मिले।

Tuesday 11 June 2019

Amyra Dastur : चार हिंदी और २ तमिल फ़िल्में


इस समय, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के पास चार बॉलीवुड फ़िल्में और दो साउथ की फ़िल्में हैं। इन छह प्रोजेक्ट के बीच वह लगातार भाग दौड़ कर रही है। ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज होगी।

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव का रोमांस बनी हैं। अमायरा की दूसरी फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) है। इस फिल्म में भी वह राजकुमार राव के साथ हैं।  लेकिन, राव की गुज्जु बीवी की भूमिका मौनी रॉय (Mouni Rao) कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म, मेन्टल है क्या के एक महीने बाद ३० अगस्त को रिलीज़ होगी। 

तीसरी फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam), तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं। फिल्म में Amyra Dastur की जोड़ी अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के साथ बनी है। अमायरा की भूमिका छोटी मगर सशक्त है। अभी यह साफ़ नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। 

चौथी हिंदी फिल्म टी-सीरीज़ की कोई जाना नहीं (Koi Jaana Nahin) हैं। अमीन हाजी निर्देशित फिल्म कोई जाना नहीं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के नायक कुणाल कपूर (Kunal Kapur) हैं। इस फिल्म में राज जुत्शी (Raj Zutshi) और अदिति गोवित्रिकर (Aditi Gowatrikar) भी हैं।  कोई जाना नहीं, ११ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

ज़ाहिर है कि Amyra Dastur के पास फिल्मों की कमी नहीं है। इसके बावजूद वह अपनी हर फिल्म के साथ न्याय करना चाहती हैं। वह अपने करैक्टर को स्वभाविक बनाने के पूरे प्रयास करती हैं। अमायरा, इस समय दो तमिल फ़िल्में कर रही हैं।  वह अपनी फिल्मों को डब करवा के भी पूरी कर सकती हैं। लेकिन, संवाद अदायगी में स्वभाविकता लाने के लिए अमायरा दस्तूर ने तमिल सीखी है।  वह तमिल शिक्षक से तमिल बोलने और उच्चारण में महारत की कोशिश में हैं।

अमायरा की दो तमिल फिल्मों में से एक प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में Amyra Dastur बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगी । इस फिल्म के निर्देशक आदिक रविचंद्रन हैं। दूसरी तमिल फिल्म ऊंडी ऊंडी उझेकनम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अमायरा नायक सन्धानम (Sandhanam) हैं।

तमिल फिल्म Thozhar Venkatesan का ट्रेलर


डिज़्नी की फिल्म Frozen 2 का ट्रेलर


Vidya Balan का Beachअवतार



Emraan Hashmi को फर्स्ट टाइम का सहारा !


गैंगस्टर एक्टर इमरान हाशमी अपने सीरियल किसर इमेज से तो बाहर आ चुके हैं। लेकिन, अभी उन्हें खुद को स्थापित करना है।  लगातार असफल फिल्मों से जूझ रहे इमरान हाश्मी ने टाइगरस और व्हाई चीट इंडिया जैसी हट कर फिल्मों में काम किया। लेकिन, यह  फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी। अब वह फर्स्ट टाइम का सहारा ले रहे हैं।


अभी तक, विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt), अनुराग बासु (Anurag Basu), मोहित सूरी (Mohit Suri), कुणाल देशमुख (Kunal Deshmukh), मिलन लुथरिया (Milan Lutharia), आदि निर्देशकों की फिल्मों में नज़र आने वाले इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) अब पहली बार दूसरे निर्देशकों के साथ भी फ़िल्में कर रहे हैं। वह गैंगस्टर फिल्मों के उस्ताद संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की एक गैंगस्टर फिल्म करने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। इस फिल्म में, बॉम्बे के मुंबई बनने की दास्तान है।


इमरान हाशमी (Emran Hashmi) पहली बार संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) के निर्देशन में काम करेंगे।  वह पहली बार, जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे। जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता के साथ ज़िंदा (Zinda) और शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala) जैसी फ़िल्में की हैं। संजय गुप्ता की पिछली फिल्म काबिल (Kaabil), हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ थी।


इससे पहले, इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) ने एक फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी साइन की है। रूमी जाफरी (Rumi Jafferi) निर्देशित फिल्म चेहरे (Chehare) रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है।  इमरान हाश्मी पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और रूमी के निर्देशन में फिल्म कर रहे हैं। रूमी जाफरी ने अमिताभ बच्चन के लिए ओह माय गॉड (Oh My God) जैसी फिल्म का निर्देशन किया है।


इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard of Blood) भी कर रहे हैं। इस सीरीज मे इमरान, पूर्व भारतीय जासूस की भूमिका कर रहे हैं, जो अब इंग्लिश टीचर बन गया है । लेकिन, उसे बलूचिस्तान में क़ैद ५ भारतीयों को छुड़ाने के मिशन पर जाना पड़ता है। इस सीरीज में रोमांचक एक्शन हैं।


अभी तक, इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की इमेज पर फ़िल्में बनाई जाती थी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि वह अपनी इमेज से हट, भिन्न इमेज वाली फ़िल्में कर रहे हैं। चूंकि, यह फ़िल्में कथ्य पर आधारित है, इसलिए इन्हे दर्शकों को पसंदगी मिलने की पूरी संभावना है। हो सकता है ऎसी ही किसी फिल्म में इमरान हाश्मी भी क्लिक कर जाएँ। यह दोनों ही फ़िल्में २०२० में रिलीज़ होंगी।
  

क्या ! २०० करोड़ के नीचे 'BHARAT' !!!



इसमे कोई शक नहीं कि भारत (BHARAT) अपने मंडे लिटमस टेस्ट में फेल हो गई है। इस फिल्म के सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें थी। जिस धमाकेदार तरीके से, फिल्म ने ईद के दिन (५ जून को) शुरुआत की थी, उससे ऐसा लगता था कि फिल्म पहले विस्तारित हफ्ते में २०० करोड़ क्लब बना लेगी। लेकिन, सोमवार को इस फिल्म ने अनुमानित ८.५० करोड़ का कारोबार दिखा कर, इस उम्मीद में पानी फेर दिया लगता है। अब अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो भारत को २०० करोड़ क्लब में पहुँचना तक मुश्किल हो जाएगा।

कह सकते हैं कि भारत की स्टीम निकल गई है। इस फिल्म का ईद के दिन कारोबार ४२.३० करोड़ का था। यह कारोबार भी उस दिन था, जब शाम ३ बजे से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट खेला जा रहा था। इस कलेक्शन से ट्रेड और सलमान खान (Salman Khan) के प्रशंसक गदगद हो गए। दूसरे दिन ब्रहस्पतिवार को फिल्म ने ३१ करोड़ का कारोबार किया। इस गिरावट का अंदाजा सभी को था। वर्किंग डे जो था। शुक्रवार को इस कारोबार में लगभग ९ करोड़ की गिरावट हुई। कलेक्शन रहा २२.२० करोड़। ऎसी उम्मीद थी कि वीकेंड में फिल्म जोर लगाएगी। शनिवार को फिल्म ने २६.७० करोड़ का कलेक्शन किया। ट्रेड गदगद हो गया। दम लगा के भारत ! लेकिन, रविवार को, सुबह के शो में ३० प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद फिल्म ने २७.९० करोड़ का ही कारोबार किया। यह संकेत था कि भारत की स्टीम निकल गई थी। अब हवा, 'भारत' से  क्रिकेट की ओर बहने लगी थी। 

भारत में क्रिकेट दूसरा धर्म है। विश्व कप तो खैर चार साल में एक बार आता है। जबकि सलमान खान साल में दो फ़िल्में तो देते ही रहते हैं। जैसे इस बार दबंग ३ आने वाली है। उनकी अगले साल भी दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। सलमान खान की फिल्मों में कुछ होता नहीं है। कहानी नदारद होती है। पूरी फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की इमेज को भुनाती रहती है। भारत में भी ऐसा ही कुछ था। फिल्म में कहानी भी नदारद थी। कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) पर आधारित इस फिल्म का इमोशन सलमान खान के बस की बात नहीं थी। यहीं भारत मात खा गई।