Saturday 27 April 2019

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने की दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) की तारीफ


भांगड़ा किंग और इंडी-पॉप जगत के मशहूर गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehnd) का टी-सीरीज द्वारा जारी नया गाना, बावली तारेड वायरल हो रहा है। यह गाना उनके प्रशंसको काफी पसंद आ रहा है।

इस बहुप्रतीक्षित गीत के साथ दलेर मेहंदी (Daler Mehndपहली बार हरियाणवी नर्तकी सपना चौधरी एक साथ आयें हैं। दलेऱ मेहंदी अपने अनगिनत ऊर्जावान नृत्य गीतोंविशिष्ट आवाज, पगड़ी और लंबे लहराते आकर्षक वस्त्र के कारण पहचाने जाते हैं। उनका यह गाना भी इसी परंपरा का गीत है ! 

अपने इस गीत को अपने प्रशंसकों तक पहुंचाने के लिए दलेर मेहँदी (Daler Mehndने सोशल मीडिया का सहारा लिया । अपने ट्विटर अकॉउंट पर अनुभवी गायक ने गीत के बारे में कुछ इस तरह खुलासा किया, "अब इंतजार ख़त्म हुआ। यह रहा और यह रही वह गरमा गरम पेशकश #बावलीतारेड आपके लिए। आपका अपना दलेर मेहंदी और सपना चौधरी (Sapna Chaudhari)  आपको एक नई दुनिया में ले जाने के लिए आये है। गीत का आनंद लें, साझा करें और इसके बारे में लिखें। प्यार ! रब राखा।


एक दिन पहले रिलीज हुआ बावली तारेड गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।  इस गीत को एक दिन में दस हजार से अधिक लाइक्स और लगभग चार लाख हिट्स मिल चुके है। इतना ही नहीं  महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी यह गाना खासा पसंद आया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकार से दी, "वाह।क्या बात है i पाजी तुस्सी कमाल  कर दिता वे" अपने  ट्विटर अकाउंट पर कुछ इस तरह उन्होंने प्रशंसा की।"( वाह! पाजी, आपने तो कमाल कर दिया!)

दलेर मेहंदी (Daler Mehndने इससे पहले, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'मृत्युदाता" फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक प्रसिद्ध सर्जन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का अमिताभ बच्चन और दलेर मेहंदी पर फिल्माया गया गीत ना ना ना ना रे, जिसे गायक  सुदेश भोसले के साथ दलेर मेहंदी ने गाया था, कई हफ्तों तक चार्टबस्टर साबित होता रहा ।


बावली तारेड को दलेर मेहंदी (Daler Mehndने कृष्णा भारद्वाज (Krishna Bhardwaj) के साथ लिखा है दलेर मेहंदी और सपना चौधरी (Sapna Chaudhari) के गाये इस गीत का निर्देशन सुमित भारद्वाज (Sumit Bhardwaj) ने किया है। इसके निर्माता पवन चावला (Pawan Chawla) हैं 

Richa Chadda की फिल्म सेक्शन ३७५ की शूटिंग पूरी -क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment