आज, फिल्म निर्माता और निर्देशक अभिषेक कपूर
ने अपनी हमेशा विवादों से घिरी रही फिल्म
केदारनाथ का पोस्टर जारी किया।
इस पोस्टर से
साफ़ है कि केदारनाथ ३० नवंबर को रिलीज़ होगी।
एक समय
केदारनाथ को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से
मुक़ाबला करते हुए २१ दिसंबर को
रिलीज़ होना था।
लेकिन, अभिषेक कपूर के द्वारा केदारनाथ की रिलीज़
की तारीख़ २१ दिसंबर तय करते ही, इस फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से पन्गा हो गया।
नौबत कोर्ट-कचहरी तक जा पहुंची।
उस समय यह
बताया गया था कि केदारनाथ २१ दिसंबर के
बजाय अगले साल २०१९ को किसी तारीख़ में रिलीज़ होगी।
इस प्रकार से, सारा अली खान की डेब्यू फिल्म, केदारनाथ की बजाय सिम्बा बन गई थी।
लेकिन, अब लगता है प्रेरणा अरोड़ा ने अभिषक कपूर
से भी मामला सुलटा लिया है।
उनका नाम
फिल्म के निर्माता से हट गया है।
रॉनी
स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी ने क्रिअर्ज की जगह ले ली है।
अब आरएसवीपी
और अभिषेक कपूर की कंपनी गय इन द स्काई पिक्चर्स केदारनाथ को रिलीज़ करेंगे।
केदारनाथ के
लिए ३० नवम्बर एकल फिल्म वाला हफ्ता होगा।
लव रंजन के साथ अजय देवगन की रोमकॉम फिल्म ले ले प्यार
ले (१९ अक्टूबर), आमिर खान,
अमिताभ बच्चन
और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान (७ नवंबर) और टाइगर श्रॉफ के साथ
अनन्या पांडेय और तारा सुतारा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (२३ नवंबर) रिलीज़ हो
चुकी होगी।
हालाँकि, अगले ही हफ्ते अजय देवगन की इंद्रकुमार
निर्देशित फिल्म टोटल धमाल (७ दिसंबर), शाहरुख़ खान,
कैटरीना कैफ
और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो (२१ दिसंबर) और रणवीर सिंह और सारा अली खान की
दूसरी फिल्म सिम्बा (२८ दिसंबर) रिलीज़ होंगी ।
लेकिन, तब तक सारा अली खान पर दर्शकों का फैसला
साफ़ हो चुका होगा।
इससे साफ़ है
कि पिछले साल सारा अली खान की डेब्यू फिल्म के तौर पर केदारनाथ के नाम का ऐलान हुआ
था, अब वही फिल्म सारा की डेब्यू फिल्म
होगी।
'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment