निर्देशक कुणाल देशमुख की फिल्म राजा नटवरलाल का पहला गीत 'तेरे हो के
रहेंगे' आज कुछ देर पहले रिलीज़ हुआ। इस गीत में फिल्म के नायक इमरान हाशमी
और पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मालिक बारिश में भीगते नज़र आएंगे।
पृष्ठभूमि में खुलते रंग बिरंगे छाते नायक नायिका की उमंग का चित्रण करते
हैं. इस गीत में अरिजीत सिंह की आवाज़ पहली बार इमरान हाशमी पर आज़माई गयी
है. इस गीत के संगीतकार युवान शंकर राजा हैं। युवान साउथ के मशहूर
संगीतकार इलयाराजा के पुत्र हैं। इस वीडियो को देख कर मौसम की पहली बारिश
का मज़ा लीजिये।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 30 July 2014
फिल्म राजा नटवरलाल का पहला गीत 'तेरे हो के रहेंगे'
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 25 July 2014
सलमान खान की 'किक' को ईदी देंगे दर्शक.
सलमान खान की इस 'किक' में किक है यार. सलमान खान की पिछली दो फ़िल्में 'जय हो' और 'दबंग २' पूरी तरह से सलमान खान की इमेज को भुनाती कमज़ोर फ़िल्में थीं. लेकिन, साजिद नाडियाडवाला की 'किक' में कहानी (वक्कन्थम वाम्सी) है, स्क्रिप्ट (लेखक रजत अरोरा, साजिद नाडियाडवाला, कीथ गोम्स और चेतन भगत) बढ़िया है, बेशक साजिद नाडियाडवाला का निर्देशन कुछ ख़ास नहीं, लेकिन वह सलमान खान को कुछ अलग भूमिका दे पाने में कामयाब हुए हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि सलमान खान डेविल और देवी लाल सिंह के अपने दुहरे किरदारों को अच्छी तरह कर ले जाते है. नवाज़ुद्दीन सिद्द्की ने लाउड अभिनय किया है, पर वह प्रभाव डालते हैं. जैक्विलिन फर्नांडीज की संवाद अदायगी ख़राब है. लेकिन दर्शक उनकी सेक्स अपील के दीवाने हो जाएंगे. रणदीप हुडा अपने रोल में उभर कर आये हैं. फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया, यो यो हनी सिंह और मीत ब्रोठेर्स ने दिया है. पर धुन एक भी अच्छी नहीं. सलमान खान का गया और उन्ही पर फिल्मांकित गीत धुन के लिहाज़ से बेहतर है. ईद के मौके पर दर्शक सलमान खान को ईदी ज़रूर देंगे.
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 18 July 2014
सुरवीन चावला की सेक्स अपील की स्टोरी
कभी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा था कि बॉक्स ऑफिस पर २ 'एस ' बिकते हैं. उनका इशारा उस समय के सुपर स्टार शाहरुख़ खान और सेक्स की तरफ था। नेहा धूपिया ने सेक्स का सहारा लेकर नाम और दाम कमाया। फिर लगा कि सेक्स के सहारे बॉलीवुड में लम्बी पारी नहीं खेली जा सकती। सो रास्ता थोड़ा सुधार लिया. वह आज भी फिल्मों में छोटे बड़े रोल करती दिखायी पड़ रही हैं। शाहरुख़ खान आज भी सुपर स्टार स्टार हैं। पर नेहा धूपिया के दूसरे एस यानि सेक्स को बॉक्स ऑफिस पर बिकाऊ साबित कर रही है, आज की तमाम अभिनेत्रियां। आज अभिनेत्री सुरवीन चावला ने साबित कर दिया कि उनका सेक्स भी बिकाऊ है अगर वह टू पीस रंगीन बिकिनी में है और दो शरीर ऊपर नीचे दिखाए जाएँ । यही कारण था कि रमज़ान के बावजूद सिनेमाघरों में सुरवीन चावला की सेक्स अपील का आनंद उठाने के लिए लोग सेक्युलर मुद्रा में हेट स्टोरी २ के टिकिटों पर टूटे पड़ रहे हैं। बाकी, फिल्म हेट स्टोरी २ में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो देखने के लिए नया हो। एक औरत के अपने प्रेमी की मौत के बाद उसके हत्यारों को एक एक कर मौत के घाट उतारने की यह कहानी बिलकुल सपाट है। इसे पहले भी बार बार दिखाया जा चूका है। सुशांत सिंह के जिस करैक्टर पर फिल्म आधारित है, वह ही बड़ा खराब लिखा गया है। यह कहीं साफ़ नहीं होता की म्हात्रे अपनी रखैल को लेकर कत्ल करने क्यों जाता है? सुरवीन में ऐसा क्या है कि वह उसे तमाम नफ़रत के बावजूद प्यार करता है? विशाल पंड्या ने बड़े सामान्य ढंग से इसे फिल्मा दिया है। कोई भी फ्रेम उनकी कल्पनाशीलता का उदाहरण नहीं बनता. पटकथा लेखिका माधुरी बनर्जी कहीं भी कहानी में घुस नहीं पायी। जय भानुशाली ने यह फिल्म क्यो की, यह तो शायद वह भी नहीं बता सके। सुरवीन चावला थोड़ा प्रभावित करती हैं. पर उन्हें अपने अभिनय में भिन्नता लानी होगी। सुशांत सिंह ने करैक्टर के अनुरूप अभिनय किया है। कहीं कहीं वह प्रभावित करते हैं तो कहीं मुंह के बल गिरते हैं. संगीत के लिहाज़ से केवल एक गीत 'आज फिर तुमसे प्यार आया है' ही कर्णप्रिय है और तमाम गरम सीन भी इसी गीत में हैं. वैसे गीतों की ज़रुरत नहीं थी. सनी लियॉन पर फिल्मांकित पिंक लिप्स बकवास और ठंडा है। इन तमाम गीतों को काट कर फिल्म की लम्बाई कम की जा सकती थी।
हेट स्टोरी २ अपनी प्रीक्वेल फिल्म हेट स्टोरी से काफी कमज़ोर है. परन्तु, इसे दर्शकों का समर्थन हेट स्टोरी की इरोटिका के कारण ही मिल रहा है.
हेट स्टोरी २ अपनी प्रीक्वेल फिल्म हेट स्टोरी से काफी कमज़ोर है. परन्तु, इसे दर्शकों का समर्थन हेट स्टोरी की इरोटिका के कारण ही मिल रहा है.
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 15 July 2014
ईद पर होगा प्रियंका का जलवा
ईद के मौके पर भले ही पुरे देश में सलमान खान की किक का जलवा रहेगा लेकिन भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर भोजपुरी की हॉट गर्ल प्रियंका पंडित का जलवा रहेगा। इस मौके पर प्रियंका की दो दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है। हाल ही में रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म विलेन एक प्रेम कहानी में अपनी भूमिका से दर्शको को दीवाना बना चुकी प्रियंका की ईद पर रिलीज़ हो रही फिल्मो में जानेमन और दीवानगी हद तक शामिल है। अरविन्द चौबे निर्देशित जानेमन में जहां उनके साथ हैं सुपर स्टार खेसारी लाल यादव वहीँ दिनेश यादव निर्देशित दीवानगी हद तक में वो भोजपुरी के राइजिंग सुपर स्टार राकेश मिश्रा के साथ नज़र आने वाली हैं। दो दो सुपर हिट फिल्मो का हिस्सा रह चुकी प्रियंका अपनी आगामी दोनों फिल्मो की सफलता के प्रति आस्वस्त नज़र आती है। वो कहती है दोनों फिल्मो के निर्देशक की गिनती हिट फिल्म मेकर के रूप में होती है और दोनों में ही भोजपुरी के बड़े स्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है इसीलिए दर्शको का प्यार फिल्म को अवश्य मिलेगा। प्रियंका के अनुसार , उनके लिए ख़ुशी की बात क्या होगी की ईद जैसे अवसर पर उनकी दो दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है। उल्लेखनीय है की राजकुमार पांडे की फिल्म जीना तेरी गली से भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक बार फिर उनकी ही आगामी फिल्म नगीना की शूटिंग पूरी की है।
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अपूर्वा ने उठाया हथियार
भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बीट को आज तक दर्शको ने सीधी सादी , ग्लैमरस रोल में देखा है लेकिन पहली बार अपूर्वा किसी फिल्म में हथियारों से खेलती नज़र आएँगी। अपूर्वा ने हाल ही में निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में अपूर्वा हथियारों के सौदागर संजय पाण्डेय की बेटी की भूमिका में हैं , जो अनजाने में ही एक लड़के विशाल को अपना दिल दे बैठती है। विशाल भी संजय पाण्डेय के काले कारनामे से जुड़ा है। इस फिल्म में अपूर्वा के साथ विराज भट्ट और रिंकू घोष भी हैं। अपूर्वा के अनुसार , इस फिल्म में उनकी भूमिका में कई शेड्स हैं जिसे दर्शक अवश्य पसंद करेंगे। यह पूछे जाने पर की हथियार के सौदागर की बेटी होने के कारण उन्होंने फिल्म में हथियार उठाया है की नहीं ? उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा की यह फिल्म के रिलीज़ होने पर ही दर्शको को पता चल पायेगा। उल्लेखनीय है की दंगल, लाल दुपट्टा मलमल का, मंगल फेरा और बीबी नंबर १ में भोजपुरी के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी अपूर्वा अपनी आगामी फिल्म सेटिंगबाज़ को लेकर काफी उत्साहित है , जिसमे वह एक घमंडी लड़की की भूमिका में हैं। इस फिल्म में उसके अपोजिट हैं ज़ी पुरवैया के सफल शो गजब है के एंकर राहुल सिंह। इसके अलावा अपूर्वा जल्द ही एक महिला प्रधान फिल्म में नज़र आएँगी।
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शाहरुख़ खान के बाद फराह खान भी कर रही सपोर्ट साहील प्रेम की फिल्म मॅड अबाउट डांस को
हालही
में ऐसी खबर थी की एक्टर डायरेक्टर साहील प्रेम और उनकी फिल्म मॅड अबाउट
डांस को सुपरस्टार शाहरुख़ खान सुपोर्ट कर रहे है और अब शाहरुख़ खान के बाद
फराह खान भी सपोर्ट कर रही है।
कोरिओग्राफर
टर्न फिल्ममेकर फराह खान को जब यह पता चला की साहील का डांस के प्रति बहुत
ही पैशनेट है इसके चलते फराह खान भी साहील प्रेम को और उनकी आगामी
फिल्म मॅड अबाउट डांस को सपोर्ट कर रही है इस लिए वह १६ जुलाई को फिल्म के
ट्रेलर लॉन्च पर भी आने वाली है।
अगर
कुछ बातो पर गौर करे तो फराह खान खुद चाह रही थी इस क्रिएटिव फिल्म को वह
प्रोडूस करे , लेकिन उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते यह हो ना पाया।
फराह ने यह फिल्म देखि है और उन्हें यह बहुत पसंद आयी है वे काफी प्रभावित
हुई है जो इंटरनेशनल लेवल का डांस इस फिल्म में दिखा है , फराह का डांस के
प्रति हमेशा ही लगाव रहा है और वह उनके दिल के बहुत करीब है और इसी लिए वह
अपने बिज़ी शेडूल में से टाइम निकाल कर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंच रही
है।
"पांच रूपया बारा आना प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड" निर्मित फिल्म " मॅड अबाउट डांस "और
साहील प्रेम (रागिनी एम एम एस २ फेम ) तथा अम्रित मघेरा (लैक्मे का फेमस
चहरा) और इंटरनेशनल डांसर सलाह इन द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म २२ अगस्त २०१४ को सभी सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभी कोई फिल्म बनाने नहीं जा रहे आदित्य चोपड़ा
अभी पिछले दिनों, मीडिया में खबरे गर्म थीं कि आदित्य चोपड़ा शाहरुख़ खान को लीड में लेकर एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. यहाँ तक कि फिल्म का टाइटल भी तय कर दिया गया है। यशराज फिल्म्स ने इस खबर को कतई बेबुनियाद और गलत बताया है। यह भी कहा गया है कि आदित्य चोपड़ा अपने निर्देशन में जल्द ही एक फिल्म का एलान करेंगे। लेकिन, फिलहाल उन्होंने कुछ भी तय नहीं किया है. यहाँ तक कि पूरी स्क्रिप्ट लिखने के बाद ही फिल्म का एलान करने वाले आदित्य चोपड़ा ने अपनी कथित फिल्म की स्क्रिप्ट तक लिखनी नहीं शुरू की है. ऐसे में किसी फिल्म का हीरो कौन होगा, यह कैसे कहा जा सकता है । यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने सभी सम्बंधित लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसी किसी फिल्म की कास्ट, कहानी और टाइटल के बारे में अंदाजा लगाने का कष्ट न करें।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैरी कोम के पोस्टरों में प्रियंका चोपड़ा का 'कोम' अवतार
निर्माता संजयलीला भंसाली की फिल्म मैरी कोम के दो पोस्टर सोमवार की रात रिलीज़ किये गए। इन पोस्टरों में प्रियंका चोपड़ा मैरी कोम के चरित्र में बॉक्सिंग ग्लब्स में दिखाई गयीं हैं. इस पोस्टर को देख कर हैरानी होती है. कहाँ स्लिम एन ट्रिम सेक्सी अल्ट्रा मॉडर्न प्रियंका चोपड़ा और कहाँ मज़बूत मांसपेशियों वाली यह मैरी कोम ! इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा ने दो साल तक अपनी बॉडी पर मेहनत की है। सात किलो वजन घटाया ही, अपनी मसल्स भी मज़बूत और उभरी बनायीं। ऐसी भूमिकाएं करना बर्फी की झिलमिल के बस की बात ही है। अब देखने वाली बात होगी कि वह इस फिल्म में किस प्रकार अपने अभिनय का डंका बजाती हैं. इस फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार हैं.
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कुत्ते की शादी अक्षय का नाच गाना
fdlh dqRrs dh 'kknh ! vkSj bl 'kknh esa v{k; dqekj
ukps xk;s ! bldh dYiuk gh dh tk ldrh gS A ysfdu] vfHkusrk v{k; dqekj us bls jhy
ykbQ esa ltho fd;k gSa A ltkn okftn dh fQYe ,aVjVsuesaV esa vfHkusrk v{k; dqekj
vius nksLr ,aVjVsuesaV uke ds dqRrs dh 'kknh esa ohjs nh osfMax xhr dh /kqu ij
ukp jgs gSa A njvly] gksrk ;g gS fd fQYe esa vf[ky ;kuh v{k; dqekj viuk
lkSHkkX; ikus ds fy, ,aVjVsuesaV dks xkM+h ls mM+k nsuk pkgrs gS A ysfdu]
?kVukdze dqN ,slk curk gS fd ,aVjVsuesaV vkSj vf[ky ds chp nksLrh gks tkrh gS A
vc blh MkWxh QszaM ,aVjVsuesaV dh 'kknh esa v{k; Mkal dj jgs gSa A dqRrk fdjnkj
,aVjVsuesaV dks ,d dqRrh iksps ls eksgCcr gks x;h gS A lhu esa nksuksa dh 'kknh
gks jgh gS A blh 'kknh esa v{k; dqekj ij ehdk dk xk;k mijksDr xhr fiDpjkbt fd;k
x;k gS A fVIl fQYel dh fQYe ,aVjVsuesaV esa v{k; dqekj dk jksekafVd dks.k reUuk
HkkfV;k ls cuk gS A og Hkh bl xhr esa v{k; dk lkFk ns jgh gSa A tkfgj gS fd
,aVjVsuesaV vkSj iksps dh dqRrk tksM+h ds fy, ;g fnu lpeqp [kq'kh dk jgk gksxk
fd mudh jhy ykbQ 'kknh esa fgUnh fQYeksa ds LVkj v{k; dqekj ohjs fn osfMax xkrs
gq, ukp jgs Fks A feFkqu pdzorhZ] tkWuh yhoj] izdk'kjkt vkSj lksuw lwn vU;
Hkwfedkvks esa gSa A ,aVjVsuesaV ,d vkneh vkSj ,d dqRrs dh xgjh nksLrh dh dgkuh
gS A yEcs le; ckn fdlh tkuoj dks dsfUnzr fQYe cuk;h x;h gS A fQYe ds fuekZrk
jes'k rkSjkuh crkrs gSa] **v{k; vkSj ,aVjVsuesaV dh ;g nksLrh gh fQYe dk ;w,lih
gS A oSls bl fQYe esa og lc dqN gS] tks n'kZd v{k; dqekj dh fQYe ls pkgrs gSa A
;kuh dkWesMh] ,D'ku] M~kek] vkfn gS A ;g iwjs ifjokj ds lkFk ns[ks tkus ;ksX;
fQYe gS A**
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 13 July 2014
राजा नटवरलाल में हुमैमा मलिक
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 10 July 2014
खूबसूरत टीज़र पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक्टर और सुपरमॉडल शिफांजलि राव को भी चढ़ा फुटबॉल फीवर
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 9 July 2014
रवि किशन ने दी रमजान की ढेर सारी बधाईया
रमजान के इस पाक महीने को सभी बहुत शुभ मानते है और हमारे फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन जो हमेशा अपने दर्शको को बहुत प्यार करते है वह चाहते है की रमजान के इस प्यारे मौके पर उनके सभी दर्शक बहुत खुश रहे और उनकी सभी इच्छाए पूरी हो.रवि ने अपने सभी चाहने वाले को रमजान की ढेर सारी बधाईया दी.
रवि किशन जो अपनी फिल्मो की शूटिंग में पूरी तरह व्यथ है फिर भी वह अपने दर्शको के बारे में सोचते है और चाहते है की उनके सभी दर्शक और उनके चाहने वाले हमेशा खुश रहे और सभी भाईचारे और सदभाव से रहे.
रवि किशन की अगली फिल्म 'देसी मैजिक ' में वह एक डॉन की भूमिका निभा रहे है .यह फिल्म इस नवंबर तक प्रदर्शित की जाएगी .जिसमे अमीषा पटेल नजर आएंगी और इस फिल्म की थोड़ी शूटिंग बाकि है जो पूरी की जा रही है.रवि जी फिल्म 'ग्लोबल बाबा ' में भी नजर आने वाले है जिसमे रवि एक ढोंगी बाबा की भूमिका निभाते नजर आएँगे .
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक विलेन बना 'बैंक चोर'
जी हाँ, एक विलेन यानि रितेश देशमुख अब बैंक चोर बनेंगे। यश राज फिल्म्स के यंग बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म बैंक चोर के लिए कलर्स चैनल के शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा को साइन किया था। मगर, कपिल शर्मा अपने शो का लालच नहीं छोड़ पा रहे थे। वह असमंजस में थे कि क्या करें। यह भी खबर है कि कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल की सफलता कपिल शर्मा के सर चढ़ गयी थी। वह यशराज बैनर के लोगों साथ सीरियस होने के बजाय कॉमेडी कॉमेडी करने लगे थे। इसलिए कपिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उस समय वाय फिल्म्स के आशीष पाटिल ने यह ऐलान किया था कि बैंक चोर कपिल के बिना जल्द ही फ्लोर पर जाएगी, क्योंकि यशराज बैनर का कैलेंडर बैंक चोर के २०१५ की शुरुआत में रिलीज़ का ऐलान करता था। इस लिए बैंक चोर के लिए एक्टर की तलाश तेजी से की जा रही थी। इधर, रितेश देशमुख हमशकल्स और एक विलेन की सफलता के बाद बतौर सीरियस एक्टर भी सराहे जा रहे थे। इसे देखते हुए यशराज फिल्म्स ने रितेश देशमुख को बैंक चोर के लिए साइन कर लिया। रितेश देशमुख को बैंक चोर की कास्ट में शामिल करने को लेकर आशीष पाटिल कहते हैं, "रितेश आज के सबसे उत्तेजनापूर्ण अभिनेताओं में से हैं. वह कोई भी रोल कर सकते हैं। बैंक चोर की कॉमेडी के लिए वह सर्वथा उपयुक्त हैं. यशराज बैनर की कंपनी की यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर चली जाएगी। बैंक चोर यशराज बैनर के साथ रितेश देशमुख की पहली फिल्म है. इस बारे में बात करते हुए रितेश कहते हैं, "मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी . अपना करैक्टर पसंद आया . पूरी टीम भी बहुत अच्छी है,"
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 7 July 2014
सिंघम रिटर्न्स के पांच पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 4 July 2014
राजीव कपूर की शक्ल वाले अरमान
ले कर हम दीवाना दिल के अरमान जैन को एक्टिंग करने की क्या सूझी. पिता का
अच्छा खासा बिज़नेस है, उसे आगे बढ़ाते. अब अगर एक्टिंग करने का कीड़ा काट ही
गया था तो एक बार अपनी शक्ल आईने में देख लेते. उन्हें मामा राजीव कपूर याद
आ जाते. उस समय उन्हें यह भी याद आ जाता कि मामे को एक्टिंग नहीं आती थी.
तभी राम तेरी गंगा मैली जैसी हिट फिल्म के बावजूद घर में पिज़्ज़ा खाते हुए
समय न काटते. अरमान की शक्ल और एक्टिंग राजीव कपूर से मिलती जुलती है. काफी
हद तक बोर करते हैं. रही दीक्षा सेठ की बात तो उन्हें
सबसे पहले किसी से अच्छी स्क्रिप्ट छांटने की दीक्षा प्राप्त करनी चाहिए
थी. इस फिल्म से ऐसा नहीं लगता कि दीक्षा फिल्मों के मामले में सेठ साबित
होंगी. गरीब दीक्षा. इस फिल्म को देखने से यह पता चलता है कि एक कुत्ते का
पिल्ला दो प्रीमियों को जुड़ा भी कर सकता है और मिला भी सकता है. जीते रहो
आरिफ अली. कभी रोड मूवी जैसा कुछ बनाते हो तो कभी नक्सल इलाके में घुस जाते
हो, फिर नाहक नायक नायिका में टकराव पैदा करते हो. और अपने भाई जैसी
बचकानी शैली में नायक नायिका को मिला भी देते हो.
लगता नहीं कि दर्शक इस फिल्म को देखने अपना दीवाना दिल लेकर आएंगे.
लगता नहीं कि दर्शक इस फिल्म को देखने अपना दीवाना दिल लेकर आएंगे.
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉबी की जासूस विद्या बालन
बॉबी जासूस क्या जासूसी फिल्म है? क्योंकि, इसके शीर्षक में जासूस शब्द लगा है. क्या यह हैदराबाद के मुस्लिम समुदाय पर फिल्म है? क्योंकि, फिल्म की नायिका बिलकीस सहित, सभी पत्र मुस्लिम है. फिल्म देखें तो पाएंगे कि इसे पूरी तरह से जासूसी या किसी ख़ास समुदाय की फिल्म नहीं कहा जायेगा. बिलकीस उर्फ़ बॉबी का अरमान जासूस बनना है. वह एक बड़ी जासूसी कंपनी में काम करना चाहती है. पर काम नहीं मिलता. इसलिए वह छोटे मोटे जासूसी के काम कर कुछ कम लेती है. तभी उसके पास ५० हजार कमाने के लिए एक लड़की की खोज करने का प्रस्ताव आता है. इसके साथ ही बिलकीस की ज़िंदगी में भूचाल आ जाता है. बॉबी जासूस क्लाइमेक्स में थोड़ा पकड़ छोड़ देती है. इसके बावजूद अपनी बढ़िया कथा पटकथा के जरिये दर्शकों को बाँध ले जाती है. इसके लिए फिल्म के निर्देशक समर शेख की पत्नी संयुक्त चावला शेख बधाई की हक़दार है. उनकी कसी स्क्रिप्ट से बंधा दर्शक विद्या बालन के शानदार अभिनय का कायल हो जाता है. वह पूरी फिल्म को अपने कंधे पर ले कर दौड़ा देती हैं. विद्या बालन यह साबित कर जाती हैं कि वह आज की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. वह ऎसी अभिनेत्री हैं, जिसमे स्टार पावर भी है. पाकिस्तान से आये अभिनेता अली फज़ल विद्या बालन का साथ बखूबी निभाते हैं. अर्जन बाजवा को ज़्यादा मौके नहीं मिले. किरण कुमार, राजेंद्र गुप्ता, तन्वी आज़मी, सुप्रिया पाठक और ज़रीना वहाब सामान्य है. रमजान के दौरान रिलीज़ विद्या बालन की फिल्म बॉबी जासूस हिट होगी या फ्लॉप, यह मायने नहीं रखता. क्योंकि, स्टार पावर और हीरोडम से प्रभावित दर्शक माउथ पब्लिसिटी के बाद ही ऎसी फ़िल्में देखने सिनेमाघर तक जाता है. वैसे जो फिल्म देखने जायेंगे, उन्हें निराशा नहीं होगी.
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 3 July 2014
बैंक चोर से बाहर हो गए कपिल शर्मा.
यशराज फिल्म्स में यकायक हुए निर्णय के बाद यह तय हो गया है कि यशराज फिल्म्स और कपिल शर्मा के रास्ते, फिलहाल, अलग हो गए हैं. यशराज फिल्म्स की बम्पी निर्देशित तीन मूर्ख चोरों के बैंक चोरी करने की हास्य से भरपूर दास्ताँ बैंक चोर में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। यह खबरें भी छपी थी कि कपिल शर्मा का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल बंद होने जा रहा है. इसी दौरान नर्गिस फाखरी के बैंक चोर में कपिल की नायिका बनने से इंकार की खबर भी आयी. याद रहे कि नर्गिस फाखरी उदय चोपड़ा की प्रेमिका हैं. इसके बावजूद कभी ऐसा नहीं लगा कि कपिल शर्मा बैंक चोर नहीं करेंगे. लेकिन, यकायक इन दोनों के रास्ते बदल जाना आश्चर्यजनक लगता है. अब बैंक चोर कपिल शर्मा के बिना फ्लोर पर जाएगी. इस सम्बन्ध में यशराज फिल्म्स की एक कंपनी युथ फिल्म्स के बिज़नेस और क्रिएटिव हेड आशीष पाटिल ने कहा, "भविष्य में सही मौके पर हम (कपिल शर्मा और यशराज बैनर) साथ कोई फिल्म करेंगे."
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दीपिका पादुकोण का सेक्सी अवतार
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का यह सेक्सी अवतार
होमी अदजानिया की फिल्म फाइंडिंग फेनी में नज़र आएगा. इस फिल्म में उनके
अपोजिट अर्जुन कपूर हैं. लेकिन, यहाँ बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण
का नाम फेनी नहीं है. उनका नाम अंजी है. तब फाइंडिंग फेनी की फेनी कौन है!
क्या आप जानते हैं फाइंडिंग फेनी की फेनी फर्नांडीज़ का किरदार निभाने वाली
अभिनेत्री को?
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 2 July 2014
सैफअली खान के साथ फिल्म ज़रूर बनाएंगे मिलन लुथरिया !
पिछले साल ऐलान किया गया था कि मिलन लुथरिआ सैफ अली खान के साथ एक बिग बजट एक्शन पैक्ड फिल्म बनाएंगे। सैफ और लुथरिआ का यह मिलन १३ साल बाद हो रहा था। १९९९ में लुथरिआ की डेब्यू फिल्म कच्चे धागे में सैफ अली खान ने अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म घोषित क्या गया था। कच्चे धागे की सफलता के बाद मिलन लुथरिया ने अजय देवगन के साथ चोरी चोरी और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई बनायी। लेकिन, सैफ के साथ फिर कोई फिल्म नहीं की। इसलिए तमाम निगाहें इन दोनों के १३ साल बाद घोषित प्रोजेक्ट पर थी। पर किन्ही न किन्ही कारणों से यह प्रोजेक्ट फ्लोर तक नहीं जा सका। अब जबकि इस फिल्म को बंद किया जा चूका है, मिलन लुथरिया कहते हैं, ''स्क्रिप्ट डेवेलप करते समय मुझे लगा कि फिल्म वह आकार नहीं ले पा रही है, जो मैंने विज़ुअलइज की थी। इसलिए हम ने इस प्रोजेक्ट को बंद करना ही ठीेक समझा। " इस प्रोजेक्ट को बंद करने की खबरों के बीच खबर थी कि मिलन अर्जुन कपूर और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेकिन, मिलन लुथरिया ने इस खबर को भी निराधार बताया। अलबत्ता उन्होंने यह ज़रूर कहा, "हो सकता है जल्द ही सैफ और मैं नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करें। "
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैं हूँ दुनिया की अल्टीमेट गर्ल- इरीना शेक
इरीना शेक का जन्म ६ जनवरी १९८६ को रूस के येमंज़ीलिन्स्क में हुआ था। इरीना का रंग रूसियों के विपरीत दबा हुआ है. इसलिए लोग उन्हें दक्षिण अमेरिकी समझते हैं। जबकि, उन्हें यह रंग अपने ततार पिता के कारण मिला है। अमूमन ततार लोग ब्राज़ीलियाई लोगों की तरह डार्क स्किन होते हैं। इरीना का साइज ३४-२३-३५ है। उनका पूरा नाम इरीना वालेर्येव्ना शेखलिस्लामोवा है। उन्होंने ६ साल की उम्र से गिटार बजाना शुरू कर दिया था। चौदह साल की इरीना को पिता के देहांत के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी। एक मॉडल एजेंसी ने उन्हें देखा और उनका मॉडलिंग करियर शुरू हो गया। वह २००७ से २०१४ तक स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इशू में लगातार नज़र आती रहीं। २०११ में उन्हें इस मैगज़ीन के कवर में आने का मौका मिला। उन्होंने २००४ में मिस चेल्याबिंस्क ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया और इसे जीता। वह दुनिया की कई फैशन मगज़िने में फोटो सेशन कर चुकी हैं। अर्मानी एक्सचेंज कैंपेन के दौरान इरीना की मुलाक़ात रोनाल्डो से हुई। मैक्सिम ने उन्हें अपने जुलाई इशू की कवर गर्ल बनाया है। वह २५ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही ड्वेन जॉनसन की फिल्म हरक्युलिस में उनकी पत्नी मेगारा का किरदार कर रही हैं. यह इरीना का फिल्म डेब्यू है. इरीना शेक कहती हैं- मैं हूँ दुनिया की अल्टीमेट गर्ल।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)