Sunday 22 August 2021

एक भंसाली की कितनी हीरा मंडियां!



संजय लीला भंसाली का ढाई दशक पुराना सपना साकार होने जा रहा है। पिछले दिनों, डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने, संजय लीला भंसाली के साथ वेब सीरीज हीरामंडी बनाने की घोषणा की। आज के पाकिस्तान में लाहौर किले के पास स्थित मशहूर हीरामंडी की मशहूर तवायफों के मुग़ल काल में रोमांस, कामुकता, धोखा और समर्पण की यह कहानी डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से परदे देखी जा सकती है। क्या आप जानते हैं या जानना चाहेंगे कि हीरामंडी की तवायफों की तीन पीढ़ियों की इस कहानी को बॉलीवुड के बड़े रोमांटिक और ग्लैमर से भरपूर चेहरों के साथ लम्बा सफ़र तय करना पडा है।


जब पूजा भट्ट हुई बेचैन!- यह वाकया जनवरी २००८ का है। उस समय, फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने शायद पहली बार पाकिस्तान में तवायफो के चर्चित बाज़ार हीरामंडी पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी थी कि वह रानी मुख़र्जी के साथ हीरामंडी को सेलुलॉइड पर उतारने जा रहे हैं। इस खबर ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरी पूजा भट्ट को बेचैन कर दिया। वह उस समय हिमेश रेशमिया और सारा लोरेन के साथ एक रोमांस फिल्म कजरा रे का निर्माण कर रही थी। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया का चरित्र मोरक्को की एक वेश्या से प्रेम करने लगता है। फिल्म में इस वेश्या का अतीत हीरामंडी से जुड़ा हुआ था। पूजा को ऐसा लगता था कि भंसाली की फिल्म की भव्यता उनकी छोटे बजट की फिल्म पर भारी पड़ेगी। अब यह बात दूसरी है कि रानी मुख़र्जी के साथ भंसाली की फिल्म बनी ही नहीं। पर पूजा भट्ट की फिल्म कजरारे भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।


रेखा माधुरी शबाना की हीरामंडी - भंसाली की फिल्म हीरामंडी, २०१८ में एक बार फिर सुर्ख़ियों में आई। खबर थी कि संजय लीला भंसाली ने मयंक ऑस्टिन सूफी की पुस्तक अ सडेन विजिट टू पाकिस्तान: हीरामंडी पर फिल्म बनाने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। उस समय यह भी चर्चा थी कि मुग़ल काल में चर्चित हीरामंडी के तवायफों की इस मंडी की प्रमुख तवायफों की भूमिका रेखा, माधुरी दीक्षित और शबाना आज़मी करेंगी। परन्तु यह सुर्खी भी ज़ल्द धुंधली पड़ गई।


हीरामंडी सजाने वाली थी ऐश्वर्या करीना प्रिटी - पूजा भट्ट की घबराहट के बावजूद रानी मुख़र्जी को भंसाली की हीरामंडी की तवायफ का जोड़ा पहनने का मौक़ा नहीं मिला। पर २०१० में हीरामंडी एक बार फिर सुर्ख़ियों मे आ गई। भंसाली के कैंप से निकली इस खबर ने खलबली मचा दी कि बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्रियाँ हीरामंडी सजाएँगी। हीरामंडी की तीन तवायफें ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर और प्रिटी जिंटा बनने जा रही थी।  दिलचस्प तथ्य यह था कि यह तीनों अभिनेत्रियाँ पहले भी किसी न किसी फिल्म में वेश्या या तवायफ की भूमिका कर चुकी थी। यहाँ एक दिलचस्प बात यह भी हो रही थी कि ऐश्वर्य, करीना और प्रिटी को यह मुकाम रानी मुख़र्जी और सोनम कपूर के बाद मिलता लग रहा था। संजय, यह फिल्म गुज़ारिश पूरी करने के बाद शुरू करने वाले थे।


लेकिन तीन नहीं हीरामंडी की तवायफें - अब जबकि संजय लीला भंसाली का सपना वेब सीरीज के रूप में पूरा होता लग रहा है, एक बार फिर हीरामंडी की तवायफें चर्चा में है। कितनी तवायफों की कहानी है यह ? खबरों की माने तो  यह तवायफें एक दो या तीन नहीं बल्कि ज्यादा होंगी। खबर है कि संजय लीला भंसाली ने मनीषा कोइराला के साथ सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, निम्रत कौर और सयानी गुप्ता को अनुबंधित कर लिया है।


तवायफ चरित्रों से मुग्ध भंसाली - संजय लीला भंसाली तवायफ या वेश्या चरित्रों से मुग्ध लगते हैं। उनकी फिल्म देवदास, सांवरिया, बाजीराव मस्तानी, में तवायफों के चरित्र बहुत महत्वपूर्ण थे। उनकी नई फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी भी कमाठीपुरा की तवायफ गंगुबाई की कहानी है। अलिया भट्ट के साथ इस फिल्म कि शूटिंग पूरी करने के बाद, इसी फिल्म के सेट में फेर बदल कर हीरा मंडी का सेट्स बनाया जायेगा।


प्रतिक्रिया पाकिस्तान से - लाहौर की हीरामंडी कभी मुग़ल युग की शान हुआ करती थी। इसकी तवायफों के किस्से कहे और सुने जाते थे। आज के पाकिस्तान में भी प्राचीन हीरामंडी का क्या महत्त्व है, उसका अनुमान डिजिटल सीरीज हीरामंडी की घोषणा के बाद मिली एक प्रतिक्रिया से होता है। इस सन्दर्भ में पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह (हीरामंडी) लाहौर में, पाकिस्तान में है। पर इस मंडी पर फिल्म भारत के लोग बना रहे है। तब हम कहेंगे कि जो कुछ दिखाया गया है, वह गलत है। मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि हम कब अपने बारे में बात करना सीखेंगे, अपनी कहानियाँ खुद कहेंगे!”

Monday 16 August 2021

Rupali Suri To Feature In Veteran Vikram Gokhale’s Next!

 


Actor Rupali Suri is all set to star in Veteran Actor-Director Vikram Gokhale’s upcoming film. The short film is touted to be a funny one with a message for the audience between the lines! “Every film, short or feature, should always have a message to it,” avers Vikram, who is looking forward to the post-production of the same. Directed by Sanjay Rawal, the short film also features cinematography by Bhavesh Rawal.

 

Vikram Gokhale portrays a character of his own age while Rupali Suri portrays a young character of her age! All of the sudden, his character realizes that he has misplaced his keys and there’s nobody else on the floor except her. Her father-in-law is Vikram’s character’s friend. Since there was no other option, he rings her doorbell. She is half-dressed while he is just returning home from the temple. On humanitarian grounds, she asks him to come inside and have a seat while she gets dressed. This is the introduction to the film which then takes a turn from a formal to an informal conversation.

 

Soon Rupali’s character realizes that his key is in his own pocket which she could see when he bent forward to take the cup of tea. She is in a dilemma over the possible intentions of the old man at the door but she is rest assured eventually of his innocence. As the film progresses, she realizes that she has found a pure friend in him, a friendship where age does not matter!

 

“From a young child to a senior citizen, anyone can be a friend as long as there is a connection. That is an organic relationship,” says Rupali Suri, who has been featured in over 3 films till date, was seen in London based Production, ‘Dad, Hold My Hand’ with versatile actors like Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah among others. Apart from this, she was also featured in a film down south. She has also been cast in an untitled Australian film where she plays the character of Sunaina, an Indian citizen married to an NRI there.

 

Vikram Gokhale believes that every artist should know the “A to Z of dubbing,” and adds, “From the pauses to the voiceovers, an artist should know everything and Rupali (Suri) is doing just that. What I like about her is she is not acting for acting but for the passion!” On working with Vikram, she shares, “Working with him is pressure in itself. When he speaks, we know the kind of attention he commands as we listen to him. To top it all, Vikram sir is very down-to-earth and often says that he has learned so much from me too!”

 

On her learning curve, Rupali signs off, “It is like a school. I surrendered myself to acting and filmmaking veterans!”

Sunday 15 August 2021

राष्ट्रीय सहारा १५ अगस्त २०२१

 



क्या बॉलीवुड का रिवाइवल करेगी बेल बॉटम ?



अक्षय कुमार ने, २ अगस्त २०२१ को अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम के १९ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की। लम्बे समय से प्रदर्शन की राह देख रही बेल बॉटम को २७ जुलाई को प्रदर्शित होना था। लेकिन, सिनेमाघरों की बंदी के चलते इस फिल्म की रिलीज़ १९ अगस्त के लिए टाल दी गई। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने, राज्य में सिनेमाघरों को खोले जाने के संकेत दे दिए थे।बेल बॉटम की रिलीज़ की तारीख़ तय करने के कुछ दिनों बाद, अक्षय कुमार हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए उड़ लिए।  वहां वह बेल बॉटम के निर्देशक रंजीत तिवारी की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग करने वाले है।  इस दौरान फिल्म का एक गीत भी बुडापेस्ट मे फिल्माया जाएगा।  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अक्षय कुमार, सिनेमाघरों में बेल बॉटम की रिलीज़ और सफलता को लेकर आश्वस्त हैं।  अब यह बात दीगर है कि महाराष्ट्र सरकार नेमुंबई सहित महाराष्ट्र के बाकी शहरों में सिनेमाघरों को बंद किये जाने का आदेश  जारी कर दिया है।


दर्शक आयेंगे १९ अगस्त को ?- क्या बेल बॉटम १९ अगस्त को रिलीज़ होगी ? महाराष्ट्र में अगर सिनेमाघर नहीं खुले तो इसे खतरा हो सकता है। लेकिन, दूसरे राज्यों में ऐसी कोई बंदी नहीं है। शायद अक्षय कुमार यह सोचते हों कि महाराष्ट्र की भरपाई दूसरे राज्यों में की जा सकती है।  खुद फिल्म इंडस्ट्री को भी अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम से आशाये हैं।  यह फिल्म बड़ी फिल्मों के निर्माताओं को अपनी फ़िल्में रिलीज़ करने की प्रेरणा दे सकती है।  फिल्म प्रदर्शकों को आशा है कि अक्षय कुमार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल होंगे।  उनकी यह कोशिश सिनेमाघरों, ख़ास तौर पर एकल पर्दा सिनेमाघरों को बंद होने से बचा सकेगी।  क्या सचमुच ऐसा हो पायेगा ?


अगस्त का उपजाऊ महीना - उठ रहे तमाम प्रश्नों का उत्तर, बेल बॉटम के १९ अगस्त को प्रदर्शित होने के बाद ही मिलेगा।  लेकिन, इतिहास  खंगाल कर आशा का दीपक जलाया जा सकता है।  देखना होगा कि अगस्त का महीना ख़ास तौर पर स्वतंत्रता दिवस वीकेंड अक्षय कुमार और फिल्म उद्योग के लिए कैसा रहा है! इतिहास गवाह है कि हर साल अगस्त का महीना छुट्टियों का महीना होने के कारण बड़ा उपजाऊ रहता है।  दर्शक फ़िल्में देखने घर से बाहर निकलते हैं।  हॉउसफुल के बोर्ड सिनेमाघरों के बाहर टंग जाते हैं।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्मे सिनेमाघरों में धमाल मचा देती  है।  २०२० में कोरोना के कारण देश के तमाम सिनेमाघर बंद हो गए थे।  इसलिए अगस्त २०२० में कोई बीच फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी। लेकिन, उससे पहले सिनेमाघरों में पर्व की स्थिति हुआ करती थी।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित अक्षय कुमार की देश की बात कहने वाली फ़िल्में ख़ास तौर पर रिलीज़ होती और बॉक्स ऑफिस पर सफल होती।


१५ अगस्त को अक्षय कुमार - अक्षय कुमार के करियर की पहली फिल्म सौगंध २५ जनवरी १९९१ को प्रदर्शित हुई थी। अक्षय कुमार की स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म सपूत थी, जो ११ अगस्त १९९६ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी थी। अगस्त में प्रदर्शित होने वाली अक्षय कुमार की अन्य फिल्मों में तराज़ू (१ अगस्त १९९७), बारूद (७ अगस्त १९९८), धड़कन (११ अगस्त २०००), जानी दुश्मन (१६  अगस्त २००२), हे बेबी (२४ अगस्त २००७), सिंह इज किंग (८ अगस्त २००८), जोकर (३१ अगस्त २०१२), वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा (१५ अगस्त २०१३), एंटरटेनमेंट (८ अगस्त २०१४), ब्रदर्स (१४ अगस्त २०१५), रुस्तम (१२ अगस्त २०१६), टॉयलेट एक प्रेम कथा (११ अगस्त २०१७), गोल्ड (१५ अगस्त २०१८) और मिशन मंगल (१५ अगस्त २०१९) थी।


आधुनिक भारत कुमार- फिल्म ट्रेड के जानकार बताते हैं कि किसी साल अगस्त के महीने में, अक्षय कुमार की सबसे ज़्यादा फ़िल्में प्रदर्शित हुई हैं।  विशेष तथ्य यह है कि इक्का दुक्का फिल्मों के अलावा, इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है।  अक्षय कुमार की अगस्त में फ़िल्में रिलीज़ होने का ट्रेंड धड़कन की सफलता के बाद शुरू हो गया लगता है।  हालाँकि, अक्षय कुमार की स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित हुई पहली दो फ़िल्में तराज़ू और बारूद सफल नहीं हो सकी। २००० के दशक में धड़कन की सफलता के बाद, प्रदर्शित फिल्मों जानी दुश्मन और जोकर को असफलता का मुंह देखना पड़ा।  स्वतंत्रता दिवस के दिन यानि १५ अगस्त २०१३ को प्रदर्शित होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म थी।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई।  लेकिन, इसके बाद, अक्षय कुमार की तमाम फिल्मों को सफलता मिलती चली गई।  रुस्तम की रिलीज़ के साथ ही अक्षय कुमार आधुनिक भारत कुमार यानि भारत की बात करने वाली फिल्मों के अभिनेता के रूप में उभर कर आये।


फलेगी अक्षय कुमार की हिम्मत! - कोरोना महामारी के दौर में, पूरे देश में सिनेमाघरों को आंशिक खोले जाने के बावजूद अपनी फिल्म प्रदर्शित करने की हिम्मत अक्षय कुमार ने ही दिखाई है। यह फिल्म १९८० के दशक में हुए विमान अपहरण कांड पर एक रॉ एजेंट की देशभक्तिपूर्ण कहानी है।  फिल्म उद्योग  आशा करता है कि दर्शक रुस्तम, टॉयलेट एक प्रेमकथा, गोल्ड और मिशन मंगल के बाद बेल बॉटम को भी हिट बनाएगा।  लेकिन, क्या ऐसा हो पायेगा ? सब कुछ भविष्य के गर्भ में है। महाराष्ट्र ने सिनेमाघर खोलने का अपना आदेश वापस ले लिया है।  क्या १९ अगस्त से पहले स्थिति इतनी सुधर जाएगी कि पूरे देश में सिनेमाघर खुल जाएँ।  अगर ऐसा न हुआ, महामारी ने जोर पकड़ा तो क्या होगा ? इसका जवाब तो बेल बॉटम के निर्माता ही दे सकते हैं।  क्या ऐसी दशा में यह फिल्म १९ अगस्त को ही किसी ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने लगेगी ?

कुछ बॉलीवुड की १५ अगस्त २०२१



क्या दिवाली २०२२  में टकराव त्रिकोण ? - सवाल पूछा जा रहा है कि क्या अगले साल की दीवाली साप्ताहांत में तीन बड़े अभिनेताओं की तीन बड़ी फिल्मों का टकराव होने जा रहा है ? कल्पना की सीमा को पार कर लेने वाला यह सवाल बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं द्वारा कोरोना के बावजूद नई फिल्मों की घोषणा और शूटिंग-शिड्यूल को देखने के बाद उठाया जा रहा है।  खबर है कि शाहरुख़ खान की तमिल फिल्म निर्देशक एटली के साथ अनाम एक्शन फिल्म दिवाली २०२२ में प्रदर्शित होगी।  हालाँकि, शाहरुख़ खान की एक फिल्म पठान के २०२२ में किसी समय प्रदर्शित होने की खबर भी है।  इसी प्रकार से, सलमान खान की दो फ़िल्में अंतिम द न्याय और टाइगर ३ के इस साल या अगले साल प्रदर्शित किये जाने की खबर है।  लेकिन,इस खबर को ख़ास हवा दी जा रही है कि कभी ईद कभी दीवाली से भाईजान बनी सलमान खान की फिल्म दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित होगी।  अक्षय कुमार की प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्मों की संख्या ढेर है।  इनमे से एक फिल्म राम सेतु भी है।  अक्षय कुमार की एक पुरातत्ववेत्ता की भूमिका वाली फिल्म राम सेतु के भी दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित किये जाने की खबर है।  क्या दिवाली २०२२ में सचमुच शाहरुख़ खान और सलमान खान तथा इनके साथ अक्षय कुमार टकराएंगे? हालाँकि, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मों का टकराव पहले भी होता रहा है।  लेकिन, महामारी से शिथिल पड़ा बॉलीवुड इतनी हिम्मत दिखा पायेगा ? फिलहाल तो शक की पूरी गुंजाईश है।

 

क्रिसमस वीकेंड पर अल्लू अर्जुन की फिल्म - इस बार, क्रिसमस २०२१ का साप्ताहांत बॉलीवुड फिल्म के बजाय दक्षिण की फिल्म का होने जा रहा है। अब यह तय हो गया है कि तेलुगु फिल्म सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा का पहला हिस्सा क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगा।  अब तक इस वीकेंड पर आमिर खान के अलावा अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान का हुआ करता था।  इस बार यह अल्लू अर्जुन का होने जा रहा है।  हालाँकि, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित किये जाने की सुगबुगाहट है।  लेकिन, अल्लू अर्जुन की फहाद फ़ाज़िल के साथ फिल्म पुष्पा  द राइज पार्ट १ को क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होना तय हो चुका है।  यह अल्लू अर्जुन की पहली अखिल भारतीय फिल्म होगी, जो हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है।  सुकुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट २५० करोड़ का है।  फिल्म में रश्मिका मंदना नायिका की भूमिका में है। अल्लू अर्जुन ने, अपनी हिंदी में डब  तेलुगु फिल्मों से हिंदी दर्शकों में जगह बना ली है। इसलिए कोई शक नहीं अगर तेलुगु फिल्मों का यह स्टाइलिस्ट एक्टर आमिर खान सिख किरदार को मात दे दे।


जाह्नवी कपूर बनेगी 'हेलेन' !- पापा कपूर यानि बोनी कपूर की आगामी फिल्म में जाह्नवी कपूर हेलेन की भूमिका करेंगी।  लेकिन, यह हेलेन बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना हेलेन का रील चरित्र नहीं है।  बोनी कपूर ने एक मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक करने के अधिकारी प्राप्त कर लिए हैं।  मलयालम फिल्म हेलेन एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है।  २०१९ में प्रदर्शित यह फिल्म एक मॉल के चिकेन हब में  काम करने वाली हेलेन की है, जिसे उसका मालिक भूल से फ्रीजर रूम  में बंद कर जाता है। अब हेलेन को पूरे पांच घंटों तक खुद को बचाना है।  इस फिल्म में थ्रिल के साथ साथ क्रिस्चियन-मुस्लिम रोमांस तथा मॉल के गार्ड को देख कर मुस्कराने वाली लड़की का मानवीय पहलू भी है।  हेलेन को फिल्म को पहली बार निर्देशित कर रहे मत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने अपने दो साथियों के साथ लिखा था। फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन ज़ेवियर ही कर रहे हैं।  अगर वह इसको लिखते भी है तो हिंदी दर्शकों की सोच के उपुक्त किस प्रकार का लिखते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।  मलयालम हेलेन में शीर्षक भूमिका एना बेन ने की थी। हिंदी में इसे मिली नाम से जाह्नवी कपूर करेंगी।


डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर औरंगज़ेब - डिज्नी प्लस हॉट स्टार, मुग़ल साम्राज्य की शानोशौकत के ज़रिये दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को चुनौती देने की कोशिश मे है।  इस प्लेटफार्म से मुग़ल साम्राज्य के भारत मे उत्थान और पतन का चित्रण द एम्पायर सीरीज में बाबर से औरंगज़ेब तक के साम्राज्य के चित्रण के माध्यम से किया जाएगा।  यह सीरीज २७ अगस्त २०२१ से  देखने को मिलेगी।  निर्माता- निर्देशक निखिल अडवाणी की मिताक्षरा कुमार निर्देशित इस सीरीज में कुणाल कपूर बाबर, दृष्टि धामी खानज़ादा बेगम, शबाना आज़मी ऐसान दौलत बेगम, डिनो मोरया मोहम्मद शैबानी और आदित्य स्याल हुमायूँ की भूमिका में  नज़र आएंगे।  इस सीरीज को अलेक्स रुदरफ़ोर्ड की पुस्तक एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल पर आधारित बताया जा रहा है।  लेकिन, क्या बॉलीवुड के मुग़ल शानोशौकत और संस्कृति से मोहित फ़िल्मकारों से यह उम्मीद की जा सकती है कि वह इसका ईमानदार चित्रण करेंगे?


फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ से बेल बॉटम को चुनौती- अगर महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुले तो निश्चित जानिये कि बॉक्स ऑफिस पर बड़े टकराव देखने को मिलेंगे। सबसे पहला टकराव बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच होगा।  जैसा कि सभी जानते हैं, अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम १९ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।  इसी तारीख़ को हॉलीवुड की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की ९वी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ को रिलीज़ करने का ऐलान भी हो चुका है।  ख़ास बात यह है कि यह दोनों ही फ़िल्में भारत के बॉक्स ऑफिस पर एक दो हफ्ता पहले प्रदर्शित होनी थी।  पर कोरोना के कारण सिनेमाघर न खुलता देख कर इन फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ में बदलाव करना पड़ा।  फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, अक्षय कुमार की बेल बॉटम के लिए खतरा साबित हो सकती है।  फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, विदेशी बाजारों में १९ मई २०२१ से, भिन्न तारीखों में प्रदर्शित की जा चुकी है।  इस फिल्म की रिपोर्ट काफी अच्छी है।  बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार भी कर चुकी है।  जबकि, बेल बॉटम को ऐसी कोई पब्लिसिटी नहीं मिल सकी है। बेशक अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखने वाले सितारे हैं।  लेकिन, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी, हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल, मिशेल रोड्रिगुएज, टैरेस गिब्सन, चार्लीज थेरॉन, हेलेन मिरेन के प्रशंसकों को भारत में कोई कमी नहीं।  क्या अक्षय कुमार और उनकी बेल बॉटम हॉलीवुड की इस चुनौती से निबट पाएगी ?


एकल पर्दा छविगृह बनाम फिल्म निर्माता और वितरक - बॉलीवुड मे, फिल्म निर्माताओं, वितरकों और प्रदर्शकों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है।  एकल पर्दा छवि गृहों  के मालिको ने, सीसीआई यानि कम्पटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया से शिकायत की है कि फिल्म निर्माता और वितरक मिल कर उनके यानि सिंगल स्क्रीन थिएटरो के हितों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं।  शिकायत में कहा गया है कि फिल्म निर्माता और फिल्म वितरक मल्टीप्लेक्स थिएटरों के मालिकों के साथ मिल कर फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखों को मनमाने ढंग से निर्धारित कर रहे हैं।  उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें यानि एकल पर्दा सिनेमाघरों को फिल्मों की आपूर्ति नही की जा रही है।  एकल स्क्रीन थिएटर मालिकों की शिकायतें उचित है।  कोरोना महामारी के कारण एकल पर्दा थिएटरों का कारोबार सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ।  ज़्यादातर छोटे बजट की फ़िल्में ओटीटी पर प्रदर्शित की जा रही है। कुछ बड़ी फिल्मे (राधे योर मोस्ट वांटेड भाई) मल्टीप्लेक्स थिएटरों के साथ सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित हुई।  सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्मे एकल पर्दा छविगृहों में अच्छा कारोबार कर ले जाती है।  लेकिन, फिल्म निर्माताओं और वितरकों के रवैये, मल्टीप्लेक्स थिएटरों के साथ साज़िश और ओटीटी के प्रति झुकाव ने एकल पर्दा छविगृहों को किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्द्धा के लायक नहीं छोड़ा है।  पता चला है कि सीसीआई ने फैसला किया है कि वह फिल्म वितरण और ओटीटी प्लेटफार्म के प्रभाव पर एक स्टडी करने जा रहा है।  इस स्टडी के बाद, शायद एकल पर्दा थिएटरों को कुछ राहत मिल पाए!


Sunday 8 August 2021

राष्ट्रीय सहारा ०८ अगस्त २०२१

 



बॉलीवुड का स्वतंत्रता दिवस वीकेंड वाया डिजिटल प्लेटफार्म !



पिछले कुछ सालों से, भारत का स्वतंत्रता दिवस बॉलीवुड के लिए ख़ास बन चुका है। हालाँकि, कालांतर में भी, कई बड़ी हिंदी फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हुई थी तथा इन्हे अच्छी सफलता भी मिली थी। २०११ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान  की फिल्म आरक्षण, २०१२ में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर, २०१४ में अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न और २०१५ में अक्षय कुमार की फिल्म ब्रदर्स स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हुई थी। इससे भी पहले शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म कमीने, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और बिपाशा बासु की फिल्म बचना ऐ हसीनों, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म गॉड तुस्सी ग्रेट हो, शाहरुख़ खान की महिला हॉकी पर फिल्म चक दे इंडिया, शाहरुख़ खान, सैफ अली खान, प्रीटी ज़िंटा और अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी अलविदा न कहना, आदि बजट और स्टारकास्ट के लिहाज़ से बड़ी फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में ही प्रदर्शित हुई थी।  इन सभी फिल्मों में ज़्यादातर को बड़ी सफलता मिली थी। कई तो उस साल की टॉप बॉक्स ऑफिस ग्रॉसर फिल्म बन  सकी।


देश भक्ति का तडका - परन्तु, पिछले पांच साल से एक ट्रेंड की शुरुआत होने लगी थी। यह ट्रेंड देश भक्ति का था।  फिल्मों में किसी न किसी प्रकार से देश भक्ति का तड़का देखा जा सकता था। इसे ख़ास तौर पर स्थापित किया अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने। शुरुआत हुई २०१६ में, जब हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों हृथिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े की डेब्यू फिल्म मोहनजोदड़ो और अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम एक ही दिन प्रदर्शित हुई। यह एक बड़ा टकराव था। क्योंकि, हृथिक रोशन और अक्षय कुमार बॉलीवुड के ए ग्रेड सितारों में शुमार है।  मोहनजोदड़ो जहाँ सिंधु सभ्यता की पृष्ठभूमि पर काल्पनिक कथा थी, वही रुस्तम एक वास्तविक घटना पर फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी को देश की सुरक्षा से जोड़ कर देश भक्ति का पुट दे दिया गया था।  हालाँकि, १९६३ में प्रदर्शित १९६० के दशक के नानावटी कांड से बहुचर्चित हत्याकांड पर यह रास्ते हैं प्यार के एक अपराध कथानक फिल्म थी। मोहनजोदड़ो के मुक़ाबले रुस्तम को बड़ी सफलता मिली। इसके साथ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर देश की बात करने वाली फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया।


सेलुलोइड से देश की बात- देश भक्ति के इस सिलसिले को अक्षय कुमार ने आगे बढ़ाया २०१७ टॉयलेट एक प्रेम कथा के साथ। इस फिल्म में महिलाओं के लिए घर में शौचालय की वकालत की थी। यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। देश भक्ति की फिल्मों के दो बड़े टकराव अगले दो सालों में देखने को मिले। २०१८ में अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म  सत्यमेव जयते का टकराव हुआ। यह देश की बात करने वाली दो फिल्मों का टकराव था।  गोल्ड में, भारत की हॉकी टीम द्वारा स्वतंत्रता के बाद का पहला स्वर्ण जीतने का कथानक था। इस कथानक को बहुत काम लोग जानते होंगे। गोल्ड के सामने रिलीज़ जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ एक सजग नागरिक के युद्ध का चित्रण हुआ था। यह भूमिका जॉन अब्राहम ने की थी। यह दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी। अगले साल यानि २०१९ मे एक बार फिर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म का टकराव हुआ। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में १९ सितम्बर २००८ को आतंकवादियों के साथ हुए दिल्ली पुलिस एक एनकाउंटर पर आधारित थी। जबकि, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में भारत के अंतरिक्ष यान के मंगल पर उतरने की कहानी का दिलचस्प चित्रण हुआ था। इस फिल्म की खासियत थी विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और तापसी पन्नू की महिला वैज्ञानिकों वाली स्टारकास्ट। बाटला हाउस की तुलना में मिशन मंगल को बड़ी सफलता मिली।


पिछले साल से बिगड़ा ट्रेंड - कोरोना महामारी ने दो साल से इस ट्रेंड को ख़त्म कर दिया है।  देश भक्ति क्या कोई स्टंट फिल्म भी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ नहीं हो रही। इसमें कोई शक नहीं कि २०२० मे, अगस्त के महीने में कई हिंदी फिल्मे बड़े जोरशोर के साथ प्रदर्शित हुई। अगस्त २०२० में, परीक्षा, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, खुद हाफिज, कैप्टेन व्योम, क्लास ऑफ़ ८३, मी रक्षम, सड़क २ और राम सिंह चार्ली प्रदर्शित हुई। परन्तु, इनमे से कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हुई थी।  क्योंकि, पिछले साल पूरे देश में सिनेमाघर बंद थे। इसलिए, यह सभी फ़िल्में भिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित हुई थी।  परीक्षा और मी रक्षम ज़ी ५ पर।  गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल क्लास ऑफ़ ८३ नेटफ्लिक्स पर, खुदा हाफ़िज़ और सड़क २ डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर तथा राम सिंह चार्ली सोनी लिव पर प्रदर्शित हुई थी।


पिछले साल की तरह- इस साल भी कुछ अलग नहीं होने जा रहा। अभी पूरे देश में सिनेमाघर या तो बंद है या पूरी क्षमता के साथ नहीं खुल रहे है।  इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी बड़े बजट की फिल्म सिनेमाघरों  में प्रदर्शित नहीं हो सकेगी।  पहले अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में १२ अगस्त को प्रदर्शित होने की सूचना थी। पर अब इसे १२ अगस्त को नहीं रिलीज़ किया जा रहा है।  इसके बावजूद दो युद्ध फिल्मे स्वतंत्रता दिवस के मूड का फायदा उठाने के लिए प्रसारित की जा रही है। जब तक यह लेख छपेगा ज़ी ५ पर रेंसिल डिसिल्वा की  थ्रिलर ड्रामा फिल्म डायल १०० ज़ी ५ से प्रसारित हो रही होगी।


साप्ताहांत में ख़ुशी - स्वतंत्रता दिवस के साप्ताहांत को घर में  बैठ कर बिता रहे लोगों के लिए खुशखबर यह है कि दो डिजिटल प्लेटफार्म पर दो युद्ध फिल्मे अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित होने जा रही है।  यह दोनों ही फिल्मे पाकिस्तान के साथ लड़े गए दो युद्धों पर है।  १२ अगस्त २०२१ को अमेज़न प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होने जा रही फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध के दौरान वीरता दिखाने वाले भारतीय सेना में शेरशाह के नाम से विख्यात कैप्टेन विक्रम बत्रा की जांबाज़ी की कहानी है।  इस फिल्म में शेरशाह की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं। विष्णुवर्द्धन निर्देशित फिल्म शेरशाह मे सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह के हमशक्ल भाई की दोहरी भूमिका में है। फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी है।  डिज्नी प्लस हॉट स्टार से एक दिन बाद १३ अगस्त से प्रसारित हो रही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का कथानक १९७१ के भारत पाक युद्ध के दौरान भुज में सेना की हवाई पट्टी की बरसते गोलों के बीच गाँव वालों के साथ मरम्मत करवाने वाले वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के जीवन पर फिल्म है। अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म मे विजय कार्णिक की भूमिका में अजय देवगन है।  उनके साथ महत्वपूर्ण वास्तविक चरित्र संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फ़तेही, शरद केलकर, आदि ने किये है। 

 





कुछ बॉलीवुड की ०८ अगस्त २०२१



सस्पेंस क्राइम ड्रामा फॉरेंसिक में विक्रांत मैसी - विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म फोरेंसिक का पहला मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया। यह फिल्म २०२० की मलयालम हिट फिल्म फोरेंसिक का हिंदी रीमेक है  इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राधिका आप्टे की जोड़ी को प्रतिभा का एक धमाका बताया जा रहा है । दर्शकों को थ्रिलर राइड का एहसास करवाने वाली फिल्म फॉरेंसिक में राधिका आप्टे सिलसिलेवार हो रही मौतों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बनी है। विक्रांत उनकी मदद कर रहे फॉरेंसिक एक्सपर्ट और राधिका के देवर की भूमिका कर रहे हैं। अखिल पॉल और अनस खान निर्देशित मूल मलयालम फिल्म में यह भूमिकाये तोविनो थॉमस और ममता मोहनदास ने की थी। हिंदी फॉरेंसिक का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। विशाल फुरिया ने, तिग्मांशु धुलिया के साथ वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन किया था। इस सीरीज में विक्रांत मैसी ने आदित्य शर्मा की मुख्य भूमिका की थी। फोरेंसिक को इस साल के अंत तक इसे रिलीज किया जाएगा।


हॉट स्टार के लिए अजय देवगन की सीरीज - अजय देवगन, निर्माता के रूप में डिजिटल प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए एक वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं। अजय देवगन ने, इस बात की घोषणा ट्विटर पर करते हुए बताया कि उनकी यह वेब सीरीज विकास स्वरुप के उपन्यास सिक्स सस्पेक्टस पर होगी। इस वेब सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया करेंगे। तिग्मांशु ने हॉट स्टार से स्ट्रीम सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन किया था। निर्माता प्रीति सिन्हा के साथ अजय देवगन की यह सीरीज, तिग्मांशु धुलिया के साथ अजय देवगन का पहला सहकार होगी। पर अजय देवगन इस सीरीज में अभिनय नहीं करेंगे। सीरीज में प्रमुख भूमिकाओं में श्रेय ओबेरॉय, प्रतिक गाँधी, ऋचा चड्डा के नाम का ऐलान भी किया गया है। अभी कुछ दूसरे सस्पेक्ट के नामों की घोषणा बाकी है।


विक्रांत रोणा में सुदीप की गडंग रक्कम्मा जैकलिन फ़र्नांडीस - आजकल, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फ़र्नांडीस की पहली कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा का भारी-भरकम पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । इस पोस्टर में फिल्म में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का चरित्र गंडग रक्कमा नज़र आता है। जैक्वेलिन का चरित्र रक़ील डी'कोस्टा उर्फ गडंग रक्कम्मा कई जनजातियों का मिश्रण है। उनका यह लुक काफी दिलचस्प और लुभावना लगता है। यह एक मधुशाला की मालकिन है तथा कहानी के अनुसार कन्नड़ फिल्मों के बादशाह एक्टर किच्चा सुदीप के सुपरहीरो चरित्र विक्रांत रोणा को लुभाने लिए नाचते गाते नज़र आएंगी।  विक्रांत रोणा, जैक्वेलिन की पहली कन्नड़ और सुदीप के साथ भी पहली फिल्म है। इस इकलौते गीत  के कारण जैक्वेलिन फर्नांडेज़ पूरे देश में चर्चित हो रहे है। यह फिल्म १४ भाषाओँ में, दुनिया के ५५ देशों में त्रिआयामी प्रभाव के साथ प्रदर्शित हो रही है। किच्चा सुदीप का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय, रामगोपाल वर्मा की फिल्म फूँक (२००८) से हुआ था। वह फूँक २ के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म रण और सलमान खान की फिल्म दबंग ३ के मुख्य खलनायक थे।


डिजिटल प्लेटफार्म पर वर्ल्ड प्रीमियर- इस साल प्रदर्शित बॉलीवुड की करीब ५६ फिल्मों को सिनेमाघरों का ७०एमएम का पर्दा नसीब नहीं हुआ है। यह सभी फ़िल्में किसी न किसी डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम हुई है।  इनमे काजोल की त्रिभंग, विद्या बालन की शेरनी, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, जॉन अब्राहम की मुंबई सागा के अलावा संदीप और पिंकी फरार, साइना, रूही, द गर्ल ऑन द ट्रेन, आदि उल्लेखनीय है।  यहाँ तक कि सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को भी सिनेमाघरों के साथ ज़ी५ पर प्रीमियर किया गया।  इस हफ्ते भी दो युद्ध फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर डिजिटल प्लेटफार्म पर सीधा हो रहा है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह और अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़  इंडिया क्रमशः अमेज़न प्राइम और डिग्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही है।  यह दोनों  फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम हो रही है।  इन दो फिल्मों के अलावा सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम की हॉरर कॉमेडी  फिल्म भूत पुलिस सितम्बर में डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। कुछ दूसरी बड़ी फ़िल्में भी डिजिटल राह पर चल सकती है।


मोनिका ओ माय डार्लिंग हुमा कुरैशी - निर्माता श्रीराम राघवन की नेटफ्लिक्स के लिए पहली फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग का फर्स्ट लुक पिछले दिनों जारी हुआ है। इस फर्स्ट लुक मे हुमा कुरैशी बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं।  इस फिल्म में राजकुमार राव, राधिका आप्टे, सिकंदर खेर और आकांशा रंजन कपूर की भूमिकाये काफी महत्वपूर्ण है। राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की दूसरी फिल्म में यह दोनों कलाकार एक साथ एक फ्रेम में नज़र आएंगे। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में इन दोनों ने कोई दृश्य साथ नहीं किया था। मोनिका ओ माय डार्लिंग, हुमा कुरैशी और नेटफ्लिक्स का दूसरा सहकार है। हुमा ने  नेटफ्लिक्स की सीरीज लेइला में शीर्षक भूमिका में थी। जबकि राजकुमार राव का लूडो और द वाइट टाइगर के बाद नेटफ्लिक्स के साथ तीसरा सहकार होगा। मोनिका ओ माय डार्लिंग के निर्देशक मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला हैं।


स्पीलबर्ग की फ़िल्म में ८६ साल के जुड हिर्श -हॉलीवुड फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथाकार स्टीवन स्पीलबर्ग इस समय खुद के जीवन पर फिल्म के लिए पटकथा लेखक की भूमिका में है। इस लेखन प्रक्रिया में उनका साथ टोनी कुशनर दे रहे हैं। द फाबेलमंस शीर्षक वाली इस फिल्म का निर्देशन खुद स्पीलबर्ग करेंगे। इस फिल्म में मिशेल विलियम्स और पॉल डानो प्रमुख भूमिका में हैं, जो स्टीवन स्पीलबर्ग के माता पिता से प्रेरित है। स्पीलबर्ग ने खुद की भूमिका के लिए द प्रिडेटर और डेड शैक में छोटी भूमिकाओं में नज़र आये नवोदित गेब्रियल लाबेले को चुना है। स्पीलबर्ग ने अपने पसंदीदा अंकल की भूमिका सेठ रोजन को दी है। जूलिया बटर्स उनकी बहन तथा सैम रेचनर, ओक्स फेगले, क्लोए ईस्ट और इसाबेले कुसमन उनका सहपाठी की भूमिका में होंगे। इसी स्टार कास्ट के साथ जुड हिर्श और उनके साथ जेन्नी बर्लिन, रोबिन बार्टलेट और जोनाथन हैदरी की एंट्री हुई है।  इन चार कलाकारों में जुड सबसे वृद्ध है। वह ८६ साल के हैं। उनका कैमरा से पहला परिचय १९७१ में जम्प फिल्म से हुआ था। वह तबसे लगातार सक्रिय है। उन्हें बड़े और छोटे परदे पर समान रूप से देखा जा सकता है। उनकी दो फ़िल्में हॉलीवुड स्टार गर्ल और शोइंग अप पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है।

Sunday 1 August 2021

राष्ट्रीय सहारा ०१ अगस्त २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की ०१ अगस्त २०२१



आमिर खान को दक्षिण का सहारा ? - आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स ने, २०१९ में टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म फारेस्ट गंप के हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्डा के निर्माण की घोषणा की थी । उस समय तक आमिर खान की भारी भरकम फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ताश के पत्तों की तरह ढेर हो चुकी थी। लाल सिंह चड्डा में आमिर खान के सिख की भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन, यह पता चला है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म में दक्षिण के बड़े अभिनेता नाग चैतन्य को शामिल कर लिया है। वह आमिर खान के साथ, कारगिल कि चोटियों पर सैन्य अधिकारी की वर्दी में २० दिनों का शिड्यूल कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि नाग से पहले, इस भूमिका में विजय सेतुपति को लिया गया था। किन्ही कारणों से वह इस फिल्म को नहीं कर पाए। अब, जबकि नाग चैतन्य फिल्म में आ गए हैं तो ऐसा लगता है कि आमिर खान को भी एक अदद दक्षिण के सितारे के सहारे की ज़रुरत है। क्या सचमुच ऐसा ही है ? विजय सेतुपति के बाद फिल्म के लिए योगी बाबू से संपर्क किया गया था। अब नाग चैतन्य को लिया जाना ऐसे ही संकेत देता है कि आमिर खान के लिए भी दक्षिण में दस्तक देने के लिए दक्षिण का सितारा ज़रूरी है।


वरुण धवन बन रहे भेड़िया - कृति सेनन और वरुण धवन ने, हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बारे में स्वयं कृति सेनन ने पहले फिल्म मिमी के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा और इसके बाद फिल्म भेड़िया के पूरी होने तथा उसके प्रदर्शन की तिथि की घोषणा की। भेड़िया का प्रदर्शन अगले साल १४ अप्रैल को किया जाएगा। निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन की फिल्म भेड़िया वरुण धवन और कृति सेनन की जोडी की एक साथ दूसरी फिल्म है। हालाँकि, इन दोनों ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म कलंक मे भी अभिनय किया था। पर कलंक में वरुण धवन की जोड़ी अलिया भट्ट के साथ थी। कृति सेनन एक आइटम सांग ऐरा गैर में थिरक रही थी। इस जोड़ी की पहली फिल्म दिलवाले थी । इस प्रकार से इन दोनों की तीन फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। यह तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई थी। इसलिए यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है कि दो फ्लॉप एक्टरों की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म भेड़िया क्या हिट होगी ? भेड़िया, दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर हॉरर कॉमेडी  शैली में है। इस फिल्म के निर्देशक स्त्री और बाला के निर्देशक अमर कौशिक हैं। सबसे बड़ी बात, अब तक फिल्म के जो विवरण प्राप्त हुए हैं, उससे यह फिल्म पूर्णिमा की रात में भेड़िया बन जाने वाले युवक और इस युवक से प्यार करने वाली युवती की रोमांस कथा पर बनी हॉलीवुड फिल्म सीरीज द ट्वाईलाईट सागा पर आधारित लगती है। हॉलीवुड की सीरीज में पांच फ़िल्में बन चुकी हैं और यह सभी वर्ल्डवाइड ३. ३ बिलियन का कारोबार कर चुकी है। इस लिहाज़ से हिंदी फ़िल्म भेड़िया हिट फिल्म लगती है।


रुबीना दिलैक की पहली फिल्म अर्ध - टेलीविज़न सीरियल छोटी बहु की राधिका और शक्ति: अस्तित्व के एहसास की की सौम्या टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  उनकी पहली हिंदी फिल्म का टाइटल अर्ध रखा गया है। बिग बॉस १४ की विजेता रुबीना की पहली फिल्म का निर्देशन फिल्मों को अपनी धुनों से सजोने वाले पलाश मुच्छल करेंगे।  यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी।  इस फिल्म में रुबीना का साथ राजपाल यादव और  हितेन तेजवानी देंगे।  हितेन तेजवानी और रुबीना दिलैक छोटी बहु में एक साथ काम कर चुके हैं।  छोटी बहू, रुबीना का पहला शो था। हितेन ने, जब ज़ीटीवी के शो पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत की जगह मानव देशमुख की भूमिका की, उस समय रुबीना भी इस शो की कास्ट मे शामिल थी। फिल्म अर्ध की शूटिंग इसी साल सितम्बर से शुरू होगी। 


पांच भारतीय भाषाओं में ब्लैक विडो - कोरोना महामारी की उथलपुथल के बावजूद, मार्वेल कॉमिक्स के चरित्र ब्लैक विडो पर फिल्म ब्लैक विडो ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर २०१ मिलियन डॉलर का सबसे तेज़ कारोबार कर लिया था। यह फिल्म भारत में ९ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया। अब यह फिल्म भारत सहित, दुनिया के अन्य देशों यथा मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपिन्स, इंडोनेशिया और वियतनाम, जहाँ ब्लैक विडो प्रदर्शित नहीं हो सकी थी, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से एक साथ प्रदर्शित जायेगी। भारत में यह फिल्म इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम होगी। अभी फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं की गई है।


खुद के लिए तपसी पन्नू का बैनर - फ्लॉप फ़िल्में देते रहने के बावजूद फ़िल्मों के ढेर में बैठी दिखाई देने वाली तपसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होना शुरू हुई है। उनकी सात फ़िल्में रश्मि राकेट, वह लड़की हैं कहाँ, शाबास मिथु, तड़का, दुबारा, मिशन इम्पॉसिबल और लूप लपेटा निर्माण के विभिन्न चरणों में है। पर इनमे से ज़्यादातर फ़िल्में किसी न किसी ओटीटी प्लेटफार्म से ही स्ट्रीम होगी। यह फ़िल्में इस स्तर की नहीं कि इन्हें सिनेमाघरों में दर्शक मिल सकें। अब ऎसी स्थिति बन गई है कि तपसी पन्नू के पास फ़िल्में ही न रहे। इसीलिए तपसी पन्नू ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदने का फैसला लिया है। उनका बैनर आउटसाइडरस फिल्म्स और जी स्टूडियोज मिल कर तपसी के लिए फिल्मों का निर्माण करेंगे। ऐसी पहली फिल्म ब्लर है। यह थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अजय बहल हैं।  अजय बहल ने २०१२ में इरोटिक थ्रिलर फिल्म बी ए पास बना कर तहलका मचा दिया था।


अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म डाइव - नीरजा के निर्देशक राम माधवानी ने सोनी पिक्चर्स से हाथ मिला लिया है। यह दोनों मिल कर एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म का होगा।  यह फिल्म समुद्र की गहराइयों में बनाई जायेगी। इस फिल्म का टाइटल डाईव रखा गया है।  फिल्म का निर्देशन नितिन परमार करेंगे। डाइव को भारत की शाहकार अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है। लेकिन, रेणुका कुंजरू की लिखी फिल्म डाइव से पहले, अन्थोनी डिसूजा और मयूर पूरी फिल्म ब्लू की कहानी लिख चुके थे। इससे भी पहले एसडी नारंग ने अपनी निर्देशित फिल्म अनमोल मोती को भारत की पहली अंडरवाटर फिल्म बताया था। जबकि यह गलत प्रचार था। क्योंकि, इस फिल्म के तमाम अंडरवाटर दृश्य शीशे के बड़े बर्तन में फिल्माए गए थे। डाइव के कलाकारों का अभी चुनाव नहीं हो सका है।