आमिर खुसरों की कविता पर सोना महापात्र का म्यूजिक वीडियो एक सूफी संस्था
मदारिया फाउंडेशन को रास नहीं आया ।
सोना महापात्र बिंदास गायिका हैं और उतनी ही बिंदास अपने विचार व्यक्त
करने में हैं।
अभी पिछले महीने उन्होंने, #LalPariMastani के अंतर्गत
सूफी कवि आमिर खुसरो के तोरी सूरत, जो उन्होंने
निजामुद्दीन औलिया को श्रद्धा स्वरुप लिखा था, का वीडियो
जारी किया था।
इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी
ने निर्देशित किया है।
वीडियो में सोना पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस गीत को
जाती नज़र आ रही है। इस वीडियो में सोना के लुक का चुनाव फेसबुक के माध्यम से इसके
सदस्यों द्वारा ही चुना गया है।
सूफी मदारिया फाउंडेशन को अश्लील और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला लगा है।
इस वीडियो मे, सोना स्लीवलेस पोशाक में हैं।
फाउंडेशन ने, सोना के पांच साल पहले के एक दूसरे वीडियो
पिया से नैना को भी इस्लाम की बेइज़्ज़ती करने वाला माना है।
धमकी के बाद, सोना महापात्र को मुंबई पुलिस की सुरक्षा
मिल गई है।
साथ ही उन्हें, बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर का साथ भी
मिल गया है।
उन्होंने ट्विटर पर, सोना
महापात्र को मिली धमकी की कठोर शब्दों में आलोचना करते हुए लिखा,
"इन मुल्लाओं को मालूम होना चाहिए कि आमिर खुसरो है भारतीय के हैं। वह आप
लोगों की निजी जागीर नहीं।"
इसे पढ़ कर, पाठक अपने विचार व्यक्त करे ही। तब तक इस वीडियो का आनंद भी ले लें।
क्या सलमान खान के जेल जाने से डूब जाता बॉलीवुड ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment