Friday 30 August 2019

Smita Tambe खुद बनाती है इको फ्रेंडली गणेश



सैक्रेड गेम्स 2’ वेबसीरिज में अभिनेता सैफ अली खान के साथ दिखी अभिनेत्री स्मिता तांबे के घर सात दिन के लिए गणेश भगवान विराजमान होते हैं। इन सात दिनों में गणेशजी की पूजा- अर्चना बडी ही भक्तिभाव से स्मिता करती हैं। साथ ही, गणेशजी की मुर्ती को खुदके घर में आकार देने पर स्मिता विश्वास रखती हैं। 

स्मिता कहती हैं, “मै और मेरे पति जब एक बार गणेश मूर्ति खरीदने गयें तब मूर्तिकार जिस तरीके से भगवान की मूर्ति का मार्केटिंग कर रहें थे, उससे हम हैरान हो गयें। भगवान की मूर्ति इस तरह से बाजार में बिकते देख दु:ख हुआ, और सोचा कम से कम हमारे घर तो विराजमान होनेवाले गणेश जी का यह घर आते हुए अवमान ना हो। इसलिए हमने खुद के ही हाथों से गणेश मूर्ति बनाने का फैसला लिया। 

वह आगे कहती हैं, “मेरे पति बेहतरीन मुर्तियाँ बनाते हैं। मूर्तियों को अच्छे से पेन्ट भी करते हैं। फिर मैं, गणेश जी के लिए अलंकार और वस्त्र बनाती हूँ। अपने हाथों से बने भोजना का भोग चढाती हूँ। हमारे मुर्ती की विशेषता होती हैं, यह मुर्ती बनाते वक्त हम उसमें बीज डालते हैं। इस गणेश मूर्ति का फिर हम घर में ही विसर्जन करते हैं। जिसके बाद जो पौधा खिल उठता हैं। उससे भगवान का आशिर्वाद हमारे साथ हमेशा के लिए रहता हैं, साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा कर पातें हैं। मुझे लगता हैं, उत्सव मनाते वक्त नैचर का विनाश ना हो इस का हमें ध्यान रखना चाहिए।

नवोदय टाइम्स ३० अगस्त २०१९





John Abraham का वेलकम करेंगे Ahmed Khan


निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने, पिछले साल हिट वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म वेलकम ३ का ऐलान किया था।  वेलकम सीरीज की पहली दो फिल्मों  में नाना  पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल की तिकड़ी थी । दूसरी वेलकम फिल्म वेलकम बैक में अक्षय कुमार के बजाय जॉन अब्राहम का किरदार शामिल  थे।  इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था।  लेकिन, वेलकम ३ के  निर्देशन की ज़िम्मेदारी उन्हें नहीं सौंपी गई थी। किसी नए निर्देशक को फिल्म निर्देशित करना था ।

ब्रेक डांस ने बनाई पहचान
अब इस नए निर्देशक के नाम का ऐलान कर दिया गया है । वेलकम ३ का निर्देशन अहमद खान करेंगे । अहमद खान ने, अपने फिल्म करियर के शुरू में, शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में ब्रेक डांस करने वाले एक छोटे बच्चे की भूमिका में अपनी पहचान बनाई थी । उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म लकीर (२००४) थी ।

बागी २ से सुर्ख़ियों में
अहमद खान, एक बार फिर सुर्ख़ियों में आये, जब साजिद नाडियाडवाला ने, बागी २ के निर्देशन की कमान, टाइगर श्रॉफ की सुपर हिट डेब्यू फिल्म के सब्बीर खान से लेकर, अहमद खान को सौंप दी । अहमद साजिद के विश्वास पर खरे उतरे । बागी २, पहली फिल्म से बड़ी हिट फिल्म साबित हुई । यही कारण है कि बागी ३ का निर्देशन भी अहमद खान ही कर रहे हैं ।

दूसरी फ्रैंचाइज़ी श्रंखला की तीसरी फिल्म  

अब अहमद खान को तीसरी वेलकम की कमान भी मिल गई है । इस फिल्म में वह इंडस्ट्री के तीन दिग्गज नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल को निर्देशित कर रहे हैं । उन्हें, जॉन अब्राहम को भी निर्देशित करने का मौक़ा मिल रहा है । ख़ास बात यह है कि जहाँ पहली दो वेलकम फिल्मों में कॉमेडी की डोज़ ज्यादा थी, वेलकम ३ में कॉमेडी के साथ साथ एक्शन भी भरपूर होगा । बागी ३ अगले साल प्रदर्शित हो सकती है । 

Priyanka Chopra क्यों नहीं बन सकी डिज्नी की मिस मार्वल


इस साल की शुरुआत में, मार्वेल स्टूडियोज ने डिज्नी प्लस के लिए लाइव एक्शन सीरीज बनाने का ऐलान किया था। यह सीरीज मार्वेल कॉमिक्स के सुपरहीरो किरदारों में से एक महिला सुपर हीरो मिस मार्वेल का है। यह सुपरहीरो, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली महिला सुपरहीरो कैप्टेन मार्वेल की तरह ही है।

कमला खान है मिस मार्वेल
२०१३ में, मार्वेल कॉमिक्स ने, पहले कैरोल डंवरस को सुपरहीरो मिस मार्वेल बनाने की सोची थी।  लेकिन, बाद में कैरोल को कैप्टेन अमेरिका टाइटल दे दिया गया तथा मिस मार्वेल को अलग सुपरहीरो के रूप में विकसित किये जाने का फैसला किया गया। मिस मार्वेल, दरअसल पाकिस्तान- अमेरिकन कमला खान है।  वह न्यू जर्सी की रहने वाली है। उसमे कई मानवेतर शक्तियां है। यह अपने शरीर को घटा-बढ़ा सकती है और बदल सकती है। इस पहली एशियाई सुपरहीरो को काफी पसंद किया गया।

प्रियंका चोपड़ा को मिस मार्वेल
कुछ महीनों पहले, मार्वेल स्टूडियोज नेमार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया, तब उसमे एक लाइव एक्शन सीरीज मिस मार्वेल भी थी। जहाँ मार्वेल की कैप्टेन मार्वल पर फिल्म की पहली महिला सुपरहीरो ब्री लार्सन बनी, वहीँ सीरीज की मिस मार्वेल के लिए प्रियंका चोपड़ा के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा का एक ट्वीट उन पर भारी पड़ गया था।

क्यों कह दिया भारतीय सेना को जयहिन्द
भारतीय  सेना द्वारा बालकोट स्ट्राइक के बाद, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना को जयहिंद करते हुए ट्वीट किया था।  पाकिस्तानियों और दूसरे देशों में रहने वाले मुसलमानों को यूनीसेफ की गुडविल एम्बेसडर होने के बावजूद प्रियंका का यह ट्वीट नागवार गुजरा और उन्होंने प्रियंका को हटाने की मांग कर दी।  हालाँकि, यूनीसेफ ने इसे नकार दिया। मुसलमानों का गुस्सा उस समय आसमान पर चढ़ गया, जब प्रियंका ने मोदी सरकार द्वारा आर्टिकल ३७०  संशोधित करने का समर्थन कर दिया।

छिन गया मिस मार्वेल बनने का मौका

प्रियंका चोपड़ा को मुस्लिम  आबादी की नाराज़गी भारी पड़ी । प्रियंका  चोपड़ा से डिज्नी की मिस मार्वेल  कमला खान की भूमिका छीन ली।  डिज्नी ने महसूस किया कि मिस मार्वेल में प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी से सीरीज को पाकिस्तानियों तथा दूसरे देशों के मुसलमानों की  नाराज़गी से नुकसान उठाना पड़ सकता है।  इस प्रकार, प्रियंका चोपड़ा से डिज्नी की महिला सुपरहीरो बनने का मौक़ा छिन गया।

भिन्न भूमिकाओं में एक Angad Bedi


रेमो डिसूज़ा और विक्की भगनानी की डेब्यू फिल्म फालतू से डेब्यू करने वाले अंगद बेदी को सही मायनों में पहचान मिली, २०१७ में रिलीज़ कानूनी दांवपेच दर्शाने वाली ड्रामा फिल्म पिंक के खलनायक राजवीर सिंह से। इस भूमिका से, अंगद ने अपने काफी प्रशंसक बनाये और डिअर ज़िन्दगी, टाइगर ज़िंदा है, आदि बड़े सितारों वाली फिल्मों में अहम् भूमिकाये भी बटोरी।

भिन्न भूमिकाओं में अंगद
भारतीय क्रिकेट स्पिन गेंदबाज़ बिशन सिंह बेदी के बेटे के नाम से फिल्मों में आये अंगद बेदी ने, अब अपनी खुद की पहचान बना ली है। दर्शक उन्हें उनके भिन्न किरदारों से जानने पहचानने लगा है। हालाँकि, अंगद की ज़्यादा भूमिकाये बुरे चरित्र हैं। लेकिन, उन्हें हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर सूरमा में संदीप को सहयोग करने वाले बिक्रम सिंह की भूमिका में भी काफी पसंद किया गया। यही कारण है कि अब उनके पास भिन्न प्रकार की भूमिकाये हैं।

फिल्म और डिजिटल माध्यम में
अंगद बेदी, आने वाले समय में फिल्म और डिजिटल माध्यम पर भिन्न भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। खेल की राजनीति पर अमेज़न की सीरीज इनसाइड एज २ में वह एक बार फिर टी-२० क्रिकेट के कप्तान अरविन्द वशिष्ठ की भूमिका में नज़र आने जा रहे है। ऑल्ट बालाजी के शो द वर्डिक्ट में अंगद बेदी एक वकील की भूमिका कर रहे हैं। कारगिल युद्ध में युद्ध के दौरान दुर्गम स्थलों पर लड़ाकू विमान उड़ाने वाली गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म में अंगद बेदी की भूमिका गुंजन के भाई और सैन्य अधिकारी की हैं।

जोया फैक्टर का अंगद फैक्टर
अंगद के करियर के लिहाज़ से ख़ास है सोनम कपूर के साथ फिल्म जोया फैक्टर। हालाँकि, अंगद ने यह फिल्म अपने क्रिकेट प्रेम की वजह से ही साइन की है । पर कहानी के घुमाव के लिहाज़ से फिल्म में अंगद बेदी की रॉबिन भूमिका काफी ख़ास हैं। यह किरदार बहुत कुटिल और दुष्ट चरित्र है।

अंगद से भिन्न रॉबिन
ज़ोया फैक्टर में अपनी भूमिका के बारे में अंगद बेदी कहते हैं, “रॉबिन मेरे व्यक्तित्व से बहुत अलग है। पर मैं एक खिलाड़ी की मनःस्थिति को समझता हूं। यही कारण है कि इस भूमिका को निभाने के दौरान ये सभी भावनाएं मुझमें जीवंत हो गईं थी ।"