Friday, 4 May 2018

खजूर पे अटके सुंडी में झोल

आजकल, मनोरंजक पारिवारिक फिल्म खजूर पे अटके के गीतों की धूम है।

पिछले दिनों, इस फिल्म का एक गीत आओ न देखा जारी हुआ था।

अब इस फिल्म का एक आइटम सांग सुंडी में झोल जारी हुआ है।

इस आइटम सांग के शुरूआती शब्द मराठी स्लैंग से प्रभावित है।

इस गीत को अभिनेत्री वन्दिता श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है।

अभिनेता से निर्देशक की कुर्सी तक पहुंचे हर्ष छाया की इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की है, जिसका सबसे बुजुर्ग सदस्य आईसीयू में भर्ती है। ऎसी संभावना है कि वह मर सकता है।

इस गीत में वन्दिता श्रीवास्तव के डांस को देखते हुए इस परिवार के युवा सदस्य  नज़र आते हैं, जबकि बाकी सदस्य हॉस्पिटल में बैठे हुए बुजुर्ग की मौत का इंतज़ार कर रहे हैं। 

गीत के बोल खुद हर्ष छाया ने लिखे हैं तथा संगीत बिक्रम घोष ने तैयार किया है। इस गीत को मशहूर लोक गायिका कल्पना पोटवारी ने गाया है।

इस गीत का वीडियो देखने से ही पता चल जाता है कि यह ऊर्जा से भरा तेज़ रफ़्तार गीत है। 

क्योंकि, फिल्म के तमाम किरदारों में झोल ही झोल है, इसलिए यह गीत फिल्म के अनुकूल भी है। 

हर्ष छाया की बतौर निर्देशक इस पहली फिल्म में मुख्य भूमिका मनोज पाहवाविनय पाठक, सीमा पाहवा, डॉली अहलूवालिया, सना कपूर, सुनीता सेनगुप्ता, प्रथमेश परब, आदि ने की है।

खजूर पे अटके १८ मई को रिलीज़ हो रही है।  


क्या चीन में भी बाहुबली साबित होगी बाहुबली २ ? पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: